विराट कोहली ने मुंबई में खोला गजब का रेस्टोरेंट, जानिए इसकी सबसे बड़ी खासियत

विराट कोहली ने मशहूर एक्टर और एंकर मनीष पॉल से बातचीत करते हुए बताई रेस्टोरेंट की सभी खासियत.

Last Modified:
Thursday, 06 October, 2022
Virat Restro BW

मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के जुहू में एक नया रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम है - One8 Commune. इस रेस्टोरेंट की सबसे खास बात तो ये है कि उन्होंने इसे महान गायक स्व. किशोर कुमार के पुराने बंगले में खोला है, जिसका नाम है 'गौरी कुंज'. विराट ने इस रेस्टोरेंट का एक प्रमोशनल वीडियो यूट्यूब पर डाला है, जिसे उन्होंने मशहूर एक्टर और एंकर मनीष पॉल के साथ शूट किया है.

इंटीरियर की खासियत
इस रेस्टोरेंट की दूसरी खासियत इसका इंटीरियर है. जब कोई इस रेस्टोरेंट में आएगा तो इंटीरियर देखकर मोहित हो जाएगा. इस बारे में विराट ने मनीष पॉल से कहा, "हमने टिपिकल इंटीरियर रखने की बजाय कूल लुक दिया है, जिससे कोई भी यहां आकर हैंगआउट कर सके. यहां कोई भी कैसी भी ड्रेस पहनकर खाने आ सकता है. आपका मन हुआ तो आप जींस-टीशर्ट में भी पहुंच जाओ. हमने इंटीरियर को ऐसा टच दिया है, जिससे किसी का भी यहां बार-बार आकर हैंगआउट करने का मन करे और उन्हें कोई टोकने वाला न हो."

फूड के टेस्ट को लेकर विराट की राय
जब मनीष पॉल ने विराट से खाने के टेस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, "खाना किसी भी रेस्टोरेंट की जान होता है. यदि आप रेस्टोरेंट बहुत अच्छा बना लें. बहुत अच्छा इंटीरियर करवा लें, लेकिन खाना अच्छा न हो तो वहां कोई सिर्फ एक बार आएगा और फोटो क्लिक कर चला जाएगा, फिर दोबारा वो नहीं आएगा. इसीलिए, खाने का स्वादिष्ट होना बहुत जरूरी है. हमारे रेस्टोरेंट जहां-जहां हैं, वहां कस्टमर बार-बार आते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि हम टेस्ट से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करते. खाना अच्छा होगा तो कस्टमर बार-बार आएगा." इस दौरान विराट ने अपने मेन शेफ से भी मनीष पॉल की मुलाकात करवाई.

मेन्यू को लेकर विराट का जवाब
मनीष ने मेन्यू को लेकर विराट से पूछा कि मेन्यू बनाने में कोई मेहनत हुई या फिर जो मन में आया डिसाइड कर लिया? इसका जवाब देते हुए विराट ने कहा कि मेन्यू बनाने में भी उतनी ही मेहनत होती है, जितनी इंटीरियर डिजाइन करने में. शेफ ने इसपर बहुत काम किया है, जिससे कस्टमर को यह बहुत पसंद आएगा.

कहां का खाना सबसे ज्यादा टेस्टी
जब मनीष ने विराट से ये पूछा कि आपको सबसे ज्यादा टेस्टी खाना कहां का लगता है तो उन्होंने जवाब दिया, "पहले मैं सोचता था कि दिल्ली के खाने के टेस्ट के आस-पास कहीं और के खाने में टेस्ट नहीं होता, लेकिन ऐसा नहीं है. मुंबई में भी कई ऐसी जगह हैं, जहां खाना बहुत टेस्टी होता है. यहां तक कि कई स्ट्रीट फूड भी ऐसे हैं, जिसे खाने के बाद मजा आ जाता है."

मुंबई से पहले इन तीन शहरों में भी है विराट का रेस्टोरेंट
आपको बता दें कि One8 Commune विराट कोहली का एक रेस्टोरेंट चेन है. मुंबई में उन्होंने अपना चौथा ब्रांच खोला है. इसके अलावा विराट कोहली का One8 Commune नाम से दिल्ली, कोलकाता और पुणे में पहले से ही रेस्टोरेंट चल रहा है.

VIDEO : मार्च 2023 तक निवेशकों को मालामाल कर सकता है ये शेयर


IPL2024 : रिटायरमेंट के बाद भी IPL में मचा रहे धूम, जानते हैं कितने दौलत हैं ये खिलाड़ी?

IPL 2024 में रिटायर हो चुके भारतीय से लेकर विदेशी खिलाड़ी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं. हर कोई उनके प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है.

Last Modified:
Saturday, 20 April, 2024
IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ( IPL 2024) में इस बार युवा खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि रिटायर्ड खिलाड़ी भी खूब धमाल मचा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके ये खिलाड़ी आईपीएल में खूब धुआंधार प्रदर्शन कर अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं. आईपीएल में ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से  हुई बाजी को भी पलट दे रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी और इनके पास कितनी संपत्ति है? 

क्रिकेट के साथ कमाई में भी धोनी का अच्छा रिकॉर्ड
भारत को दो विश्व कप दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2020 में ही संन्यास ले लिया था, लेकिन आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी का जादू अब भी बरकरार है. आपको बता दें, क्रिकेट में अपने लॉन्ग शॉर्ट से सभी को चौंकाने वाले धोनी की नेटवर्थ भी चौंकाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी के पास करीब 1040 करोड़ से अधिक संपत्ति है. चेन्नई सुपर किंग टीम के अहम खिलाड़ी व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल खेलने के लिए 16 करोड़ की फीस लेते हैं. इसके अलावा विज्ञापन और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर बिजनेस फर्मों में निवेश के जरिये भी अच्छी कमाई कर रहे हैं. इनसे हर महीने वह लगभग 4 करोड़ रुपये कमाते हैं. वे लगभग 30 बड़े ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं, जिनमें स्कीपर पाइप, जियो सिनेमा, गल्फ आयल, मास्टर कार्ड जैसे ब्रांड शामिल है. इसके साथ ही धोनी फार्मिंग भी करते हैं. वे कडकनाथ चिकन की फार्मिंग करके भी बड़ी कमाई कर रहे हैं. जिसका चिकेन लगभग 1000 रुपये किलो बिकता है. उनके पास पॉर्च 911, फरारी 599 GTO,  पोनटियाक फायरबर्ड ट्रांस AM,  हमर,  कॉन्फिडरेट हलकट X 132 जैसी कारों का कलेक्शन है. 

नरेन के पास 116 करोड़ की संपत्ति
35 साल के सुनील नरेन (Sunil Narine) भी आईपीएल में गजब की फॉर्म में दिख रहे हैं. वे आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने लीग में 276 रन बना दिए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वह आईपीएल में केकेआर की टीम में शामिल हैं. वेस्ट इंडिज के खिलाड़ी सुनील नरेन ने पिछले साल नवंबर में संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल चाहते हैं कि सुनील नरेन इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलें. सुनील आईपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलते हैं, दोनों लीगों से उनकी अच्छी कमाई होती है. इनकी नेटवर्थ करीब 116 करोड़ रुपये है. आईपीएल से ये 6 करोड़ रुपये कमाते हैं. सुनील नरेन के पास अपने गैराज में काफी पॉश कारें हैं, जिनमें रेंज रोवर और ऑडी जैसी कारें शामिल हैं. वह फेयर प्ले, अटलांटिक खेल, प्रतीक चिन्ह खेल का विज्ञापन करते हैं. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले क्रिकेटरों में शामिल
दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में धूम मचाए हुए हैं. 39 साल के फाफ डू प्लेसी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान हैं. उन्होंने 7 मैच में 154.66 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं. आपको बता दें, इनके पास करीब 130 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह ब्रैंड एंडोर्समेंट और विभिन्न देशों में लीग क्रिकेट खेलकर भी कमाई करते हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से इन्हें 7 करोड़ रुपये वेतन मिलता है. इनके पास बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, ट्रायम्फ और ऑडी जैसी शानदार कारों का कलेक्शन है. डू प्लेसी IXU स्पोर्ट्स, हाउज़ैट, स्बोटॉप, सरीन स्पोर्ट्स और इन्सिग्निया स्पोर्ट्स जैसे ब्रैंड्स से जुड़े हैं. 

वनडे-टेस्ट छोड़ा, पर आईपीएल में जलवा कायम
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल 2024 में 6 मैच में 166 रन बनाए हैं. हाल ही में वनडे और टेस्ट को अलविदा कहने वाले डेविड वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते रहने की इच्छा जताई है. वार्नर ने कहा है कि वे टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. इसके बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे. डेविड वॉर्नर की नेट वर्थ करीब 13 मिलियर डॉलर हैं. 1.5 मिलियन डॉलर उनको ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटस से वेतन मिलता है. 10000 डॉलर वह टी20 की फीस के रूप में लेते हैं, 15000 वनडे और 20000 डॉलर टेस्ट क्रिकेट की फीस मिलती है. वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल खेलते हैं, जिसके लिए उन्हें 6 करोड़ 25 लाख रुपये मिले हैं. डेविड वॉर्नर ASICS, LG, DSC, KFC, चैनल नाइन, टोयोटा और मेक-ए-विश फाउंडेशन जैसी कई कंपनियों से जुड़े रहे हैं, जिनसे उनकी मोटी कमाई होती है. उनके पास लम्बोर्गिनी ह्युराकन, जिसकी कीमत लगभ 450000 डॉलर है और लेक्सस RX350 जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है.

83 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे. डिकॉक का आईपीएल में प्रदर्शन काफी अच्छा है, जिसके लिए उन्हें वाहवाही भी मिल रही है. ये दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. इनके पास करीब 82 करोड़ की संपत्ति है और ये कई ब्रैंड विज्ञापन भी करते हैं आईपीएल खेलने के लिए इन्हें  6.75 करोड़ रुपये फीस मिलती है. इनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें 20.77 लाख रुपये की डई सोनाटा, 57.60 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज मर्सिडीज A35 AMG, 25.64 लाख रुपये की जीप कम्पास, 3 करोड़ रूपये की ऐस्टन मार्टिन शामिल हैं. वहीं, ये एडिडास, गन और मूर (जीएम), dream11 और सरीन स्पोर्ट्स जैसे ब्रैंड्स से भी कमाई करते हैं.
 


जीत के बाद भी Hardik Pandya ने की बड़ी गलती, BCCI ने लगाया जुर्माना

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पंजाब किंग्स की जीत की खुशी भी ढंग से नहीं मना सके थे कि उनपर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया.

Last Modified:
Friday, 19 April, 2024
Hardik Pandya

आईपीएल 2024 के एक बड़े मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को हरा दिया. हालांकि, इस जीत की खुशी बहुत देर तक नहीं टिकी. कुछ ही देर बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कप्तान हार्दिक पंड्या पर एक्शन लेते हुए जुर्माना ठोका है. यह जुर्माना पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है. मुंबई फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे करने में असफल रहे, इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

हार्दिक पंड्या पर बीसीसीआई ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में इसकी पुष्टि की. यह पहला मामला है जब हार्दिक ओवर-रेट मानदंडों को पूरा करने में विफल रहे, इसलिए केवल 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. मैच के बाद बीसीसीआई ने बयान में कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 18 अप्रैल को पीसीए न्यू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी.  

इन 5 बैंकों से सावधान, आपने भी तो नहीं लगाया है पैसा

हार्दिक को अगली बार रहना होगा सावधान 

अगर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और इम्पैक्ट प्लेयर सहित मुंबई इंडियंस (MI) टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा. नियमों के मुताबिक एक आईपीएल सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 30 लाख रुपए जुर्माने के अलावा एक आईपीएल मैच का बैन लगाया जाएगा. वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर समेत दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन के अन्य खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपए या मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाएगा.

अन्य कप्तानों पर भी पड़ चुकी है फाइन की मार  

हार्दिक से पहले आईपीएल में स्लोओवर रेट की मार कोलकाला नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 16 अप्रैल को पड़ी थी. स्लोओवर रेट रखने की वजह से उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर तो दो बार जुर्माना लग चुका है. पहली बार उन 12 लाख का जुर्माना और दूसरी बार 24 लाख का जुर्माना लगाया गया था. 10 अप्रैल को गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया था लेकिन मैच में स्लोओवर रेट की वजह से संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था, वहीं शुभमन आईपीएल 2024 के पहले कप्तान थे, जिन पर स्लोओवर रेट के तहत जुर्माना लगा था.  

ऐसे लगता है स्लोओवर रेट में फाइन 

आईपीएल में अगर कोई पहली बार स्लोओवर रेट का दोषी पाया जाता है, तो उस पर  12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. दूसरी बार कप्तान पर 24 लाख रुपए और टीम के सदस्यों पर 6 लाख रुपये या या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, उसके तहत जुर्माना लगता है. तीसरी बार कप्तान पर एक मैच का बैन लगाया जाता है.  
 


