पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयर में 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. कंपनी ने चंद्रयान 3 के लिए नैविगेशन सिस्टम सप्लाई किया था.
चंद्रयान 3 की सफलता भारत की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है. इस सफलता के पीछे सरकार और इसरो के अलावा कई बड़ी और छोटी कंपनियों की भी भूमिका रही. खासकर उन कंपनियों की भूमिका, जो स्पेस और डिफेंस से जुड़े सामान बना रही हैं. ऐसी ही एक कंपनी है पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी (Paras Defence and Space Technologies Ltd), जिसके शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें, कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने से लगातार अपने निवेशकों अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस कंपनी के शेयर में उछाल आने के क्या कारण हैं?
इसलिए शेयर में आई तेजी
पारस डिफेंस कंपनी के शेयर में मंगलवार को 20 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पारस डिफेंस के 1.8 प्रतिशत शेयरों की डील हुई है. इस ट्रांजेक्शन के बाद कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, दूसरी ओर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनुअल डिफेंस एक्सपोर्ट में 50,000 करोड़ रुपये का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने का ऐलान किया है. उसके बाद से डिफेंस शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है. इस कारण भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
6 महीने में निवेशकों को मिला 81 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न
मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयर में 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली और कंपनी का शेयर रिकॉर्ड 1,388.25 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ. आपको बता दें, बीते 1 साल की बात करें तो कंपनी के शेयर में 120 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जबकि मौजूदा साल में कंपनी ने 79 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर निवेशकों को 81 प्रतिशत से ज्यादा कमाई करा चुका है.
चंद्रयान 3 में निभाई ये भूमिका
पिछले साल देश के लिए जी20 से पहले चंद्रयान 3 एक अहम इवेंट था. चंदयान की लॉचिंग से लेकर लैंडिंग तक स्पेस और डिफेंस कंपनियां फोकस में रही थी. चंद्रयान प्रोजेक्ट में पारस डिफेंस ने नैविगेशन सिस्टम सप्लाई किया था.
फर्स्ट सेल 13 दिसंबर को शुरू होगी, इन सभी स्मार्टफोंस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है.
चीन की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 सीरीज को आज लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी यूनिक और स्टाइलिश है जो लोगों को आकर्षित कर सकता है. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.
Redmi Note 14 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत
Redmi Note 14 5G में एक पंच-होल कटआउट के साथ फ्लैट किनारे और पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, आईआर ब्लास्टर, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. रेडमी नोट 14 5जी सीरीज को HyperOS के साथ लॉन्च किया गया है. रेडमी नोट 14 5जी स्मार्टफोन 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. Redmi Note 14 5G के 6GB/128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये, 8GB/128GB मॉडल की कीमत ₹18999 रुपये और 8GB/256GB मॉडल की कीमत ₹20,999 रुपये रखी है.
Redmi Note 14 Pro 5G
Redmi Note 14 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. मिड-रेंज डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट की पावर मिलती है. यह स्मार्टफोन 50MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं. रेडमी नोट 14 प्रो 5जी 8GB/128GB की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं, 8GB/256GB की कीमत 25,999 रुपये है. इस फोन की पहली 13 दिसंबर को होगी.
Redmi Note 14 Pro+ 5G
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में फर्स्ट डुअल साइड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. इसमें IP66+ IP68+ IP69 सर्टिफिकेशन दिया गया है. इसमें 20 MP का सेल्फी कैमरा, 50 MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. Redmi Note 14 Pro+ 5G में नए SuperAi फीचर मिलेंगे. ये फोन तीन कलर में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस में 6200 mAh की सबसे पॉवरफुल बैटरी दी गई है. रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 5जी 8GB/128GB की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, 8GB/256GB की कीमत 31,999 रुपये है. इसके अलावा, 12GB/512GB की कीमत 34,999 रुपये है. Redmi Note 14 5G सीरीज फोन्स की पहली सेल 13 दिसंबर को शुरू होगी. इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
ऐप्पल का नया अपडेट दिसंबर के दूसरे हफ्ते में iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए रोलआउट होगा.
