Reddit के बड़े फैसले का जमकर हो रहा विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला!

कम्युनिटीज को चलाने वाले लोगों ने Subreddits पर विरोध के बारे में पोस्ट्स डालकर बताया कि वह 12 से 14 जून तक Reddit का विरोध करेंगे.

Last Modified:
Friday, 09 June, 2023
reddit

Reddit एक अमेरिकी समाजिक न्यूज प्लेटफार्म है और इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न कम्युनिटीज मौजूद हैं जिन्हें “Subreddits” कहा जाता है. हाल ही में बहुत सी Subreddit कम्युनिटीज ने घोषणा की है कि वह 12 से 14 जून तक डार्क होने जा रही हैं. आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों है?

किस बात का है विरोध?
तस्वीरों और फोटोग्राफी की एक कम्युनिटी है जिसका नाम r/pics है और इसके फॉलोअर्स की संख्या 30 मिलियन से अधिक है. r/pics ने अपने पेज पर पिन की गई एक पोस्ट में लिखा है कि “12 जून को Reddit द्वारा API में किए गए बदलावों का विरोध करते हुए r/pics डार्क होने जा रहा है. माना जा रहा है कि Reddit द्वारा API में किए गए इन बदलावों की बदौलत थर्ड पार्टी ऐप्स को काफी नुकसान हो सकता है. API में होने वाले नए बदलावों का विरोध करने वाली r/pics इकलौती Subreddit कम्युनिटी नहीं है. r/videos (26.7 मिलियन फॉलोअर्स), r/lifeprotips (22.1 मिलियन फॉलोअर्स), और r/earthporn (23.3 मिलियन फॉलोअर्स) जैसी कम्युनिटीज भी API के इन बदलावों का विरोध कर रही हैं.

आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल दो महीनों पहले “Apollo” नाम के iOS पर मौजूद मशहूर Reddit क्लाइंट Christian Selig ने घोषणा करके बताया कि अपनी API सुविधा को इस्तेमाल करने के बदले में Reddit द्वारा क्लाइंट ऐप्स से शुल्क लिया जाएगा. अब सवाल उठता है कि API क्या होता है? API यानी एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस एक सोफ्टवेयर होता है जो दो अलग-अलग एप्स को आपस में जोड़ता है. इस मामले में यह एक सोफ्टवेयर है जो थर्ड पार्टी ऐप्स को Reddit के सर्वर के साथ इन्फॉर्मेशन और फाइल्स भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि API में होने वाले ये बदलाव थर्ड पार्टी ऐप्स को प्रभावित करेंगे हालांकि इन बदलावों से Reddit के ऐप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

देने होंगे इतने पैसे
अपनी पोस्ट में Christian Selig ने विशेष रूप से कहा है कि इस नए API को इस्तेमाल करने का शुल्क अभी तय नहीं किया गया है लेकिन 2 हफ्तों से 1 महीने के बीच इसे तय कर लिया जाएगा. हाल ही में 1 जून को Christian ने खबर दी कि Apollo को काम करने के लिए Reddit को सालाना लगभग 20 मिलियन डॉलर्स का भुगतान करना होगा. अपनी नई पोस्ट में उन्होंने कहा कि 50 मिलियन रिक्वेस्ट के लिए 12,000 डॉलर्स का भुगतान करना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि Apollo ने पिछले महीने यानी मई में 7 बिलियन रिक्वेस्ट की थी जिसके हिसाब से हर महीने Apollo को 1.7 मिलियन डॉलर्स या फिर सालाना तौर पर 20 मिलियन डॉलर्स का भुगतान करना होगा. 

कुछ ऐसे होगा विरोध-प्रदर्शन
Apollo के डेवलपर द्वारा की गयी इस पोस्ट पर 1 लाख 60,000 से ज्यादा Upvotes किए जा चुके हैं. साथ ही Relay, Reddit Is Fun, Sync, Boost जैसे बहुत से अन्य नए Reddit क्लाइंट्स के डेवलपर्स ने भी ऐसी ही पोस्ट्स करके उनके द्वारा किए जाने वाले भुगतान की जानकारी दी है. इस खबर के सामने आने के बाद बहुत सी कम्युनिटीज को चलाने वाले लोगों ने अपने Subreddits पर विरोध प्रदर्शन के बारे में पोस्ट्स डालनी शुरू कर दी और बताया कि वह 12 से 14 जून तक Reddit द्वारा किए जा रहे इस बदलाव का विरोध करेंगे और इसका मतलब यह है कि लोग न तो किसी पुरानी पोस्ट्स के साथ इंटरैक्ट कर पाएंगे और न ही नई पोस्ट डाल पाएंगे. 
 

