Musk का बड़ा खेल: Twitter से गायब हुई नीली चिड़िया, अब नजर आ रहा 'Doge'

अपने फैसलों से चौकाने वाले Elon Musk ने Twitter का लोगो बदल दिया है. अब नीली चिड़िया वहां नजर नहीं आ रही है.

Last Modified:
Tuesday, 04 April, 2023
file photo

ट्विटर (Twitter) की पहचान बन चुकी नीली 'चिड़िया' अब गायब हो गई है और उसकी जगह 'कुत्ते' ने ले ली है. दरअसल, Elon Musk ने ट्विटर के साथ बड़ा खेल करते हुए उसका लोगो बदल दिया है. अब ट्विटर पर नीली चिड़िया के बजाए कुत्ता नजर आ रहा है. सोमवार रात को अचानक हुए इस बदलाव से हर कोई हैरान है. ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड कर रहा है. 

हमेशा के लिए बदल गया लोगो?
नीली चिड़िया Twitter की पहचान बन गई थी, ऐसे में किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इसे बदलने की क्या जरूरत थी. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि लोगो में यह बदलाव परमानेंट है या कुछ समय के लिए. Elon Musk ने भी इसके बारे में कुछ खास नहीं कहा है. उन्होंने कुछ ट्वीट जरूर किए हैं, लेकिन यह नहीं बताया है कि ट्विटर का लोगो हमेशा के लिए बदल दिया गया है या फिर ये महज एक प्रयोग है. अपने एक ट्वीट में Musk ने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस है, जिस पर नीली चिड़िया की फोटो है. कुत्ता कह रहा है कि यह पुरानी फोटो है. 

Musk बोले - मैंने वादा निभाया
Twitter के मालिक Musk ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उनकी और एक ट्विटर यूजर की पुरानी बातचीत है. इस शख्स ने Musk को सलाह दी थी कि ट्विटर खरीद लो और इसके लोगो को 'Doge' से बदल दो. अब Elon Musk ने लिखा है कि उन्होंने अपना वादा निभा दिया है. बता दें कि 'Doge' का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर मीम्स में किया जाता है. डॉगकॉइन (Dogecoin) नाम से क्रिप्टो करेंसी भी है, जिसे Elon Musk लंबे समय से प्रमोट करते आ रहे हैं. 

Dogecoin की कीमत में उछाल
वहीं, ट्विटर द्वारा अपने लोगो को चिड़िया से बदलकर 'Doge' करने से क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत कुछ ही देर में 20 फीसदी उछल गई है. डॉगकॉइन को मेमेकॉइन भी कहा जाता है. गौरतलब है कि Elon Musk ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, कुछ न कुछ अलग और अजीब करते आ रहे हैं. वह बड़े पैमाने पर छंटनी कर चुके हैं और पैसा कमाने के लिए ज़्यादातर फीचर्स के लिए शुल्क निर्धारित कर रहे हैं.    


AI की मदद से भारत की शिक्षा में आएगी क्रांति, राहुल द्रविड़ ने लॉन्च किया डिजिटल क्लासरूम 

इंटेल द्वारा संचालित रूमब्र (Roombr) ने अगले दो साल में करीब 10 लाख डिजिटल कक्षाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इसे पूरा करने में बतौर ब्रैंड एंबेसडर सहयोग करेंगे.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 20 September, 2024
Last Modified:
Friday, 20 September, 2024
BWHindia

भारतीय टीम के पूर्व कोच व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रूमब्र (Roombr) द्वारा डेवलप दुनिया का पहला पेटेंट डिजिटल क्लासरूम लॉन्च किया. बता दें, रूमब्र बैंगलोर स्थित बूटस्ट्रैप्ड क्लास टेक स्टार्टअप है. रूमब्र द्वारा इंटेल और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स के सहयोग से विकसित की गई इस नई तकनीक का लक्ष्य साल 2026 तक 10 लाख डिजिटल कक्षाओं तक पहुंचना है, ताकि देशभर में पढ़ने और सीखने के माहौल को बदला जा सके. वहीं, राहुल द्रविड़ बतौर ब्रैंड एंबेसडर इस लक्ष्य को पूरा करने में अपना सहयोग देंगे.

कैसे काम करेगा डिजिटल क्लासरूम?
रूमब्र डिजिटल क्लासरूम कभी भी, कहीं भी सीखने की क्षमता को सक्षम बनाता है और सीखने के परिणाम को बेहतर बनाने में मदद करता है. डिजिटल कक्षा में रूमब्र का काम अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को एआई-संचालित क्षमताओं के साथ एकीकृत करना है. यह एक इंटरैक्टिव और इमर्सिव सीखने का अनुभव बनाता है. इसके हार्डवेयर में एक बड़ी 120 इंच की इंटरैक्टिव स्क्रीन है, जो शिक्षा का प्रवेश द्वार जैसा है. इसके अलावा इसमें डुअल कैमरा सेटअप, शक्तिशाली स्पीकर, एक अति संवेदनशील माइक और 3डी क्षमताएं अलग से मौजूद हैं. एआई से संचालित यह रूमब्र ऐप छात्रों को घर बैठे कक्षा और पढ़ाई से जोड़ता है. यह क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म होने की वजह से 24 घंटे और सप्ताह में सभी दिन अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता हैरूमब्र एआई द्वारा संचालित मूल्यांकन असाइनमेंट से पता किया जा सकता है कि छात्र अपनी पढ़ाई में कितना सफल रहे?  

