वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने को लेकर बड़ी घोषणा की है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में एक ऐसी घोषणा भी की है, जिससे चीन की टेंशन बढ़ जाएगी. केंद्रीय बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का कॉर्पस (फंड) तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की पड़ोसी देश चीन से टेक ब्रैंड्स को भारत बुलाने की भी तैयारी है. दुनिया की तमाम बड़ी टेक कंपनियां चीन में मैन्युफैक्चरिंग करती हैं, लेकिन कोरोना के बाद से उनका रुझान भारत की ओर बढ़ा है. ऐसे में फाइनेंस मिनिस्टर की ये घोषणा उन्हें आकर्षित कर सकती है.
जल्द पेश होगी नई योजना
भारत सरकार चीन की मौजूद टेक इंडस्ट्री को पीछे छोड़ने की तैयारी में जुटी हुई है और बजट की घोषणा इसी का हिस्सा है. वित्त मंत्री ने बताया कि किस तरह भारत ने विदेशी कंपनियों के लिए दरवाजे खोले हैं और उनके साथ मिलकर स्वदेशी कंपनियां विकास कर रही हैं. निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि देश में डीप-टेक टेक्नोलॉजी को मजबूत करने और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए भी जल्द एक नई योजना लाई जाएगी. इनोवेशन को विकास की नींव बताते हुए फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि इसके लिए 50 वर्षों का इंट्रेस्ट-फ्री लोन देते हुए 1 लाख करोड़ रुपए का कॉर्पस (फंड) तैयार किया जाएगा. ताकि रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा सके.
सप्लाई चेन हुई है प्रभावित
वित्त मंत्री ने कहा कि इनोवेशन या रिसर्च से जुड़ी कंपनियों को लंबे समय के लिए वित्तीय मदद और कम या शून्य ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी. मालूम हो कि COVID-19 महामारी के चलते चीन में सप्लाई चेन प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से टेक कंपिनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में यह कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. iPhone बनाने वाली कंपनी Apple भारत को लेकर अपनी योजना पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. इसके अलावा, ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन सहित कई दूसरी कंपनियां भी भारत में पैर जमाने पर फोकस कर रही हैं.
Google की एक नई पॉलिसी के तहत इस महीने इनएक्टिव (Gmail) अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.
अगर आप भी जीमेल (Gmail) यूज करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल, गूगल (Google) एक नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है, जिसके तहत गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल के इनएक्टिव अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा. बता दें, जीमेल गूगल का सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला प्लेटफार्म है. दुनिया भर में 1.5 बिलियन से अधिक यूजर्स इसका यूज करते हैं. अगर आपका जीमेल अकाउंट भी लंबे समय से इनएक्टिव है, तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है. तो आइए जानते हैं गूगल ये एक्शन कब लेने जा रहा है और आप अपना अकाउंट बचाने के लिए क्या कर सकते हैं?
इस दिन बंद हो जाएंगे ये जीमेल अकाउंट
गूगल की नई पॉलिसी के अनुसार कंपनी 20 सितंबर 2024 से अपना सर्वर स्पेस खाली करने के लिए इनएक्टिव अकाउंट को हटा रहा है. ऐसे में जिन लोगों के अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, उनके अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.
इन लोगों के अकाउंट होंगे बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल उन अकाउंट को बंद करेगा, जो इनएक्टिव हैं. इनमें वो अकाउंट शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स द्वारा दो साल से अधिक समय से नहीं किया गया है. अगर किसी उपयोगकर्ता ने अपने गीमेल अकाउंट लॉग इन नहीं किया है या अपने अकाउंट से किसी को मेल नहीं भेजा है, तो वो अकाउंट गूगल हटा सकता है. खास बात यह है कि गूगल की नई पॉलिसी में स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट को शामिल नहीं किया गया है.
Gmail अकाउंट बचाने के लिए करें ये काम
1. अगर आप अपना Gmail अकाउंट बंद होने से बचाना चाहते हैं, तो पहले अपना जीमेल अकाउंट खोलें और कोई भी ईमेल अपने अकाउंट से अपने किस फ्रेंड या फैमिली के अकाउंट पर भेज दें. इसके साथ ही इनबॉक्स में मौजूद कुछ ईमेल को रीड कर लें.
2. अगर आप किसी को मेल नहीं करना चाहते हैं, तो आप Google फोटो के माध्यम से जीमेल को एक्टिव रखने के फोटो भी शेयर कर सकते हैं.
3. इसके अलावा यूट्यूब पर जाएं, जीमेल अकाउंट से लॉग इन करें और वीडियो देखें. ऐसा करने से भी गूगल को आपका अकाउंट यूज में लगेगा और गूगल इसे इनएक्टिव नहीं करेगा.