यह भी पढ़ें:  Go First की मुसीबत से इस कारोबारी के आए 'अच्छे दिन', इतनी बढ़ गई दौलत

 


लॉन्च से पहले जारी हुआ Motorola के नए स्मार्टफोन का टीजर, इसका कलर और फीचर्स बेहद आकर्षक

मोटोरोला (Motorola) 16 अप्रैल को अपने ग्राहकों के लिए नई Edge-series में स्मार्टफोन लाने जा रहा है. कंपनी ग्लोबल इवेंट के साथ नए फोन पेश करने वाली है. 

Last Modified:
Monday, 15 April, 2024
Motorola

मंगलवार यानी 16 अप्रैल को मोटोरोला (Motorola) अपने ग्राहकों के लिए नई Edge-series में स्मार्टफोन लान्च करने जा रहा है. कंपनी ग्लोबल इवेंट के साथ इस नए फोन को पेश करने वाली है. वहीं, कंपनी ने लॉन्च से पहले ही अपने ऑफिशियल एक्स (X) हैंडल पर इस फोन का एक टीजर भी जारी कर दिया है. आपको बता दें, इस फोन का कलर बेहद आकर्षक है, जो आपको देखते ही पसंद आ जाएगा, तो चलिए आपको इस नए फोन, इसके कलर और फीचर्स की जानकारी देते हैं.   

ये स्मार्टफोन होगा लॉन्च
मंगलवार को मोटोरोला Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. वहीं, लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है इस टीजर के साथ अपकमिंग फोन का पहला लुक सामने आया है. मोटोरोला ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस स्मार्टफोन से जुड़ी एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है. मोटोरोला ने पोस्ट में लिखा है कि Peach Fuzz मास्टरपीस ऑममोस्ट रेडी है. 

Peach Fuzz कलर में आया है ये फोन
कंपनी ने अपकमिंग फोन को इस टीजर में पीच फज्ज (Peach Fuzz) कलर में दिखाया गया है. आपको बता दें, यह कलर Pantone का कलर ऑफ द ईयर 2024 है. फोन को पास से देखने पर यह Motorola Edge 50 Ultra के लीक डिजाइन जैसा ही लगता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के नाम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

क्या है इस नया फोन की खासियत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह Edge 50 Ultra का पहला लुक हो सकता है. इस टीजर के साथ फोन का डिजाइन सामने आने के साथ कुछ इंटरनल कंपोनेंट्स की भी जानकारी मिली हैं, जैसे-
1.कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि मंगलवार को लॉन्च होने वाला फोन मेटल मिडल फ्रेम के साथ लाया जा रहा है, यानी यह मोटोरोला फोन को लंबे समय तक चलाने के रूप में खास होगा.
2. Motorola Edge 50 Ultra फोन को कंपनी 6.7 इंच OLED पैनल, 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ ला सकती है.
3. फोन में 4,500mAh बैटरी और 50MP फ्रंट और बैक कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है. फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है.
4. कंपनी इस फोन को Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ ला सकती है. फोन Android 14 ओएस के साथ लाया जा सकता है.
5. इसके अलावा डिवाइस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-IPL 2024: कितने अमीर हैं मुंबई की घर में 'पिटाई' करने वाले Shivam Dube?

 


ग्लोबल मार्केट में POCO Pad नाम से लॉन्च होगा Redmi Pad Pro, जानना चाहेंगे इसकी खासियत?

Xiaomi (श्याओमी) ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए चीन में अपने नए टैब यानी Redmi Pad Pro को लॉन्च किया है. अब इस डिवाइस को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. 

Last Modified:
Saturday, 13 April, 2024
Xiomi 5 Pro

Xiaomi (श्याओमी) अपने कस्टमर्स के लिए एक नया डिवाइस लाने की तैयारी में है. आपको बता दें, हाल ही में इस ब्रैंड ने चीन में एक लॉन्च इवेंट के दौरान रेडमी चर्बो 3 (Redmi Turbo 3) स्मार्टफोन के साथ रेडमी पैड प्रो (Redmi Pad Pro) को भी लॉन्च किया है. रेडमी पैड प्रो कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है, जो हाई-रिजॉल्यूशन वाली बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट जैसे कई खास फीचर्स लेकर आया है, तो चलिए हम आपको इस डिवाइस के खास फीचर्स की जानकारी देते हैं. 

भारत में लॉन्च होगा Redmi Pad Pro 5G
हाल ही में श्याओमी (Xiomi) ने इस डिवाइस को चीन में लॉन्च किया है. ये एक 5G डिवाइस है, जिसमें पॉवरफुल चिपसेट मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  Xiaomi ने Redmi Pad Pro में सेलुलर कनेक्टिविटी नहीं दी है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 5G टैबलेट POCO ब्रांडिंग के तहत भारत सहित वैश्विक बाजार में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा.  इस डिवाइस को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पोको पैड (POCO Pad) नाम से जाना जाएगा.इसमें ई-सिम सपोर्ट भी होगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स को कॉल करने या डेटा का उपयोग करने के लिए डिवाइस के अंदर फिजिकल सिम कार्ड डालने की जरूरत नहीं होगी.

