खत्म हुआ इंतजार, iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिला नया डिजाइन, जानिए हर डिटेल

Apple आईफोन 16 के चार मॉडल आ गए हैं, और पता चल गया है कि भारत में इन सभी की कीमत कितनी होगी. जानिए कौन से मॉडल के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा.

Last Modified:
Tuesday, 10 September, 2024
BWHindi

Apple ने अपने लेटेस्ट सीरीज़ आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ के कंपनी के चार मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल है. नए आईफोन में फैंस को Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है. साथ ही इन नए iPhones को कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया है. इससे फोन को लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया जाता है. इसके अलावा कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 अपडेट रिलीज़ होने के बाद नए आईफोन 16 सीरीज़ को नया OS भी मिल जाएगा.

Apple iPhone 16 Series की भारत में कीमत

iPhone 16
•    128GB: 79,900 रुपये
•    256GB: 89,900 रुपये
•    512GB: 1,09,900 रुपये
iPhone 16 Plus
•    128GB: 89,900 रुपये
•    256GB: 99,900 रुपये
•    512GB: 1,19,900 रुपये
iPhone 16 Pro
•    128GB: 1,19,900 रुपये
•    256GB: 1,29,900 रुपये
•    512GB: 1,49,900 रुपये
•    1TB: 1,69,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max
•    256GB: 1,44,900 रुपये
•    512GB: 1,64,900 रुपये
•    1TB: 1,84,900 रुपये

कलर वेरिएंट की बात करें तो iPhone 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. वहीं 16 प्रो सीरीज़ को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

क्या खास है इस बार?

Apple ने इस बार अपने iPhone 16 सीरीज़ में लेटेस्ट और दमदार A18 चिपसेट दिया है. फोन में यूज़र्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है. वहीं दूसरी तरफ iPhone 16 Pro सीरीज़ को A18 Pro चिपसेट के साथ जोड़ा गया है और इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन भी मिलता है. इनमें यूज़र्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो लेंस मिलता है. iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर भारत में 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. आईफोन 16 की पहली सेल 20 सितंबर को होगी.
 


अब Fake और Real वेबसाइट्स की पहचान कराएगा Google, जानिए कैसे?

Google सर्च के रिजल्ट्स में अब ब्लू चेकमार्क देखने को मिलेगा. यह चेकमार्क यूजर्स को फेक और रियल वेबसाइट्स की बीच अंतर करने की सुविधा देगा. 

Last Modified:
Monday, 07 October, 2024
BWHindia

अक्सर लोग गूगल पर विज्ञापन पर देखकर फर्जी वेबसाइट्स के जाल में फंस जाते हैं. ऐसे में गूगल एक नया फीचर लॉन्च लेकर आ रहा है, जो यूजर्स को रियल और फेक वेबसाइट्स की पहचान करने में मदद करेगा. इस फीचर के साथ यूजर्स के लिए ऑनलाइन बिजनेस को सर्च करना आसान हो जाएगा. फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है. यह फीचर सर्च रिजल्ट्स में बिजनेस के नाम के आगे ब्लू कलर का वेरिफिकेशन चेकमार्क दिखाएगा. 

वेरिफाइज सोर्स की होगी पहचान 
गूगल के अनुसार इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को वेरिफाइज सोर्स की पहचान करने और नकली वेबसाइट्स से दूर रहने में मदद करना है. यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह ब्लू चेकमार्क फीचर खासतौर से बड़े और पॉपुलर बिजनेसेज के बगल में दिखाई देगा, विशेष रूप से टेक्नोलॉजी, फैशन और ऑटोमोटिव जैसे सेक्टर्स में, कंपनी ने बताया कि मेटा (Meta), नाइकी (Nike), अमेजन (Amazon), ऐप्पल (Apple) और सैमसंग (Samsung) जैसे ब्रैंड वैरिफिकेशन बैज दिखाने वालों में शामिल हैं, टेस्टिंग फेज में होने के चलते फिलहाल इन्हें कुछ ही यूजर्स देख पा रहे हैं.
 
