Apple फैन्स के लिए बुरी खबर, भारत से जा रही है Iphone बनाने वाली कंपनी!

भारत में अपने ऑपरेशंस को खत्म करने के लिए Wistron जल्द ही NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) और कंपनी रजिस्ट्रार के पास जा सकती है.

Last Modified:
Tuesday, 02 May, 2023
Wistron

एप्पल (Apple) धीरे-धीरे भारत में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहा है. हाल ही में एप्पल ने मुंबई में देश का पहला एप्पल स्टोर खोला था जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी एक एप्पल स्टोर खुला था. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो एप्पल के भारतीय फैन्स को परेशान कर सकती है. दरअसल ताईवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Wistron 15 सालों तक भारत में बिजनेस करने के बाद अब भारत से पलायन करने के बारे में विचार कर रही है. 

टाटा ने किया कब्जा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले वर्ष तक भारत में अपने ऑपरेशंस को खत्म करने के लिए Wistron जल्द ही NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) और कंपनी रजिस्ट्रार के पास जा सकती है. पिछले महीने ऐसी रिपोर्ट्स सामने आयीं थीं जिनमें कहा गया था कि कर्नाटक में Wistron की Iphone बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) द्वारा अपने कब्जे में कर लिया गया है. Iphone बनाने वाली कंपनी Wistron की कर्नाटक स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत में कंपनी के कुल बिजनेस का सबसे बड़ा हिस्सा है. 

Wistron के अन्य प्लान्स
दक्षिण भारत में स्थित इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अलावा Wistron ‘इन्टरनेट ऑफ थिंग्स’ (Internet Of Things) को लेकर भी प्लानिंग कर रही थी. इतना ही नहीं Wistron देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के क्षेत्र में भी अपने बिजनेस को बदहाने के बारे में सोच रही थी. इस वक्त कंपनी की कर्नाटक स्थित फैसेलिटी के कर्मचारियों की संख्या 12,000 है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Wistron द्वारा एप्पल के प्रोडक्ट्स की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस इकलौता ऐसा बिजनेस है जो भारत में जारी रहेगा. एक बार टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा टेकओवर पूरा कर लेने के बाद Wistron भारत से अपने बिजनेस का पलायन शुरू कर सकती है. भारत में पहली बार Wistron की सब्सिडियरी की शुरुआत साल 2008 में एक सेल्स और मेंटेनेंस के रूप में हुई थी जिसे ICT सर्विस मैनेजमेंट सोल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. 

यहां बनते हैं Iphone 12 और 14 मॉडल्स
Wistron की बैंगलोर स्थित फैसिलिटी 44 एकड़ में फैली हुई है और इस फैसिलिटी में 8 असेंबली लाइन्स मौजूद हैं और इस फैसिलिटी में Iphone 14 और Iphone 12 मॉडल्स को बनाया जाता है. भारत में Wistron के अलावा Iphone के अलावा दो अन्य ताईवानी मैन्युफैक्चरर्स भी हैं जिनका नाम Foxconn और Pegatron कोर्पोरेशन है. भारत में एप्पल Iphone की मैन्युफैक्चरिंग के प्रमुख हिस्से का मालिक Foxconn है. 
 

यह भी पढ़ें: सरकार ने कम किया विंडफॉल टैक्स, क्या तेल के दाम होंगे कम?

 


भारत में बंद हो जाएगा Whatsapp? क्या हुआ जो कंपनी ने दिया ये बयान?

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी व्हाट्सऐप ने आईटी नियमों के खिलाफ अदालत का रुख किया है.

Last Modified:
Friday, 26 April, 2024
file photo

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने भारत छोड़ने की धमकी दी है. कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एनक्रिप्शन हटाने से इंकार करते हुए कहा है कि यदि उसे ऐसा करने को मजबूर किया गया, तो वो भारत में अपना कामकाज बंद कर देगी. मार्क जुकरबर्ग की कंपनी व्हाट्सऐप ने भारत के IT रूल्स, 2021 को चुनौती दी है. उसने यह भी साफ कर दिया है कि वो एनक्रिप्शन से किसी भी किस्म का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है. बता दें कि इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के भारत में 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं.

व्हाट्सऐप पर इसीलिए भरोसा
WhatsApp का कहना है कि एन्ड-टू-एन्ड एनक्रिप्शन के जरिए यूजर की प्राइवेसी की रक्षा की जाती है. इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि मैसेज भेजने वाला और उसे प्राप्त करने वाला ही यह जान सकता है कि मैसेज में क्या है. कंपनी की तरफ से हाई कोर्ट में पेश हुए तेजस कारिया ने डिविजन बेंच से कहा कि एक प्लेटफॉर्म के तौर पर हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यदि हमें एनक्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया, तो कंपनी भारत छोड़कर चली जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि लोग प्राइवेसी फीचर्स के चलते ही व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं. 