ये होंगे खास फीचर्स
1.    इस डिवाइस में 2.5K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिलता है.
2.    इसके अलावा यह डॉल्बी विजन कंटेंच का सपोर्ट करता है और एक स्टाइलस पेन के साथ काम करता है.
3.    कैमरा की बात करें, तो टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है.
4.    टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और डुअल माइक्रोफोन के साथ क्वाड स्पीकर भी हैं.
5.    प्रोसेसर की बात करेम तो यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
6.    बैटरी की बात करें तो इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी है.

5G के तीन मॉडल भी होंगे लान्च 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रैंड जल्द ही Redmi Pad Pro 5G के तीन मॉडल को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है. Redmi Pad Pro 5G का कोडनेम 'ruan' है और यह नॉन-5G वेरिएंट के समान ही है. Redmi Pad Pro 5G तीन मॉडल के साथ लॉन्च होगा, जिसमें 24074RPD2G, 24074RPD2I, और 24074RPD2C  शामिल किए गए हैं. इन मॉडलों के Xiaomi MIX FOLD 4 और Redmi K70 Ultra जैसे डिवाइस के साथ सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है.

 

इसे भी पढ़ें-रक्षा मंत्रालय ने इस स्वदेशी कंपनी को दिया बड़ा ऑर्डर, क्या शेयरों में दिखेगी तेजी?


Bharat आ रहे Tesla के मालिक को एक और खुशी देने वाली है सरकार, दोगुना हो जाएगा मजा!

एलन मस्क टेस्ला के साथ ही अपनी कंपनी स्टारलिंक को भी भारत में एंट्री दिलवाना चाहते हैं.

Last Modified:
Friday, 12 April, 2024
file photo

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भारत आने वाले हैं. अपनी इस यात्रा को लेकर मस्क काफी उत्साहित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलने की चाहत रहते हैं. इस बीच, खबर है कि मोदी सरकार ने एलन मस्क को एक बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर रखी है. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार मस्क की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड, वॉयस और मैसेजिंग सर्विस के लिए अगले 10 दिन में लाइसेंस जारी कर सकती है. 

तेजी हो गई है प्रक्रिया
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एलन मस्क के भारत आने की घोषणा के बाद से स्टारलिंक को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज हो गई है और अगले 10 दिनों में कंपनी लाइसेंस मिल सकता है. स्टारलिंक ने अक्टूबर 2022 में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. इस संबंध में सरकार और कंपनी के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. माना जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर सकती है. यदि ऐसा होता है, तो यह मस्क के लिए दोहरी खुशी होगी. भारत की नई ईवी नीति उनके चेहरे पर पहले ही मुस्कान खिला चुकी है.   

ये भी पढ़ें - Musk की मुराद पूरी करने में Ambani निभाएंगे बड़ी भूमिका, कुछ ऐसा है प्लान!

जवाब से संतुष्ट है सरकार  
स्टारलिंक को 3 महीने के लिए ट्रायल स्पेक्ट्रम मिलेगा और लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी ग्राहकों से एडवांस बुकिंग ले सकती है. पिछले साल नवंबर में खबर आई थी कि स्टारलिंक ने डेटा स्टोरेज और ट्रांसफर नॉर्म्स पर जो रिस्पॉन्स दिया है, उससे केंद्र सरकार संतुष्ट है. सुरक्षा जांच के बाद, कंपनी को सर्विस देने के लिए ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट सर्विसेज (GMPCS) लाइसेंस दिया जाएगा. स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है. कंपनी हजारों छोटे सैटेलाइट की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करती है.  

इनसे होगा मुकाबला 
स्टारलिंक SpaceX की सहायक कंपनी है. लाइसेंस मिलने के बाद वो भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड, वॉयस और मैसेजिंग सर्विस उपलब्ध कराएगी. यदि स्टारलिंक को GMPCS लाइसेंस मिलता है, तो वो ऐसी तीसरी कंपनी बन जाएगी. इससे पहले, मुकेश अंबानी की रिलायंस Jio और भारती एयरटेल बैक्ड कंपनी वनवेब को सैटेलाइट सर्विसेज देने के लिए लाइसेंस मिल चुका है. स्टारलिंक दूर-दराज के इलाकों को सैटेलाइट के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ती है. इसके लिए कंपनी की तरफ से किट उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमें राउटर, पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है. 