छात्रों की पढ़ाई का मूल्यांकन भी करेगा डिजिटल क्लासरूम
इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि शिक्षा हमेशा मेरे दिल के करीब रही है. रूमब्र की तकनीक शिक्षकों के साथ साथ छात्रों के लिए परिवर्तनकारी है. इस अत्याधुनिक तकनीक के जरिए भारत की शिक्षा में नई क्रांति आएगी. एआई के जरिए छात्रों को न सिर्फ 24 घंटे पढ़ाई करने का मौका मिलेगा बल्कि पढ़ाई में उन्होंने कितनी कामयाबी हासिल की है,  इसका मूल्यांकन भी एआई के रूप में ये डिजिटल क्लासरूम करेगा. 

इसे भी पढ़ें-फिल्म प्रोड्यूसर Mahesh Bhatt ने बॉलीवुड को दी कई शानदार फिल्में, इतनी है नेटवर्थ...

रूमब्र देश की शिक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ी उपलब्धि 
रूमब्र के संस्थापक और सीईओ सतीशा नाराहरिमूर्ति ने कहा कि डिजिटल कक्षाओं के लिए रूमब्र एक ऐसा नवाचार है, जो छात्रों के सीखने के अनुभव और शिक्षण की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए अनुकूली मूल्यांकन, व्यक्तिगत प्रतिक्रिया और वास्तविक समय डाटा विश्लेषण को सक्षम बनाता है. जैसे-जैसे हम शिक्षा प्रौद्योगिकी में वैश्विक नेतृत्व की ओर आगे बढ़ रहे हैं. ठीक वैसे ही यह अकेले रूमब्र नहीं बल्कि पूरे देश की शिक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 

शिक्षा में क्रांति लाना इस डिजिटल कक्षा का उद्देश्य 
रूमब्र के सह-संस्थापक प्रवीण कृष्णैया ने कहा कि हमारी एआई-संचालित कक्षाओं का उद्देश्य छात्रों के साथ साथ शिक्षकों के जीवन को भी सहज बनाते हुए शिक्षा में क्रांति लाना है. हमारे इस सिस्टम के साथ शिक्षक यह तय कर सकते हैं कि वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किसमें दें? उदाहरण के लिए उन्हें प्रेरित करने, मार्गदर्शन या फिर पढ़ाने किस पर अधिक ध्यान देना है. वहीं, छात्रों की बात करें तो उनके लिए रूमब्र एक इंटरैक्टिव और आकर्षक माध्यम है जिसके जरिए वह अपने ज्ञान कौशल को बढ़ा सकते हैं.


आज से iphone 16 की ब्रिकी शुरू, सिर्फ 10 मिनट में आपके हाथ पर होगा फोन

क्विक कॉमर्स के तेजी से बढ़ते बाजार ने चंद मिनटों में पसंदीदा सामानों की खरीदारी संभव कर दी है. अब आप इस सर्विस में आईफोन 16 को भी खरीद सकते हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 20 September, 2024
Last Modified:
Friday, 20 September, 2024
BWHindia

Apple लवर्स लंबे समय से iPhone 16 Series का इंतजार कर रहे हैं, कुछ दिनों पहले कंपनी ने नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया था और आज यानी 20 सितंबर से इस लेटेस्ट एपल सीरीज की बिक्री ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है. आईफोन 16 सीरीज में कंपनी ने ग्राहकों के लिए चार नए मॉडल्स उतारे हैं, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max. एपल की इस लेटेस्ट सीरीज की बिक्री दिल्ली और मुंबई में स्थित कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर शुरू हो जाएगी.

ब्लिंकिट और बिग बास्केट की ऑफरिंग

लेकिन अगर फेस्टिव सीजन में अगर आप भी एप्पल की नई पेशकश आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप घर बैठे मिनटों में इसकी खरीदारी कर सकते हैं. आपको ऑर्डर करने के बाद सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी मिल जाएगी. दरअसल क्विक कॉमर्स सेगमेंट में काम कर रही ई-कॉमर्स कंपनियों ने आईफोन के ग्राहकों को देखते हुए इसकी क्विक डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है. अभी जोमैटो की क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट और टाटा समूह की बिग बास्केट ने इसकी शुरुआत की है. इस सर्विस के तहत देश के कई प्रमुख शहरों के ग्राहक घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की खरीदारी कर सकते हैं.