ऐसे काम करेगा ब्लू चेकमार्क
1. गूगल के सर्च रिजल्ट में असली बिजनेसेज और सर्विसेज का दिखावा करने वाली कई फेक साइट्स के लिंक भी होते हैं. ऐसे में ब्लू चेकमार्क देखकर लोग खुद को धोखाधड़ी से सुरक्षित रख सकेंगे. 
2. यह वेरिफिकेशन आइकन ठीक वैसा ही है, जैसा हम इंस्टाग्राम या एक्स जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर देखते हैं. चेकमार्क पर माउस घुमाने पर एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा कि यह आइकन इसलिए दिखाया जा रहा है, क्योंकि गूगल के संकेतों से पता चलता है कि यह बिजनेस वैसा ही है जैसा कि यह कहता है. 
3. इसमें एक डिस्क्लेमर भी दिखाया गया है कि गूगल इस बिजनेस या इसके प्रोडक्ट्स की विश्वसनीयता की गारंटी नहीं दे सकता है.

ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की होगी मदद
गूगल के अनुसार वह नियमित रूप से उन फीचर्स के साथ प्रयोग करते हैं, जो ग्राहकों को विश्वसनीय ऑनलाइन बिजनेसेज की पहचान करने में मदद करते हैं और कंपनी वर्तमान में गूगल पर कुछ बिजनेसेज के आगे चेकमार्क दिखाते हुए एक छोटा सा प्रयोग कर रही है. इसके आने से ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी, क्योंकि इस समय कई सारे फर्जी बिजनेसेज लोगों की जानकारी चुराने के लिए मौजूद हैं. फिलहाल इस बात की जानकारी भी सामने नहीं आई है कि यह चेकमार्क केवल आधिकारिक बिजनेसेज तक ही सीमित रहेंगे या गूगल छोटे लोकल बिजनेसेज को भी इसमें शामिल करेगा, अगर छोटे बिजनेस भी इसमें शामिल होंगे तो यह फीचर काफी उपयोगी हो सकता है, क्योंकि कम पॉपुलर ब्रैंड्स को सर्च करते समय यूजर स्पैमी लिंक पर क्लिक करने की ज्यादा संभावना रखते हैं.

इसे भी पढ़ें-अमेरिका के बाद अब यूरोप का रुख करेगी ये भारतीय कंपनी, 80 हजार करोड़ का है कारोबार 
 


भारत में हो रहा Apple का विस्तार, दिल्ली-मुंबई के बाद अब यहां खुलेंगे 4 नए स्टोर

Apple जल्द ही दिल्ली और मुंबई के बाद भारत के दूसरे शहरों में नए स्टोर्स खोलने जा रही है. इससे ग्राहकों के साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचेगा. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 05 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 05 October, 2024
BWHindia

अगर आपको आईफोन (Iphone) पसंद हैं, तो आपके एक अच्छी खबर है. दरअसल, Apple (एप्पल) ने iPhone के लिए भारतीयों की दीवानगी को देखते हुए भारत में चार नए एप्पल स्टोर खोलने का फैसला लिया है. बता दें, कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में दिल्ली और मुंबई में एप्पल स्टोर्स खोले थे. वहीं, अब कंपनी धीरे-धीरे बाकी शहरों में भी स्टोर्स को खोलने की तैयारी में है. इसके अलावा कंपनी ने जल्द ही मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी लॉन्च करने की घोषणा की है. तो आइए जानते हैं ये स्टोर कहां और कब खुलेंगे?

2025 में खुलेंगे 4 नए एप्पल स्टोर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अगले साल यानी 2025 में चार नए एप्प्ल स्टोर्स को खोलने की तैयारी कर रही है. एप्पल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि कंपनी नए एप्पल स्टोर्स के निर्माण को लेकर खुश है, क्योंकि अब दिल्ली और मुंबई के बाद भारत के अन्य शहरों में और भी ज्यादा स्टोर खोलने की योजना बनाई जा रही है. कंपनी ने भारत में ग्राहकों के जुनून से प्रेरित होकर ये फैसला लिया है.

इन शहरों में खुलेंगे स्टोर्स
दिल्ली और मुंबई में तो एप्पल ने पहले ही लोगों की सुविधा के लिए स्टोर्स को ओपन किया था लेकिन अब कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में भी नए एप्पल स्टोर्स को जल्द खोला जाएगा. 

मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max होंगे लॉन्च
2017 में एप्पल ने भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को शुरू किया था. भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जल्द ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा कंपनी इन मॉडल्स को चुनिंदा देशों में एक्सपोर्ट भी करने की भी प्लानिंग कर रही है. जानकारी के अनुसार आईफोन 16 सीरीज में आने वाले आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स केमेड-इन-इंडिया मॉडल्स की सप्लाई अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है. बता दें, भारत में iPhone 16 Pro के 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वैरिएंट की कीमत क्रमश: 1,19,900 रुपये, 1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये है. वहीं, iPhone 16 Pro Max के 256GB, 512GB और 1TB वैरिएंट की कीमत क्रमश: 1,44,900 रुपये, 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये है.

इसे भी पढ़ें-HDFC Bank के शेयरों में दो बड़े निवेशकों ने लगाए करोड़ों रुपये, जानिए क्या है शेयरों का हाल?


Google ने स्कैमर्स से बचाए भारतीयों के 13 हजार करोड़ रुपये, जानिए कैसे?

Google ने भारतीय यूजर्स के लिए जेमिनी लाइव को हिंदी समेत 8 भारतीय भाषा में लॉन्च किया.

Last Modified:
Friday, 04 October, 2024
BWHindia

टेक दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने Google for India 2024 इवेंट के दौरान ने भारतीय यूजर्स के लिए जेमिनी लाइव को हिंदी समेत 8 भारतीय भाषा में लॉन्च किया है. इसी के साथ गूगल पे (Google Pay) के लिए भी नए नया सिक्योरिटी फीचर्स लॉन्च किया है. इस दौरान गूगल ने बताया कि पिछले साल कंपनी ने स्कैमर्स से 13 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं. तो चलिए जानते हैं गूगल ने ये कैसे किया?

4.1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को भेजी वार्निंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल ने जानकारी दी है कि उसने पिछले साल स्कैमर्स से 13 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं. उसने फ्रॉड ट्रांसजैक्शन से बचाव के लिए यूजर्स को करीब 4.1 करोड़ से ज्यादा वार्निंग भेजे हैं. वहीं, गूगल फ्रॉड रिव्यू को हटाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल कर रहा है. कंपनी ने गूगल मैप से 17 करोड़ से ज्यादा गलत रिव्यू हटाए हैं. गूगल में सर्च एंड जेनेरेटिव एआई ट्रस्ट स्ट्रेटजी की डायरेक्टर स्निग्धा भारद्वाज का कहना है कि इन नंबरों की अहमियत किसी भी डेटा से ज्यादा है. ये लाखों लोगों को मिली प्रोटेक्शन, बिजनेस सेफगार्ड और ट्रस्ट को दर्शाते हैं.

रियल-टाइम स्कैनिंग सॉल्यूशन

गूगल के पास Google Play Protect पर रियल-टाइम स्कैनिंग जैसे सॉल्यूशन भी हैं, जो ऐप स्टोर में नए उभरते खतरों को ऑटोमैटिक स्कैन करने के लिए तैयार किया गया है. इसके जरिए गूगल ने वैश्विक स्तर पर 10 मिलियन से अधिक खतरनाक ऐप की पहचान की है. इसके साथ ही गूगल जल्द भारतीय एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एडवांस फ्रॉड प्रोटेक्शन फीचर पेश करेगा. जब भी यूजर्स वेब ब्राउजर से ऐप साइडलोड करने की कोशिश करेंगे और ये ऐप फाइल मैनेजर या मैसेजिंग ऐप जैसी संवेदनशील एक्सेस का परमिशन मांगेगी तो गूगल प्ले प्रोटेक्ट इसे इंस्टॉल होने से रोक देगा. अक्सर फाइनेंशियल स्कैम में इस तरह की ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें, गूगल की यह सर्विस पिछले छह महीने से सिंगापुर में लाइव है, जहां उसने यूजर्स को 9 लाख से ज्यादा ऐप इंस्टॉल से रोका है.

इसे भी पढ़ें-किसानों को मिला दिवाली का तोहफा, 1 लाख करोड़ रुपये की दो योजनाओं को मिली मंजूरी


Apple यूजर्स के लिए है गुड न्यूज, अक्टूबर में लॉन्च होने जा रहे ये डिवाइस

Apple इस महीने अक्टूबर में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है. इस इवेंट में कंपनी कई नए डिवाइसेस से पर्दा उठाएगी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 02 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 02 October, 2024
BWHindia

अगर आप एप्पल (Apple) के प्रोडक्ट यूज करते हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल, एप्पल ने पिछले महीने अपने इट्स ग्लोटाइम इवेंट में नए आईफोन मॉडल लॉन्च किए थे. वहीं, अब कंपनी अक्टूबर में भी एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने की प्लानिंग कर रही है. इस इवेंट में कंपनी अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. एपल के इस इवेंट में नए मैकबुक, आईपैड से लेकर एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज करेगी. तो आइए आपको इन डिवाइज की पूरी जानकारी देते हैं.  