स्टारलिंक का दूसरा प्रयास
भारतीय बाजार में पैर जमाने के लिए स्टारलिंक का यह दूसरा प्रयास है. इससे पहले, उसने अपनी सर्विसेज के लिए आवेदकों से प्री-बुकिंग अमाउंट लेना शुरू कर दिया था, लेकिन DoT यानी Department of Telecommunications ने कंपनी से सर्विसेज देने के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल लेने के लिए कहा था. इसके बाद बाद स्टारलिंक को सभी आवेदकों से लिया प्री-बुकिंग अमाउंट वापस करना पड़ा था.


HP ने लॉन्च किया नया गेमिंग लैपटॉप, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

HP ने भारत में अपना नया पावरफुल गेमिंग लैपटॉप HP Omen Transcend 14 लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से भी अधिक है. इस लैपटॉप को बेहतरीन ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस के हिसाब से डिजाइन किया गया है. 

Last Modified:
Thursday, 11 April, 2024
HP Laptop

अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम आ सकती है. दरअसल, जानी मानी अमेरिकन मल्टीनेशनल आइटी कंपनी  HP (Hewlett-Packard) अपने ग्राहकों के लिए एक नया गेमिंग लैपटॉप लेकर आई है. इसे एचपी ओमेन ट्रांसेंड 14 (HP OMEN Transcend 14) नाम दिया गया है. इसमें कई खास फीचर्स हैं और यह अब तक का सबसे हल्का लैपटॉप है. इससे आपको इस लैपटॉप को इस्तेमाल करने में अच्छा एक्सपीरियंस होगा, तो चलिए हम आपको इस नए लैपटॉप की कीमत और इसके फीचर्स से जुड़ी जरूरी जानकारी देते हैं. 

खासतौर पर गेमर्स के लिए हुआ डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने बताया कि ये लैपटॉप विशेष रूप से गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें आपको NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है. ओमेन ट्रांसेंड 14 लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसरके साथ आता है, जिसमें ऑन-डिवाइस एआई क्षमताओं के होने की बात कही गई है. इसके अलावा इसमें लाइव ट्रांसक्रिप्ट, वीडियो कॉल के दौरान रीयल-टाइम कैप्शन आदि जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.

लैपटॉप की कीमत
आपको बता दें, इस गेमिंग लैपटॉप की कीमत 74,999 रुपये है. एचपी ओमेन ट्रांसेंड 14 (HP OMEN Transcend 14) को आप वर्ल्ड स्टोर्स और एचपी ऑनलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको एक हाइपरएक्स बैग भी दिया जाएगा, जिसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा. इतना ही नहीं ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के हाइपरएक्स माउस और हेडसेट भी मौका मिलेगा. इस लैपटॉप को इस्तेमाल करके ग्राहकतों को काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.   

लैपटॉप में ये हैं खास फीचर्स
एचपी ने अपने ग्राहकों के लिए इस गेमिंग लैपटॉप में चार खास फीचर्स पर काम किया है. इसमें डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी और चार्जर और कनेक्टिविटी शामिल है. इसकी डिस्प्ले बेहद आकर्षक है.  
1. डिस्प्ले- HP Omen Transcend 14 लैपटॉप में 14-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.8K रेजोल्यूशन के साथ जोड़ा गया है. इसका डिस्प्ले आईमैक्स एन्हांस्ड प्रमाणित है.
2. प्रोसेसर- यह इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स के साथ साथ आता है , जिसमें री डिजाइन चेसिस मिलता है, जो थर्मल को अधिक कुशलता से मैनेज करस सकता है.
3.  बैटरी और चार्जर- ये लैपटॉप 140W के USB-C एडाप्टर से चार्जिंग सपोर्ट देता है. लैपटॉप को एक बार चार्ज करने पर 11.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है.
4.  कनेक्टिविटी- इस लैपटॉप में एचडीएमआई 2.1 आउटपुट के साथ पीछे की तरफ एक यूएसबी-सी पोर्ट है. इसमें थंडरबोल्ट 4 यूएसबी-सी पोर्ट और दो यूएसबी-ए पोर्ट भी हैं.

इसे भी पढ़ें-कैश निकालने के लिए ATM जाने का झंझट खत्म, घर पहुंच जाएंगे पैसे, जानते हैं कैसे?


अब रिटेल स्टोर्स पर नहीं बिकेंगे OnePlus के डिवाइस, इस दिन से बंद होगी बिक्री!

रिटेल एसोसिएशन का यह फैसला आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में 4500 से अधिक रिटेल स्टोर्स पर लागू होगा.