इन शहरों में शुरू हुई सुविधा

बिग बास्केट ने 10 मिनट में आईफोन 16 सर्विस की शुरुआत आज शुक्रवार से की है. बेंगलुरू, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के लोग आज से बिग बास्केट पर आईफोन 16 ऑर्डर कर सकते हैं और सिर्फ 10 मिनट में अपने घर में उसकी डिलीवरी पा सकते हैं. बिग बास्केट ने इसके लिए टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन क्रोमा के साथ पार्टनरशिप की है. बिग बास्केट क्विक कॉमर्स ऑफरिंग का लगातार विस्तार कर रही है. विस्तार की योजना के तहत क्विक कॉमर्स का दायरा ज्यादा प्रोडक्ट और ज्यादा पिन कोड तक बढ़ाया जा रहा है.

ब्लिंकिट ने भी कर दी शुरुआत

इसी तरह ब्लिंकिट ने भी 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी सूचना अपने ग्राहकों को व्हाट्सऐप अलर्ट भेजकर दी है. ब्लिंकिट ने भी इसकी शुरुआत आज से की है. यानी ग्राहक बिग बास्केट के अलावा ब्लिंकिट पर भी आज से सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की खरीदारी कर सकते हैं. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने भी एक्स पर इसकी पुष्टि की है. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्राहक 21 सितंबर से आईफोन 16 ऑर्डर कर सकते हैं. ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आईफोन 16 की डिलीवरी करने में 1 से 2 दिन का समय ले रहे हैं.
 


Meta पेश करने जा रहा ये नया फीचर, किशोरों को ऐसे होगा फायदा

यह फीचर खास किशोरों यानी 16 साल की उम्र से कम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाया गया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 18 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 18 September, 2024
BWHindia

सोशल मीडिया पर आजकल कोई भी वीडियो वायरल हो जाती है, फिर चाहे वह समाज या छोटे बच्चों पर भी नेगेटिव प्रभाव क्यों न डालती हो. ऐसे में पैरेंट्स को हर समय डर रहता है कि कहीं उनका बच्चा इंस्टाग्राम (Instagram) पर किसी तरह का गलत कंटेंट तो नहीं देख रहा. पैरेंट्स की इस परेशानी को कंपनी ने अब दूर कर दिया है. दरअसल, मेटा इंस्टाग्राम टीन अकाउंट (Instagram Teen Accounts) पेश करने जा रही है. यह फीचर खास किशोरों यानी 16 साल की उम्र से कम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. तो आइए जानते हैं इस अकाउंट को यूज करने के क्या फायदे  हैं?

पैरेंट्स को मिलेगा पूरा कंट्रोल
Instagram Teen Account के तहत आपका बच्चा इंस्टाग्राम तो इस्तेमाल कर पाएगा, लेकिन इसे पैरेंट्स यानी आप ही गाइड कर सकेंगे. टीन अकाउंट कंपनी की ओर से बिल्ट-इन प्रोटेक्शन है, जिसके साथ बच्चों को कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है और वे क्या कंटेंट देख सकते हैं दोनों चीजें कंट्रोल होंगी. इस अकाउंट के साथ टीनएजर्स को अपने इंटरेस्ट का कंटेंट एक्सप्लोर करने में मदद मिलेगी.

टीन अकाउंट में ऑटोमैटिकली बदल जाएगा टीनएजर्स का अकाउंट 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे सभी इंस्टाग्राम यूजर्स, जिनकी उम्र 16 साल से कम है, उन सभी के अकाउंट टीन अकाउंट में ऑटोमैटिकली बदल जाएंगे. 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अब कुछ खास सेटिंग में बदलाव के लिए भी अपने पैरेंट्स की अनुमति लेना जरूरी होगा.

टीन अकाउंट में ये होंगे बदलाव
1. प्राइवेट अकाउंट- डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट के साथ टीन्स को नए फॉलोअर्स एक्सेप्ट करने की जरूरत होगी, जो लोग टीन्स को फॉलो नहीं करते वे इनसे न ही बात कर सकेंगे न ही इनका कंटेंट देख सकेंगे. यह नियम 16 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए लागू होगा.

2. मैसेजिंग रिस्ट्रिक्शन- अब टीन्स को स्ट्रिक्ड मैसेजिंग सेटिंग्स में प्लेस कर दिया जाएगा. इन सेटिंग्स के साथ अनजान लोग टीन्स को आसानी से मैसेज नहीं कर सकेंगे.

3. सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल- टीन्स अब प्लेटफॉर्म पर सेंसिटिव कंटेंट वॉच नहीं कर सकेंगे. इसमें लड़ाई-झगड़ों की रील्स भी शामिल रहेंगी.

4. टाइम लिमिट रिमांडर- टीन्स को अब ऐप पर 60 मिनट बिताने के बाद ऐप छोड़ने का नोटिफिकेशन मिलेगा. यह नोटिफिकेशन टीन अकाउंट पर हर रोज भेजा जाएगा.

5. स्लीप मोड इनेबल- टीन अकाउंट के लिए स्लीप मोड रात 10 बजे के बाद शुरू हो जाएगा और सुबह के 7 बजे तक इनेबल रहेगा. इस समय तक नोटिफिकेशन म्यूट रहेंगी और डीएम के लिए ऑटो रिप्लाई काम करेंगे.

6. लिमिटेड इंटरेक्शन- टीन जिन लोगों को फॉलो करेंगे वे ही उन्हें टैग और मेंशन कर सकेंगे. इसके साथ ही अकाउंट में कंपनी की ओर से एंटी-बुलिंग जैसे फीचर टर्न ऑन हो जाएंगे.

इन देशों से होगी शुरुआत
इंस्टाग्राम के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार शुरुआती फेज में यह नया बदलाव अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए किया जाएगा. 60 दिनों के अंदर यूएस, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बदलाव पेश होगा. इसके बाद इस साल के अंत तक इसमें यूरोपियन यूनियन को शामिल कर लिया जाएगा. इस साल के अंत तक मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी इस तरह की सुविधा लाई जाएगी. ऐसे में अगले साल की शुरुआत तक ये फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा.
 

 

OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर क्या है इसमें स्पेसिफिकेशंस?

टेक कंपनी वनप्लस ने अपने नए इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च कर दिए हैं. इन इयरबड्स को ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 17 September, 2024
Last Modified:
Tuesday, 17 September, 2024
BWHindia

अगर आप कोई नए वायरलेस ईयरबड्स लेना ने भारतीय मार्केट में चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, अपने नए वायरलेस इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च कर दिए गए हैं. कंपनी ने ये इयरबड्स बजट प्राइस पर लॉन्च किए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इन इयरबड्स के साथ 43 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी और इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिलता है. तो आइए आपको इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी देते हैं.

OnePlus Nord Buds 3 की कीमत और ऑफर्स
नए Nord Buds 3 को भारतीय मार्केट में 2,299 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है. इन्हें अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), क्रोमा (Croma) और विजय सेल्स (Vijay Sales) जैसे चैनल्स से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने ये इयरबड्स हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक वाइट कलर ऑप्शंस में पेश किए हैं. इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी और ICICI बैंक कार्ड्स और वनप्लस क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करने पर 200 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशंस
1. वनप्लस के नए इयरबड्स में 32dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है और इसमें दो अलग-अलग मोड्स मिलते हैं. यूजर्स दो मोड्स- ट्रांसपैरेंसी और नॉइस रिडक्शन में से चुनाव कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि नॉइस-कैंसलिंग सिग्नल्स जेनरेट करते हुए बड्स शोर और बैकग्राउंड नॉइस कम कर देते हैं. इन इयरबड्स में AI Clear Calls फीचर दिया गया है.

2. एडवांस्ड डुअल माइक के साथ आने वाले इयरबड्स AI-बेस्ड एल्गोरिदम के जरिए कॉलिंग के दौरान बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा वनप्लस इयरबड्स बेहतर कॉलिंग के लिए वॉइस को एंप्लिफाइ कर सकते हैं.

3. इनमें 12.4mm एक्सट्रा-लार्ज डायाफ्राम BassWave 2.0 टेक सपोर्ट के साथ दिए गए हैं. सिंगल चार्ज पर नॉइस कैंसिलेशन डिसेबल होने पर इनसे 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है.

4. केस के साथ यूजर्स को फुल चार्ज होने पर 43 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है. इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते इयरबड्स को केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद 11 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है.

5. इन इयरबड्स को कंपनी ने IP55 स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ ऑफर किया है.

इसे भी पढ़ें-सरकार जल्द लॉन्च करेगी सुपर ऐप, एक ही जगह मिलेगी रेलवे की सभी सर्विस!
 


WhatsApp में शामिल होगा ये फीचर, जल्द ही किसी खास सिलेब्रिटी की आवाज में आपसे बातें करेगा Meta AI

पॉप्युलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को Meta AI से बातें करने का विकल्प वॉइस मोड के साथ मिलने वाला है. इसमें यूजर्स Meta AI के लिए अपनी फेवरेट आवाज चुन पाएंगे.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 17 September, 2024
Last Modified:
Tuesday, 17 September, 2024
BWHindia

अगर आप व्हाट्सऐप यूज करते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, मेटा (Meta) की ओनरशिप वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) को इस्तेमाल करने का अनुभव अब आपके लिए और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है. फिलहाल यूजर्स को मेटा एआई (Meta AI) का एक्सेस चैटबॉट के तौर पर मिल रहा है, लेकिन जल्द आप इससे बातें भी कर सकेंगे. इतना ही नहीं Meta AI के लिए यूजर्स को अपनी पसंद की आवाज चुनने का भी मौका मिलेगा. तो आइए जानते हैं इस नए फीचर में और क्या खास होने वाला है?

मिलेगा अपनी पसंद के सिलेब्रिटी की आवाज सुनने का विकल्प

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए फीचर में यूजर्स को कई आवाजों में से अपनी फेवरेट चुनने का विकल्प दिया जाएगा, जिसमें वे मेटा एआई से बात करना चाहते हैं. कुछ पब्लिक फिगर्स की आवाजें भी लिस्ट में शामिल की जाएंगी. आप चाहें तो किसी सिलेब्रिटी की आवाज चुन सकते हैं या फिर स्टॉक वॉइस का चुनाव कर सकते हैं. मेटा एआई वॉइस मोड के साथ AI टूल आपसे किसी इंसान की तरह बातें करेगा. इन अलग-अलग आवाजों में अलग पिच, टोन और एक्सेंट्स सुनने को मिलेंगे, जिससे हर तरह के यूजर्स अपनी पसंद चुन सकें. बता दें, ऐसा ही विकल्प यूजर्स को अभी चैटजीपीटी (ChatGPT) ऐप में दिया जा रहा है, जिसके वॉइस मोड के लिए वे चार अलग-अलग आवाजों में से चुन सकते हैं.

इन दो एक्सेंट में बात करेंगे सिलेब्रिटीज

नए मेटा एआई वॉइस मोड फीचर के लिए यूजर्स को जिन आवाजों में से चुनने का विकल्प मिलेगा, उनकी लिस्ट में तीन आवाजें UK एक्सेंट और दो US एक्सेंट वाली हैं. इसके अलावा चार पब्लिक फिगर्स की आवाजें लिस्ट का हिस्सा हैं. हालांकि, अभी इनके नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन संभव है कि वे कोई लोकप्रिय सिलेब्रिटी, सिंगर या फिर इनफ्लुएंसर हों. आने वाले कुछ सप्ताह में ये नया फीचर सभी यूजर्स के फोन में रोलआउट किया जाएगा. WhatsApp में शामिल होगा ये फीचर, जल्द ही किसी खास सिलेब्रिटी की आवाज में आपसे बातें करेगा Meta AI पॉप्युलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को Meta AI से बातें करने का विकल्प वॉइस मोड के साथ मिलने वाला है. इसमें यूजर्स Meta AI के लिए अपनी फेवरेट आवाज चुन पाएंगे.

इसे भी पढ़ें-NCR में घर खरीदने वालों के लिए टॉप रियल्टी हॉट-स्पॉट बन गया है यह इलाका, जानिए क्यों?

 


UPI LITE यूजर्स को  मिलने जा रहा एक नया फीचर, इस तारीख से मिलेगी ऑटो-टॉप की सुविधा!

RBI ने सितंबर 2022 में कम पैसों के ट्रांसफर के लिए तेज और आसान लेन-देन की सुविधा के लिए NPCI के साथ मिलकर UPI लाइट लॉन्च किया था. अब इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर जोड़ा गया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 16 September, 2024
Last Modified:
Monday, 16 September, 2024
BWHindia

अगर आप यूपीआई लाइट (UPI Lite) ऐप यूज करते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, यूपीआई लाइट आने के बाद लोगों के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन काफी आसान हो गया है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए यूपीआई में कई नए फीचर्स ऐड करता रहता है. अब एक बार फिर NPCI यूपीआई लाइट में एक नया फीचर एड ऑन करने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स को बार-बार पेमेंट ऐड करने के झंझट से राहत मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं ये फीचर क्या है और कब से आपको इसकी सुविधा मिलेगी?

यूपीआई लाइट में आएगा ये फीचर
यूपीआई लाइट यूजर्स को टॉप अप फीचर मिलेगा. इसमें यूजर्स को ऑटो टॉप-अप की सुविधा मिलने जा रही है. इससे यूजर्स को बार-बार अपने अकाउंट में बैलेंस ऐड करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. एनपीसीआई के सर्कुलर के अनुसार 31 अक्टूबर से यूजर्स राशि दोबारा जमा करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का उपयोग कर सकेंगे. यूजर्स द्वारा चुनी गई राशि से यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमैटिक ही खाते से यूपीआई लाइट में लोड हो जाएगा. इसका उद्देश्य किसी भी समय यूजर्स को अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में 2000 रुपये तक लोड करने और यूपीआई पिन के बिना वॉलेट से 500 रुपये तक का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करना है. हालांकि, यूजर्स किसी भी समय ऑटो टॉप- अप ऑप्शन को बंद करने में भी सक्षम होंगे.

भीम, पेटीएम सहित कुल आठ बैंकों से लिंक हैं यूपीआई लाइट  
यूपीआई के लाइट वर्जन को यूपीआई लाइट कहते हैं, जिसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती है. यह एक ऑन डिवाइस वॉलेट फीचर है जिसमें आप छोटी राशि को बिना इंटरनेट के भी रियल टाइम में ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई लाइट का इस्तेमाल भीम और पेटीएम पर किया जा सकता है. फिलहाल कुल आठ बैंकों में यूपीआई लाइट फीचर के यूज की परमिशन मिलती है. वहीं आप यूपीआई लाइट के जरिए 24 घंटे में 4000 रुपये तक की लेनदेन की जा सकती है. लेनदेन की संख्या की लिमिट तय नहीं की गई है.