अपकमिंग सॉफ्टवेयर होगा लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्टूबर में होने वाले इस इवेंट में एपल iOS 18.1 और Apple Intelligence को लॉन्च कर सकती है. कंपनी iOS 18.1 का बीटा वर्जन पहले ही जारी कर चुकी है. अब कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को रिलीज करने जा रही है. एआई फीचर्स के साथ लेटेस्ट आईओएस अपडेट के साथ कंपनी iPadOS, और macOS के लिए भी एआई फीचर्स लेकर आएगी. इसके साथ ही Siri और नोटिफिकेशन की एआई जेनरेटेड समरी भी तैयार होगी.

मिलेंगे ये फीचर्स और टूल
अपडेट के साथ फोटो एडिटिंग के लिए ऑब्जेक्ट रिमूवल टूल, मेल के लिए मैसेज प्रीओरिटी और समराइज टूल, राइटिंग इंप्रूवमेंट टूल जैसे एआई टूल ऑफर किए जाएंगे. इसके साथ ही ऑन-डिमांड मैमोरी मूवी जेनरेशन और सफारी वेब पेज समरी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. नए फीचर्स के साथ कंपनी एप्पल इकोसिस्टम में एआई को इंटीग्रेट करने जा रही है. 

ये नए डिवाइस भी होंगे लॉन्च
एप्पल अपने इस इवेंट में M4 MacBook Pros से भी पर्दा उठाएगी. ये लैपटॉप कंपनी के लेटेस्ट M4 चिप के साथ लॉन्च होंगे. ये तीन वेरिएंट - M4, M4 Pro, और M4 Max में लॉन्च होंगे. तीनों ही मॉडल 14-इंच और और प्रीमियम 14 इंच और 16-इंच के डिस्प्ले साइज में पेश किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार कंपनी M4 Mac Mini को भी इस साल लॉन्च कर सकती है. ये कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करने के लिए लॉन्च किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी iPad Mini 7 भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी तीन साल पहले iPad mini 6 को लॉन्च किया था. ये आईपैड मिनी इंप्रूव डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और Apple Pencil Pro के सपोर्ट के साथ रिलीज किया जा सकता है. 

इसे भी पढ़ें-कब और कहां दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानिए क्या है रेलवे की पूरी योजना?
 


शॉक-प्रूफ बॉडी और चाइल्ड-सेफ फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ टैबलेट, जानिए कितनी है कीमत?

Honor बच्चों के लिए अपना एक खास टैबलेट HONOR Pad X8a Nadal Kids Edition लॉन्च कर दिया है. इसके साथ प्रोटेक्टिव केस भी दिया जा रहा है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 01 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 01 October, 2024
BWHindia

अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है और वो फोन स्क्रीन पर बहुत ज्यादा समय रहता है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, चाइनीज टेक ब्रैंड ऑनर (Honor) ने भारतीय मार्केट में एक नया टैबलेट लॉन्च किया है. ऑनर का नया HONOR Pad X8a Nadal Kids Edition विशेष रूप से बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. इस टैबलेट में शॉक-प्रूफ बॉडी के अलावा चाइल्ड-सेफ फीचर्स भी मिलते हैं. इसके अलावा टैबलेट की सुरक्षा के लिए सिलिकॉन केस भी साथ में मिल रहा है. तो आइए जानते हैं इस टैबलेट की कीमत कितनी हैं?  

इतनी है टैबलेट की कीमत

ऑनर द्वारा बच्चों के लिए लॉन्च किए गए इस नए टैबलेट की कीमत भारतीय मार्केट में 13,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, लॉन्च ऑफर के चलते इसे 10,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया गया है और इसके साथ केस भी बिल्कुल फ्री मिल रहा है.