ऐप्पल (Apple) के iOS 18.2 अपडेट का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अपडेट को तमाम नए फीचर्स के साथ दिसंबर के दूसरे हफ्ते में रोलआउट किए जाने की उम्मीद है. इसमें मेल ऐप को नए फीचर मिलेंगे. साथ में सिरी का चैटजीपीटी के साथ इंटीग्रेशन होगा, जिससे सिरी मुश्किल काम भी करने में सक्षम होगा. फोटोज ऐप को भी नए फीचर मिलने वाले हैं. इसमें एलिजिबल iPhones के लिए एडवांस AI-बेस्ड फीचर्स की पेशकश की जाएगी. इसमें Genmoji, इमेज प्लेग्राउंड और सिरी को चैटजीपीटी के साथ अपग्रेड मिलेगा. नए अपडेट में मेल और फोटोज ऐप को स्मूथ और स्मार्ट बनाने के लिए कई जरूरी बदलाव किए जाएंगे.
इस अपडेट मिलने के बाद आईफोन यूजर्स का एक्सपीरियंस पहले से काफी इनहान्स हो जाएगा. अपकमिंग अपडेट में क्या-क्या मिलने वाला है. तो आइए इन फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.
ऐसे करें अपडेट
iOS 18.2 अपडेट को भारतीय यूजर्स के लिए दिसंबर के दूसरे हफ्ते में रोलआउट किया जा सकता है. iPhone यूजर सेटिंग में जाकर अपडेट को चेक कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें Settings > General > Software Update पर टैप करना होगा. नया अपडेट भारत में रात 10:30 बजे रोलआउट होगा.
1. एलिजिबल डिवाइस- iOS 18.2 अपडेट iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को मिलेगा. साथ ही एपल की लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स के लिए अपडेट रोलआउट किया जाएगा. आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स से पहले के आईफोन को भी यह अपडेट मिलेगा। लेकिन इसके बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है.
2. Image Playground-इसमें एक एआई एप्लीकेशन मिलेगा, जो यूजर्स को अपनी पर्सनल फोटो लाइब्रेरी से कॉन्सेप्ट या लोगों को डिस्क्राइब करके पर्सनल इमेज बनाने की परमिशन देगा. यह एनिमेशन या इमेज तैयार कर सकता है, जिन्हें iCloud के जरिये किसी भी डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है.
3. Genmoji-Genmoji फीचर ऑब्जेक्ट, लोग और आइडियाज के आधार पर कस्टम इमोजी क्रिएट करने की सुविधा देगा. यह इमोजी किसी भी एपल डिवाइस साथ आसानी से सिंक हो जाएंगे.
4. ChatGPT-Powered Siri-सिरी का इंटीग्रेशन चैटजीपीटी के साथ होगा, जिससे सिरी पहले से और भी पावरफुल हो जाएगा. दोनों का इंटीग्रेशन होने से यूजर सिरी के साथ मुश्किल इंटरैक्शन भी कर पाएंगे.
5. Visual Intelligence-विजुअल इंटेलिजेंस फीचर फिलहाल iPhone 16 सीरीज को ही मिलेगा। यह कैमरे का यूज करके रियल टाइम में जानकारी प्रदान करता है. विजुअल इंटेलिजेंस सुविधाओं को पहचानने से लेकर इवेंट फ्लायर्स को स्कैन करने तक जैसे काम करता है.
ऐप्स होंगे बेहतर
सबसे बड़ा अपडेट मेल ऐप को मिलने वाला है. इसमें इनबॉक्स कैटेगराइजेशन से लेकर मेल को समराइज करने तक की सुविधा शामिल है. अपडेट के बाद फोटो ऐप वीडियो में 'फ्रेम स्क्रबिंग' का इस्तेमाल कर पाएगा। साथ में एपल म्यूजिक को भी नए फीचर मिलने वाले हैं.
Tecno ने भारत में अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 लॉन्च कर दिए हैं. ये भारत में लॉन्च हुए अब तक के सबसे सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी Tecno ने अपनी Phantom V सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने जहां V Flip 2 को 34,999 रुपये की कीमत पर उतारा है, वहीं V Fold 2 को 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है.
सबसे किफायती फोल्डेबल फोन
खास बात यह है कि इन कीमतों के साथ ये दोनों स्मार्टफोन भारत में सबसे किफायती फोल्डेबल फोन बन गए हैं. ये दोनों फोन कंपनी के सेकेंड-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं और इन्हें दिसंबर माह में ही ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन फोन्स की यह कीमत इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जोकि सीमित अवधि के लिए है.
13 दिसंबर से शुरु होगा बिक्री
कंपनी ने जानकारी दी है कि इन दोनों स्मार्टफोन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो जहां Tecno Phantom V Fold 2 को कर्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू (LOEWE द्वारा डिज़ाइन किया गया) कलर में पेश किया गया है, वहीं Tecno Phantom V Flip 2 को ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर में उतारा गया है.
V Fold 2 और Phantom V Flip 2 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Tecno Phantom V Fold 2 में 7.85-इंच 2K+ AMOLED मेन डिस्प्ले और 6.42-इंच FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Tecno Phantom V Flip 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की FHD+ AMOLED LTPO मेन डिस्प्ले और 3.64-इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले है.
प्रोसेसर: Phantom V Fold 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जबकि Phantom V Flip 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा: V Fold 2 में आयताकार मॉड्यूल में ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप और डुअल 32MP सेल्फी कैमरे हैं. वहीं Tecno Phantom V Flip 2 में कवर डिस्प्ले पर डुअल 50MP रियर कैमरे और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग: Phantom V Fold 2 में कंपनी ने 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है, जबकि 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में 5,700mAh की बैटरी मिलती है. वहीं V Flip 2 में 4,720mAh की बैटरी इस्तेमाल की गई है, जिसकी चार्जिंग स्पीड उपरोक्त के समान है, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग तकनीक नहीं मिलती है.
WhatsApp में चैट मैसेज के लिए रिमाइंडर फीचर आने वाला है. यह फीचर अभी बीटा वर्जन में देखा गया है.
व्हाट्सएप (WhatsApp) लगातार आने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स पेश कर रहा है. बीते दिनों व्हाट्सएप ने ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन में स्टेटस अपडेट्स के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन फीचर को रोलआउट किया था. वहीं, अब कंपनी इस रिमाइंडर फीचर को और बेहतर बनाने की कोशिश में लगी है. इसी क्रम में कंपनी अब यूजर्स के लिए व्हाट्सएप चैट मैसेज के लिए भी रिमाइंडर फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद व्हाट्सएप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.29 में देखा गया है. तो आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
सामने आई ये जानकारी
WABetaInfo ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप अनसीन मैसेज के रिमाइंडर के लिए नए नोटिफिकेशन फीचर को देख सकते हैं. अभी खास कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट्स को ऑटोमैटिकली सेलेक्ट करके बीटा यूजर्स को रिमाइंडर देता है. अब कंपनी इस फीचर में कुछ ऐड-ऑन करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सएप खास कॉन्टैक्ट्स के कुछ अनरीड मैसेजिस के रिमाइंडर देना शुरू करेगा.
इन कॉन्टैक्ट्स को मिलेगा रिमाइंडर
यूजर के किस कॉन्टैक्ट के मैसेज का रिमाइंडर देना है और किसका नहीं, यह ऐप का इंटरनल ऐल्गोरिद्म डिसाइड करेगा. इसके लिए ऐल्गोरिद्म उन कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट कर सकता है, जिनसे यूजर सबसे ज्यादा चैट करते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि रिमाइंडर व्हाट्सएप चैटिंग के लेटेस्ट डेटा पर आधारित होगा. ऐप को अनइंस्टॉल और रिइंस्टॉल करने पर व्हाट्सएप यूजर के चैट्स को ऐनालाइज करेगा क्योंकि रिमाइंडर के लिए जरूरी ऐल्गोगिरद्म कंपनी के सर्वर पर सेव नहीं होगा.
टॉगल से होगा ऑन और ऑफ
रिमाइंडर फीचर को टॉगल से ऑन और ऑफ किया जा सकेगा. फीचर को ऑन करने पर यूजर्स को उन कॉन्टैक्ट्स के अनरीड मैसेजिस का रिमाइंडर मिलेगा, जिनसे वे सबसे ज्यादा बात करते हैं. खास बात है कि व्हाट्सएप रिमाइंडर फीचर के जरिए यूजर्स को बहुत ज्यादा नोटिफिकेशन भेज कर परेशान नहीं करेगा. कंपनी की कोशिश है कि वह यूजर्स को सही मैसेजिस के ही रिमाइंडर दे. बताते चलें कि व्हाट्सएप का यह फीचर बीटा वर्जन में रोलआउट हुआ है. बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.
बैंकों में बढ़ते डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए आरबीआई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करना जा रहा जिससे फर्जी बैंक खातों का पता लगाया जा सके.
बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) के जरिए डिजिटल फ्रॉड (Digital Frauds) पर लगाम लगाई जा सकेगी. बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) एआई सोल्युशंस (AI Solutions) लेकर आया है जिससे म्यूल बैंक अकाउंट्स (Mule Bank Accounts) यानी फर्जी अकाउंट्स की पहचान की जा सकेगी. आरबीआई का MuleHunter.AI एक ऐसा एआई सोल्युशन है जो फर्जी बैंक खातों की पहचान करेगा.
AI के जरिए डिजिटल फ्रॉड पर लगेगी लगाम
आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से डिजिटल फ्रॉड को रोकने और उसे कम करने को लेकर लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत MuleHunter.AITM नाम से इंनोवेटिव एआई/एमएल बेस्ड मॉडल डेवलप किया है. आरबीआई गवर्नर ने बताया कि MuleHunter.AI को बैंगलुरु स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के इंनोवेशन हब ने तैयार किया है.
MuleHunter.AI के जरिए म्यूल अकाउंट्स का लगेगा पता
गर्वनर शक्तिकांत दास ने बताया कि इस नए एआई टूल MuleHunter.AI के जरिए बैंक तेजी के साथ फर्जी बैंक खातों जिन्हें म्यूल अकाउंट्स भी कहा जाता है उसका पता लगाने के साथ उसपर तेजी के साथ कार्रवाई कर पाएगी. साथ ही बैंकों को डिजिटल फ्रॉड को कम करने में मदद मिलेगी. RBIH का कहना है कि वित्तीय धोखाधड़ी के पैमाने और जटिलता में लगातार वृद्धि हो रही है, जहां लेन-देन में अक्सर बड़े पैमाने पर धनराशि शामिल होती है. धोखाधड़ी के लिए कई चैनल उपयोग किए जा रहे हैं और अब ये छोटी रकम तक सीमित नहीं है, बल्कि ये ₹1 करोड़ तक की हो सकती है.
म्यूल अकाउंट्स के जरिए अवैध मनी ट्रांसफर
इस साल जुलाई महीने में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ हुई बैठक में आरबीआई गवर्नर ने म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करने को कहा था. शक्तिकांत दास ने डिजिटल फ्रॉड से कस्टमर्स को बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के साथ उन्हें शिक्षित करने और डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए ठोस उठाने को कहा था. म्यूल अकाउंट्स (Mule Accounts) ऐसे बैंक खातों को कहते हैं जिसके जरिए अनैतिक रूप से कमाये गए पैसे को अकाउंट हासिल किया जाता है या उसे ट्रांसफर किया जाता है. म्यूल अकाउंट्स के जरिए अवैध रूप से मनी ट्रांसफर करने में आसानी होती है.
OnePlus ने भारत में स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले पर पाए जाने वाले ग्रीन कलर की लाइन्स की दिक्कत को दूर करने के लिए एक नए सॉल्यूशन को पेश किया है. ये सॉल्यूशन तीन मेजर सेक्टर्स में काम करता है.
अगर आप भी वनप्लस (OnePlus) का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रैंड वनप्लस ने शुक्रवार यानी 06 दिसंबर 2024 को एक नए सॉल्यूशन को पेश किया है. इसके जरिए भारत में स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले पर पाए जाने वाले ग्रीन कलर की लाइन्स की दिक्कत को दूर किया जाएगा. इस पहल को 'वनप्लस ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन' नाम दिया गया है. इसका उद्देश्य एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, सख्त क्वालिटी कंट्रोल और लाइफटाइम वारंटी की एक्सटेंडेड सर्विस पॉलिसी के जरिए यूजर्स को आश्वस्त करना है. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
भारतीय यूजर्स के लिए लाइफटाम वारंटी देने वाला पहला ब्रैंड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस इंडस्ट्री में पहला ऐसा ब्रैंड था जिसने भारतीय बाजार में डिस्प्ले जोखिमों को कम करने के लिए तकनीकी समाधानों के साथ तेजी से प्रतिक्रिया दी. वनप्लस इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रॉबिन लियू ने कहा है कि हम न केवल AMOLED डिस्प्ले में टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स में तेजी ला रहे हैं, बल्कि हम इंडियन यूजर्स के लिए लाइफटाम वारंटी देने वाले पहले ब्रैंड भी हैं. ये हमारी तकनीक और हमारे यूजर-फर्स्ट अप्रोच में हमारे आत्मविश्वास को दर्शाता है. वनप्लस ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन तीन मेजर सेक्टर्स में काम करता है, ताकि यूजर्स को क्वालिटी इन्श्योर हो सके और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये उनकी संभावित चिंताओं के बारे में भी लोगों को शांति देता है.
1. एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी- वनप्लस ने तकनीकी चुनौतियों, खास तौर पर एनवायरमेंटल फैक्टर्स से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए इंडस्ट्री लीडर्स के साथ साझेदारी करके डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण प्रगति की है. सबसे बड़ी प्रगति एन्हांस्ड एज बॉन्डिंग लेयर का इंटीग्रेशन है, जो सभी वनप्लस AMOLED डिस्प्ले में बेहतर PVX एज-सीलिंग मटेरियल का इस्तेमाल करता है. PVX एक हाई-परफॉर्मेंस मटेरियल है जो मौसम और केमिकल्स के खिलाफ अपने एक्सेप्शनल रेजिस्टेंस के लिए पॉपुलर है, जो इसे एक्स्ट्रीम कंडीशन में ड्यूरेबिलिटी एन्हांस करने के लिए आइडियल बनाता है.
2. क्वालिटी कंट्रोल- वनप्लस की क्वालिटी को लेकर कमिटमेंट इसके बेहतर क्वालिटी कंट्रोल के जरिए समझा जा सकता है. वनप्लस क्वालिटी इंजीनियरिंग लैब सभी फोन पर 180 से ज्यादा कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट करती है, जो रिलायबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी एन्श्योर करने के लिए एक्सट्रीम रियल वर्ल्ड परिस्थितियों की ही तरह होती हैं. इन टेस्टिंग में इलेक्ट्रिकल परफॉर्मेंस चेक, स्ट्रक्चरल असेसमेंट्स और एनवायरमेंटल एजिंग इवैलुएशन शामिल हैं. एक मेजर टेस्ट 'डबल 85' टेस्ट है, जहां डिस्प्ले को कई बार लंबे समय तक 85 डिग्री सेल्सियस के तापमान और 85 प्रतिशत ह्यूमिडिटी के अंदर किया जाता है. ये एक्स्ट्रीम कंडीशन स्ट्रेस के अंदर डिवाइसेज के ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस का आकलन करने में मदद करती हैं.
3. लाइफटाइम वारंटी- एक्सेप्शनल यूजर एक्सपीरिएंस ऑफर करते हुए वनप्लस ग्रीन लाइन्स की दिक्कत वाले सभी स्मार्टफोन्स के लिए लाइफ टाइम वारंटी देगा. चाहे यूजर्स नए फोन यूज करें या पुराने। यानी डिस्प्ले की दिक्कत के लिए यूजर्स को सोचने की जरूरत नहीं होगी.
कल यानी 6 दिसंबर 2024 से OnePlus Community Sale शुरू होने वाली है. इस सेल में ग्राहकों को OnePlus के स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और पैड पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा.
अगर आपको नया स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच या फिर पैड लेना है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, वनप्लस (OnePlus) की ओर से ग्राहकों के लिए एक बार फिर कम्यूनिटी सेल (OnePlus Community Sale) शुरू की जा रही है. ये सेल 6 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 तक चलेगी, जिसमें वनप्लस के स्मार्टफोन पर हजारों रुपये की छूट मिलेगी. सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा वनप्लस के बड्स, पैड और स्मार्टवॉच पर भी बंपर डील मिलने वाली है. सेल में आप इन प्रोडक्ट्स को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस सेल में आपको वनप्लस के किन प्रोडक्ट्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
वनप्लस 12 सीरीज के स्मार्टफोन पर इतना डिस्काउंट
कंपनी की इस सीरीज में वनप्लस 12 और वनप्लस 12R स्मार्टफोन आते हैं. सेल में वनप्लस 12 6 हजार रुपये के प्राइसकट के साथ मिलेगा. इसके अलावा फोन पर 7 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा. आप इस फोन को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं. वहीं, वनप्लस 12R सेल में 6 हजार रुपये के प्राइस ड्रॉप के साथ लिस्ट होने वाला है. इस पर आपको 3 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा, यह फोन 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको ICICI, OneCard या RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा.
वनप्लस नॉर्ड सीरीज
सेल में वनप्लस नॉर्ड4 3 हजार रुपये के प्राइस कट के साथ लिस्ट होने वाला है. बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 2 हजार रुपये तक कम कर सकेंगे. यह फोन 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी आपका हो सकता है. कंपनी इस फोन में 5500mAh की बैटरी, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 100 वॉट की चार्जिंग और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दे रही है. वहीं, वनप्लस नॉर्ड CE4 सेल में 2 हजार रुपये सस्ता मिलेगा. यूजर्स को इस फोन पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. आप इस फोन को 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे. 8जीबी रैम से लैस यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100 वॉट की SuperVooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट 2 हजार रुपये के प्राइस ड्रॉप और 1 हजार रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगा. इस फोन के साथ यूजर्स को वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z2 फ्री मिलेगा.
वनप्लस के फोल्डेबल फोन पर 20 हजार का डिस्काउंट
वनप्लस का ओपन एपेक्स एडिशन फोल्डेबल फोन सेल में 20 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगा. इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक, वनकार्ड या आरबीएल बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा. आप इन फोन को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
वनप्लस पैड और वॉच पर भी ऑफर
कम्यूनिटी सेल में आपको वनप्लस पैड 2 हजार रुपये और वनप्लस पैड गो 3 हजार रुपये के प्राइस ड्रॉप के साथ मिलेगा. वनप्लस पैड 2 को यूजर 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. बैंक डिस्काउंट के साथ वनप्लस पैड 2, 3 हजार रुपये और पैड गो 2 हजार रुपये की छूट के साथ मिलेगा. वहीं, वनप्लस वॉच 2 और वॉच 2R को भी बेस्ट डील में खरीद सकते हैं. वॉच 3 हजार रुपये के प्राइस ड्रॉप के साथ मिलेगी. वनप्लस की ये दोनों वॉच सेल में 3 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेंगी. इन्हें आप आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इनके अलावा ग्राहकों को सेल में वनप्लस बड्स अच्छे डिसकाउंट पर मिलेंगे.