Last Modified:
Thursday, 11 April, 2024
Oneplus

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस भारत में अपने डिवाइस को बेचने के लिए मुश्किलों में है. दक्षिण भारत संगठित खुदरा विक्रेता संघ (ORA) ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया और वनप्लस के प्रॉडक्ट्स की ऑफलाइन बिक्री को रोकने की धमकी दी है. दरअसल, ओआरए पिछले काफी महीनों से अपनी कुछ समस्याओं का समाधान वनप्लस से मांग रही है, लेकिन कंपनी ने अभी तक कोई पक्का समाधान नहीं दिया है. इस वजह से अब ओआरए ने वनप्लस को पत्र लिखकर उनके प्रॉडक्ट की ऑफलाइन बिक्री को बंद करने की धमकी दी है.

मोबाइल रिटेलर्स ने फोन बेचने से किया मना

दक्षिण भारतीय संगठित रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) द्वारा भेजे गए एक पत्र के अनुसार, प्रमुख भारतीय मोबाइल रिटेल चैन ने 1 मई से वनप्लस वियरेबल्स, टैबलेट और स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में 23 रिटेल चैन के 4,500 स्टोर प्रभावित होंगे. ORA के अध्यक्ष श्रीधर टीएस ने पत्र में कहा कि पिछले साल हमें वनप्लस प्रोडक्ट को बेचने से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जो अब तक सुलझी नहीं हैं.

कम नहीं हो रही हैं केजरीवाल की परेशानियां, अब लगा ये झटका

ORA ने OnePlus को क्या कहा?

वनप्लस टेक्नोलॉजी इंडिया के बिक्री निदेशक रणजीत सिंह को लिखे एक पत्र में ORA ने कहा कि पिछले वर्ष के दौरान खुदरा विक्रेताओं के संगठन को वनप्लस उत्पादों को बेचने से जुड़ी महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ा है, और उन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आपकी कंपनी के साथ इन चिंताओं को दूर करने के हमारे लगातार प्रयासों के बावजूद समाधान हासिल हुआ है. कंपनी द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं, जिससे हमारे पास यह कठोर कदम उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

OnePlus से क्यों नाराज हैं रिटेलर्स?

दरअसल, रिटेलर्स ने इस फैसले के पीछे प्रॉफिट मार्जिन का हवाला दिया है. इसके अलावा रिटेलर्स को वारंटी और सर्विस क्लेम की प्रोसेसिंग में देरी और जबरन प्रोडक्ट बंडलिंग से दिक्कत आ रही है. ORA के अध्यक्ष श्रीधर टीएस ने कहा कि हमने ऐसे उदाहरणों का अनुभव किया है जहां हमें वनप्लस प्रोडक्ट के साथ प्रोडक्ट या सर्विस को बंडल करने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे हमारा फ्लैक्सिबिलिटी सीमित हो जाती है और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता में बाधा आती है. इससे इन्वेंट्री स्थिर हो गई है और बिक्री में कमी आई है. 
 


iPhone करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाइए सावधान, Apple ने जारी की बड़ी चेतावनी

Apple ने चेतावनी दी है कि उनके iPhone पर इजरायली एनएसओ समूह के विवादास्पद पेगासस मैलवेयर सहित Mercenary Spyware द्वारा हमला किया जा सकता है.

Last Modified:
Thursday, 11 April, 2024
Spyware

अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. Apple ने 91 अन्य देशों के साथ-साथ भारत में अपने कुछ यूजर्स को साइबर अटैक का एक नोटिफिकेशन भेजा है. एप्पल ने चेतावनी दी है कि उनके iPhone पर इजरायली एनएसओ (NSO) समूह के विवादास्पद पेगासस मैलवेयर सहित Mercenary Spyware द्वारा हमला किया जा सकता है. 

Apple ने यूजर्स को किया अलर्ट

भारत में प्रभावित यूजर्स को खतरे की नोटिफिकेशन ईमेल भेजी गई थी. यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों को Apple से इसकी सूचना मिली है. ईमेल में एनएसओ-ग्रुप के पेगासस स्पाइवेयर का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह के टूल का इस्तेमाल ग्लोबल स्तर पर लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है. बता दें, Apple भारत और 91 अन्य देशों में iPhone यूजर्स को ये अलर्ट भेजा है.

ZOHO ने इस इलेक्ट्रॉनिक वेंचर को किया लॉन्च, जानिए क्या काम करेगा यह वेंचर?