क्या कहते हैं IT रूल्स?
मार्क जुकरबर्ग की कंपनी भारत के IT रूल्स 2021 को चुनौती दे रही है, जिसमें मैसेज को ट्रेस करने और मैसेज भेजने वालों की पहचान की बात कही गई है. व्हाट्सऐप का कहना है कि इस कानून से एनक्रिप्शन तो कमजोर होगा ही, साथ ही यह भारतीय संविधान के तहत यूजर की निजता की सुरक्षा का भी उल्लंघन होगा. व्हाट्सऐप का यह भी कहना है कि आईटी नियम कंटेंट के एनक्रिप्शन और यूजर्स की निजता को कमजोर बनाते हैं. दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नियम नहीं है, ब्राजील में भी नहीं. इस नियम के चलते हमें एक पूरी चेन रखनी होगी, क्योंकि हमें नहीं पता कि किन संदेशों को डिक्रिप्ट करने के लिए कह दिया जाए. हमें लाखों संदेशों को सालों तक स्टोर कर रखना होगा, जो बेहद मुश्किल काम है.

सरकार ने जताई ये आशंका
व्हाट्सऐप के साथ-साथ फेसबुक ने भी नए नियमों को चुनौती देते हुए अदालत का रुख किया है. दोनों का कहना है कि ये निजता के अधिकार का उल्लंघन हैं. वहीं, केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दोनों कंपनियों की याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं को विवाद समाधान के लिए किसी भी मैकेनिज्म से वंचित करके मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया है. मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया है कि यदि नियम लागू नहीं किए गए, तो कानून प्रवर्तन एजेंसियों को फर्जी संदेशों की उत्पत्ति का पता लगाने में कठिनाई होगी. ऐसे संदेश देश में शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े मुद्दे पैदा कर सकते हैं.
 


इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च की ई-बाइक,  इसमें एक साथ 2 ट्रकों को खींचने की खूबी

ई-बाइक Ultraviolette F77 Mach 2 का डिजाइन काफी स्पोर्टी है. इसका प्रोडक्शन करने वाली कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक बाइक है.

Last Modified:
Thursday, 25 April, 2024
Electric Bike

बेंगलुरु इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी अल्ट्रावॉयलेट (Ultraviolette) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक F77 Mach 2 को लॉन्च कर दिया है. यह ई-बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे कुछ साल पहले लॉन्च किया गया था. ये नई बाइक काफी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और खास फीचर्स? 

इस कीमत पर मिलेगी आपको ये ई-बाइक 
Ultraviolette F77 Mach 2 को दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और रिकॉन में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि, यह कीमत केवल शुरूआती 1000 ग्राहकों के लिए तय की गई है. इसके बाद बाइक की कीमत बढ़कर 3,99,000 रुपये हो जाएगी. इस बाइक को ग्राहक 9 आग-अलग रंगों में खरीद सकेंगे. इस ई-बाइक की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है. जहां इसे 5,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. 

ये फीचर्स हैं दमदार
बाइक में 3 राइडिंग मोड्स ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक के साथ आती है. यह 2.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 7.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं, इसमें  5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग हेडलाइट हिल होल्ड, एबीएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं. बाइक में 9 लेवल में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जो बाइक में हाई स्पीड में तुरंत रोकने में मदद करता है और बैटरी को भी चार्ज करता है. 

15,000 किलोग्राम तक का वजन खींचने की क्षमता
कंपनी का दावा है कि इस बाइक को 1,00,000 किलोमीटर तक चला लेने के बाद भी इसकी बैटरी 95 प्रतिशत तक बची रहती है. वहीं यह ई-बाइक दो ट्रक यानी 15,000 किलोग्राम तक का वजन भी खींच सकती है. कुछ महीने पहले इस बाइक से दो ट्रकों को एक साथ खींचकर इसकी टोइंग क्षमता का टेस्ट किया गया था.

इसे भी पढ़ें-26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान, यहां बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर और बैंक

पॉवरफुल है बैटरी और मोटर
F77 Mach 2 का डिजाइन इसके पुराने वर्जन से लिया गया है. हालांकि,  बाइक की बैटरी, कंपोनेंट्स और कई इंस्ट्रूमेंट पूरी तरह से अपडेटेड हैं. इस ई-बाइक में स्टैंडर्ड मॉडल में 7.1kWh और रिकॉन में 10.3kWh क्षमता की बैटरी लगाई गई है, जो अब तक किसी टू-व्हीलर में लगाई गई सबसे बड़ी बैटरी है. इस बैटरी के ई-बाइक को 323km की सिंगल चार्ज रेंज मिलती है. पॉवरफुल मोटर के बदौलत यह ई-बाइक महज 7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.

