वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए सोमवार को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. सबसे पहली बोली स्मृति मंधाना पर लगी.
महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी अब आईपीएल में अपने हुनर का प्रदर्शन करती नजर आएंगी. इस साल से पुरुष क्रिकेटर्स की तर्ज पर महिला आईपीएल भी होगा. बीसीसीआई ने इसे वीमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL नाम दिया है. मुंबई में सोमवार को इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई और सबसे पहली बोली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर लगी.
जीत नहीं पाई मुंबई
50 लाख की बेस प्राइस वाली लेफ्ट हैंड ओपनर स्मृति मंधाना को अपने पाले में लाने के लिए मुंबई इंडियंस ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीद लिया. इस तरह वह महिला आईपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपए में गुजरात जायंट्स ने और इंडिया विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा.ऑक्शन के शुरुआती 4 सेट में चार इंटरनेशनल टीमों की कप्तान अनसोल्ड रहीं. 5वें सेट में कुल 8 खिलाड़ियों पर बोली लगी. विकेटकीपर्स के इस सेट में रिचा घोष को RCB ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि यस्तिका भाटिया पर मुंबई ने सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई. वहीं, एलीसा हिली 70 लाख रुपए में यूपी की टीम से जुड़ गई हैं.
किसने किसे खरीदा?
दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्ज (भारत), शेफाली वर्मा (भारत), मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर (भारत), नेटली सीवर (इंग्लैंड), अमीलिया केर (न्यूजीलैंड), यस्तिका भाटिया (भारत), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना (भारत), रेणुका सिंह (भारत), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), रिचा घोष (भारत), यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा (भारत), ताहिलीया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), एलीसा हिली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सर्वनी (भारत), राजेश्वरी गायकवाड़ (भारत), गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफिया डंकली (इंग्लैंड), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), हरलीन देओल (भारत), डेओंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) को खरीदा है. बता दें कि WPL 4 से 26 मार्च तक चलेगा.
BCCI की तरफ से बताया गया है कि टाटा समूह ने अगले पांच सीजन के लिए वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं.
टाटा ग्रुप (Tata Group) को भी खेल के मैदान में आनंद आने लगा है. इसलिए उसने वुमन प्रीमियर लीग (Women's Premier League - WPL) का टाइटल स्पॉन्सशिप राइट्स भी खरीद लिया है. बता दें कि समूह आईपीएल 2023 (IPL 2023) के राइट्स पहले ही खरीद चुका है. ऐसे में IPL और WPL दोनों के टाइटल स्पॉन्सशिप राइट्स अब Tata के पास हैं.
ये ग्रुप पहले से मैदान में
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से बताया गया है कि टाटा समूह ने अगले पांच सीजन के लिए वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं. जिसका मतलब हुआ कि 2023 से साल 2027 तक WPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप टाटा के पास है. गौरतलब है कि रिलायंस और अडानी ग्रुप जैसे बड़े कारोबारी समूह पहले से ही क्रिकेट के मैदान में हैं और अब टाटा ने भी इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है.
4 मार्च से शुरू होगी लीग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अधिकार हासिल करने के बाद टाटा समूह ने मुंबई में चार मार्च से शुरू होने वाली पहली महिला प्रीमियर लीग के टाइटल अधिकार भी हासिल कर लिए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टाटा समूह पहले WPL का टाइटल प्रायोजक होगा. टाटा ग्रुप के सहयोग से हमें पूरा भरोसा है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं.
अंबानी के पास ये टीमें
मुकेश अंबानी के पास IPL में खेलने वाली मुंबई इंडियंस सहित तीन क्रिकेट टीमें हैं. इनके नाम मुंबई इंडियंस, मुबंई इंडियंस एमिरेट्स (MI Emirates) और मुबंई इंडियंस केपटाउन (MI Cape Town) हैं. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि मुबंई इंडियंस एमिरेट्स टीम यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में खेली जाने वाली इंटरनेशन T-20 लीग में हिस्सा लेगी. जबकि, मुबंई इंडियंस केपटाउन साउथ अफ्रीका में होने वाली T-20 क्रिकेट लीग में खेलेगी. रिलायंस ने केपटाउन टीम को साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित नीलामी में खरीदा था. इसी तरह, गौतम अडानी ने भी क्रिकेट टीम खरीदी है.