पहले भी कई बार एप्पल दे चुका है अलर्ट

Apple द्वारा इस तरह की चेतावनी जारी करने का यह दूसरा मामला है. अक्टूबर 2023 में कंपनी ने भारत सहित विभिन्न देशों में यूजर्स को संभावित State-Sponsored अटैक के बारे में सचेत किया था. कंपनी ने कथित तौर पर 2021 के बाद से 150 से अधिक देशों में यूजर्स को समान अटैक की नोटिफिकेशन भेजी हैं. 2021 से पहले Apple और Google दोनों ने भारत सहित ग्लोबल स्तर पर यूजर्स को अलर्ट नोटिफिकेशन भेजी थी, जिसमें उन्हें आगाह किया गया था कि उनके डिवाइस के साथ दूर से छेड़छाड़ की गई हो सकती है. इजरायली कंपनी NSO द्वारा निर्मित स्पाइवेयर पेगासस द्वारा अटैक किया जा सकता है.

क्या है स्पायवेयर?

स्पायवेयर यानी जासूसी या निगरानी के लिए इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर. इसके जरिए किसी फोन को हैक किया जा सकता है. हैक करने के बाद उस फोन का कैमरा, माइक, मैसेजेस और कॉल्स समेत तमाम जानकारी हैकर के पास चली जाती है. इस स्पायवेयर को इजराइली कंपनी NSO ग्रुप ने बनाया है. पेगासस को किसी भी फोन या किसी अन्य डिवाइस में रिमोटली इंस्टॉल किया जा सकता है. सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके भी आपके फोन में पेगासस को इंस्टॉल किया जा सकता है. इनता ही नहीं, वॉट्सऐप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज, SMS और सोशल मीडिया के जरिए भी यह आपके फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है.
 


ये कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन में कर सकती हैं बड़ा बदलाव, अधिक सिक्योर हो जाएगा स्मार्टफोन 

OnePlus, Oppo और Realme अपने ग्राहकों के लिए एक खास तैयारी कर रही हैं. कंपनियां अपने फ्लैगशिप डिवाइस को अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस बना सकती हैं.  

Last Modified:
Tuesday, 09 April, 2024
Smartphone

वन प्लस (OnePlus), ओप्पो (Oppo) और रीयलमी (Realme) अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास करने की तैयारी में हैं. ये तीनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर (Ultrasonic Fingerprint Sensor) से लैस फोन पेश करने की योजना पर काम कर रही हैं. हालांकि, इन कंपनियों के फ्लैगशिप मॉडल में ही इस बड़े बदलाव को देखा जा सकेगा. आपको बता दें, ये कंपनियां बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) के अंतर्गत आती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है अल्ट्रासोनिक फिगंरप्रिंट सेंसर और इसकी खासियत?

बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए नई टेक्नोलॉजी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक नई टेक्नोलॉजी लाने जा रही है, जिसे अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर कहते हैं. आपको बता दें, यह सेंसर दूसरे सेंसर से काफी अलग है. दरअसल, इन दिनों कंपनियां अपने स्मार्टफोन में इन-डिस्ले फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की सुविधा पेश करती हैं. इस खास सिस्टम के लिए फोन ब्रैंड दो तरह के फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें पहला अल्ट्रासोनिक और दूसरा ऑप्टिकल सेंसर है.

कैसे काम करता है अल्ट्रासोनिक सेंसर?
अल्ट्रासोनिक सेंसर को अमूमन प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ही देखा जाता है. अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर पर जैसे ही स्मार्टफोन यूजर अपनी फिंगर रख कर प्रेस करता है,  सेंसर फिंगरप्रिंट का 3D मैप क्रिएट करता है. यह 3D मैप स्क्रीन के नीचे से अल्ट्रासोनिक साउंड वेव का इस्तेमाल कर क्रिएट होता है. अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ मजबूत सिक्योरिटी की सुविधा रहती है. इससे आपकी इजाजत के बगैर कोई भी आपके फोन को अनलॉक नहीं कर सकता. इतना ही नहीं, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर को पानी से भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता. इस तरह का सेंसर हाई-डिटेक्शन एक्युरेसी के साथ काम करता है.

इसे भी पढ़ें-क्या फर्जी HRA Claims की जांच के लिए चल रहा है अभियान? IT डिपार्टमेंट ने बताया पूरा सच

महंगी होती है इसकी मैन्यूफैक्चरिंग
एक्सपर्ट्स के अनुसार इस तरह के स्कैनर मैन्युफैक्चरर के लिए खर्चा ज्यादा होता है, इसलिए इसे सस्ते हैंडसेट्स में ऑफर नहीं किया जाता है. इन्हें मैन्युफैक्चर करना ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर के मुकाबले महंगा है. इतना ही नहीं, इस टेक्नोलॉजी से जुड़ा प्रॉसेस भी ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर के मुकाबले कुछ मुश्किल होता है. इस वक्त अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज और iQOO 12 Pro के साथ कई प्रीमियम डिवाइस में मौजूद है. 