चार्जिंग और सुरक्षा के लिए ये फीचर
इसमें आपको तीन चार्जिंग विकल्प मिलेंगे. एक स्टैंडर्ड चार्जर और एक बूस्ट चार्जर है, जिसे ग्राहक चुन सकते हैं. इसमें एक सुपरनोवा चार्जर भी है, जो केवल 1 घंटे में बैटरी पैक को 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकेगा. अल्ट्रावायलेट ने इस नई बाइक के साथ Violette AI भी पेश किया है, जो मूवमेंट,फॉल और टोइंग अलर्ट, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट, डेली राइड स्टैट्स और एक एंटी-कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है. 
 


आ रहा है Android 15. अब आपके फोन की सिक्योरिटी होगी तगड़ी, हर काम आसान

गूगल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जल्द Android 15 लॉन्च करने वाला है. इसमें यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर खास अपडेट मिलने वाला है.

Last Modified:
Thursday, 25 April, 2024
Android 15

गूगल (Google) अगले महीने एंड्रॉयड 15 (Android 15) लॉन्च करने वाला है. धीरे-धीरे एंड्रॉयड 15 के फीचर्स भी सामने आ रहे हैं. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार गूगल ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर Android 15 पर काफी काम किया है. अगर आप भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो जानिए आपको एंड्रॉइड 15 में क्या खास फीचर मिलने वाले हैं?

मिलेगा बड़ा प्राइवेसी फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एंड्रॉयड 15 (Android 15) में यूजर्स को एक बड़ा प्राइवेसी फीचर मिलने वाला है. जिसके आने के बाद आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन तो शेयर कर पाएंगे लेकिन निजी जानकारी शेयर नहीं कर पाएंगे. उदाहरण के तौर पर देखें तो आप वीडियो कॉल पर बैंकिंग एप की स्क्रीन शेयर नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा यदि आप वीडियो कॉल पर हैं तो आप किसी के साथ स्क्रीन शेयर पर पासवर्ड मैनेजर, बैंकिंग नोटिफिकेशन आदि को शेयर नहीं कर पाएंगे. गूगल ने अपने आप इसे डिसेबल कर देगा. 

इसका कोड नेम वनिला आईसक्रीम
गूगल ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को वनिला आईसक्रीम कोड नेम दिया है. नए फीचर को एंड्रॉयड 15 के डेवलपर वर्जन में देखा गया है, लेकिन एंड्रॉयड 15 बीटा 1.1 में इसे डिसेबल किया गया है. बता दें कि हाल ही में गूगल ने पिक्सल फोन के लिए पहला बीटा वर्जन रिलीज किया है. 

कैमरा क्वालिटी होगी शानदार
नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ब्राइटनेस बूस्ट और एडवांस फ्लैश लाइट एडजस्टमेंट की सुविधा पेश की जा रही है. फोन के कैमरा को लेकर यह अपग्रेड बेस्ट क्वालिटी पिक्चर क्लिक करने में मददगार साबित होगा.

इसे भी पढ़ें-IPL2024 : IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने चहल, जानिए कितनी दौलत है इनके पास?

ऐप इन्स्टॉल और डिलीट करना होगा आसान
अभी तक एंड्रॉइड फोन यूजर्स को फोन से कुछ ऐप्स डिलीट करने में परेशानी आती है. नए अपडेट के बाद यूजर आसानी से ऐप्स अनइंस्टॉल कर सकेंगे। इसी तरह ऐप्स को अर्काइव के साथ दोबारा इंस्टॉल भी किया जा सकेगा. आप अपने फोन के ऐप्स को वॉइस एक्टिवेशन फीचर्स के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे. यह एप्पल सिरी की तरह काम करेगा.

टुथ पेयरिंग होगी बेहतर
एंड्रॉइड 15 अपडेट के साथ इस बार ब्लूटुथ पेयरिंग को लेकर बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. नए अपडेट के बाद अभी के मुकाबले ज्यादा दूरी तक की रेंज कवर की जा सकेगी.