Viacom18 ने JioCinema पर फ्री लाइव स्ट्रीम के घोषणा जरूर की है, लेकिन ऑनलाइन मैच देखने में कितना डेटा खर्च होगा ये भी एक बड़ा सवाल है.
Viacom18 ने कुछ वक्त पहले यह घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 को भारत में JioCinema ऐप पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब लीग को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इससे पहले, Disney+ Hotstar, Airtel, Vodafone और Jio जैसे प्लेटफॉर्म ने IPL की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन अनिवार्य किया हुआ था.
3 घंटे के लिए 2 GB
Viacom18 ने JioCinema पर फ्री लाइव स्ट्रीम के घोषणा जरूर की है, लेकिन ऑनलाइन मैच देखने में कितना डेटा खर्च होगा ये भी एक बड़ा सवाल है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि 3 घंटे के मैच में औसतन कम से कम 2 GB डेटा की जरूरत होगी. हालांकि भारत को दुनिया का सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराने वाला देश कहा जाता है, इसकी कीमत लगभग 14 रुपए प्रति GB है. इसका मतलब जियो ऐप पर लाइव मैच देखने के लिए यूजर्स को 28 रुपए खर्च करने होंगे.
इतना भी सस्ता नहीं
एक एक्सपर्ट ने कहा, 'कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ़ 52 दिनों में खेले जाएंगे. इसका मतलब यह है कि मोबाइल या कनेक्टेड टीवी पर सभी 74 मैच देखने के लिए 2,072 रुपए के डेटा की आवश्यकता होगी, जो कि अधिकांश भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए सस्ता तो बिल्कुल नहीं हो सकता है'. वायकॉम18 को उम्मीद है कि वह आईपीएल प्रसारण जगत में एक बड़े नाम के रूप में उभरेगा. मीडिया नेटवर्क अपने मुफ्त आईपीएल ऑफर के माध्यम से 500 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुंचना चाहता है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के ताजा कस्टमर डेटा के अनुसार, रिलायंस जियो का एक्टिव सब्सक्राइबर बेस वर्तमान में लगभग 425 मिलियन है.
पूरा मैच देखने की उम्मीद कम
डेटा कॉस्ट फैक्टर की व्याख्या करते हुए, एक Jio अधिकारी ने कहा- हम सभी उपयोगकर्ताओं से मोबाइल फोन पर आईपीएल के पूरे मैच देखने की उम्मीद नहीं करते. औसतन, लोग एक घंटे से भी कम समय देखते हैं, जिसके लिए मोटे तौर पर 0.5 GB की आवश्यकता होती है. इतना डेटा अक्सर सभी ऑपरेटरों के अधिकांश डेटा प्लान में उपलब्ध होता है. वायकॉम18 के एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि टेलीकॉम कंपनियां विशेष प्रचार के तौर पर आईपीएल के दौरान सस्ते डेटा प्लान पेश करेंगी'. टूर्नामेंट को अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, ओडिया, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ सहित 12 भाषाओं में भी स्ट्रीम किया जाएगा.
'मैं मानता हूं कि क्रिकेटर जैसी सुविधाएं बॉक्सरों को मिलना मुश्किल है, लेकिन केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से कुछ सुविधाएं तो मुहैया कराई ही जा सकती हैं.'
क्रिकेट के देश भारत में कुछ गिने-चुने लोग हैं जो बॉक्सिंग यानी मुक्केबाजी को आगे बढ़ाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट मौसम सहरावत. ऑस्ट्रेलिया से पढ़-लिखकर भारत लौटे सहरावत चाहते तो किसी मल्टी-नेशनल कंपनी में आराम की नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने बॉक्सिंग को निखारने का कठिन काम चुना. वह 2010 में दिल्ली बॉक्सिंग फेडरेशन से जुड़े थे, तब से लगातार बॉक्सिंग के लिए काम करते आ रहे हैं.
प्रेसिडेंट का लड़ेंगे चुनाव
मौसम सहरावत को 2013 में बॉक्सिंग एसोसिएशन का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया था, इस बार वह प्रेसिडेंट की पोजीशन के लिए लड़ रहे हैं. 2014 से 2017 तक दिल्ली राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सहरावत भारत की पहली महिला कार रेसर सारिका के भाई हैं. दोनों भाई-बहन में बचपन से ही स्पोर्ट्स के प्रति खासा लगाव रहा है और उनके पैरेंट्स ने भी हमेशा दोनों का साथ दिया.