दो ईयरबड्स लॉन्च करेगा Nothing, खुद कंपनी ने एक्स पर पोस्ट कर बताए इनके नाम

18 अप्रैल को Nothing का नया प्रोडक्ट लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने अपने ऑफशियल एक्स हैंडल पर प्रोडक्ट और उसके लॉन्च को लेकर खुलासा किया.

Last Modified:
Saturday, 06 April, 2024
Nothing Earbuds

नथिंग (Nothing) जल्द ही अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. पहले कंपनी ने खुलासा नहीं किया था कि आखिर वह किसी प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी, लेकिन अब कंपनी ने यह सस्पेंस खत्म कर दिया. कंपनी ने खुद अपने दो नए ऑडियो प्रोडक्ट नथिंग ईयर (Nothing Ear ) और नथिंग ईयर ए (Nothing Ear a)  लॉन्च की घोषणा की है. तो आइए हम आपको बताते हैं इस इन ऑडियो प्रोडक्ट की लॉन्च डेट और उसके फीचर की जानकारी देते हैं.

इस दिन लॉन्च होंगे प्रोडक्ट

यह डिवाइस 18 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे. विशेष रूप से नथिंग ईयर ए सीरीज के साथ आने वाला यह पहला ऑडियो प्रोडक्ट होगा. आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपना पहला ए सीरीज स्मार्टफोन नथिंग फोन तो ए लॉन्च किया है.  लॉन्च की घोषणा करते हुए नथिंग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि 2021 में उन्होंने ऑडियो के साथ नथिंग की शुरुआत की और अपने पहले प्रोडक्ट के बाद से अपने ऑडियो प्रोडक्ट सूट में हर नए एडिशन के साथ अपने डिजाइन और इंजीनियरिंग को लगातार रिफाइन किया है. 2024 वह साल है जब कंपनी दो नए प्रोडक्ट के साथ नथिंग ऑडियो के नए वर्जन का अनावरण कर रही है, जो 3 साल के डिजाइन और इनोवेशन की मेहनत को दर्शाता है. 18 अप्रैल 2024 को नथिंग ईयर और नथिंग ईयर ए का स्वागत करने के लिए तैयार हो जाइए.

नए ईयर बर्ड में क्या होगा खास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये नए प्रोडक्ट रिवाइज्ड नॉइज्ड कैंसिलेशन के साथ प्रीमियम होंगे. नथिंग यह भी कंफर्म कर चुका है कि ईयर में सेरेमिक ड्राइवर होगा और नए ड्राइवर को शामिल करने से TWS साउंड को अधिक ट्रिप्स और क्लियर बनाने में मदद मिलेगी. TWS 45db तक के नॉइस कैंसिलेशन का भी सपोर्ट करेगा, जोकि ईयर 2 से 5db अधिक है. इसके अलावा ईयर ए ब्रैंड का एक किफायती ऑडियो उत्पाद होगा, जो प्राइस सेंसिटिव ग्राहकों के लिए होगा. नथिंग के अपकमिंग ईयरबड्स के साथ एक इनोवेटिव डिजाइन लाने की उम्मीद है, हालांकि सिंगल व्हाइट ईयरबड के स्टेम की झलक को छोड़कर, अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है.

जनवरी में लॉन्च हुआ था ईयर 2

बता दें, नथिंग ने जनवरी में ईयर टू को लांच किया था, जिसकी कीमत 10,000 से कम थी. नथिंग ईयर 2 ईयरबड्स का साइज पिछले मॉडल के समान 11.6 एमएम है, लेकिन साउंड को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने से दो चेंबर के साथ एक नया डिजाइन दिया था. इसमें डुअल कनेक्शन का सपोर्ट भी था, साथ ही नथिंग ईयर टू एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट भी था. आप नथिंग एक ऐप पर हियरिंग टेस्ट पेपर अपनी खुद की साउंड प्रोफाइल भी बना सकते हैं. कॉल के लिए ईयरबड्स आवाज को क्लियर बनाने और बैकग्राउंड को रोकने के लिए क्लियर वॉइस तकनीक और एआई नॉइस रिडक्शन का यूज करते हैं. नथिंग का कहना है कि ईयर टू एमसी बंद होने पर फुल चार्ज में 36 घंटे तक चल सकता है और अगर आप जल्दी में है तो सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में या 8 घंटे की प्ले टाइम दे सकता है 
 


क्या अब Google Search के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली, कंपनी इस फीचर के लिए लेगी पैसा?

Google अपने यूजर्स के लिए सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एआई (AI) पावर्ड फीचर्स रोलआउट करने की प्लानिंग कर रहा है. 