बिना पिन के ट्रांसफर होती है राशि
यूपीआई के पेमेंट पर आपको 6 या 4 डिजिट की जरूरत पड़ती है, यूपीआई लाइट में बिना पिन के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.यूपीआई के जरिए आप पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं, लेकिन यूपीआई लाइट में केवल पैसे डेबिट करने की परमिशन मिलती है.

इसे भी पढ़ें-Tata की इस हॉस्पिटेलिटी कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, एक लाख करोड़ हुआ मार्केट कैप!


क्या है Dark Pattern, जानिए कैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्राहकों को इसमें फंसाते हैं?

ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को अपने जाल में फंसाने के लिए डार्क पैटर्न (Dark Pattern) का जमकर इस्तेमाल करती हैं. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 14 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 14 September, 2024
BWHindia

आज के समय में लोगों को खाना मंगाना हो या शॉपिंग करनी हो, तो वह कहीं बाहर निकलने से पहले ऐप्स और वेबसाइट्स पर स्क्रोल करते हैं. इसका कारण यही है कि इन ऐप्स और वेबसाइट के जरिए लोग घर बैठे आसानी से कुछ भी मंगा सकते हैं. इसी बात का फायदा उठाकर ई-कॉमर्स, कैब सर्विस और तमाम ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्राहकों को अपने जाल में फंसाते हैं. ये प्लेटफॉर्म अपने मुनाफे के लिए डार्क पैटर्न का इस्तेमाल करके ग्राहकों से बेफिजूल की खरीदारी करवाते हैं. अगर आपको इस डार्क पैटर्न के बारे में जानकारी नहीं है, तो हम इसकी पूरी जानकारी देते हैं और इसकी पहचान करने का तरीका भी बताते हैं. 

क्या है डार्क पैटर्न?
इन दिनों डार्क पैटर्न (Dark Pattern) के जरिए ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को भ्रमित करके अपना मुनाफा कमा रही हैं. दरअसल हमें जो चीज खरीदनी होती है उसे मंगा लेते हैं और कुछ चीजों को कार्ड में एड कर लेते हैं, जिसका इस्तेमाल ये कंपनियां करती हैं. ग्राहकों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए भ्रामक विज्ञापन दिखाकर खरीदारी के लिए मजबूर किया जाता है, जो चीज हमारे कार्ड में एड होती है, उससे रिलेटेड नोटिफिकेशन बार-बार हमारे पास भेजे जाते हैं. वहीं, आपने लिमिटेड डील भी खूब सुना होगा. ग्राहकों को दिखाया जाता है कि जिस चीज को उन्होंने कार्ड में एड कर रखा है, उस पर डील कभी भी खत्म हो सकती है. बस इसी में ज्यादातर लोग फंस जाते हैं और खरीद लेते हैं. असल में इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं, बल्कि इसका इस्तेमाल कंपनियां अपना सामान ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए करती हैं. इसे सामान्य भाषा में डार्क पैटर्न कहा जाता है.

डार्क पैटर्न का इस्तेमाल गलत
डार्क पैटर्न का इस्तेमाल करके ई-कॉमर्स या दूसरी तरह की कंपनियां ग्राहकों को गुमराह करती है, उन्हें सामान खरीदने के लिए मैन्युपलेट किया जाता है, जोकि सही नहीं है. कंपनियों के इस पैटर्न को देखते हुए पिछले दिनों ऐसे भ्रामक विज्ञापनों पर रोक भी लगा दी गई. हालांकि इसके बावजूद भी कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो डार्क पैटर्न का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.

ऐसे करें डार्क पैटर्न की पहचान
ऐप या वेबसाइट आपको डार्क पैटर्न में फंसा रहा है या नहीं. इसे परखने के लिए कुछ चीजों पर ध्यान देना जरूरी है.
1. किसी ऐप या वेबसाइट पर विज्ञापन पॉप-अप होने पर उसे रिमूव करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा तो समझ लीजिए ऐप या साइट डार्क पैटर्न का इस्तेमाल कर रही है. अक्सर विज्ञापन रिमूव करने का ऑप्शन बहुत छोटे में होता है, जो दिखता भी नहीं है.
2. कई ऐसे प्रोडक्ट होते हैं, जिन पर लिखा होता है लिमिटेड डील, यानी अगर प्रोडक्ट को समय रहते नहीं खरीदा गया तो डील मिस हो जाएगी. इसमें बहुत लोग फंस जाते हैं और झट से खरीदारी कर लेते हैं, जबकि लोगों को मूर्ख बनाने का कंपनियों के लिए सिर्फ ये एक जरिया भर है.
3. साइन-अप प्रोसेस आसान लेकिन साइन आउट प्रोसेस जटिल, जी हां, कुछ ऐसे ऐप और वेबसाइट हैं, जिन पर लॉग इन करना आसान होता है, लेकिन जब बात साइन-आउट करने की आती है तो दू-दूर तक ऑप्शन नहीं दिखता, तो ये सभी डार्क पैटर्न है.  

इसे भी पढ़ें-इस तारीख तक कर सकते हैं SBI अमृत कलश FD में निवेश, मिल रहा 7 प्रतिशत से अधिक ब्याज!


 


एक ही ऐप्लीकेशन पर मिलेगा Netflix-Prime और Disney का मजा, जानिए कैसे?

स्मार्टफोन में हर ओटीटी प्लेटफॉर्म रख पाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए Google TV ऐप आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर तीन-तीन ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑफर कर रहा है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 13 September, 2024
Last Modified:
Friday, 13 September, 2024
BWHindia

अगर आप नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम (Prime) और डिज्नी (Disney) ऐप यूज करते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, अब आपको ये सभी ऐप एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे. कई बार आपको ऐप्स हटाने या डाउनलोड करने में दिक्कत आती होगी. ऐसे में अगर सब एप्लीाकेशन एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाए, तो इससे काफी फायदा होगा. बता दें, ये फायदा आपको गूगल टीवी (Google TV) ऐप्लीकेशन में मिलेगा. आपको गूगल टीवी ऐप पर इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मजा मिलेगा. तो चलिए जानते हैं आप कैसे गूगल टीटी ऐप को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इन ऐप्स का फायदा उठा सकते हैं?

गूगल टीवी ऐप पर मिलेगा OTT ऐप्स और लाइव टीवी 
गूगल टीवी ऐप पर आपको सब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक जगह पर ही मिल जाएंगे और आपको बार-बार अलग ऐप डाउनलोड करने से छुटकारा मिल जाएगा. ये ऐप मोबाइल के साथ स्मार्ट टीवी में भी आसानी से कनेक्ट हो जाती है. गूगल टीवी पर लाइव टीवी देखना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा गूगल टीवी पर Google Assistant फीचर भी मिलता है. इसे इंस्टॉल करके और बेहतर एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं. इसमें आप कोई भी कमांड देकर वॉयस से टीवी कंट्रोल कर सकते हैं.

ऐसे काम करता है गूगल टीवी 
गूगल टीवी को आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में गूगल टीवी ऐप ओपन करें. इसके बाद कनेक्ट टू टीवी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. कनेक्ट हेयर वाले डिवाइस को सलेक्ट करें, टीवी पर जो कोड शो रहा है, वो कोड भरें. इसके बाद कनेक्ट टू डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपको Netflix, Prime, Disney, Sony Liv, ZEE5, MX Player, YouTube और Apple TV जैसे ऐप्स मिल जाते हैं. वहीं, गूगल टीवी को ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले होम स्क्रीन पर प्रोफाइल या नाम के पहले अक्षर पर जाएं और सेटिंग सलेक्ट करें. इसके बाद रिमोट और ऐक्सेसरी का ऑप्शन सलेक्ट करें. डिवाइस सलेक्ट करने के बाद कनेक्ट करें के ऑप्शन पर क्लिक करें.

आपके टाइम और स्टोरेज की होगी बचत
गूगल टीवी पर आपको कई चैनल्स मिलते हैं. इसके अलावा जिन ओटीटी प्लेटफॉर्म का आपने सब्सक्रिप्शन लिया है, वो सभी ऐप बिना डाउनलोड किए इस पर यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको हर ओटीटी ऐप को अलग से डाउनलोड करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. इससे आपके टाइम और फोन के स्टोरेज की बचत होगी. 

इसे भी पढ़ें-इस तारीख को बंद हो जाएंगे इनएक्टिव Gmail अकाउंट, अकाउंट बचाना है तो करें ये काम
 


इस तारीख को बंद हो जाएंगे इनएक्टिव Gmail अकाउंट, अकाउंट बचाना है तो करें ये काम

Google की एक नई पॉलिसी के तहत इस महीने इनएक्टिव (Gmail) अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 13 September, 2024
Last Modified:
Friday, 13 September, 2024
BWHindia

अगर आप भी जीमेल (Gmail) यूज करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल, गूगल (Google) एक नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है, जिसके तहत गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल के इनएक्टिव अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा. बता दें, जीमेल गूगल का सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला प्लेटफार्म है. दुनिया भर में 1.5 बिलियन से अधिक यूजर्स इसका यूज करते हैं. अगर आपका जीमेल अकाउंट भी लंबे समय से इनएक्टिव है, तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है. तो आइए जानते हैं गूगल ये एक्शन कब लेने जा रहा है और आप अपना अकाउंट बचाने के लिए क्या कर सकते हैं?

इस दिन बंद हो जाएंगे ये जीमेल अकाउंट

गूगल की नई पॉलिसी के अनुसार कंपनी 20 सितंबर 2024 से अपना सर्वर स्पेस खाली करने के लिए इनएक्टिव अकाउंट को हटा रहा है. ऐसे में जिन लोगों के अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, उनके अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.

इन लोगों के अकाउंट होंगे बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल उन अकाउंट को बंद करेगा, जो इनएक्टिव हैं. इनमें वो अकाउंट शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स द्वारा दो साल से अधिक समय से नहीं किया गया है. अगर किसी उपयोगकर्ता ने अपने गीमेल अकाउंट लॉग इन नहीं किया है या अपने अकाउंट से किसी को मेल नहीं भेजा है, तो वो अकाउंट गूगल हटा सकता है. खास बात यह है कि गूगल की नई पॉलिसी में स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट को शामिल नहीं किया गया है.

Gmail अकाउंट बचाने के लिए करें ये काम

1. अगर आप अपना Gmail अकाउंट बंद होने से बचाना चाहते हैं, तो पहले अपना जीमेल अकाउंट खोलें और कोई भी ईमेल अपने अकाउंट से अपने किस फ्रेंड या फैमिली के अकाउंट पर भेज दें. इसके साथ ही इनबॉक्स में मौजूद कुछ ईमेल को रीड कर लें.

2. अगर आप किसी को मेल नहीं करना चाहते हैं, तो आप Google फोटो के माध्यम से जीमेल को एक्टिव रखने के फोटो भी शेयर कर सकते हैं.

3. इसके अलावा यूट्यूब पर जाएं, जीमेल अकाउंट से लॉग इन करें और वीडियो देखें. ऐसा करने से भी गूगल को आपका अकाउंट यूज में लगेगा और गूगल इसे इनएक्टिव नहीं करेगा.

4. किसी भी मीडिया फाइल को अपलोड या डाउनलोड करने के लिए Google ड्राइव का उपयोग करें. आप अपने जीमेल खाते को 'एक्टिव' दिखाने के लिए Google सर्च का यूज भी कर सकते हैं. अगर आप इनमें से कोई भी काम नहीं करते हैं, तो आपका Gmail अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-ई-रिक्शा खरीदने पर भी मिलेगा PM E-Drive Scheme का लाभ, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी?

 


Jio AirFiber ने बढ़ाई अपनी पहुंच, इस राज्य के कई गांवों में पहुंचा 5G इंटरनेट!

जियो (Jio) ने केरल के कई मुख्य गांवों में अपनी AirFiber सर्विस की शुरुआत की है. यह 5जी फिक्स वायरलेस एक्सेस सर्विस है, जो होम वाई-फाई और एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन के लिए उपयोगी होगी. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 12 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 12 September, 2024
BWHindia

अगर आप वाई-फाई लगवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, जियो (Jio) की ओर से देश में कई नई जगहों पर अपनी AirFiber सर्विस की शुरुआत की जा रही है. इसी कड़ी में जियो ने केरल के कई मुख्य गांवों में एयरफाइबर सर्विस की शुरुआत कर दी है. कंपनी की ओर से इन गांवों में अपनी 5जी फिक्स वायरलेस एक्सेस सर्विस शुरू करके होम वाई-फाई और एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन के लिए काम किया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं ये सर्विस केरल के किन गांवों में शुरू होगी और उससे लोगों को क्या फायदा होगा?

इन गांवों में शरू हो रही 5G इंटरनेट सर्विस
जियो ऐसे इलाकों तक अपनी एयरफाइबर सर्विस लेकर जा रहा है, जहां अच्छा इंटरनेट कनेक्शन नहीं है. ऐसे में देश में कई ऐसे सेंटर भी जियो की तरफ से तैयार किए जा रहे हैं, जो इन इलाकों में सस्ता इंटरनेट उपलब्ध करवाते रहें. केरल के जिन इलाकों में ये सर्विस शुरू हो रही है, उनमें Melekap (Wayanad), Kozhimala (Idukki), Attathode (Pathanamthitta), Attappadi, and Kottamedu (Palakkad) शामिल हैं. यहां पर आप हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जियो की तरफ से वायरलेस सर्विस को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर पूरा काम किया जा रहा है.

फास्ट इंटरनेट को लेकर मिलाया फ्रांस की कंपनी से हाथ
रिमोट एरिया में इस पर काम किया जा रहा है. हाई-स्पीड इंटरनेट फैसिलिटी में कई सुविधाएं दी जाएंगी. एजुकेशनल और हेल्थ क्लासेस के लिए भी ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है. ग्राम सभा के पांच सेंटर भी तैयार किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ जियो की तरफ से OTT का जाल भी बिछाया जा रहा है. वहीं, जियो ने डेटा सिक्योरिटी के लिए फ्रांस की एक कंपनी से भी हाथ मिलाने  जा रही है. इस कंपनी का काम होगा कि वह डेटा सिक्योरिटी पर काम करेगी, जो काफी मददगार साबित होगी. साथ ही वह लाइसेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखेगी. 

इसे भी पढ़ें-MTNL से इस कंपनी को मिला 1600 करोड़ रुपये का प्रजेक्ट, बढ़ गए शेयर के भाव!