नहीं मिलती सुविधाएं
BW हिंदी से बातचीत में भारत में बॉक्सिंग के भविष्य के सवाल पर मौसम सहरावत ने कहा, 'देश प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. एक से एक बॉक्सर तैयार हो सकते हैं, बस जरूरत है सरकार के साथ की. मैं बॉक्सिंग की बेहतरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित तमाम नेताओं से मुलाकात कर चुका हूं. मैं मानता हूं कि क्रिकेटर जैसी सुविधाएं बॉक्सरों को मिलना मुश्किल है, लेकिन केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से कुछ सुविधाएं तो मुहैया कराई ही जा सकती हैं'.
बीच में छोड़ना पड़ता है खेल
उन्होंने बताया कि पहले Indian Amature Boxing Federation हुआ करती थी, जिसे भंग कर दिया गया. उसकी जगह बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया अस्तित्व में है. जब तक अभय सिंह चौटाला Indian Amature Boxing Federation के चेयरमैन थे, तब तक सबकुछ काफी अच्छा रहा. उन्होंने ऑल इंडिया पर बॉक्सिंग को प्रमोट करने के लिए काम किया. नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों का पूरा खर्चा उस समय फेडरेशन उठाया करती थी, अब ऐसी व्यवस्था नहीं है. हम हर साल दिल्ली से 10 हजार बच्चों को बॉक्सिंग खिलाते हैं, उसमें से 90% बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुख रखते हैं. उनके लिए किट, ग्लब्स, ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी काफी मायने रखता है. ऐसे में बिना सपोर्ट के उनके लिए खेल जारी रखना संभव नहीं हो पाता. यदि सरकार मदद करे तो बॉक्सिंग में कई चमकते सितारे सामने आ सकते हैं.
निभाते हैं दोहरी भूमिका
सहरावत ने कहा कि बॉक्सिंग के लिए फंड की व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती है. दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी के तौर पर हमें दोहरी भूमिका निभानी होती है. पहली, बच्चों के खेल को निखारना और दूसरी फंड की व्यवस्था करना. 2019 में साउथ दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी के प्रयासों के चलते हमने ONGC से फंडिंग के लिए एसोसिएशन का एक कॉन्ट्रैक्ट करवाया था, लेकिन कोरोना की वजह से मामला आगे नहीं बढ़ पाया. दिल्ली सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं? इस पर मौसम सहरावत ने कहा, 'मैंने दो बार CM केजरीवाल को एसोसिएशन की जरूरतों वाकिफ करवाया है और उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. दिल्ली में 10 के आसपास स्टेडियम हैं, जिनमें से केवल 2 में बॉक्सिंग प्रैक्टिस की सुविधा है. सरकार ज्यादा न सही, तो कम से कम सभी स्टेडियम हमारे लिए खोल दे. हमारे आयोजनों के लिए फंड की कुछ व्यवस्था करवा दे, ताकि हमारा पूरा फोकस केवल बच्चों को आगे बढ़ाने पर हो, न कि खर्चा निकालने के लिए पैसा जुटाने पर'.
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ना किसी के लिए आसान नहीं होगा.
यूं तो क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनते-टूटते रहते हैं, लेकिन युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि लोगों के होश उड़ गए हैं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है. दरअसल, गायकवाड ने नो-बॉल की बदौलत एक ओवर में 7 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया.
इस तरह बनाया रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड ने यह कारनामा महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर किया. उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह के इस ओवर में एक गेंद नो बॉल थी. इस तरह, यह ओवर छह के बजाए 7 गेंदों पर हुआ और गायकवाड ने सभी पर छक्के जड़ दिए. उन्होंने इस पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जमाए. वहीं, 49वें ओवर में उन्होंने कुल 43 ठोंके.
6⃣,6⃣,6⃣,6⃣,6⃣nb,6⃣,6⃣
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
Ruturaj Gaikwad smashes 4⃣3⃣ runs in one over!