Last Modified:
Saturday, 06 April, 2024
Google Search

गूगल (Google) सर्च का इस्तेमाल किसी भी छोटी से छोटी चीज से संबंधित जानकारी लेने के लिए किया जाता है. वर्तमान में गूगल द्वारा ये सुविधा बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है, गूगल इसके लिए पैसे लेने की तैयारी कर रहा है. दरअसल गूगल अपने यूजर्स के लिए सर्च एक्सपीरिसंय को बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसके लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ये नया फीचर और इसकी खासियत?

नए फीचर के लिए देने होंगे पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल अपने यूजर्स के लिए जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ प्रीमियम फीचर्स देने की प्लानिंग कर रहा है. इनकी वजह से यूजर्स का एक्सपीरियंस अच्छा होगा. इन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे. कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने गूगल सर्च के साथ जनरेटिव एआई का स्नैपशॉट फीचर एक्सपेरिमेंटल तौर पर लॉन्च किया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स को सर्च किए टॉपिक के बारे में एआई सर्च रिजल्ट्स से ऊपर दिखाता है. AI सर्च किए गए टॉपिक की एक समरी यूजर्स को दिखाता है. हालांकि अब कंपनी इसमें बदलाव चाहती है, इसलिए नए फीचर्स पर काम हो रहा है. 

ट्रेजिशनल सर्च इंजन रहेगा फ्री
गूगल अपने यूजर्स के लिए सर्च एक्सपीरियंस में इजाफा करने के लिए कई फीचर्स को एक्सप्लोर कर रहा है. हालांकि, सर्च जेनेरेटिव एक्सपीरियंस (Search Generative Experience) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है. इसके लॉन्च को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है. बता दें गूगल के पास पहले से ही Gemini AI है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल का ट्रेडिशनल सर्च इंजन फ्री में यूज के लिए रहेगा, लेकिन सर्च के दौरान उन्हें विज्ञापन दिखाई देते रहेंगे.

ये होंगे नए फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गूगल की प्रीमियम सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे. गूगल की प्रीमियम सर्विस में एआई पावर्ड फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जो यूजर्स के सर्च एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर करने का काम करेंगे. गूगल का ये फैसला वाकई देखने लायक होगा. बता दें, चैट जीपीटी जैसे चैटबॉट की बढ़ती भूमिका को देखते हुए गूगल ने एआई पावर्ड फीचर्स को अपने डिवाइस में भी देना शुरू कर दिया है.


क्या आपको भी है बार-बार Instagram चेक करने की आदत, ये खास फीचर बचाएगा आपका समय?

इन दिनों इंस्टाग्राम युवाओं में काफी पॉपुलर ऐप है. लोग इंस्टाग्राम पर काफी समय भी खराब करते हैं. ऐसे में एक क्वाइट मोड फीचर है जो आपका समय बचा सकता है.

Last Modified:
Friday, 05 April, 2024
Instagram

अगर आप भी इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर हैं और दिन में कई-कई बार फोन खोलकर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने की आदत से परेशान हैं, तो इंस्टाग्राम का ये खास फीचर आपके बहुत काम आने वाला है. इस खास मोड को इनेबल करने के साथ आप अपने दूसरे कामों में फोकस कर सकते हैं. इस सेटिंग को हर यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ये फीचर और आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं?

क्या है ये फीचर और कैसे करता है काम?
आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. इन प्लेटफॉर्म में इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. अगर इंस्टाग्राम आपको डिस्टर्ब करता है, तो आप इंस्टाग्राम क्वाइट मोड (Instagram Quiet Mode) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खास फीचर के साथ इंस्टाग्राम यूजर ऐप की वजह से डिस्बर्ड हुए बिना दूसरे कामों में फोकस कर सकते हैं. इस मोड के साथ इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन म्यूट हो जाते हैं. इतना ही नहीं यूजर का स्टेटस और ऑटो रिप्लाई भी in quite Mode के साथ अपडेट हो जाता है.
इस मोड को रात में या किसी दूसरे काम को करने के दौरान ऑन किया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि फीचर ऑन होने से 10 मिनट पहले यूजर को रिमांडर मिल जाता है.

Quiet Mode को कैसे इनेबल करें?

आपको बता दें, क्वाइट मोड हफ्ते के हर दिन के लिए इनेबल रहता है. इसे डिसेबल कर अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं. 

1.    सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा.
2.    इसके बाद बॉटम राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा.
3.    इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू आइकन पर टैप करना होगा.
4.    इसके बाद मेन्यू से Notifications पर टैप करना होगा.
5.    इसके बाद Quiet mode पर टैप करना होगा.
6.    इसके बाद इस मोड के आगे बने टॉगल को इनेबल और डिसेबल किया जा सकता है.
7.    लास्ट में आपको क्वाइट मोड के लिए स्टार्ट और एंड टाइम सेट करना होगा.
8.    इस सेटिंग को आप अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं.