Mohammed Shami के प्रदर्शन से फैंस ही नहीं लक्ष्मी भी हुईं खुश, खूब हो रही धनवर्षा 

मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के पहले 4 मैच में मौका नहीं मिला था. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद वह टीम में आए और छा गए.

Last Modified:
Friday, 17 November, 2023
Photo Credit:  ICC Cricket World Cup

क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईसीसी वर्ल्डकप 2023 (ICC Cricket World Cup) में टीम इंडिया के अब तक के प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला तो इस विश्व कप में धमाल मचा ही रहा है, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी भी आग उगल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी. शमी के इस बेजोड़ प्रदर्शन से उनकी ब्रैंड वैल्यू भी बढ़ गई है. कंपनियों में शमी को साइन करने की होड़ मची हुई है. 

एक करोड़ हो गई फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो World Cup के दौरान ही मोहम्मद शमी की एंडोर्समेंट फीस (Endorsement Fees) में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ये दोगुना बढ़कर 1 करोड़ रुपए प्रति डील पर पहुंच गई है. यानी शमी किसी एक कंपनी से डील के लिए एक करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. वैसे तो कई अलग-अलग कंपनियां डील साइन करवाने के लिए शमी से कांटेक्ट कर रही हैं, लेकिन हेल्थ, न्यूट्रिशन, बेवरेजेज, इलेक्ट्रॉनिक्स और हेडफोन कंपनियां शमी को अपना ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त करने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. 

ऐसा रहा है प्रदर्शन
भारत में चल रहे इस विश्व कप में शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे. इस तरह, वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से एक पारी में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. यहां ये जानना भी जरूरी है कि मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के पहले 4 मैच में मौका नहीं मिला था. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद वह टीम में आए और छा गए. शमी अब तक 6 मैच में 9 की औसत से 23 विकेट ले चुके हैं. 3 बार उन्होंने 5 विकेट झटके हैं.  

पहले लेते थे 50 लाख
रिपोर्ट्स में इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि शमी की एंडोर्समेंट फीस मौजूदा वर्ल्ड कप की अवधि के भीतर 40-50 लाख प्रति एंडोर्समेंट से बढ़कर दोगुनी हो गई है. उनकी मौजूदा ब्रैंड डील्स में स्पोर्ट्सवियर कंपनी प्यूमा, हेल एनर्जी ड्रिंक और विजन 11 फैंटेसी ऐप शामिल हैं. वहीं, अपने बेजोड़ प्रदर्शन के चलते विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू में भी इजाफा होना तय है. हालांकि, इसे लेकर कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई कंपनियां कोहली से हाथ मिलाने को बेकरार हैं. बता दें कि विराट ने पहले से ही कई कंपनियों के साथ करार कर रखे हैं.    
 


IPL 2024 Auction: क्या आपके मनपसंद खिलाड़ियों को किया गया है रिटेन? यहां चेक करें लिस्ट!

इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों के नाम शामिल होते हैं जिन्हें वह टीम रिटेन कर सकती है यानी बचाकर रख सकती है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 25 November, 2023
Last Modified:
Saturday, 25 November, 2023
TATA IPL

भारत वर्ल्ड कप 2023 जरूर हार चूका है लेकिन भारत में क्रिकेट की दीवानगी कभी कम नहीं हो सकती और अब लोगों को बेसब्री से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन यानी IPL 2024 का बेसब्री से इंतजार है. IPL के इस सीजन की नीलामी के लिए 19 दिसंबर 2023 की तारीख तय की गई है. 

जारी हैं बदलाव
हर साल IPL टीमों द्वारा एक लिस्ट जारी की जाती है और इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों के नाम शामिल होते हैं जिन्हें वह टीम रिटेन कर सकती है यानी बचाकर रख सकती है. IPL 2024 की नीलामी से पहले जारी की जाने वाली ये लिस्ट टीमों के द्वारा जारी कर दी गई है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके फेवरेट खिलाड़ी को आपनी फेवरेट टीम ने रिटेन किया है या नहीं, तो ये खबर आपके बहुत काम की हो सकती है. बहुत सी टीमों ने IPL 2024 की शुरुआत से पहले अपनी लाइनअप को ठीक किया है. जहां कुछ टीमों ने हर साल रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ियों को ही फिर से रिटेन किया है, वहीं कुछ टीमों ने अपने द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ियों को अपने लाइनअप से बाहर कर दिया है. 

कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन?
अगर विभिन्न टीमों द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ियों की बात करें तो IPL 2023 की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया गया है और इस खिलाड़ी का नाम बेन स्टोक्स (Ben Stokes) है. जहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) द्वारा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मनीष पांडेय (Manish Pandey) को रिटेन किया गया है, वहीँ गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) द्वारा यश दयाल, दुश्मन शानाका, ओडियन स्मिथ, प्रदीप सांगवान और उर्विल पटेल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा आंद्रे रसेल, एन जगदिसन, लोकी फर्ग्युसन, डी वीस, और मंदीप सिंह, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा मार्कस स्टॉयनिस, इविन लिविस, काइल जेमिसन, मनीष पाण्डेय, के गौतम और एडेन मार्क्रम जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. दूसरी तरह मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) द्वारा जयदेव उनादकट, ईशान किशन, मुरुगन आश्विन, रीले मेरेडिथ, पीयूष चावला और संदीप वॉरियर, पंजाब किंग्स द्वारा हरप्रीत भाटिया, ऋषि धवन, बी राजपक्ष, मैथ्यू शॉर्ट और राज अंगद बावा, राजस्थान रॉयल्स द्वारा जेसन होल्डर, जो रूट, केसी करियप्पा और मुरुगन आश्विन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा हर्शल पटेल, दिनेश कार्तिक, फिन एलेन, अनुज रावत, और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) द्वारा हैरी ब्रूक को रिटेन किया गया है. 

कितना होगा IPL 2024 का बजट?
IPL 2024 की नीलामी के लिए टीमों के बजट में इस बार बढ़ोत्तरी की गई है. पिछले साल जहां टीमों के 95 करोड़ रुपयों का बजट तय किया गया था वहीं इस बार इस बजट में 5 करोड़ रुपयों की वृद्धि की गई है जिसके बाद यह बजट 100 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. हर टीम को 100 करोड़ रुपयों का बजट दिया जाएगा ताकि वह अपने लाइनअप को तैयार कर सकें. फिलहाल सबसे कम कीमत लगभग 0.05 करोड़ रुपए, मुंबई इंडियन्स की है. दूसरी तरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद के पास 6.55 करोड़ रुपए का प्राइज मौजूद ह, वहीं दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के पास 4.45 करोड़ रुपयों का बजट मौजूद है.
 

यह भी पढ़ें: MG Motor में होगी JSW की एंट्री, जानिए क्या होगा खास?

 


Gujarat Titans से बिगड़ी Hardik Pandya की बात, इस IPL दिखेंगे Mumbai Indians के साथ?

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 25 November, 2023
Last Modified:
Saturday, 25 November, 2023
Hardik Pandya

भारतीय टीम के जबरदस्त ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि भारतीय प्रीमियर लीग के इस सीजन में हार्दिक पंड्या को अपनी पिछली टीम यानी मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान की भूमिका निभा रहे थे और IPL 2022 की ट्रॉफी को भी उन्होंने अपने नाम किया था. 

Rohit Sharma की जगह लेंगे Hardik Pandya?
मीडिया रिपोर्ट्स में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है और IPL 2023 के खत्म होने के बाद से ही हार्दिक, मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के साथ बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच इस डील को अंतिम रूप देने के बारे में निर्णय लिया जा रहा है. एक बार डील तय हो जाए उसके बाद निर्णायक फैसलों की घोषणा कर इनके बारे में जानकारी दे दी जायेगी. 

Mumbai Indians को तैयार रखने होंगे 15 करोड़
अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) में वापसी करते हैं तो मुंबई इंडियन्स को हार्दिक पंड्या की 15 करोड़ रुपयों की भारी भरकम फीस का भुगतान करने के लिए खुदको तैयार करना होगा और इस फीस की पूर्ति के लिए मुंबई इंडियन्स अपने दल से कुछ खिलाड़ियों को निकाल भी सकती है. दूसरी तरफ खबर यह भी है कि गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या के विकल्प की तलाश भी शुरू कर दी है. BCCI से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि हार्दिक और मुंबई इंडियन्स वर्ल्ड कप से कई महीनों पहले ही कई बार निर्णायक फैसलों तक जा पहुंचे हैं. गुजरात टाइटन्स की मैनेजमेंट और हार्दिक के बीच लगातार दूरियां बढ़ रही हैं. 

यहां से बढ़ीं Hardik Pandya की संभावनाएं
IPL 2022 के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान के रूप में टीम को जीत दिलाई थी. ये जीत ज्यादा महत्त्वपूर्ण इसलिए भी थी क्योंकि गुजरात टाइटन और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के लिए IPL का यह पहला सीजन था. इस सीजन की जीत के बाद ही वाइट-बॉल क्रिकेट के क्षेत्र में भारतीय कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या की संभावनाएं बढ़ गईं थीं. अब देखना ये होगा कि क्या हार्दिक इस बार हमें मुंबई इंडियन्स की जर्सी पहने नजर आते हैं या फिर इस साल भी वह गुजरात की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे?
 

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से खर्च के आंकड़ों ने बनाया नया रिकॉर्ड,  इतने ट्रिलियन पहुंचा खर्च 

 


World Cup Final के लिए आपको अहमदाबाद पहुंचाने का हो गया खास इंतजाम, बस आज ही है मौका  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल वर्ल्ड कप फाइनल होने जा रहा है. इस मैच का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 18 November, 2023
Last Modified:
Saturday, 18 November, 2023
file photo

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल (ICC World Cup Final 2023)19 नवंबर को अहमदाबाद में होने जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रलिया (India Vs Australia) के बीच होने वाले इस फाइनल को लेकर रोमांच अपने चरम पर है. बड़ी संख्या में दोनों टीमों के समर्थक अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. इसके मद्देनजर जहां गुजरात के इस शहर के होटलों का रूम टेंट एकदम से बढ़ गया है. वहीं, विमान कंपनियों ने भी किराए में कई गुना की बढ़ोत्तरी कर डाली है. हालात ये हैं कि बेंगलुरु-अहमदाबाद रूट पर सामान्य दिनों में जो किराया करीब 6000 रुपये रहता है, वो आज यानी शनिवार को बढ़कर 33000 रुपए तक हो गया है. ऐसे में रेलवे ने एक बड़ा ऐलान किया है. 

मुंबई से चलेगी Special Train
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने क्रिकेट फैंस को अहमदाबाद पहुंचाने के लिए खास इंतजाम किया है. रेलवे मुंबई से अहमदाबाद के लिए एक खास ट्रेन चला रहा है. सेंट्रल रेलवे द्वारा यह स्पेशल ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शनिवार रात 10.30 बजे चलाई जाएगी, जो दूसरे दिन सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. 20 नवंबर को 01.45 बजे ट्रेन अहमदाबाद से चलेगी और 10.35 बजे मुंबई पहुंचेगी. दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत और वडोदरा में यह ट्रेन रुकेगी. इसमें एक AC-फर्स्ट क्लास, तीन AC-2 टायर और 11 AC-3 टियर कोच हैं. इसके लिए बुकिंग 18 नवंबर यानी आज से शुरू होगी. मैच दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इसमें 130,000 से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें - Mohammed Shami के प्रदर्शन से फैंस ही नहीं लक्ष्मी भी हुईं खुश, खूब हो रही धनवर्षा

इतना बढ़ गया हवाई किराया
टीम इंडिया 2011 के बाद फाइनल में पहुंची है. हमारी टीम का टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है, टीम ने एक मैच भी नहीं गंवाया है. यही वजह है कि फाइनल को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में गजब का उत्साह है. लोग बड़ी संख्या में अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. जाहिर है, कंपनियों और कारोबारियों के लिए यह मुनाफा कमाने का मौका है और वो इसे किसी भी सूरत में हाथ से नहीं जाने देना चाहते. इसलिए होटल में ठहरने से लेकर फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने तक सबकुछ महंगा हो गया है. एक मीडिया रिपोर्ट बताती है कि बेंगलुरु-अहमदाबाद रूट पर सामान्य दिनों में एयर टिकट करीब 6000 रुपए में मिलता है, जो शनिवार के लिए 33,000 रुपए तक जा पहुंचा है. इसी तरह दिल्ली से अहमदाबाद का सामान्य दिनों का एयर फेयर लगभग 4000 रुपए है, लेकिन दिल्ली से 18 नवंबर की शाम को इंडिगो की इंदौर के रास्ते अहमदाबाद की फ्लाइट का किराया 20,045 जा पहुंचा है.
 


World Cup 2023: जीतने वाले के साथ-साथ हारने वालों पर भी होगी नोटों की बारिश!

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus), साल 2003 में हुआ था और तब रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की अध्यक्षता की थी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 17 November, 2023
Last Modified:
Friday, 17 November, 2023
ICC World Cup 2023

क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब अपने आखिरी पायदान पर पहुंच चुका है और क्रिकेट के दीवानों को अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार वर्ल्ड कप जीतने वाली, फाइनल में जगह बनाने वाली और सेमी-फाइनल में बाहर हो चुकी टीमों को कितना प्राइज मनी मिला है?

Ind vs Aus एक बार फिर
सबसे पहले तो आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जीतने वाली टीम को 33 करोड़ रुपयों की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी. अभी तक भारत एक भी मैच नहीं हारी है और लगातार शानदार जीतों के साथ इस मुकाबले में सबसे आगे बनी हुई है. दूसरी तरफ कंगारू यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिसने शुरुआत में लड़खड़ाई जरूर थी लेकिन एक के बाद एक शानदार जीत हासिल करके उन्होंने मुकाबले में शानदार वापसी भी की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड कप फाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus), साल 2003 में हुआ था और तब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ऑस्ट्रेलिया की अध्यक्षता करते हुए टीम को भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी. 

किसे मिलेंगे कितने पैसे
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार पहले भी आपस में टकरा चुके हैं और तब कंगारुओं को हार का सामना करना पड़ा था.  भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच रविवार, 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में ही ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्) ने भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए कुल 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स की घोषणा की थी. वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली कोई भी टीम, फिर चाहे मैच जीते या नहीं, लेकिन उन्हें इस 10 मिलियन में से कुछ हिस्सा जरूर मिलेगा. सेमीफाइनल में अपनी जगह न बना पाने वाली पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स जैसी हर टीम को 84 लाख रुपए दिए जायेंगे. इसके साथ ही हर मैच जीतने पर टीमों को अतिरिक्त 33 लाख रुपए भी दिए जायेंगे.

धन की होगी वर्षा
सेमीफाइनल में बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीमों की बात करें तो इन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये दिए जायेंगे. दूसरी तरफ अगर फाइनल में हारने वाली टीम की बात करें तो उसे इनाम राशि के रूप में लगभग 16 करोड़ रुपए दिए जायेंगे और जैसा कि हम बता चुके हैं कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को अपने नाम करने वाली टीम को 33 करोड़ रुपयों की इनाम राशि दी जाएगी.  इस तरह वर्ल्ड-कप जीतने वाली टीम के साथ-साथ हारने वाली टीम पर भी धनवर्षा होगी.
 

यह भी पढ़ें: एक ही बार में 400 रुपए से नीचे पहुंचे Delhivery के शेयर, अचानक क्यों आई गिरावट?

 


Ind Vs NZ: कैसा रहेगा मौसम, कैसी है पिच? नई पिच पर खेला जाएगा मुकाबला?

जानिए Ind vs NZ के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में पिच और मौसम का कैसा रहेगा हाल?

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 15 November, 2023
Last Modified:
Wednesday, 15 November, 2023
Ind Vs NZ world cup 2023

मुंबई में मौजूद वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) को आज सुबह से ही तैयार किया जा रहा है. ये तैयारी भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए की जा रही है. 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए क्रिकेट के महाकुंभ, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सेमीफाइनल (Ind vs NZ) आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

बदल गई मुकाबले की जगह
आपको बता दें कि हाल ही में एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच को लेकर थोड़ा हेरफेर हुआ है. पहले भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला एक नई और फ्रेश पिच पर खेला जाना था लेकिन अब खबर आ रही है कि यह मुकाबला पुरानी पिच पर ही खेला जाएगा और यह वही पिच है जिस पर अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के 3-4 मैच खेले जा चुके हैं.

Ind vs NZ, पुराना हिसाब है बाकी
आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2011 में वर्ल्ड कप जीता था और यह मुकाबला भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था. इससे पिछले वाले वर्ल्ड कप यानी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का सेमीफाइनल भी भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच ही खेला गया था और उस मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की बात करें तो अभी तक भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में से भारत एक भी मुकाबला नहीं हारा है. इसी वजह से पॉइंट्स टेबल (World Cup Points Table) में भारत सबसे शीर्ष पर है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड है, जो खेले गए कुल 9 मुकाबलों में से 5 मुकाबले जीती है और 4 मुकाबले हारकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. 

कैसी है पिच और कैसा रहेगा मौसम?
भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच खेला जाने वाला आज का मुकाबला ये तय करेगा कि फाइनल्स में कौन पहुंचता है. जहां एक तरफ शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम है, वहीं दूसरी तरफ जिद्दी कीवी हैं, जो किसी भी मैच में अपनी पूरी जान झोंक देते हैं और अंत समय में भी मुकाबले को अपनी तरफ पलट सकते हैं. ज्यादातर दर्शकों को यही लगता है कि क्रिकेट सिर्फ बैट और बॉल का खेल है लेकिन ऐसा नहीं है. आपको बता दें कि पिच और मौसम जैसे कारक भी हैं जो किसी खेल की नियति तय करते हैं. अगर पिच की बात कारें तो वानखेड़े स्टेडियम की पिच काफी बैलेंस्ड है. अगर वानखेड़े में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो यहां खेले गए पिछले 10 मुकाबलों का औसत स्कोर 318 रन है. अगर भारत टॉस जीतकर पहले खेलता है तो यह हमारे लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है. मौसम की बात करें तो आज दिन में सब ठीक रहने की संभावना है, हालांकि शाम में थोड़े बादल देखे जा सकते हैं पर जैसे जैसे रात ढलेगी वैसे-वैसे ठंड बढ़ेगी और बादल कम होंगे.
 

यह भी पढ़ें: नहीं रहे Subrata Roy: एक चाहत ने सबकुछ दिलाया, दूसरी में सबकुछ गंवा दिया

 


दौलत के पहाड़ पर बैठे हैं Virat Kohli, बेजोड़ प्रदर्शन के बाद अब Brand Value को लगेंगे पंख!

टीम इंडिया के किंग कोहली पर लक्ष्मी मेहरबान हैं. क्रिकेट के अलावा कोहली कई दूसरी तरह से भी मोटी कमाई कर रहे हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 06 November, 2023
Last Modified:
Monday, 06 November, 2023
Virat Kohli

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की परफॉरमेंस और विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है. भारतीय टीम ने अब तक खेले गए हर मैच में जीत हासिल की है. वहीं, इस जीत में विराट कोहली बड़ी भूमिका निभाते आए हैं. रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 'विराट' पारी खेलकर वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर 49वां शतक बनाया. कोहली के इस प्रदर्शन से अब उनकी ब्रैंड वैल्यू कई गुना बढ़ जाएगी. 

इतनी है Kohli की Networth
विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन पर पैसों की बरसात होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली के पास 1000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मिलने वाली सैलरी के अलावा विराट कोहली सोशल मीडिया एंडोर्समेंट, ब्रैंड कोलैबोरेशन और कई दूसरे माध्यमों से भी कमाई करते हैं. सबसे पहले उनकी सैलरी के बारे में जानते हैं. BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक A प्लस कैटेगरी में आने वाले कोहली को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके अलावा हर टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख रुपए, वनडे क्रिकेट के लिए 6 लाख और T20 मैच के लिए फीस के रूप में 3 लाख रुपए मिलते हैं.

कोहली ऐसे भी करते हैं कमाई
वहीं, IPL से भी उन्हें मोटी कमाई होती है. बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स कोहली को सालाना 15 करोड़ रुपए देती है. विराट ने कई बिजनेस में भी निवेश किया हुआ है. उन्होंने यूनिवर्सल स्पोर्ट्स, ब्लू ड्राइव, MBL, स्पोर्ट्स कन्वो आदि स्टार्टअप्स में पैसा लगाया हुआ है. साथ ही दिल्ली में उनका एक रेस्टोरेंट भी है. विराट कई बड़े ब्रैंड से जुड़े हुए हैं, जिसके लिए वह 7.5 करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं. इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए भी उन्हें अच्छी-खासी रकम मिलती है. टीम इंडिया के इस स्टार ने प्रॉपर्टी में भी काफी इन्वेस्टमेंट किया है. गुरुग्राम में उनके पास 80 करोड़ और मुंबई में 34 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी है.

ऐसा है Cars का कलेक्शन
क्रिकेट खेलने वाले विराट को दूसरे खेलों में भी दिलचस्पी है. इसलिए वह इंडियन सुपर लीग क्लब FC गोवा, टेनिस क्लब और प्रो रेसलिंग टीम में शेयर होल्डर भी हैं. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो कोहली के पास इस समय करीब 35-40 Brands है जिनका वह इंडोर्समेंट करते हैं. केवल विज्ञापन से ही सालाना वह 300 करोड रुपए कमा लेते हैं. किंग कोहली को कारों का भी शौक है. उनके कलेक्शन में Audi R8, Audi R8 एलिमेंट्स, Audi Q8, Q7, Audi RS 5, Audi 5, टोयोटा फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर, बेंटले, कॉन्टिनेंटल GT और फ्लाई स्पर जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.


World Cup 2023: भारत को लगा झटका, हार्दिक पंडया हुए बाहर; इस खिलाड़ी की हुई एंट्री!

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) को टखने में चोट लगी थी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 04 November, 2023
Last Modified:
Saturday, 04 November, 2023
Hardik Pandya

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अभी तक खेले गए सभी मैचों में भारत को जीत प्राप्त हुई है. लेकिन शानदार प्रदर्शन करती हुई भारत की टीम को काफी जोर का झटका लगा है और खबर है कि भारतीय ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एक अन्य खिलाड़ी की एंट्री वर्ल्ड कप में हुई है. 

प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और बंगलादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) को टखने में चोट लगी थी और अभी तक वह उस चोट से उभर नहीं पाए हैं जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया गया है. हार्दिक की जगह भारतीय खेमे में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की एंट्री भी हो चुकी है और अब आने वाले मुकाबलों में हार्दिक पंड्या भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे. आपको बता दें कि इस चोट की वजह से हार्दिक पंड्या भारत बनाम न्यूजीलैंड (India Vs NewZealand), भारत बनाम इंग्लैंड (India Vs England) और भारत बनाम श्रीलंका (India Vs Sri lanka) जैसे मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे. 

इससे पहले कहां थे प्रसिद्ध कृष्णा
इस विषय में एक बयान जारी करते हुए ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल) ने कहा है कि भारत बनाम बंगलादेश मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या को बाएं टखने में चोट लगी थी और अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि 30 वर्षीय गेंदबाज उस चोट से रिकवरी नहीं कर पाए हैं. आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा अब तक भारत के लिए 17 ODI मैच खेल चुके हैं और भारतीय खेमें में शामिल होने से पहले वह इवेंट टेक्निकल टीम में शामिल थे. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की इवेंट टेक्निकल कमेटी में वसीम खान (ICC क्रिकेट के जनरल मेनेजर एवं ETC के चेयरमैन), क्रिस टेटली (ICC इवेंट के प्रमुख), BCCI के एक्टिंग CEO हेमांग अमिन, BCCI के ऑपरेशंस के जनरल मेनेजर, रसेल अर्नाल्ड और साइमन डौल शामिल हैं. 

हार्दिक की जगह शमी और अब प्रसिद्ध
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या भारत के लिए 7 में से 4 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने पांच विकेट भी चटकाई है. इतना ही नहीं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में हार्दिक पंड्या को बैटिंग करने का मौका भी मिला था. बाद में उनकी जगह शमी को भारतीय खेमें में दी गई थी. दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा हैं जिन्होंने अब तक 5.60 के इकॉनमी रेट से 29 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: हवाओं की बदौलत उड़ीसा को मिला 4,940 करोड़ रुपयों का इन्वेस्टमेंट!

 

 


World Cup के खुमार के बीच Ratan Tata ने क्यों कहा - मेरा क्रिकेट से कोई नाता नहीं?

यह पहला मौका है जब भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप की अकेले मेजबानी कर रहा है. टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें, तो उसने अब तक शानदार खेल दिखाया है.

Last Modified:
Monday, 30 October, 2023
file photo

पूरा देश इस समय क्रिकेट के खुमार की गिरफ्त में है. भारत पहली बार ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप की अकेले मेजबानी कर रहा है और टीम इंडिया अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस खुशी को दोगुना कर रही है. इस बीच, रतन टाटा (Ratan Tata) ने भी क्रिकेट से जुड़ा एक Tweet किया है. जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा अपने ट्वीट में जो लिखा है, वो वायरल हो रहा है. आपका भी यह जानना जरूरी है कि आखिर टाटा ने ऐसा क्या लिख दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

नहीं दिया कोई सुझाव
क्रिकेट इस महाकुंभ में भारतीय टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. रविवार के मैच में भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त थी, जबकि एक समय पर ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच में हावी हो सकता है. इसके साथ ही भारत स्कोर टेबल में टॉप पोजीशन पर आ गया है. भारतीय टीम की तारीफ के बाद अब चलिए जानते हैं कि रतन टाटा ने क्रिकेट को लेकर कहा है. टाटा ने सोमवार को ट्विटर जिसे अब X के नाम से जाना जाता है, पर लिखा है - मैंने ICC या किसी भी क्रिकेट फैकल्टी को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम देने के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है. मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. कृपया इस तरह के व्हाट्सऐप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें, जब तक कि वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से न आएं'.

इसलिए जरूरी थी सफाई
अब सवाल ये उठता है कि रतन टाटा को ऐसा ट्वीट करने की जरूरत क्यों पड़ी? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक न्यूज रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि टाटा ने क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपए देने का वादा किया है. जब यह खबर घूमते-घूमते रतन टाटा तक पहुंची तो उन्होंने खुद इसका खंडन किया. बता दें कि राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद से यह खबर चल निकली कि टाटा राशिद खान को 10 करोड़ रुपए देने वाले हैं. अब ये पूरी तरह साफ हो गया है कि टाटा ने ऐसा कोई वादा नहीं किया है.


Bishan Singh Bedi: अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए हैं 'सरदार ऑफ स्पिन'?

1970 के दशक में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हिलाकर रख देने वाले बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है.

Last Modified:
Monday, 23 October, 2023
file photo

अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचाने वाले पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का निधन हो गया है. अपने समय के मशहूर स्पिन गेंदबाज रहे बेदी ने 77 साल की उम्र में सोमवार को आखिरी सांस ली. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 1970 के दशक में विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटने वाले बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. अपने 12 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में बेदी ने कई मैचों में अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को यादगार जीत दिलाई थी.

1979 में खेला था आखिरी मैच
पूर्व लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 1967 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से की थी. उन्होंने आखिरी मैच 1979 में खेला था. बेदी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 266 विकेट झटके. वहीं, भारत की ओर से कुल 10 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके थे. 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे बिशन बेदी ने 1970 के दशक में प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन के साथ मिलकर अपनी घूमती गेंदों से काफी नाम कमाया था. बेदी को 1976 में मंसूर अली खान पटौदी के बाद भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथी पारी में रिकॉर्ड 406 रन बनाकर टेस्ट मैच अपने नाम किया था.

कोच बनकर टीम को संवारा 
संन्यास के बाद भी बेदी किसी न किसी रूप में क्रिकेट से जुड़े रहे. बतौर कोच उन्होंने टीम इंडिया को संवारने का काम भी किया था. बेदी की किताब 'सरदार ऑफ स्पिन' में सचिन तेंदुलकर ने उनके बारे में कुछ लिखा है. सचिन ने बताया है कि बिशन सिंह बेदी 1990 के समय जब भारतीय टीम के कोच थे तब वह नेट्स पर सख्ती से पेश आते. हालांकि, नेट्स के बाहर वह मुझे अपने बेटे की तरह मानते. 'सरदार ऑफ स्पिन' बिशन सिंह की बेटी नेहा बेदी ने लिखी थी. बिशन सिंह बेदी के कमाई के आंकड़े और दौलत के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर के आसपास है.
 


Bharat vs New Zealand के मैच में Disney Plus Hotstar ने भी बना डाला रिकॉर्ड

क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी एक ग्लोबल रिकॉर्ड बनाया है.

Last Modified:
Monday, 23 October, 2023
match

क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच शानदार मुकाबला हुआ. गेम ने कई बार पलटी मारी, लेकिन आखिरी बाजी टीम इंडिया के नाम रही. भारत ने करीब 20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर रिकॉर्ड बनाया. इस दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) ने भी एक ग्लोबल रिकॉर्ड बना डाला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक किसी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इतनी व्यूअरशिप रिकॉर्ड नहीं हुई, जितनी भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में हुई.

एक्साइटमेंट में बढ़ते गए दर्शक
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार हैं. ऐसे में स्टेडियम से दूर बैठकर मैच देखने वालों की बढ़ती भीड़ ने उसे भी जमकर फायदा कराया. भारत और न्यूजीलैंड का मैच आखिरी वक्त में रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था. इंडिया को आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 49 रन बनाने थे और विराट कोहली (Virat Kohli) भी तेजी से सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे थे. दर्शक भारत की जीत के साथ-साथ विराट का शतक बनते भी देखना चाहते थे, जो मुमकिन भी नजर आने लगा था. इसी एक्साइटमेंट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की तादाद बढ़ती गई. एक समय ऐसा आया, जब इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर व्यूअरशिप (Voncurrent Viewership) 4.3 करोड़ पहुंच गई. 

JioCinema के नाम था रिकॉर्ड
अभी तक के इंटरनेशनल क्रिकेट या लीग क्रिकेट के इतिहास में हाईएस्ट पीक Voncurrent Viewership का रिकॉर्ड जियो सिनेमा के नाम दर्ज था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच के दौरान 3.5 करोड़ लोगों ने एक साथ मैच को डिजिटली लाइव देखा था. अब यह रिकॉर्ड Disney Plus Hotstar के नाम हो गया है. भारत और न्यूजीलैंड के मैच को 4.3 करोड़ दर्शक एक साथ लाइव देख रहे थे. इसी के साथ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का नया रिकॉर्ड बन गया है. यह विश्वकप 2023 में भारत की लगातार पांचवीं जीत थी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है. हमारी टीम पूरे टूर्नामेंट में अकेली टीम है, जो एक भी मैच नहीं हारी है.