Follow the match ▶️ https://t.co/cIJsS7QVxK…#MAHvUP | #VijayHazareTrophy | #QF2 | @mastercardindia pic.twitter.com/j0CvsWZeES
ओपनिंग से संभाला मोर्चा
गायकवाड की शानदार पारी के दम पर महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 50 ओवर में 330 रन बनाए. गायकवाड बतौर ओपनर मैदान में उतरे थे. उनके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं बना पाया. अंकित बावने और अजीम काजी ने गायकवाड के बाद सबसे ज्यादा 37-37 रन बनाए. वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए और 66 रन दिए.
तब दो ने किया था कमाल
बता दें कि लिमिटेड ओवर में यह दूसरा मौका है जब एक ओवर में 43 रन बने हैं. इससे पहले 2018-19 में न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में ऐसा हुआ था. उस वक्त सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाज विलेम लुडिक ने एक ओवर में दो नो-बॉल के साथ 43 रन दिए थे. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के बल्लेबाज कार्टर और हैम्पटन ने मिलकर 43 रन बनाए थे.
DDCA के सदस्यों का आरोप है कि रोहन जेटली के नेतृत्व वाली डीडीसीए गवर्निंग बॉडी वार्षिक आम बैठक से इनकार कर रही है.
दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने दिल्ली के एनएससीआई क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रोहन जेटली के नेतृत्व वाले डीडीसीए गवर्निंग बॉडी के कामकाज पर आपत्ति जताई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि गवर्निंग बॉडी ने निर्धारित समय, यानी 31 सितंबर, 2022 के भीतर वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करने से इनकार करके कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का घोर उल्लंघन किया है. हालांकि, प्रबंधन ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से 31 दिसंबर, 2022 तक का समय विस्तार ले लिया है, लेकिन DDCA ने आज तक एजीएम के लिए कोई तारीख तय नहीं की है, जिसके लिए 21 दिन के नोटिस की जरूरत होती है.
ईमेल भेजकर किया खुलासा
प्रेस वार्ता में बताया गया कि सचिव ने शासी निकाय के सदस्यों को ईमेल भेजकर क्रिकेट निकाय के टेंडर में 36 करोड़ रुपए की भारी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. साथ ही डीडीसीए के उस अधिकारी के नाम का भी खुलासा किया है, जिसने DDCA के नाम पर पेटीएम से 25 लाख रुपये के मार्च टिकट लिए थे. पेटीएम अब अपना पैसा मांग रहा है, जबकि डीडीसीए भुगतान नहीं कर सकता और न ही उसके पदाधिकारी अपने खाते से भुगतान कर सकते हैं. इसलिए डीडीसीए इस वर्ष डीडीसीए द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैचों के खातों को अंतिम रूप देने में असमर्थ है.
इसलिए जरूरी है AGM
प्रेस वार्ता में बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के 14 सितंबर, 2022 के फैसले की तारीख से 30 दिन के भीतर डीडीसीए संविधान में संशोधन का अनुपालन नहीं किया गया, क्योंकि कोई एजीएम आयोजित नहीं की जा रही है. संशोधन 4200 सदस्यों द्वारा एजीएम में ही किया जाना है. इस प्रेस कान्फ्रेंस को पूर्व रणजी खिलाड़ी और डीडीसीए के पूर्व निदेशक संजय भारद्वाज, क्रिकेट कोच फूलचंद शर्मा, डीडीसीए के आजीवन सदस्य नवीन जिंदल और डीडीसीए के पूर्व स्थायी वकील गौतम दत्ता ने संबोधित किया. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को डीजीसीए बचाओ आंदोलन के नाम से संकेतिक धरना भी दिया जाएगा.
2021 में सूर्य कुमार यादव के पोर्टफोलियो में 4 ब्रैंड थे, जो अब 10 हो चुके हैं और जल्द ही संभवत: नवंबर में ही कुछ और डील की घोषणा होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: एक ऐसा भारतीय क्रिकेटर जो अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से टी20 क्रिकेट में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस क्रिकेटर का नाम है- सूर्य कुमार यादव. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भले ही टीम इंडिया बाहर हो गई है, पर इस क्रिकेटर ने अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. टूर्नामेंट के 6 मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने 239 रन बनाए और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे.
IPL में मचाते हैं गदर
IPL में भी सूर्य कुमार यादव की तूती बोलती है. उन्होंने IPL के 123 मैच में 136.78 की स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाएं हैं, जिसमें उनके नाम 16 फिफ्टी है. T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 40 मैचों में 179.08 की स्ट्राइक रेट से 1284 रन बनाए हैं, जिसमें 12 फिफ्टी शामिल हैं. उनके दमदार प्रदर्शन के कारण उन्हें T20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है.
एक दिन का चार्ज करते हैं 70 लाख रुपये
अब जैसे-जैसे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई, वैसे-वैसे मार्केट में भी उनकी वैल्यू भी बढ़ती गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्य कुमार यादव 2021 तक एंडोर्समेंट के लिए एक दिन का 20 लाख रुपये चार्ज करते थे, पर आज अपनी बढ़ती डिमांड के कारण वे डेली 70 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो आमतौर पर नए क्रिकेटर एंडोर्समेंट के लिए 20 से 30 लाख रुपये डेली का चार्ज करते हैं, जबकि सफल क्रिकेटर्स 50 लाख से 1 करोड़ रुपये कमाते हैं. इस लिहाज से एंडोर्समेंट की दुनिया में सूर्य कुमार यादव अब सफल क्रिकेटर्स की श्रेणी में आ चुके हैं.
10 ब्रैंड अभी उनके पीछे पड़े हुए हैं
सूर्य कुमार की डिमांड इन दिनों इतनी बढ़ गई है कि करीब 10 ब्रैंड उन्हें अपना ब्रैंड एंबेसडर घोषित करना चाहते हैं और वे इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. इनमें मोबाइल एक्सेसरीज, स्पोर्ट्स अपैरल, कैजुअल अपैरल, पेय पदार्थ, मीडिया, एजुकेशन अब्रॉड सर्विस कैटेगरी से जुड़े ब्रैंड शामिल हैं.
पहले सूर्या के पोर्टफोलियो में केवल 4 ब्रांड थे
2021 में सूर्य कुमार यादव के पोर्टफोलियो में 4 ब्रैंड थे, जो अब 10 हो चुके हैं और जल्द ही संभवत: नवंबर में ही कुछ और डील की घोषणा होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि RISE वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने सूर्य कुमार यादव को 2021 में साइन किया था. अब यही कंपनी सूर्य कुमार यादव की सभी डील को हैंडल करती है. कंपनी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यह क्रिकेटर तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इंस्टाग्राम पर तो वे 10 एक्टिव क्रिकेटर्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी प्रजेंस 300 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है.
सूर्य कुमार यादव की झोली में अभी हैं ये पॉपुलर ब्रैंड्स
- ड्रीम 11
- मैक्सिमा स्मार्टवॉच
- पिंटोला पीनट बटर
- रॉयल स्टैग
- बोल्ट ऑडियो
- SS क्रिकेट इक्विपमेंट
- फार्मा हेलमेट्स
- अर्बनगब्रू
VIDEO : धोनी के पास कहां-कहां और कितनी है प्रॉपर्टी
T-20 लीग ‘SA20’ का भारत में प्रसारण वायकॉम18 स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा. वायकॉम18 ने 10 साल के लिए प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की हाल ही में लॉन्च की गई T-20 लीग ‘SA20’ का भारत में प्रसारण वायकॉम18 स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा. वायकॉम18 स्पोर्ट्स ने 10 साल के लिए प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं. इस लीग में छह टीमें होंगी, जो सेमीफाइनल और फाइनल से पहले राउंड-रॉबिन स्टेज में एक-दूसरे से दो बार भिड़ेंगी. 10 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाली इस लीग में कुल 33 मैच खेले जाएंगे.
लीग में खेलेंगी ये टीमें
‘SA20’ में भाग लेने वाली छह टीमों के नाम हैं - Joburg Super Kings, Pretoria Capitals, Durban’s Super Giants, Sunrisers Eastern Cape, Paarl Royals और MI Cape Town. बता दें कि इन टीमों का स्वामित्व उन समूहों के पास है, जिनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित विभिन्न ग्लोबल लीग्स की टीमें हैं. वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने SA20 के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि हम क्रिकेट प्रेमियों तक हर वो इवेंट पहुंचाएं, जहां रोमांच अपने चरम पर होता है. SA20 के माध्यम से भी हम यही करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि T-20 भारतीय प्रशंसकों के बीच सबसे लोकप्रिय क्रिकेट फॉर्मेट है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का इतिहास और उसके खिलाड़ियों की भारत में लोकप्रियता के चलते हमें उम्मीद है कि ‘SA20’ को भारत में बड़ी संख्या में दर्शक मिलेंगे.
SA20 कमिश्नर ने जताई खुशी
वहीं, SA20 लीग कमिश्नर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस साझेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह SA20 और Viacom18 के बीच की यह दीर्घकालिक साझेदारी SA20 को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनाने की हमारी महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि 6 आईपीएल टीमों के मालिकों के दक्षिण अफ्रीका में अपने ब्रैंड के विस्तार को ध्यान में रखते हुए वायाकॉम18 और SA20 की पार्टनरशिप बेहद अहम है. यह क्रिकेट के रोमांच को भारतीय दर्शकों तक पहुंचाएगी.
मिलेगी ग्लोबल ऑडियंस
स्मिथ ने आगे कहा कि इस पार्टनरशिप से दक्षिण अफ्रीकन खिलाड़ियों को ग्लोबल ऑडियंस मिलेगी, जो हर लिहाज से उनके और लीग के लिए अच्छी बात है. इसी साल सितंबर में इस लीग के लिए प्लेयर्स का एक्शन हुआ था, जिसमें इन छह टीमों ने 100 खिलाड़ियों को चुना. गौरतलब है कि वायकॉम18 स्पोर्ट्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि JioCinema फीफा विश्व कप कतर 2022 के सभी मैचों को लाइव-स्ट्रीम करेगा.
मजबूत हुआ पोर्टफोलियो
वायकॉम18 अपने स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत कर रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) FIFA World Cup Qatar 2022, NBA, Diamond League, LaLiga, Serie A, Ligue 1, Top ATP और BWF इवेंट्स के साथ ही अब इसमें SA20 भी जुड़ गया है.
धोनी अभी रांची में ही 7 एकड़ के फॉर्म हाउस में पूरे परिवार के साथ रहते हैं. इस फॉर्म हाउस का नाम है- कैलाशपति.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों जमकर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. खबर सामने आई है कि उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची में एक और जमीन खरीदी है. धोनी रांची के ही रहने वाले हैं और वर्तमान में भी इसी शहर में एक फॉर्म हाउस में रहते हैं.
14373 स्क्वॉयर फीट जमीन की कीमत 2.5 करोड़ रुपये
रिपोर्ट के अनुसार धोनी ने रांची के पंचवटी पुरम में 33 डिसमिल यानी लगभग 14373 स्क्वॉयर फीट जमीन खरीदी है. उन्होंने इस जमीन की रजिस्ट्री पत्नी साक्षी धोनी के नाम कराई है. मुख्य सड़क से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर स्थित इस जमीन के लिए धोनी ने 2.5 करोड़ रुपये दिए हैं. यह पूरी तरह से आवासीय प्लॉट है और इसके आस-पास कई आलीशान मकान बने हुए हैं. यह भी दावा किया जा रहा है कि धोनी जल्द ही इस प्लॉट पर एक और घर बनवाने वाले हैं और भविष्य में वे इसी घर में शिफ्ट हो जाएंगे.
अभी 7 एकड़ के फॉर्म हाउस में रहते हैं धोनी
धोनी अभी रांची में ही 7 एकड़ के फॉर्म हाउस में पूरे परिवार के साथ रहते हैं. इस फॉर्म हाउस का नाम है- कैलाशपति. यह फॉर्म हाउस रांची के सिमलिया में स्थित है. धोनी ने इस फॉर्म हाउस को आलीशान रिजॉर्ट की तरह बनाया है, जिसमें इंडोर स्टेडियम भी है. इसके अलावा स्वीमिंग पुल और अल्ट्रा मॉडर्न जिम भी है. धोनी ने अपने इस फॉर्म हाउस में नेट प्रैक्टिसिंग के लिए एक मैदान भी बनाया है. उन्होंने अंदर ही बहुत बड़ी पार्किंग बनाई हुई है, जिसमें उनकी सभी लग्जरी कारें और बाइक्स हैं.
रांची में है एक और घर
धोनी का रांची में एक और घर है, जो हरमू हाउसिंग कॉलोनी में है. उन्होंने यह घर जिस जमीन पर बनाई है, उसे झारखंड सरकार ने उन्हें दी थी. धोनी ने यह घर भी काफी आलीशान बना रखा है. इस घर में उन्होंने एक बार पूरी टीम इंडिया को डिनर पार्टी दी थी.
खेती के लिए 9 करोड़ रुपये में खरीदी 24 एकड़ जमीन
यही नहीं, धोनी के नाम नगड़ी के बारीडीह में 24 एकड़ जमीन है. हालांकि यह आवासीय प्लॉट नहीं है, बल्कि खेती के लिए है. यह जमीन रिंगरोड से 3 किमी. की दूरी पर स्थित है. इस जमीन की कीमत 9 करोड़ रुपये है. धोनी ने इसकी रजिस्ट्री पर ही 63.88 लाख रुपये खर्च किए थे.
पुणे और मुंबई में भी है धोनी का घर
रांची के अलावा धोनी ने पुणे और मुंबई में भी घर खरीदा है. उन्होंने पुणे के एस्टाडो प्रेसिडेंशियल सोसायटी में घर खरीदा है. इसके अलावा पिछले साल ही उन्होंने मुंबई में भी एक घर खरीदा था.
जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, "अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए समान वेतन नीति लागू कर रहे हैं. पुरुष और महिला क्रिकेटर्स दोनों के लिए मैच फीस समान होगी."
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में गुरुवार (27 अक्टूबर, 2022) का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, वो इसलिए क्योंकि आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया. BCCI ने यह तय किया है कि अब से पुरुष और महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस में कोई भेदभाव नहीं होगा, बल्कि दोनों वर्गों के क्रिकेटर्स को समान मैच फीस दी जाएगी.
जय शाह से ट्विटर पर किया ऐलान
BCCI सचिव जय शाह ने ट्विटर पर इस फैसले का ऐलान किया. जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, "भेदभाव से निपटने की दिशा में BCCI के पहले कदम की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हम अनुबंधित महिला क्रिकेटर्स के लिए समान वेतन नीति लागू कर रहे हैं. पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं."
I’m pleased to announce @BCCI’s first step towards tackling discrimination. We are implementing pay equity policy for our contracted @BCCIWomen cricketers. The match fee for both Men and Women Cricketers will be same as we move into a new era of gender equality in ?? Cricket. pic.twitter.com/xJLn1hCAtl
— Jay Shah (@JayShah) October 27, 2022
जय शाह ने बताया, अब कितनी मिलेगी फीस
जय शाह ने आगे लिखा, "BCCI महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा. BCCI अनुबंधित खिलाड़ियों को प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, प्रत्येक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और प्रत्येक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये देगा. महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन समानता मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं इसके लिए एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं."
The @BCCIWomen cricketers will be paid the same match fee as their male counterparts. Test (INR 15 lakhs), ODI (INR 6 lakhs), T20I (INR 3 lakhs). Pay equity was my commitment to our women cricketers and I thank the Apex Council for their support. Jai Hind ??
— Jay Shah (@JayShah) October 27, 2022
पुरुष क्रिकेटर्स की फीस
आपको बता दें कि पुरुष क्रिकेट टीम के अनुबंधित क्रिकेटर्स को भी प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, प्रत्येक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और प्रत्येक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये दिए जाते हैं. अब इस फैसले के बाद महिला और पुरुष क्रिकेटर्स के बीच की खाई धीरे-धीरे पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. महिला क्रिकेटर्स को पुरुष क्रिकेटर्स के समकक्ष खड़ा करने के लिए BCCI का यह सबसे महत्वपूर्ण कदम है.
अब तक महिला क्रिकेटर्स की कितनी थी मैच फीस?
औसतन देखा जाए तो सीनियर महिला क्रिकेटर्स को फीस के रूप में प्रतिदिन मैच के लिए 20 हजार रुपये मिलते थे. 2022 से पहले तो महिला क्रिकेटर्स को मैच फीस के रूप में सिर्फ 12,500 रुपये दिए जाते थे, जो पुरुष क्रिकेटर्स के सामने कुछ भी नहीं थे. पिछले कई साल से दोनों वर्गों के क्रिकेटर्स की सैलरी बराबर करने की मांग की जा रही थी.
इसमें किन-कन सेलिब्रिटीज ने इन्वेस्ट किया है, ये जानने से पहले ये जान लीजिए कि आखिर ये 'कल्चर्ड या लैब मीट' होता क्या है?
नई दिल्ली: इन दिनों 'कल्चर्ड मीट' या 'लैब मीट' की चर्चा जोरों पर है. पिछले एक साल में यह भारत में तेजी से पॉपुलर हुआ है. यही नहीं, इसे भारत सरकार भी जमकर प्रमोट कर रही है. FICCI जैसी संस्था भी इसे प्रमोट करने में पूरा सहयोग कर रही है. यही नहीं, इसमें फिल्मी और क्रिकेट की दुनिया के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इन्वेस्ट कर रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि भविष्य में यह और पॉपुलर होने वाला है.
ये कल्चर्ड मीट या लैब मीट होता क्या है?
इसमें किन-कन सेलिब्रिटीज ने इन्वेस्ट किया है, ये जानने से पहले ये जान लीजिए कि आखिर ये 'कल्चर्ड या लैब मीट' होता क्या है? ये एक ऐसा मीट होता है जो किसी फार्म हाउस या बूचड़खाने से नहीं आता, बल्कि इसे फैक्टरी में तैयार किया जाता है. कई लोग ऐसे हैं, जो जानवरों से मिलने वाले प्रोटीन को अपनी डाइट में शामिल तो करना चाहते हैं, पर वे ऐसा इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि इसके लिए जानवरों की बेरहमी से हत्या की जाती है. ऐसे ही लोगों के लिए लैब में ही मीट तैयार करने की ऐसी तकनीक विकसित की गई है, जिसमें किसी जानवर की हत्या नहीं की जाती. जानवरों को तकलीफ दिए बिना उनके सेल्स लिए जाते हैं और उन्हें लैब में बायोरिएक्टर में कल्चर करके विकसित किया जाता है. इसे ही कल्चर्ड मीट या लैब मीट कहते हैं.
19000 करोड़ रुपये बिजनेस का अनुमान
कल्चर्ड मीट का कारोबार पिछले एक साल में तेजी से बढ़ा है. इसमें कई स्टार्टअप उतर चुके हैं, जिनमें प्रमुख हैं- लिसियस (Licious), शाका हैरी (Shaka Harry), ब्लू ट्राइब फूड्स (Blue Tribe Foods) और इमैजिन मीट्स (Imagine Meats). Good Food Institute India's की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक कल्चर्ड मीट या लैब मीट का कारोबार 19000 करोड़ रुपये का हो जाएगा. अब जब इस कारोबार का भविष्य इतना सुनहरा है तो भला सेलिब्रिटीज इसमें इन्वेस्ट किए बिना कैसे रह सकते हैं.
धोनी ने इसी महीने किया इन्वेस्ट
इसी महीने यानी, अक्टूबर 2022 में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कल्चर्ड मीट के बिजनेस में उतर गए. उन्होंने प्लांट बेस्ड मीट स्टार्टअप Shaka Harry में निवेश किया है, जिसकी घोषणा 11 अक्टूबर, 2022 को गई.
विराट-अनुष्का भी पीछे नहीं
उनसे पहले इस बिजनेस का भविष्य टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने देख लिया था. दोनों ने फरवरी, 2022 में ही ब्लू ट्राइब फूड्स (Blue Tribe Foods) में निवेश किया है. यह भी प्लांट बेस्ड मीट बनाती है, जिसके फाउंडर संदीप सिंह और निक्की अरोड़ा हैं.
रितेश देशमुख और जेनेलिया ने तो फैक्ट्री ही खोल दी
धोनी, विराट और अनुष्का ने तो फर्म में इन्वेस्ट किया है, पर बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया ने तो इसकी फैक्ट्री ही खोल दी है. दोनों ने 2021 में Imagine Meats की स्थापना की, जिसमें प्लांट बेस्ड मीट तैयार किया जाता है. दोनों ने अपने इस बिजनेस की घोषणा 2020 में ही कर दी थी.