IPL 2024 : KKR को हराने वाले बटलर के पास है इतना पैसा कि अकेले खरीद लें पूरी टीम

मंगलवार को हुए IPl 2024 के मैच में KKR के खिलाफ RR के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने तूफानी सेंचुरी ठोकते हुए टीम को 2 विकेट से जीत दिला दिलाई.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 17 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 17 April, 2024
Jos Buttler

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जोस बटलर (Jos Buttler) ने तूफानी शतक लगाते हुए राजस्थान को 2 विकेट से जीत दिलाई. बटलर ने अपना यह शतक सिर्फ 55 गेंद में पूरा किया. आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में जोस बटलर विराट कोहली (Virat Kolhi) से अब सिर्फ एक पारी दूर हैं. इस लीग में सबसे अधिक 8 शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. वहीं, जोस बटलर के नाम अब कुल 7 आईपीएल शतक हो चुके हैं. शतक का रिकॉर्ड बनाने के साथ बटलर इंग्लैंड के सबसे ज्यदा कमाई करने वाले खिलाड़ी भी हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इनकी नेटवर्थ कितनी है और ये कहां से कितनी कमाई करते हैं.  

इतनी है जोस बटलर की नेटवर्थ
जोस बटलर (Jo Buttler) क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम है. वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 16 मिलियन (134 करोड़ रुपये) है. वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. जोस बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं और उन्होंने कई यादगार मैच जिताने वाली पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है.

इंग्लैंड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
8 सितंबर 1990 को टॉनटन समरसेट, इंग्लैंड में जन्मे जोस बटलर इंग्लैंट के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं और जोस बटलर की नेट वर्थ मौजूदा अंग्रेजी क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा है.  जोस बटलर की नेटवर्थ पिछले दस सालों में तीन गुना तक बढ़ गई है. 2004 में बटलर के पास 3.9 मिलियन डॉलर संपत्ति थी, जो आज करीब 16 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से उन्हें मैच 9 करोड़ रुपये फीस मिलती है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के लिए 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.  2016 में उन्होंने आईपीलए खेलने की शुरूआत मुंबई इंडियंस के साथ की, जिसके लिए उन्हें 3.8 करोड़ मिले थे. 

इसे भी पढ़ें-AI ने एक और Actress की अश्लील फोटो बनाई, अब होगा बड़ा एक्शन

ब्रैंड्स और सोशल मीडिया से भी करते हैं मोटी कमाई
जोस बटलर एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं. वह क्रिकेट के अलावा कई ब्रैंड्स एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के लिए भी अच्छा खासा पैसा लेते हैं. वह प्रति विज्ञापन शूट के करीब 6 करोड़ रुपये लेते हैं. वहीं, सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर एक पोस्ट करने के लिए 2-4 करोड़ रुपये लेते हैं. उन्होंने कई जगह निवेश किया है, जिससे उन्हें 10 करोड़ रुपये मिलते हैं. आपको बता दें, इनके इंस्टाग्राम  (Instagram) अकाउंट पर 3 मिलियन, फेसबुक(Facebook) पर  2.3 मिलियन और एक्स (X) पर 1 मिलियन फॉलोवर हैं.     

शानदार कार, बाइक्सन कलेक्शन, विला भी आलीशान
 जोस बटर के पास कम लेकिन कुछ लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. उनके पास मर्सिडीज एसयूवी बेंज जेड-क्लास है, जिसकी कीमत 1,25,000 डॉलर है और एक अल्ट्रा स्टाइलिश बीएमडब्ल्यू एक्स2 है , जिसकी कीमत 60,000 डॉलर है. इसके अलावा जोस बटलर के बाइक कलेक्शन में दुनिया की कुछ सबसे शानदार बाइक्स भी हैं.
 


मैदान के बाहर इन App पर 'IPL' खेल कर लोग बन रहे हैं करोड़पति

आज के समय में क्रिकेट के केवल मनोरंजन ही नहीं आपको मालामाल भी बना सकता है. आप अपने फोन में Apps के जरिए क्रिकेट से पैसे भी कमा सकते हैं.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
Earn Money From Apps

Indian Premier League क्रिकेट के मैदान में खेला जा रहा है, लेकिन मैदान के बाहर के बाहर वर्चुअल खेल से लोग पैसा कमा रहे हैं, आज हम कई ऐसे App की जानकारी देंगे जो लोगों का मनोरंजन तो कर ही रहे हैं कमाई को मौका भी दे रहे हैं.

1.    Dream11 वही कंपनी हैं, जिसने Fantasy Cricket की शुरुआत सबसे पहले की थी. देखते ही देखते इसने बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा यूजर्स बना लिए हैं. यहां तक की 2020 में IPL को ड्रीम ने ही स्पोंसर किया था. इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर टीम इंडिया के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी हैं. ये एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला एप्प हैं. इसमें आप क्रिकेट के अलावा भी और बहुत सारे खेलों में अपनी टीम लगा कर पैसें कमा सकते हैं. 