हेल्थ स्टेटस को लेकर मिलेगी रिपोर्ट
नए एंड्रॉइड अपडेट के साथ आप अपनी हेल्थ का बेहतर ख्याल रख सकेंगे. यूजर्स दिन-भर में कितने कदम चला और किस तरह के न्यूट्रिशन की जरूरत है, जैसा डेटा हेल्थ अपडेट के साथ मिलेग


WhatsApp में फिर अपडेट, अब कॉलिंग में मिलेगा नया अनुभव

व्हाट्सऐप (WhatsApp) में लगातार अपडेट देखने को मिल रहे हैं. अब कंपनी यूजर्स को कॉलिंग का एक नया अनुभव देने की तैयारी कर रही है. अब बिना सेव नंबर पर भी यूजर्स व्हाट्सऐप कॉल कर पाएंगे.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 24 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 24 April, 2024
WhatsApp

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) में लगातार अपडेट हो रहे हैं. अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं और इसके वॉयस कॉल फीचर (Voice Call Feature) में कुछ और ऑप्शन चाहते हैं, तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. दरअसल व्हाट्सऐप वॉयस कॉल के लिए एक नया इंटरफेस (New Interface) डेवलप कर रहा है. इस नए फीचर से आपको इस ऐप पर कॉलिंग (WhatsApp Calling) का अलग अनुभव मिलेगा. तो चलिए आपको इस फीचर के बारे में जानकारी देते हैं? 

मिलेगा कॉलिंग डेडिकेटेड डायलर 
व्हाट्सऐप में ढेरों नए फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलता रहता है और उनसे मिलने वाले फीडबैक के आधार पर कंपनी मौजूदा फीचर्स में बदलाव करती है. अब व्हाट्सऐप अपने मेसेजिंग ऐप को कॉलिंग ऐप में बदलने की तैयारी कर रहा है और इससे जुड़ा एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ऐप में जल्द कॉलिंग के लिए डेडिकेटेड डायलर दिया जाएगा.

जो नंबर सेव नहीं उन पर भी कर पाएंगे कॉल
व्हाट्सऐप पर यूजर्स को वीडियो और वॉइस कॉलिंग सुविधा लंबे समय से दी जा रही है. हालांकि, अब तक यूजर्स सिर्फ ऐसे नंबर पर ही कॉल कर पा रहे थे, जो उनके कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन अब कॉलिंग सेक्शन में डायलर आने से यूजर्स सीधे नंबर डायल करके कॉल कर सकेंगे.

बीटा वर्जन में मिले नए फीचर के संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह फीचर बीटा वर्जन में डिवेलपमेंट मोड में है. इससे जुड़े संकेत गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.24.9.28 में मिले हैं. इस फीचर के साथ यूजर्स के लिए कॉलिंग करना बेहद आसान हो जाएगा और सीधे नंबर डायल किया जा सकेगा.

ये मिलेगा फायदा
नए फीचर के साथ संकेत मिले हैं कि यूजर्स के लिए वॉइस कॉलिंग का विकल्प आसान होने वाला है. प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग का विकल्प लंबे वक्त से मिल रहा है और यह इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए करता है. इस तरह यूजर्स के लिए इंटरनेशनल कम्युनिकेशन भी आसान हो जाएगा और वे फटाफट वाईफाई या मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए कॉल कर सकते हैं.
 

इसे भी पढ़ें-बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर, पहले से इतनी महंगी होगी ये बाइक


बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर, पहले से इतनी महंगी होगी ये बाइक 

बजाज (Bajaj) ने इनवर्टेड फोर्क के साथ नई पल्सर N160 को लॉन्च किया है. इस नए मॉडल में काफी बदलाव किए गए हैं. वहीं, इसकी कीमत भी अब पहले से अधिक हो गई है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 24 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 24 April, 2024
Pulsar

बजाज (Bajaj) ऑटो ने बाजार में अपनी नई पल्सर N160 को लॉन्च कर दिया है. इसे खास इनवर्टेड फॉर्क के साथ लॉन्च किया गया है. इस वजह से इस नए मॉडल की कीमत पहले से अधिक हो गई है. इस बाइक में आपको कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे, जो आपको बहुत आकर्षित करेंगे. तो चलिए आपको इस बाइक के खास फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं.   

नई पल्सर में हुए हैं ये बदलाव 
बजाज पल्सर N160 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल और SMS अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल इंडिकेटर के साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है साथ ही दोपहिया वाहन के टर्न इंडिकेटर्स अब LED यूनिट्स हैं और टैंक पर 'N160' अक्षर भी अलग है. इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट कंसोल में मेनू के माध्यम से नेविगेट करने के लिए बाईं ओर के स्विचगियर को एक नए बटन के साथ बदल दिया गया है.

इस कीमत पर मिलेगी बाइक 
इनवर्टेड फोर्क के साथ नई बजाज पल्सर बाइक की कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह बाइक पिछले मॉडल से 7,270 रुपये महंगी हो गई है. यानी खास फीचर्स की सुविधा मिलने के साथ आपको नई पल्सर खरीदने के लिए पैसे भी अधिक देने पड़ेंगे. 

इन बाइक्स को देगी टक्कर
इसमें 64.82cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 16ps की पावर और 14.65Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह सेटअप इसे 44.38 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. यह बाइक हीरो एक्सट्रीम 160R 4V, यामाहा FZ-S Fi V3.0, सुजुकी जिक्सर और TVS अपाचे RTR 160 4V को टक्कर देगी. 

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन ठगों की अब खैर नहीं, सरकार ओटीपी फ्रॉड के लिए ला रही ये प्लान


देश का पहला All-In-one पेमेंट डिवाइस हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास?

इस फिनटेक कंपनी ने भारत के पहले ऑल-इन-वन पेमेंट प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. पेमेंट प्रोडक्ट में पीओएस प्वाइंट ऑफ सेल, क्यूआर और स्पीकर डिवाइस भी शामिल है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 24 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 24 April, 2024
All in one payment

फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) ने भारत का पहला ऑल-इन-वन पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. इसमें पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल), क्यूआर और स्पीकर को एक ही डिवाइस में शामिल किया गया है. BharatPe वन प्रोडक्ट व्यापारियों के लिए लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो गतिशील और स्थिर क्यूआर कोड, टैप-एंड-पे और ट्रेडिशनल कार्ड पेमेंट ऑप्शन समेत वर्सटाइल पेमेंट एक्सेप्टेंस ऑप्शन देता है.

यह है कंपनी की प्लानिंग

कंपनी की योजना है कि पहले चरण में 100 से अधिक शहरों में प्रोडक्ट लॉन्च कर अगले छह महीनों में इसे 450 से अधिक शहरों में विस्तारित करने की है. BharatPe के सीईओ नलिन नेगी ने कहा कि 'कई तरह के काम को एक डिवाइस में जोड़कर हम कई सेक्टर में छोटे और मध्यम व्यवसायों की कई जरूरतों के अनुरूप एक व्यापक समाधान प्रदान कर रहे हैं'. कंपनी के अनुसार यह डिवाइस व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए एक सहज और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करती है.

ऑनलाइन ठगों की अब खैर नहीं, सरकार ओटीपी फ्रॉड के लिए ला रही ये प्लान

एक मशीन करेगी इतने काम 

उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस, पोर्टेबल डिजाइन और व्यापक लेनदेन डैशबोर्ड के साथ, BharatPe वन ऑफलाइन व्यापारियों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करता है. BharatPe वन को व्यापारियों के लिए लेनदेन को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड की वाइड रेंज में गतिशील और स्थिर क्यूआर कोड, टैप-एंड-पे और ट्रेडिशनल कार्ड पेमेंट ऑप्शन सहित वर्सटाइल पेमेंट एक्सेप्टेंस विकल्प प्रदान करता है. BharatPe के सीईओ नलिन नेगी ने कहा कि कॉस्ट इफेक्टिव डिवाइस में कई कार्यक्षमताओं को जोड़कर, हम विभिन्न क्षेत्रों में छोटे और मध्यम व्यवसायों की विभिन्न आवश्यकताओं के अनुरूप एक व्यापक समाधान प्रदान कर रहे हैं.

मजबूत, फास्ट और सुरक्षा जनक होगी पेमेंट

कंपनी का कहना है कि यह हाई-डेफिनिशन टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस है और लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाला यह BharatPe प्रोडक्ट बेहतर प्रदर्शन और सुरक्षा देती है. BharatPe में पीओएस सॉल्यूशंस के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रिजीश राघवन ने कहा कि परीक्षण के चरण में हमें अपने व्यापारियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हमारा मानना है कि यह डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम के लिए एक और गेम चेंजर होगा, जिससे फिनटेक इंडस्ट्री में अग्रणी के रूप में हमारी स्थिति और मजबूत होगी. 
 


ऑनलाइन ठगों की अब खैर नहीं, सरकार ओटीपी फ्रॉड के लिए ला रही ये प्लान 

ओटीपी (OTP) के जरिए लोगों के साथ तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है. इससे पढ़े-लिखे लोग भी नहीं बच पा रहे हैं. वहीं, अब केंद्र सरकार लोगों को इससे बचाने के लिए एक नया प्लान लेकर आ रही है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 24 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 24 April, 2024
Online Fraud

देश में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पढ़े-लिखे लोग तक इसका शिकार हो रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार इस ओटीपी फ्रॉड से बचाव के लिए एक नया प्लान लेकर आ रही है. अभी सरकार टेलीकॉम ऑपरेटरों और एसबीआई कार्ड के साथ मिलकर इस योजना का परीक्षण कर रही है. जल्द इसे लागू किया जाएगा, तो चलिए आपको बताते हैं ऑनलाइन ठगी से बचाव के लिए क्या है सरकार का प्लान?