बच्चों के लिए हैं ये खास फीचर्स
Nadal Kids वेरिएंट को खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है. यह बच्चों को डूडल बनाने, लिखने और सीखने की इजाजत देता है. किड्स एडिशन आई कम्फर्ट मोड के साथ आता है. यह ब्लू लाइट के खतरे को कम करता है. इससे आंख खराब होने का खतरा कम रहता है. इसमें फूड-ग्रेड सिलिकॉन केस का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही टैब शॉकप्रूफ बॉडी में आता है. साथ ही Honor Pad X8a Nadal एडिशन में पैरेंटल मोड दिया गया है, जिससे माता-पिता डिवाइस पर कंट्रोल रख सकेंगे. यह स्मार्टफोन के मुकाबले में काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

मिलेगा शानदार डिस्प्ले
Honor Pad X8a Nadal Kids एडिशन का वजन 495 ग्राम होगा. वही इसकी थिकनेस 7.25mm होगी. टैब करीब 11 इंच स्क्रीन साइज में आता है. इमसें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. स्पीकर के लिए क्वॉड सराउंडेड स्पीकर सिस्टम दिया गया है. यह आपको शानदार विजुअल्स और ऑडियो एक्सपीरिएंस देता है. इसमें चाइल्ड फ्रेंडली फीचर दिया गया है. टैब में आई कम्फर्ट सर्टिफिकेट डिस्प्ले दिया गया है. इसमें किड्स फ्रेंडली डिजाइन दी गई है. HONOR Pad X8a Kids Edition बच्चों की डिजिटली ग्रो करने में मदद करता है.

मल्टी फंक्शन सपोर्ट

इस  टैबलेट में मल्टी-टास्किंग करना भी बहुत आसान है और क्वॉड सराउंड स्पीकर सिस्टम के साथ शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस भी इनसे मिलता है. टैब में मल्टी फंक्शन सपोर्ट दिया गया है. टैब पर एक वक्त में कई सारे ऐप्स को चलाया जा सकता है. टैब मैजिक ओएस 8.0 सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों का काम करता है.


1 अक्टूबर से SMS में होने वाला बड़ा बदलाव, TRAI ने Jio, Airtel, Voda को दिए  ये निर्देश

TRAI ने URL, OTT Links और APKs को SMS ट्रैफिक में भेजने से रोक लगाने को लेकर टेलीकॉम ऑपरेटर्स को निर्देश जारी किए हैं. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 30 September, 2024
Last Modified:
Monday, 30 September, 2024
BWHindia

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, ट्राई यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय समय पर कई नियमों में बदलाव करती है, अब एक बार फिर ऐसा ही एक नियम टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए आया है. दरअसल, ट्राई ने अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है जो URL को ऐड करके मैसेज में भेजते हैं. टेलीकॉम रेगुलेटरी ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इससे संबंधित आदेश भी दे दिया है. तो चलिए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं. 

1 अक्टूबर से लागू होगा ये नियम
ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स जियो (JIO), वोडा-आईडिया (Voda-Idea), एयरटेल (Airtel) को निर्देश दिया है कि वे SMS में URL, OTT Links और APKs भेजने पर रोक लगाएं. यह कदम यूजर्स की सुरक्षा और फ्रॉड रोकने के लिए उठाया गया है. 1 अक्टूबर से नया नियम लागू होगा और रजिस्टर्ड सेंडर्स को लिंक व्हाइटलिस्ट करनी होगी.  इसके जरिए ट्राई भारतीय कंज्यूमर के लिए सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम स्थापित करना चाहती है. 

रजिस्टर्ड सेंडर को व्हाइट लिस्ट करना होगा URL 
ट्राई ने 20 अगस्त को इससे संबंधित एक ऑर्डर पास किया था. इसमें एक्सेस प्रोवाइडर्स को UTL या APK ब्लॉक करने की इजाजत मिलती है. रजिस्टर्ड सेंडर को लिंक को व्हाइट लिस्ट करने की इजाजत दी जाती है. 3 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड सेंडर्स की तरफ से 70 हजार से ज्यादा व्हाइटलिस्ट लिंक को अपलोड किया जा चुका है. अगर कोई व्हाइट लिस्ट URL को 1 अक्टूबर तक अपलोड नहीं करता है, तो वह उसे SMS में सेंड नहीं कर पाएगा. ट्राई की तरफ से ये कदम फ्रॉड और गुमराह करने वाले SMS को रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं. ट्राई ने पहले ही मेबाइल की मदद से प्रमोशन करने वाले यूजर्स को URL व्हाइट लिस्ट करने के लिए कह दिया है. बैंकिंग और ई-कॉमर्स को लेकर यूजर्स का विश्वास बरकरार रखने के लिए ये कदम उठाए गए थे.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली में 99 साल की लीज पर रेलवे बेच रही है अपनी जमीन, जानिए कितनी है कीमत?


 


WhatsApp पर अब कॉल आने पर बजेगा आपकी पसंद का गाना, ऐसे सेट करें रिंगटोन

पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp पर आप अपनी पसंद की रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं. इससे व्हाट्सऐप पर इनकमिंग कॉल आने पर आपको काफी अच्छा लगेगा.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 30 September, 2024
Last Modified:
Monday, 30 September, 2024
BWHindia

मेटा (Meta) के पॉप्यूलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल लोग केवल चैटिंग ही नहीं बल्कि कॉलिंग के लिए भी करते हैं. ऐसे में क्या आपको पता है व्हाट्सऐप पर आप अपनी पसंद की रिंगटोन भी लगा सकते हैं. जी हां, अगर आप डिफॉल्ट रिंगटोन से बोर हो गए हैं, तो इसे बदलने का विचार बना सकते हैं. दरअसल, व्हाट्सऐप की ओर से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप कॉल रिंगटोन बदलने की सुविधा भी मिलने लगी है. तो आइए जानते हैं आप कैसे व्हाट्सऐप पर अपनी पसंद की रिंगटोन सेट कर सकते हैं?

ऑडियो फाइन से अपनी पसंद की रिंगटोन करें सेट

पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अब हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है. व्हाट्सऐप चैटिंग ही नहीं, कॉलिंग का भी जरिया है. आप अपने फोन में मौजूद ऑडियो फाइल का ही इस्तेमाल व्हाट्सऐप रिंगटोन के लिए कर सकते हैं. वहां से आप अपनी पसंद का कोई भी गाना सेलेक्ट करके उसे अपनी व्हाट्सऐप रिंगटोन बना सकते हो.

WhatsApp कॉल के लिए ऐसे सेट करें रिंगटोन

1. सबसे पहले आपको फोन पर व्हाट्सऐप ओपन करना होगा.
2. अब ऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू पर टैप करना होगा.
3. अब यहां Settings ऑप्शन पर टैप करने की जरूरत होगी.

4. यहां आपको Notifications ऑप्शन पर टैप करना होगा.

5. अब आपको स्क्रॉल डाउन कर Calls पर आना होगा.

6. अब आपको Ringtone ऑप्शन पर टैप करना होगा.

7. अब आपको म्यूजिक या ऑडियो फाइल पर टैप करना होगा.

8. यहां से आप अपना मनपसंद गाना व्हाट्सऐप रिंगटोन सेट करें.

स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए अलग रिंगटोन सेट करने का भी विकल्प

1. इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट की चैट पर आना होगा.
2. अब आपको कॉन्टैक्ट के टॉप बार पर टैप करने की जरूरत होगी.
3. अब यहां आपको Notifications ऑप्शन पर टैप करना होगा.
4. यहां आपको call के नीचे Ringtone का ऑप्शन मिलता है.
5. Ringtone ऑप्शन पर टैप करने की जरूरत होगी.
6. अब यहां से आप अपनी फाइल से सॉन्ग सेलेक्ट करें.
7. सॉन्ग या म्यूजिक सेलेक्ट कर रिंगटोन सेट कर सकते हैं.
  


Samsung Galaxy S24 FE 5G का इंतजार खत्म, Galaxy AI वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy S24 फैन एडिशन लॉन्च हो गया है. इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन और 5 कलर में लॉन्च किया गया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 27 September, 2024
Last Modified:
Friday, 27 September, 2024
BWHindia

सैमसंग (Samsung) ने अपने Galaxy S24 FE सीरीज़ में एक नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Galaxy S24 FE है. यह फोन इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है और इसमें बहुत सारे अच्छे फीचर्स हैं, जैसे कि Galaxy AI (गैलेक्सी एआई). आप इस फोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, जिसको बहुत जल्द पेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy S24 FE की कीमत और फीचर्स...