4. किसी भी मीडिया फाइल को अपलोड या डाउनलोड करने के लिए Google ड्राइव का उपयोग करें. आप अपने जीमेल खाते को 'एक्टिव' दिखाने के लिए Google सर्च का यूज भी कर सकते हैं. अगर आप इनमें से कोई भी काम नहीं करते हैं, तो आपका Gmail अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-ई-रिक्शा खरीदने पर भी मिलेगा PM E-Drive Scheme का लाभ, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी?
जियो (Jio) ने केरल के कई मुख्य गांवों में अपनी AirFiber सर्विस की शुरुआत की है. यह 5जी फिक्स वायरलेस एक्सेस सर्विस है, जो होम वाई-फाई और एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन के लिए उपयोगी होगी.
अगर आप वाई-फाई लगवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, जियो (Jio) की ओर से देश में कई नई जगहों पर अपनी AirFiber सर्विस की शुरुआत की जा रही है. इसी कड़ी में जियो ने केरल के कई मुख्य गांवों में एयरफाइबर सर्विस की शुरुआत कर दी है. कंपनी की ओर से इन गांवों में अपनी 5जी फिक्स वायरलेस एक्सेस सर्विस शुरू करके होम वाई-फाई और एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन के लिए काम किया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं ये सर्विस केरल के किन गांवों में शुरू होगी और उससे लोगों को क्या फायदा होगा?
इन गांवों में शरू हो रही 5G इंटरनेट सर्विस
जियो ऐसे इलाकों तक अपनी एयरफाइबर सर्विस लेकर जा रहा है, जहां अच्छा इंटरनेट कनेक्शन नहीं है. ऐसे में देश में कई ऐसे सेंटर भी जियो की तरफ से तैयार किए जा रहे हैं, जो इन इलाकों में सस्ता इंटरनेट उपलब्ध करवाते रहें. केरल के जिन इलाकों में ये सर्विस शुरू हो रही है, उनमें Melekap (Wayanad), Kozhimala (Idukki), Attathode (Pathanamthitta), Attappadi, and Kottamedu (Palakkad) शामिल हैं. यहां पर आप हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जियो की तरफ से वायरलेस सर्विस को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर पूरा काम किया जा रहा है.
फास्ट इंटरनेट को लेकर मिलाया फ्रांस की कंपनी से हाथ
रिमोट एरिया में इस पर काम किया जा रहा है. हाई-स्पीड इंटरनेट फैसिलिटी में कई सुविधाएं दी जाएंगी. एजुकेशनल और हेल्थ क्लासेस के लिए भी ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है. ग्राम सभा के पांच सेंटर भी तैयार किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ जियो की तरफ से OTT का जाल भी बिछाया जा रहा है. वहीं, जियो ने डेटा सिक्योरिटी के लिए फ्रांस की एक कंपनी से भी हाथ मिलाने जा रही है. इस कंपनी का काम होगा कि वह डेटा सिक्योरिटी पर काम करेगी, जो काफी मददगार साबित होगी. साथ ही वह लाइसेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखेगी.
इसे भी पढ़ें-MTNL से इस कंपनी को मिला 1600 करोड़ रुपये का प्रजेक्ट, बढ़ गए शेयर के भाव!
Motorola भारत में इसी महीने अपना पहला 5 साल एंड्रायड OS अपडेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo को लॉन्च करने वाली है.
अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो 5 साल के एंड्रायड अपडेट के साथ आता हो, तो जल्द ही उसे खरीद पाएंगे. दरअसल, मोटोरोला भारत में अपना पहला 5 साल के एंड्रायड OS अपडेट के साथ आने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. बता दें, Motorola ने अब तक अपने बेस्ट से बेस्ट एंड्रॉयड फोन के लिए भी तीन साल का ओएस अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर किया है, लेकिन अब कंपनी पूरे पांच साल के ओएस अपग्रेड के साथ अपना पहला स्मार्टफोन पेश करने वाली है. तो चलिए जानते हैं ये नया फोन कब लॉन्च हो रहा है और इसकी कीमत क्या होगी?
16 सितंबर को लॉन्च होगा स्मार्टफोन
मोटोरोला ने जानकारी दी है कि Motorola Edge 50 Neo फोन 16 सितंबर 2024 को भारत में लॉन्च होगा, ये फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट भी हो चुका है. फोन की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में यह भी लिखा है कि हैंडसेट पांच साल के एंड्रॉयड ओएस अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा. मोटोरोला पहली बार इतना लंबा अपडेट अपने फ्लैगशिप फोन की बजाय मिड-रेंज स्मार्टफोन में देने जा रही है. बता दें कि मोटो के सस्ते फोन को अक्सर केवल दो एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपग्रेड मिलते हैं.