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को दूसरे ऐप्स पर भी व्हाट्सऐप कॉन्टेंट शेयर करने की सुविधा मिलेगी.
व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप से दूसरे ऐप्स पर मेसेज भेज सकेंगे. इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद व्हाट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.20 में देखा है. WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में व्हाट्सऐप बॉटम बार में दूसरे ऐप्स के साथ कॉन्टेंट को शेयर करने का ऑप्शन ऑफर कर रहा है. यह फीचर अभी डेवलपिंग फेज में हैं और अभी इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही है. तो आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरी में तुरंत पोस्ट कर पाएंगे कॉन्टेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सऐप का नया इंटरफेस दूसरे मेटा ऐप्लिकेशन जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कॉन्टेंट शेयर करने के लिए डेडिकेटेड ऑप्शन देगा. इस इंटीग्रेशन के साथ यूजर इन ऐप्स के लिए स्टोरी आराम से क्रिएट कर सकेंगे. इसके लिए चैट या ग्रुप में रिसीव हुए फोटो और वीडियो को मैन्युअली डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी मैसेज, फोटो, वीडियो या GIF को सेलेक्ट करने पर यूजर को इन्हें इंस्टा या फेसबुक स्टोरी में तुरंत पोस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.
मिलेगा 'More' का ऑप्शन
इसके अलवा मेटा ऐप्स को सपोर्ट के अलावा कंपनी शेयरिंग ऑप्शन को दूसरे प्लैटफॉर्म्स के लिए भी ऑफर करने की तैयारी कर रही है. उदारहण के तौर पर फॉरर्वड किया जाने वाला कॉन्टेंट व्हाट्सऐप चैनल का कोई अपडेट है, तो ऐप इसके लिए एक यूनीक लिंक जेनरेट कर देगा. इस लिंक को यूजर दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर शेयर कर सकेंगे. इससे यूजर के व्हाट्सऐप चैनल की विजिबिलिटी भी बढ़ेगी.ध्यान देने वाली बात यह भी है कि वॉट्सऐप X और स्नैपचैट के लिए भी कॉन्टेंट फॉरवर्डिंग सपोर्ट लाने की प्लानिंग कर रहा है. ऐसा होने पर व्हाट्सऐप क्रॉस ऐप कॉन्टेंट शेयरिंग का सबसे पसंदीदा प्लैटफॉर्म बन सकता है. WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सऐप नए इंटरफेस में 'More' का भी ऑप्शन देगा. इस ऑप्शन की मदद से यूजर डायरेक्ट इंटीग्रेशन वाले ऐप के अलावा दूसरे ऐप्स पर भी व्हाट्सऐप कॉन्टेंट को शेयर कर सकेंगे. व्हाट्सऐप का यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है, बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
दूरसंचार नियामक ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स यानी एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स को कंप्लायंस पूरा करने के लिए कुछ और दिन की मोहलत दी है.
TRAI ने Airtel, Jio, BSNL और Vi को बड़ी राहत देते हुए मैसेज ट्रेसिबिलिटी का नियम लागू करने की डेडलाइन अब 10 दिसंबर तक बढ़ा दी है. दूरसंचार नियामक ने एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स को कंप्लायेंस पूरा करने के लिए और 10 दिन का समय दिया है. पहले मैसेज ट्रेसिबिलिटी के नियम को 1 नवंबर से लागू किया जाना था, जिसके लिए 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई थी. हालांकि, बाद में इसे 30 नवंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया था.
क्या है मैसेज ट्रेसिबिलिटी?
दूरसंचार नियामक ने एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स (ASP) यानी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को बल्क में भेजे जाने वाले कमर्शियल मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्रेसिबिलिटी इंप्लीमेंट करने का निर्देश दिया था. बल्क में किए जाने वाले फर्जी मैसेज को ट्रैक करने के लिए यह अनिवार्य है, क्योंकि अगर ट्रेसिबिलिटी सिस्टम नहीं होगा तो किस लोकेशन से मैसेज भेजा गया है, वह ट्रैक नहीं किया जा सकेगा, ऐसे में स्कैमर्स को पकड़ने में परेशानी होगी.
TRAI ने सभी एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स को इस सिस्टम को इंप्लीमेंट करने की डेडलाइन अब बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी है. ट्रेसिबिलिटी सिस्टम लागू होने के बाद फर्जी मैसेज भेजने वाले को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा. पहले दूरसंचार कंपनियों ने TRAI को यह दलील दी थी कि इस सिस्टम को लागू करने में कई तकनीकी बाधाएं है, जिसकी वजह से उन्हें और समय दिया जाए. इसके बाद नियामक ने उन्हें एक महीने का एक्सटेंशन देने का फैसला किया था.
फर्जी कॉल और मैसेज के लिए नियम
पिछले दिनों TRAI ने साफ किया है कि इस नियम के लागू होने से किसी को OTP मिलने में किसी भी तरह की देरी नहीं होगी. सरकार ने देश में बढ़ते साइबर अपराध को लगाम लगाने के लिए पिछले कुछ महीने में कई कदम उठाए हैं. फर्जी कॉल्स और मैसेज को रोकने के लिए TRAI ने 1 अक्टूबर से नए नियम लागू कर दिए हैं. इस नियम के तहत बल्क में मैसेज भेजने वाली टेलीमार्केटिंग कंपनियों को खुद को व्हाइटलिस्ट कराना होगा. इसके अलावा ट्राई द्वारा सुझाए गए मैसेज टेम्प्लेट को फॉलो करना होगा. बिना व्हाइटलिस्ट वाले मैसेज फर्जी माने जाएंगे और नेटवर्क लेवल पर ही ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
OnePlus 13R जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है. कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर करने वाली है. यह फोन लॉन्च से पहले गीगबेंच पर लिस्ट हो गया है.
अगर आप कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, वनप्लस (OnePlus) अपना एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus 13R है. यह फोन जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है. इस बीच अब यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है. गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर CPH2645 है. वहीं, लिस्टिंग में फोन के बारे में कुछ बड़ी जानकारियां भी सामने आ गई हैं, जो आपके काम की हो सकती है. तो आइए जानते हैं आपको इस फोन में क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और इसकी कीमत कितनी होगी?
12जीबी तक की रैम और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर करने वाली है. यह फोन 12जीबी तक की रैम से लैस होगा. ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा. फोन के दूसरे खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा FCC लिस्टिंग में हुआ है. इसके अनुसार कंपनी का यह फोन 5860mAh की बैटरी से लैस होगा. यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और एनएफसी जैसे ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं.
एलईडी के साथ तीन कैमरे
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है. इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है. यह फोन 6300mAh या 6500mAh की बैटरी दे सकती है. यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी वनप्लस 13R को मार्केट में थोड़ी छोटी बैटरी के साथ लॉन्च सकती है.
इतनी होगी कीमत
पिछली लीक्स के अनुसार वनप्लस 13R स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने वाले वनप्लस Ace 5 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है. यह फोन अगले कुछ दिनों में चीन में चीन में लॉन्च हो सकता है. वनप्लस एस 5 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें कंपनी 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज दे सकती है. प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे सकती है. फोन में आपको BOE का 1.5K रेजॉलूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये होगी. वहीं, इसके 12GB RAM, 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 तक जा सकती है.