ओटीपी के बारे में मिलेगी चेतावनी 
गृह मंत्रालय ने एसबीआई कार्ड और टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ मिलकर साइबर धोखाधड़ी और फिशिंग हमलों के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए धोखे से हासिल हुए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के बारे में चेतावनी देने की एक रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार इसमें ग्राहकों के पंजीकरण पते के साथ साथ उनके सिम की लोकेशन और ओटीपी किस जगह मंगवाया गया है,  इसका मिलान किया जाएगा और इनके बीच किसी भी तरह का अंतर पाए जाने पर ग्राहक को संभावित फिशिंग हमले के बारे में सचेत किया जाएगा.  

इस दो विकल्पों पर हो रहा काम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सामाधन पर अभी काम किया जा रहा है. लेकिन योजना के अनुसार दूरसंचान कंपनियों की मदद से ग्राहकों का डेटाबेस जांच कर ही ओटीपी को भेजा जाएगा. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने धोखाधड़ी से निपटने के लिए किसी भी डिजिटल भुगतान लेन-देन के लिए प्रमाणीकरण की अतिरिक्त जांच किए जाने पर जोर दिया था. सूत्रों के अनुसार इस मामले से निपटने के लिए दो विकल्पों पर काम किया जा रहा है. पहला ओटीपी की डिलवरी की जगह और ग्राहक के सिम की लोकेशन में किसी तरह का अंतर मिलने पर गाहक को डिवाइस पर अलर्ट पॉपअप किया जाएगा. वहीं दूसरा ओटीपी को पूरी तरह से ब्लॉक किया जा सकता है. 

ठग इस तरह फंसाकर मांगते हैं ओटीपी
मोबाइल से पैसे उड़ाने के इस खेल में ओटीपी एक अहम भूमिका निभाता है. कस्टमर केयर एजेंट और दोस्त बनकर ओटीपी हासिल करके इस आनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है. कई बार सिम बंद होने, बैंक अकाउंट बंद होने और बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर केवाईसीअपडेट  के नाम पर ओटीपी फ्रॉड किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस तरह के फ्रॉड को ज्यादातर चीन, कंबोडिया और म्यांमार से अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-Happy Birthday: ये हैं देश के सबसे अमीर क्रिकेटर, जानते हैं कितनी दौलत है इनके पास?

धोखाधड़ी से ऐसे बचें

मोदा सरकार ऐसी रणनीति तैयार कर रही है, जिसमें धोखा देने वालों की तुरंत पहचान हो जाएगी. साल 2023 में 11,28,265 मामले साइबर फ्रॉड के आए, इस दौरान लोगों से 7489 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई. अगर आपको ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो अपना बैंकिंग डेटा, जैसे पासवर्ड या फिर यूजर नेम को कभी भी मोबाइल, ईमेल या पर्स में स्टोर न करें. ऑनलाइन बैंकिंग के लिए सिर्फ वेरिफाइड, सेफ और भरोसेमंद वेबसाइटों का ही इस्तेमाल करें. पब्लिक या फ्री नेटवर्क जैसे सार्वजनिक वाईफाई के माध्यम से बैंकिंग न करें. 

धोखाधड़ी होने पर सबसे पहले करें ये काम
अगर आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है तो सबसे पहले अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी को इसकी सूचना दें. इसके बाद तुरंत अपने खाते या कार्ड को ब्लॉक कराना चाहिए, ताकि ठग और पैसे न निकाल लें. इसके बाद साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करें. साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराएं.
 


WhatsApp में बड़ा अपडेट, अब बिना इंटरनेट भेजिए फोटो, वीडियो

व्हाट्सएप (WhatsApp) जल्द ही अपने यूजर्स को एक नया फीचर देने वाला है. इसमें आपको फोटो, वीडियो भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी.

Last Modified:
Tuesday, 23 April, 2024
WhatsApp

व्हाट्सएप (WhatsApp) में जल्द ही एक नया बदलाव होने जा रहा है. ये बदलाव यूजर्स के बहुत काम आने वला है. खासकर तब जब आपके पास इंटरनेट न हो और आपको किसी को फोटो या वीडियो शेयर करना हो, तो चलिए जानते हैं क्या है ये नया अपडेट और इससे आपको क्या लाभ मिलेगा?

मीडिया शेयर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं
कई बार इंटरनेट न होने या इंटरनेट में दिक्कत होने के चलते व्हाट्सएप पर यूजर्स को फोटो या वीडियो शेयर करने में परेशानी आती है, लेकिन अब इस समस्या का हल निकाल लिया गया है. जानकारी के अनुसार WhatsApp एक बहुत ही बड़े फीचर पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद मीडिया और फाइल भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. नए फीचर को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आई हैं. इस फीचर के रिलीज होने के बाद फोटो, वीडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट को ऑफलाइन भी शेयर किया जा सकेगा.