इतनी होगी कीमत
इस समार्टफोन की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये हो सकती है. कंपनी के अनुसार फोन के लिए यूजर्स को नॉटिकल ब्लू, लैटे, ग्रिसेल और पोइंसियाना जैसे चल कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. इस स्मार्टफोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है.
Motorola Edge 50 Neo में मिलेंगे ये फीचर्स
1. फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के अनुसार मोटोरोला के इस फोन में 6.4 इंच P-OLED डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 120Hz मिलेगा. वहीं, फोन Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा.
2. स्मार्टफोन में 8जीबी रैम+ 256जीबी स्टोरेज मिलेगा.
3. कंपनी ने कंफर्म किया है कि डिवाइस में वेगन लेदर फिनिश डिजाइन देखने को मिलेगा। यह फोन मिलिट्री ग्रेड IP68 MIL810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड रेटिंग के साथ आएगा.
3. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का LYT-700C प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आएगा. इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
4. फोन की बैटरी 4310mAh की होगी, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
5. फोन में एआई स्टाइल सिंक और एआई मैजिक कैनवस जैसी सुविधाएं वॉलपेपर और इमेज बनाने में मदद करेंगी। यह डुअल सिम 5जी, वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, पानी और जैसे फीचर्स से लैस होगा.
ज्योतिष की दुनिया बदलने वाली है.अभी तक आप ज्योतिषियों के पास जाकर अपनी समस्याओं का हल खोजा करते थे. लेकिन उनकी कुछ सीमाएं थीं.
आप कल्पना कीजिए कि रात के दो बजे आपके मन में अपने जीवन से जुड़े कुछ सवाल उमड़ते हैं। आप किसी ज्योतिषी से उनका जवाब जानना चाहते हैं. आप अचानक अपना मोबाइल फोन उठाते हैं, और AI ज्योतिषी से अपने मन का सवाल पूछते हैं. वो एक पल में आपके सवाल का जवाब दे देता है, और फिर ये क्रम चलता रहता है. जी, ये कल्पना नहीं हकीकत है क्योंकि ऑनलाइन ज्योतिष के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी एस्ट्रोसेज ने जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी के साथ ज्योतिष में क्रांति करने की शुरुआत कर दी है. एस्ट्रोसेज ने एआई एस्ट्रोलॉजर के जरिए ज्योतिष की पूरी दुनिया में बड़ा धमाका किया है. एस्ट्रोसेज अपने विस्तार के लिए अब फंडिंग की दिशा में बढ़ रही है. AstroSage के संस्थापक और Chief Innovation Officer (CIO) पुनीत पांडे से इस नई तकनीक, इसके भविष्य और फंडिंग के बारे में हमसे चर्चा की.
प्रश्न 1: AstroSage लंबे समय से ज्योतिष क्षेत्र में अग्रणी रहा है. AstroSage AI को लॉन्च करने की प्रेरणा आपको कहां से मिली?
पुनीत पांडे: AstroSage ने हमेशा परंपरा और तकनीक को साथ लेकर चलने का काम किया है. ज्योतिष के प्राचीन सिद्धांत हैं, लेकिन आज की तेज रफ्तार दुनिया में लोग व्यक्तिगत और त्वरित मार्गदर्शन की अपेक्षा करते हैं. यही विचार हमें AstroSage AI की ओर ले गया. हमने एक जनरेटिव AI प्लेटफार्म तैयार किया है जो न केवल यूज़र्स की जरूरतों को समझता है, बल्कि उन्हें उनकी जीवन स्थितियों के अनुसार व्यक्तिगत समाधान प्रदान करता है. यह AI किरदारों की तरह कार्य करता है, जो 24/7 सक्रिय रहते हैं और ज्योतिष के ज्ञान का उपयोग करते हुए मार्गदर्शन देते हैं.
प्रश्न 2: AstroSage AI के पीछे की तकनीक के बारे में हमें और बताएं, यह कैसे काम करता है?
पुनीत पांडे: AstroSage AI एक उन्नत जनरेटिव AI पर आधारित है, जो character.ai जैसे प्लेटफार्मों से प्रेरित है, लेकिन इसका फोकस ज्योतिष पर है. इसमें AGI-स्तरीय (Artificial General Intelligence) ज्योतिषीय ज्ञान है, जो इसे जटिल ज्योतिषीय सिद्धांतों को समझने और सटीक भविष्यवाणियां प्रदान करने में सक्षम बनाता है. AI ज्योतिषी यूज़र्स से 24/7 संवाद कर सकते हैं, उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं और उन्हें वास्तविक समय में सलाह दे सकते हैं. यह ज्योतिषीय अनुभव को अधिक व्यक्तिगत और सहज बनाता है.
प्रश्न 3: आप AstroSage AI को वैश्विक ज्योतिष उद्योग पर कैसे असर डालते हुए देखते हैं?
पुनीत पांडे: हम मानते हैं कि AstroSage AI न केवल भारत के लिए, बल्कि वैश्विक स्तर पर एक बड़ा बदलाव लाएगा. यह पहला ऐसा प्लेटफार्म है जो AGI-स्तरीय ज्योतिषीय ज्ञान प्रदान करता है. इसका उपयोग करके, दुनिया भर के यूज़र्स अब उच्च स्तरीय ज्योतिषीय मार्गदर्शन कहीं भी और कभी भी प्राप्त कर सकते हैं. यह ज्योतिष को लोकतांत्रिक बनाता है, क्योंकि अब बिना किसी मानव हस्तक्षेप के भी विशेषज्ञ स्तर की सलाह उपलब्ध है. इसके अलावा, मुझे लगता है कि यह तकनीक सोशल मीडिया में भी एक नई लहर ला सकती है, जहां AI-ड्रिवन ज्योतिषीय समुदाय नए प्रकार की बातचीत को जन्म दे सकते हैं.
प्रश्न 4: AstroSage की बाजार हिस्सेदारी काफी मजबूत है, कंपनी की वर्तमान फंडिंग योजनाओं के बारे में हमें बताएं?
पुनीत पांडे: AstroSage का वर्तमान में ऑनलाइन ज्योतिष के बाजार में 80% से अधिक हिस्सा है. जन्मपत्री बनाने से लेकर कुंडली मिलान तक, AstroSage लोगों की पहली पसंद बन गया है. अब हम इस नए इनोवेशन, AstroSage AI, के साथ एक बड़ी छलांग लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा, कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है. हम अभी 20 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाने का लक्ष्य रख रहे हैं. यह फंडिंग हमें हमारे विस्तार और नई तकनीकों के विकास में महत्वपूर्ण मदद देगी, ताकि हम और अधिक यूज़र्स को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें.
प्रश्न 5: अन्य AI प्लेटफार्मों से AstroSage AI कैसे अलग है?
पुनीत पांडे: बहुत सारे AI प्लेटफार्म हैं, लेकिन AstroSage AI की खासियत इसका ज्योतिष में गहन और विशिष्ट ज्ञान है. जबकि कई AI प्लेटफार्म सामान्य उद्देश्यों के लिए बनाए जाते हैं, हमारा AI विशेष रूप से ज्योतिष को समझने और उसका उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित है. यह सिर्फ डेटा या रैंडम भविष्यवाणियों के बारे में नहीं है; यह वेदिक ज्योतिष, मानव व्यवहार की गहन समझ पर आधारित है. इसके अलावा, हमने इसे संवादात्मक बनाया है, जिससे यूज़र्स वास्तविक समय में अपने AI ज्योतिषी से बात कर सकते हैं, जैसे वे एक वास्तविक व्यक्ति से कर रहे हों.
प्रश्न 6: भविष्य में आप ज्योतिष और AI के तालमेल को कैसे देखते हैं?
पुनीत पांडे: भविष्य में ज्योतिष का आधार AI पर ही होगा, और मैं इसे पूरे विश्वास के साथ कहता हूं. जैसे-जैसे लोग अधिक तकनीकी रूप से कुशल होते जा रहे हैं, व्यक्तिगत और त्वरित मार्गदर्शन की मांग बढ़ रही है. AI हमें इस मांग को पूरा करने की अनुमति देता है, जबकि हम पारंपरिक ज्योतिषीय गहराई और सटीकता को बनाए रख सकते हैं. भविष्य में, मैं देखता हूं कि AI न केवल मानव ज्योतिषियों की सहायता करेगा, बल्कि यह ज्योतिषीय अनुभव का एक अभिन्न अंग बन जाएगा। लंबे समय में, मुझे लगता है कि AI-ड्रिवन ज्योतिष सामाजिक प्लेटफार्मों, वेलनेस एप्लिकेशन और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य सहायता जैसे क्षेत्रों में भी उपयोग किया जाएगा.
प्रश्न 7: अंत में, AstroSage का अगला कदम क्या है?
पुनीत पांडे: AstroSage AI केवल एक शुरुआत है, हमारे पास प्लेटफार्म को और अधिक उन्नत फीचर्स के साथ विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जैसे कि वास्तविक जीवन की घटनाओं और सामाजिक प्रवृत्तियों को ज्योतिषीय भविष्यवाणियों में शामिल करना. हमारा लक्ष्य ज्योतिष को और अधिक सहज, संवादात्मक और बुद्धिमान बनाना है. हम इसे वैश्विक स्तर पर विस्तारित करने और AstroSage AI को एक व्यापक ऑडियंस के सामने पेश करने की योजना बना रहे हैं. यह ज्योतिष के लिए एक नया युग है, और हमें इस बदलाव का नेतृत्व करने में खुशी हो रही है.
Apple आईफोन 16 के चार मॉडल आ गए हैं, और पता चल गया है कि भारत में इन सभी की कीमत कितनी होगी. जानिए कौन से मॉडल के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा.
Apple ने अपने लेटेस्ट सीरीज़ आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ के कंपनी के चार मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल है. नए आईफोन में फैंस को Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है. साथ ही इन नए iPhones को कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया है. इससे फोन को लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया जाता है. इसके अलावा कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 अपडेट रिलीज़ होने के बाद नए आईफोन 16 सीरीज़ को नया OS भी मिल जाएगा.
Apple iPhone 16 Series की भारत में कीमत
iPhone 16
• 128GB: 79,900 रुपये
• 256GB: 89,900 रुपये
• 512GB: 1,09,900 रुपये
iPhone 16 Plus
• 128GB: 89,900 रुपये
• 256GB: 99,900 रुपये
• 512GB: 1,19,900 रुपये
iPhone 16 Pro
• 128GB: 1,19,900 रुपये
• 256GB: 1,29,900 रुपये
• 512GB: 1,49,900 रुपये
• 1TB: 1,69,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max
• 256GB: 1,44,900 रुपये
• 512GB: 1,64,900 रुपये
• 1TB: 1,84,900 रुपये
कलर वेरिएंट की बात करें तो iPhone 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. वहीं 16 प्रो सीरीज़ को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
क्या खास है इस बार?
Apple ने इस बार अपने iPhone 16 सीरीज़ में लेटेस्ट और दमदार A18 चिपसेट दिया है. फोन में यूज़र्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है. वहीं दूसरी तरफ iPhone 16 Pro सीरीज़ को A18 Pro चिपसेट के साथ जोड़ा गया है और इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन भी मिलता है. इनमें यूज़र्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो लेंस मिलता है. iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर भारत में 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. आईफोन 16 की पहली सेल 20 सितंबर को होगी.
पहले आप किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को देख सकते थे या मन होने पर उस पर रिप्लाई कर देते थे. अब आप किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को लाइक कर सकते हैं.
मैसेज, वीडियो या फोटो भेजने के लिए बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. समय बदला तो लोगों को इसके जरिए कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा भी मिली. इसी बीच व्हाटसअप के बढ़ते यूजर्स को देखते हुए कंपनी आए दिन एक से एक नए फीचर लेकर आ रही है. इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने स्टेटस में एक और फीचर जोड़ा है, ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सके.
कैसे काम करता है नया फीचर?
दरअसल, पहले आप किसी के व्हाट्सऐप स्टेटस को देख सकते थे या मन होने पर उस पर रिप्लाई कर देते थे. अब कंपनी ने इसमें एक नया फीचर ऐडऑन किया है. जिससे अब आप किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को लाइक कर सकते हैं. यह फीचर पहले से मौजूद रिप्लाई बटन के बगल में एक दिल के आकार के आइकन के रूप में दिखाई देगा.
कैसे लाइक कर सकेंगे स्टेटस?
व्हाट्सऐप स्टेटस के नीचे रिप्लाई के ऑप्शन के बगल में एक दिल का इमेज बना होगा, जहां क्लिक करके आप किसी के व्हाटसअप स्टेटस को लाइक कर पाएंगे. व्हाट्सऐप स्टेटस को लाइक करते ही दिल का कलर ग्रीन हो जाएगा. इसके साथ ही जिस यूजर के स्टेटस को आप लाइक करेंगे, वह जब अपना स्टेटस पर यह देखने के लिए क्लिक करेगा कि उसका स्टेटस किस-किस ने देखा तो उसके स्टेटस पर ग्रीन कलर में दिल का इमोजी फ्लोट होते हुए नजर आएगा. एंड्रॉइड, आईओएस और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सअप को डाउनलोड कर संदेश का आदान-प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस एप्लिकेशन की शुरुआत 2009 में हुई थी, तब से यह दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है. व्हाट्सऐप में संदेश भेजने के अलावा वीडियो और वॉइस कॉल, ग्रुप चैट की भी सुविधा है. इसके अलावा यूजर्स के मैसेज और कॉल को सुरक्षित रखने के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी प्रदान की जाती है. व्हाट्सऐप का उपयोग दुनियाभर में किया जा सकता है.
Meta AI से WhatsApp पर चैट करना होगा आसान
बता दें कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए मेटा एआई चैटबॉट को लेकर एक नए वॉइस मोड फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है और बीटा टेस्टर्स के पास अभी नहीं आया है. वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के नए फीचर के साथ यूजर्स एआई चैटबॉट के साथ अपनी आवाज को इस्तेमाल कर टू-वे कन्वर्सेशन कर पाएंगे.
Huawei ब्रैंड इन दिनों अपने तीन बार मुड़ने वाले फोन (tri-fold phone) को लेकर चर्चा में है. इसकी लीक तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं. वहीं, अब इसकी लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है.
अगर आप कोई बेहद स्टाइलिश फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, हुवावे (Huawei) जल्द ही पहला ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह स्मार्टफोन अपनी होम मार्केट चीन में Huawei Mate XT नाम से लॉन्च किया जाएगा. ये ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन दिखने में बहुत स्टाइलिश है. तो आइए आपको इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स की जानकारी देते हैं.
10 सितंबर को होगा लॉन्च
हुवावे मेट एक्सटी (Huawei Mate XT) अपनी होम मार्केट चीन में 10 सितंबर दोपहर 2:30 बजे यानी भारत के समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. वहीं, लॉन्च से पहले फोन चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेडी डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. खासतौर से उन लोगों के लिए, जो इस इनोवेटिव फोन को सबसे पहले खरीदना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हुवावे के ऑफिशियल मॉल पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है और अब तक इस प्रीमियम फोल्डिंग फोन को 7 लाख से ज्यादा कस्टमर्स बुक कर चुके हैं.
इतनी है स्मार्टफोन की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 14,900 युआन (लगभग 1.77 लाख रुपये) हो सकती है. इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर 19 सितंबर तक चलेंगे और यह चीन में 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
अनफोल्ड होने पर टैबलेट साइज में नजर आएगा स्मार्टफोन
ये स्मार्टफोन अल्टीमेट डिजाइन के साथ बाजार में आएगा. इसमें सबसे हाई-एंड लुक देखने को मिलेगा. प्री-ऑर्डर पेज में ट्रिपल-फोल्डेबल फोन जेड-शेप फॉर्म फैक्टर में दिखाया गया है. इसमें बैक पैनल पर चारों ओर गोल्डन साइड के साथ लाल-भूरे रंग के प्लेन लेदर का उपयोग किया गया है. पीछे की तरफ एक छोटा हेक्सागोनल टैग है, जिस पर लिखा है 'हुवावे द्वारा डिजाइन और सर्टिफाइड'.
टीजर के अनुसार मेट एक्सटी में शानदार जूम क्षमताओं के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. वहीं, इसके बैक पैनल पर एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर मिल सकता है. स्क्रीन साइज की बात करें तो उम्मीद है कि पूरी तरह खुलने पर मेट एक्सटी में 10 इंच स्क्रीन मिल सकती है, जो टैबलेट की तरह होगी.
हुवावे ट्राई-फोल्ड फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
1. ये स्मार्टफोन ग्राहकों को दो वेरिएंट - 16GB+512GB और 16GB+1TB और दो कलर ऑप्शन - गोल्डन और डार्क ब्लैक में ऑफर किया जाएगा.
2. स्मार्टफोन में तगड़ा 16जीबी तक रैम +1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-Ola Electric को फेस्टिव सीजन में लगा झटका, आधे से भी कम हो गई ई-टू-व्हीलर की बिक्री
3. यह ट्रिपल कैमरा सेटअप और दो सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है.
4. कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो यह बीच में एलईडी फ्लैश के साथ चार लेंस को दिखाता है, कैमरा मॉड्यूल पर गोल्डन कलर की केसिंग है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है. फोन काफी पतला और स्लीक दिखता है.
5. जानकारी के अनुसार हुवावे कथित तौर पर फोन की मोटाई 5 एमएम से कम रखने में कामयाब रहा है. अगर यह सच है तो, बंद करने पर यह एक रेगुलर दिखने वाले स्मार्टफोन में बदल जाएगा है, जिसे जेब में आसानी से रखा जा सकेगा.
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने Mac डेस्कटॉप के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने का फैसला किया है. इसमें मैक के इलेक्ट्रॉन बेस्ड व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप को नए नेटिव ऐप Catalyst से रिप्लेस किया जाएगा.
व्हाट्सऐप (WhatsApp) समय-समय पर अपने मोबाइल ऐप के साथ डेस्कटॉप ऐप को भी अपडेट करता रहता है. इसी कड़ी में अब कंपनी ने Mac डेस्कटॉप के लिए नया फीचर रोलआउट करने का फैसला किया है. इसमें मैक के इलेक्ट्रॉन बेस्ड व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप को नए नेटिव ऐप कैटालिस्ट (Catalyst) से रिप्लेस किया जाएगा. पुराना ऐप 54 दिन बाद काम करना बंद कर देगा, ऐसे में कंपनी ने इसके लिए यूजर्स को नोटिफाइ करना भी शुरू कर दिया है. तो आइए जानते हैं अब यूजर्स को मैक डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप चलाने के लिए क्या करना होगा?
इस नए ऐप पर करना होगा स्विच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी यूजर को नोटिफाइ कर रही है कि 54 दिन बाद मैक पर इलेक्ट्रॉन ऐप काम नहीं करेगा. मैक डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप यूज करते रहने के लिए यूजर्स को नए कैटालिस्ट (Catalyst) ऐप पर स्विच करना होगा. नए ऐप पर स्विच करने पर चैट्स या कॉन्टैक्ट लिस्ट का डेटा सेव रहेगा.
यूजर्स को मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस और इंप्रूव्ड सिक्योरिटी
व्हाट्सऐप के अनुसार कैटालिस्ट ऐप यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस और इंप्रूव्ड सिक्योरिटी ऑफर करेगा. साथ ही इसमें यूजर्स को इलेक्ट्रॉन बेस्ड वर्जन के मुकाबले मैक ओएस फीचर्स का बेहतर इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा. आने वाले समय में कंपनी नए ऐप में और सुधार भी करेगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि इलेक्ट्रॉन ऐप डेवेलपर्स को सिंगल कोडबेस से कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ऐप को आसानी से क्रिएट करने की सुविधा देता है.
यहां से डाउनलोड करना पड़ा कैटालिस्ट ऐप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्टूबर महीने के अंत से इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क वाला ऐप काम करना बंद कर देगा और यूजर्स को व्हाट्सऐप की वेबसाइट से मैक के लिए कैटालिस्ट डेस्कटॉप ऐप को डाउनलोड करना होगा. बता दें, नेटिव ऐप को खास ओएस के लिए डिजाइन किया जाता है और यह काफी कारगर भी होता है. इसलिए कंपनी ने कैटालिस्ट को चुना है, ताकि लंबे समय तक यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस दिया जा सके. नए ऐप पर स्विच करने के बाद यूजर्स को परफॉर्फेंस, रिस्पॉन्स और ओवरऑल स्टेबिलिटी में काफी सुधार देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-अब Credit Card यूजर्स अपनी मर्जी से चुन सकेंगे नेटवर्क, मिलेगा ये फायदा...
भूMeet ऐप के जरिए किसान घर बैठे ड्रोन से छिड़काव की सर्विस ले सकते हैं. ये ऐप किसानों और ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर्स को आपस में जोड़ता है, जिससे आसानी से खेतों में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव किया जा सके.
किसानों को अक्सर अपनी फसल की चिंता लगी रहती है. अगर फसल कीटों की चपेट में आ जाए, तो इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है. ऐसे में अब किसानों की इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. अब किसानों को अपने खेतों में कीटनाशक दवा के छिड़काव के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. दरअसल, किसानों की इस समस्या का समाधान भूMeet ऐप है. तो चलिए जानते हैं भूMeet ऐप कैसे किसानों की मदद करेगा?
किसानों और ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर्स को आपस में जोड़ने का काम करेगा ऐप
किसान अक्सर खेतो को कीटों से बचाने के लिए पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बड़े खेतों में हर कोने तक पहुंचकर इसका छिड़काव करना एक कठिन काम हो सकता है, इसलिए आजकल ड्रोन से छिड़काव का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप भी अपने खेत में ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव कराना चाहते हैं, तो भूMeet आपकी मदद कर सकता है. इसे पैसेंजर ड्रोन रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड (PDRL) ने लॉन्च किया है. यह किसानों और ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर्स को एक दूसरे से जोड़ता है. इसके जरिए किसान ड्रोन की सर्विस लेने के लिए ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. भूMeet ऐप के जरिए ये काफी आसान हो जाएगा.
इन जगहों पर मिलेगी ऐप की सर्विस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार PDRL ने फिलहाल की ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है. ऐसे में शुरुआत में इसकी सर्विस साउथ इंडिया और गुजरात के चुनिंदा क्षेत्रों में दी जाएगी. 2024 के अंत तक इसे पूरे भारत में विस्तारित किया जाएगा.
किसान आसानी से कर पाएंगे भूMeet ऐप का इस्तेमाल
कई किसानों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना एक नई बात हो सकती है. इसलिए भूMeet ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि किसान आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से सर्विस बुक कर सकें. भूMeet एंड्रॉयड ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप iOS वर्जन को जल्द पेश किया जाएगा. इस ऐप की सर्विस लेने के लिए आपको केवल नाम और मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. देशभर के किसानों की आसानी के लिए यह ऐप इंग्लिश और हिंदी समेत कुल 6 भाषाओं में काम करती है.
इतना आता है खर्च
भूMeet ऐप से किसान सीधे फायदा उठा सकते हैं. इससे खेतों में छिड़काव करने की लागत और समय दोनों बचेगा. इस प्लेटफॉर्म पर ड्रोन मैनेजमेंट, टीम मैनेजमेंट, स्टोर मैनेजमेंट आदि सर्विस मिलेंगी. इसकी मदद से ड्रोन के जरिए स्प्रे या सर्वे करने की रिक्वेस्ट को ट्रैक किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार एक एकड़ एरिया में ड्रोन से स्प्रे करने का खर्च औसतन 500 रुपये से 600 रुपये आता है. हालांकि, ड्रोन की सर्विस देने वाली कंपनी ही किसानों के लिए चार्ज तय करेगी.
इसे भी पढ़ें-यहां EaseMyTrip ने की इलेक्ट्रिक बसें बनाने की घोषणा, वहां शेयर में आई तेजी...
अब बाजार में Fake UPI App के जरिये भी फ्रॉड हो रहे हैं. इन फ्रॉड में ठग नकली यूपीआई ऐप्स से फर्जी पेमेंट करके चूना लगाते हैं.
देश में ऑनलाइन फ्रॉड लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठग नए-नए तरीके निकालकर लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं. ऐसे में अब बाजार में Fake UPI App के जरिए फ्रॉड होने लगा हैं. दरअसल, ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई (UPI) का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जहां एक तरफ यूपीआई ने पेमेंट को आसान कर दिया है. वहीं, अब यूपीआई ऐप को लेकर भी धोखाधड़ी के मामले में तेजी आ रही है. तो आइए जानते हैं ये फ्रॉड कैसे होता है और इससे आप कैसे बच सकते हैं?
फेक यूपीआई ऐप से हो रहा है फ्रॉड
यूपीआई बेस्ड ऐप्स जैसे GPay, PhonePe, और Paytm आदि के फेक ऐप के जरिये ठग करते हैं. ये फेक यूपीआई ऐप (Fake UPI App) बिल्कुल असली ऐप की तरह दिखते हैं. यह फेक यूपीआई ऐप्स छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, और मजदूरों को धोखा देने के लिए बनाए गए हैं. इसमें ठग नकली यूपीआई ऐप के जरिये क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करते हैं और फिर पेमेंट करके फर्जी स्क्रीनशॉट शो करते हैं. इस ऐप में पेमेंट करने के बाद साउंड नोटिफिकेशन भी आता है जो बिल्कुल रियल ऐप की तरह लगता है. ऐसे में साउंड और स्क्रीनशॉट से दुकानदार या लोगों को लगता है कि पेमेंट हो गई है और वह इस तरह स्कैम में फंस जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेलीग्राम (Telegram) पर नकली यूपीआई के लिंक्स शेयर हो रहे हैं. इन लिंक के जरिये लोग नकली यूपीआई ऐप इंस्टॉल करके पेमेंट कर देते हैं.
ऐसे करें असली और नकली पेमेंट की पहचान
अगर आप किसी से पेमेंट लेते हैं, तो सबसे पहले खुद से ही पेमेंट वेरिफाई करना चाहिए. अपने यूपीआई ऐप या फिर बैंक स्टेटमेंट के जरिये चेक करें कि पेमेंट आई है या नहीं. अगर आपको कोई भी पेमेंट को लेकर संदेह होता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और खुद से पेमेंट की जांच करनी चाहिए.
यहां करें शिकायत
अगर गलती से आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत 1930 पर कॉल करें. इसके अलावा आप भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल ([cybercrime.gov.in](https://cybercrime.gov.in) पर शिकायत भी कर सकते हैं. नकली यूपीआई ऐप्स के जरिये फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में ONGC लगाने जा रही 700 अरब रुपये की रिफाइनरी, पैदा होंगे हजारों रोजगार!