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत

Samsung Galaxy S24 FE दो मॉडल में आता है - 8GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB. इस फोन की कीमत अमेरिका में 699.99 डॉलर (लगभग 54,360 रुपये) से शुरू होती है और सबसे महंगा मॉडल 749.99 डॉलर (लगभग 59,378 रुपये) का है. आप इस फोन को अमेरिका में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. यह फोन चार रंगों में आता है - नीला, ग्रेफाइट, ग्रे और मिंट. यह फोन 3 अक्टूबर से अमेरिका में बिकना शुरू होगा. लेकिन कंपनी ने अभी तक भारत में इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया है. आप इस फोन को सैमसंग की भारत की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई में Samsung Exynos 2400e प्रोसेसर है, जो बहुत तेज है. इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है. यह फोन Android 14 पर चलता है और इसमें बहुत सारे AI फीचर्स हैं, जैसे कि गैलेक्सी एस24 सीरीज़ के दूसरे फोन में. इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो बहुत अच्छा दिखता है और बहुत ज्यादा ब्राइटनेस देता है. इस डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass Victus लगा हुआ है, जो इसे बहुत मज़बूत बनाता है. इस फोन में IP68 रेटिंग है, इसलिए आप इसे पानी में भी ले जा सकते हैं. यह फोन एल्युमीनियम से बना है, इसलिए यह बहुत मज़बूत है.

इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं - 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा. सेल्फी के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में 4,700mAh की बैटरी है, जो बहुत जल्दी चार्ज होती है. आप इस फोन में दो सिम कार्ड या दो ई-सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.3, NFC, NavIC और बहुत सारे दूसरे फीचर्स हैं. यह फोन 213 ग्राम का है और इसका साइज़ 162.0 x 77.3 x 8.0 है.
 

 

Redmi Watch 5 Lite भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज पर 18 दिन तक चलेगी बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत

रेडमी वॉच 5 लाइट में 1.96 इंच का AMOLED चौकोर डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्यूशन 401 x 502 पिक्सल का है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 26 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 26 September, 2024
BWHindia

शाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्ट वॉच, Redmi Watch 5 Lite, लॉन्च कर दी है. इस वॉच में उपयोगकर्ताओं को आधुनिक तकनीक और शानदार डिज़ाइन का संयोजन मिलेगा. Redmi Watch 5 Lite को 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो 410 x 502 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 600 निट्स तक की ब्राइटनेस प्रदान करती है. यह वॉच ग्राहकों के लिए ब्लैक और लाइट गोल्ड रंगों में उपलब्ध है.

शाओमी ने लॉन्च किया Redmi Watch 5 Lite

शाओमी ने Redmi Watch 5 Lite की कीमत 3,999 रुपये रखी है, लेकिन खास ऑफर के तहत इसे केवल 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ग्राहक mi.com पर इसे ऑर्डर कर सकेंगे. इस वॉच में इन-बिल्ट GPS ट्रैकर भी मौजूद है, जो इसे फिटनेस और एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.

Redmi Watch 5 Lite के फीचर्स

Redmi Watch 5 Lite में 200+ वॉच फेस और 50+ कस्टमाइज़ेबल विकल्प हैं, जिससे यूजर्स अपने स्टाइल के अनुसार इसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इसके अलावा, वॉच में हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप जैसी तकनीकें शामिल हैं. कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन और स्पीकर मौजूद हैं, साथ ही 2-माइक ENC तकनीक से क्लियर कॉलिंग का अनुभव भी मिलता है.

इस स्मार्ट वॉच में एक्टिविटी ट्रैकिंग, नींद और तनाव की निगरानी, और पीरियड साइकिल की ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, यह 160+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जो विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को ट्रैक करने में मदद करती है. वॉच में 50+ विजेट कस्टमाइज़ेशन विकल्प, नाइट मोड, DND मोड, थिएटर मोड, और वॉटर क्लियरिंग मोड जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं.

बैटरी और वॉटर रेजिस्टेंस

Redmi Watch 5 Lite में 470mAh की बैटरी है, जो नॉर्मल इस्तेमाल में 18 दिनों तक चल सकती है. हेवी उपयोग के दौरान, यह 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है. इसके अलावा, यह वॉच 5ATM रेटिंग के साथ 50 मीटर तक पानी के प्रति प्रतिरोधी है, जिससे उपयोगकर्ता इसे स्विमिंग के दौरान भी पहन सकते हैं. वॉच में स्विम ट्रैकिंग फीचर भी शामिल है, जो इसे और अधिक आकर्षक बनाता है.