चल रही टेस्टिंग 

व्हाट्सएप के इस नए फीचर्स को लेकर एक जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली ये फाइल एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी. नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. इस फीचर की फिलहाल बीटा टेस्टिंग हो रही है. नया फीचर एंड्रॉयड के नियरबाय सिस्टम पर काम करता है. नियरबाय का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और यह ब्लूटुथ के जरिए एक कनेक्शन बनाता है, जिसके जरिए आसपास की दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती हैं.

ऐसे काम करेगा फीचर
इस फीचर को इस्मेमाल करने के लिए आपको कुछ परमिशन देनी होगी, जैसे कि अपने आसपास के उन फोनों को ढूंढने की परमिशन देनी होगी, जिस पर ये फीचर बेस्ड है. इसके अलावा व्हाट्सएप को अपनी फोटो गैलरी का एक्सेस भी देना होगा. वहीं, करेंट लोकेशन की भी परमिशन देनी होगी. यह फीचर काफी हद तक एपल के एयरड्रॉप, ShareIT और गूगल के क्विक शेयर की तरह काम करेगा. इस टेक्निक में सेलुलर इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन के बिना फाइल शेयर की जाती हैं. केवल आप बिना इंटरनेट मैसेज नहीं भेज पाएंगे. अगर आपको इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करना तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-SEBI ने इन कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, करोड़ों के शेयर होंगे जारी, निवेश का शानदार मौका
 


Nokia ला रहा The Boring Phone, इसकी खासियत जान हो जाएंगे हैरान!

नोकिया (Nokia) एक ऐसा फोन लेकर आ रही है जिसे देखकर आप हैरान होने वाले हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में ये फोन आपको रेट्रो की दुनिया का अनुभव कराएगा. 

Last Modified:
Tuesday, 23 April, 2024
The Boring Phone

आज टेक्नोलॉजी के दौर में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बन रहे हैं. ऐसे में नोकिया एक ऐसा फोन लेकर आ रहा है, जिसे देख आपके होश उड़ने वाले हैं. ये फोन आज के दौर के स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग है.  हो सकता है ये फोन आपको फनी लगे क्योंकि ये आरको एक पुराने दौर की याद दिलाएगा, तो चलिए जानते हैं क्या है इस फोन की खासियत?

फोन बनाने के लिए बियर कंपनी से पार्टरशिप
नोकिया (Nokia) के फोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल अब नोकिया ब्रैंडिंग के साथ बहुत जल्द बाजार में द बोरिंग फोन (The Boring Phone) लेकर आने वाली है. इस फोन में आपको कंपनी की तरफ से यूनिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे. इस फोन को बनाने के लिए कंपनी ने एक बियर बनाने वाली कंपनी हेनकेन (Heineken) और फैशन लेबल बोडेगा (Bodega) के साथ पार्टनरशिप की है. इस फोन को लेकर की तरह की लीक्स भी सामने आ चुके हैं. 

ये होंगे फीचर्स
कई बार स्मार्टफोन में आने वाले नोटिफिकेशन्स यूजर्स के लिए बड़ा सिरदर्द बन जाते इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक बेसिक फीचर्स के साथ इस फोन को मार्केट में उतारएगी. 
1.इस बोरिंग फोन को एचएमडी ट्रांसपेरेंट डिजाइन और फ्लिप स्टाइल के साथ लॉन्च होगा. आज कंपनियां अपने स्मार्टफोन मेंकई  फीचर्स दे रही हैं, उसके सामने यह फोन आपको जरूरी बोरिंग लग सकता है लेकिन इसमें आपको फ्लिप के साथ ट्रांसपेरेंट डिजाइन काफी अट्रैक्ट करने वाला है.

2.इसमें आपको सोशल मीडिया चैनल चलाने का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा. हालांकि इसमें नोकिया का पुराना क्लासिक स्नेक गेम जरूर मिलेगा..

3.नोकिया के इस फोन में ग्राहकों को अंदर की तरफ 2.8 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जबकि फ्लिप कवर में बाहर की तरफ  1.77 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. 
इसमें आपको 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा. 

4.कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को इस फोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी, जिससे इसे बार बार चार्जिंग पर नहीं लगाना पड़ेगा. इसे एक बार चार्ज करने पर एक हफ्ते तक का स्टैंडबाय टाइम और 20 घंटे तक का टॉकटाइम मिलता है.

5. फोन में आपको 2G, 3G और 4G की कनेक्टिविटी मिलेगी. बिल्कुल पिछली पीढ़ी के फीचर फोन और रेट्रो फोन की तरह काम करेगा. इसका उपयोग कॉल करने और टेक्स्ट मैसेज भेजने या पाने के लिए किया जा सकता है.

6.दूसरे फ्लिप फोन की तरह इसमें भी कवर स्क्रीन को बंद करके कॉल कट की जा सकती है. फोन में 2000 के दशक के शुरुआती मोबाइल फोन के समान ट्रांसपेरेट लुक और होलोग्राफिक स्टिकर हैं. इसका डिजाइन Nokia 2660 Flip से मेल खाता है.

ऐसे मिलेगा फोन
फिलहाल ये फोन सेल पर नहीं जा रहा है, बल्कि यह आपको गिवेअवे (Giveaway)के माध्यम से उपलब्ध होगा. कंपनी से अभी इसकी सेल को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. हेनेकेन की वेबसाइट पर बताया गया है कि फोन की 5,000 यूनिट्स बनाई जाएंगी. अगर कोई इसे खरीदना चाहता है तो हेनेकेन की वेबसाइट पर साइन अप करके इस डिवाइस की उपलब्धता के बारे में अधिक जानकारी ले सकता है.

 

 

इसे भी पढ़ें-Happy Birthday: कभी जेब में नहीं थे पैसे, आज करोड़पति; दिलचस्प है इस 'एक बंदे' की कहानी


जुकरबर्ग ने क्‍यों खरीदा था Instagram, सामने आई असली वजह

इंस्‍टाग्राम की शुरूआत 2010 में हुई थी उसके बाद इसके नेटवर्क में तेजी से इजाफा हुआ और इसके नेटवर्क में लाखों यूजर शामिल हो गए. 

Last Modified:
Tuesday, 23 April, 2024
Zukerberg

कारोबार की दुनिया में होने वाले सौदों के पीछे भले ही कंपनियां कोई भी वजह बताती हों लेकिन सच ये है कि कई बार हकीकत कुछ अलग ही होती है. कुछ ऐसा ही मामला फेसबुक के द्वारा इंस्‍टाग्राम को खरीदे जाने के मामले को लेकर हुआ है. एक लीक ईमेल से ये खुलासा हुआ है कि आखिर मार्क जुकरबर्ग की इंस्‍टाग्राम को खरीदने की असली वजह क्‍या थी. क्‍यों उन्‍होंने एक अरब डॉलर में 2012 में इंस्‍टाग्राम को खरीद लिया था. 

इंस्‍टाग्राम की इस साल हुई थी शुरुआत 
इंस्‍टाग्राम की शुरूआत 2010 में हुई थी. ये ऐप लोगों को इतना पसंद आया कि लॉन्‍च होने के कुछ सालों के अंदर ही इसके करोड़ों यूजर बन गए. इंस्‍टाग्राम मुख्‍य रूप से फोटो और वीडियो शेयररिंग प्‍लेटफॉर्म था और लॉन्‍च होने के दो सालों के अंदर ही इसके यूजर की संख्‍या लगातार तेजी से बढ़ने लगी. इसी बीच फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की नजर में भी इसकी ग्रोथ आई. इसके तेजी से बढ़ते नेटवर्क ने उन्‍हें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया. उन्‍हें इसमें अपना कॉम्‍पटीटर दिखाई देने लगा. 

ये भी पढ़ें: Nestle के बाद अब देशभर में शुरू हुई इन प्रोडक्‍ट की जांच, ये है इसका मकसद

इतने अरब में हुआ दोनों के बीच सौदा 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मॉर्क जुकरबर्ग ने इस ऐप के तेजी से बढ़ते नेटवर्क को लेकर फेसबुक के सीएफओ डेविड एबर्समैन को एक ईमेल लिखा और उसमें कई अहम बातें लिखी. उन्‍होंने अपने मेल में लिखा कि इंस्‍टाग्राम जैसी कंपनियों के आज लाखों यूजर हैं.इनकी ग्रोथ तो तेज है लेकिन इनकी टीम छोटी है और इनकी ग्रोथ काफी तेजी से हो रही है. मौजूदा समय में इनके पास भले ही बिजनेस न हो लेकिन ये अपना नेटवर्क बना चुकी हैं. अगर ये कंपनियां बढ़ती हैं तो हमारे लिए परेशानी पैदा हो सकती है. 

1 अरब में हो गया कंपनी का सौदा 
इंस्‍टाग्राम का वैल्‍यूएशन 1 अरब डॉलर आंका गया था. लेकिन आज इस ऐप की वैल्‍यू 500 अरब डॉलर तक जा पहुंची है. मार्क जुकरबर्ग ने इसी वैल्‍यूएशन को ध्‍यान में रखते हुए लिखा कि अगर कोई इन्‍हें 50 करोड़ या 100 करोड़ का ऑफर किया जाए तो ये फेसबुक के साथ काम करने को तैयार हो सकते हैं. हालांकि अभी इस ईमेल पर फेसबुक या मेटा की ओर से किसी भी प्रकार का जवाब नहीं आया है.