स्मार्ट फीचर्स 

Redmi Watch 5 Lite में बिल्ट-इन एलेक्सा भी मौजूद है, जिससे यूजर्स वॉच के माध्यम से वॉयस कमांड देकर विभिन्न कार्य कर सकते हैं. इसके अलावा, कैलेंडर को सिंक करके यूजर्स अपने महत्वपूर्ण कार्यों का प्रबंधन कर सकते हैं. इस प्रकार, Redmi Watch 5 Lite एक बेहतरीन विकल्प है, जो तकनीक और उपयोगिता का सही मिश्रण पेश करती है.  इसकी किफायती कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशन इसे भारतीय बाजार में एक आकर्षक उत्पाद बनाते हैं.
 

 

Google Maps पर आया एक नया फीचर! बिजनेस प्रोफाइल पर फेक रिव्यू को लेकर मिलेगी वार्निंग

आज कल Google Maps पर  बिजनेस को लेकर फेक रिव्यू ऐड किए जाने लगे हैं. यूजर्स को इन फेक रिव्यू की जानकारी देने के लिए गूगल मैप पर एक नया फीचर रोलआउट किया गया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 26 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 26 September, 2024
BWHindia

अनजान रास्तों को खोजने के लिए  आज कल हर कोई गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करता है. कई बार तो गूगल मैप्स पर किसी बिजनेस या कंपनी की लोकेशन के साथ उस बिजनेस को लेकर रिव्यू भी ऐड किए जाते हैं, जो यूजर्स के काम को आसान बना देते हैं, लेकिन ये रिव्यू कई बार यूजर्स की परेशानी भी बढ़ा देते हैं, क्योंकि गूगल मैप्स पर किसी बिजनेस को लेकर फेक रिव्यू (Fake Review) भी ऐड कर दिए जाते हैं. इन रिव्यू को देखकर कई बार यूजर्स  ऐसे बिजनेस पर विश्वास कर लेते हैं. ऐसे में यूजर्स की इस बड़ी परेशानी को दूर करने के लिए गूगल मैप एक नया फीचर लेकर आया है.  इस नए फीचर के साथ गूगल मैप्स पर यूजर्स को फेक रिव्यू को लेकर वॉर्निंग मिलेगी. तो चलिए जानते हैं ये फीचर कैसे आपकी मदद करेगा?

ऐसे काम करेगा मैप्स का वॉर्निंग सिस्टम

1. गूगल मैप्स पर नया वॉर्निंग सिस्टम किसी स्पेसिफिक बिजनेस प्रोफाइल पर एक नोटिफिकेशन को डिस्प्ले करेगा.
2. यह नोटिफिकेशन तभी नजर आएगा, जब किसी बिजनेस को बेहतर दिखाने के लिए हाई प्रपोशन में इनऑथेंटिक रिव्यू किए गए हों. 
3. गूगल मैप्स की ओर से किसी स्पेसिफिक बिजनेस को लेकर जब भी फेक रिव्यू को हटाया जाएगा तो बिजनेस प्रोफाइल को चेक करने वाले यूजर को इस बारे में पता लग जाएगा. 

फेक रिव्यू के बाद नए रिव्यू ऐड करना होगा मुश्किल

गूगल मैप्स पर बिजनेस को मिली रेटिंग्स के साथ ही एक यूजर लोकल बिजनेस और सर्विस को चुनने का फैसला लेता है. ऐसे में इस तरह का फीचर एक गूगल मैप्स यूजर के लिए कई मौकों पर काम का साबित होगा. माना जा रहा है कि इस तरह के फीचर के साथ लोकल बिजनेस और सर्विस को भी फेक रिव्यू जोड़ने के बाद कुछ समय के लिए नए रिव्यू ऐड करने को लेकर पाबंदी लगा दी जाएगी. वहीं, जांच प्रक्रिया के दौरान पुराने रिव्यू और रेटिंग को भी अनपब्लिश कर दिया जाएगा.

यहां काम करने लगा फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल मैप के इस नए फीचर को पहले यूनाइटेड किंगडम में देखा गया था, लेकिन अब अमेरिका के लिए भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इसे ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर दिल वाला Emoji भेजने को लेकर सख्त हुआ इस देश का कानून, हो सकती है जेल