2.     Paytm First Game App भी एक Fantasy Application है, जिसमें आप क्रिकेट में टीम लगाकर पैसें तो कमा सकते हैं, लेकिन उसके साथ-साथ आप और भी बहुत से खेल जैसे कि Rummy, Call Break, Ludo और Poker जैसे पॉपुलर खेलों को खेलकर पैसें कमा सकते हैं. अगर आप Paytm first Game App का  उपयोग करते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. दरअसल, ये पेटीएम कंपनी का ही एक प्रोडक्ट है. इसके ब्रैंड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर हैं. इस वजह से इस ऐप को भी बहुत सारे लोगों ने पसंद किया है. 

3.      Myteam11 भी एक Fantasy Application है और बहुत ही पॉपुलर ऐप है. इसमें भी आप क्रिकेट में टीम लगाकर पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको और भी बहुत से Fantasy Games देखने को मिलते हैं, जैसे Football, Basketball आदि, आप चाहें तो इन खेलों में भी टीम लगाकर इससे पैसे कमा सकते हैं. ये ऐप Play Store पर मौजूद नहीं है. इसे डाइनलोड करने के लिए आपको अपने Browser में जाकर Myteam11 लिखकर Search कर होगा, जिसके बाद आप इसे इसकी Official Website से डाइलोड कर सकते हैं.

4. MPL Pro एक बहुत ही अच्छा Gaming Platform है. इसके ब्रैंड एंबेसडर इंडिया टीम के प्लेयर विराट कोहली हैं, जो कि बहुत लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. ये ऐप सबसे पहले MPL के नाम से लॉन्च हुआ था, परंतु बाद में इसका नाम बदलकर MPL Pro रख दिया गया. इसमें आप Cricket के अलावा Ludo, Poker, Call Break, Rummy आदि खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं.

5. My11Circle Fantasy Sports में Dream11 के बाद सबसे लोकप्रिय ऐप है. इसमें पर सभी बड़ी League पर लाखों-करोड़ों रुपये लगाये जाते हैं और कमाएं भी जाते है. जब से BCCI के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली इसके ब्रैंड एंबेसडर बने हैं, तब से इसकी पॉप्यूलैरिटी और भी बढ़ने लगी है. ये ऐप अपने यूजर्स को फ्री कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने का ऑफर देती है, इस कारण भी लोग इसकी ओर आकर्षित हुए हैं. इसमें इंडिया के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की लीग भी खेली जाती है.
 

इसे भी पढ़ें-चुनाव से पहले आई बड़ी खबर 64 प्रतिशत भारतीयों ने ठाना, मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना!


आनंद महिंद्रा बनेंगे “धोनी”? “माही” है नाम तो आनंद आ गया!

रविवार को आईपीएल 2024 के मुकाबले में CSK ने MI को 20 रनों से मात दी. इस मैच के आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने 3 शानदार छक्के लगाकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

Last Modified:
Monday, 15 April, 2024
dhoni mahindra

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बल्ले से निकले छक्कों (Six) की पूरी दुनिया दीवानी है. माही जब भी क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं, तो फैंस को केवल उनके छक्के का इंतजार रहता है. ऐसे में फैंस चाहते हैं कि वो हर मैच में बल्लेबाजी करने उतरें और अपने बल्ले से छक्कों की बौछार कर दें. इतना ही नहीं फिल्मी सितारों से लेकर बिजनेस टायकून तक उनकी बल्लेबाजी के दीवान हैं. बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान पहले ही खुद को माही का फैन बता चुके हैं. अब देश के एक बड़े बिजनेसमैन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम ओवरों में लगाए गए धोनी के छक्कों की तारीफ की है. तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये बिजनेस टाइकून और इन्होंने माफी के एक्स पर क्या पोस्ट किया?

एक्स पर आनंद महिंद्रा ने ये किया पोस्ट
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर मोटिवेशनल कहानियां शेयर कर लोगों की तारीफ करते रहते हैं. अब उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक फैन की पोस्ट शेयर करके धोनी की तारीफ की है. उन्होंने प्रेशर में भी परफॉर्म करने की धोनी को काबिलियत को सराहा है. दरअसल, आनंद महिंद्रा मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी की पारी से दंग रह गए. उन्होंने आते ही जिस तरह से लगातार तीन छक्के जड़े, उसने फैंस के साथ उन्हें भी हैरान कर दिया.

गर्व है मेरा नाम Mahi-ndra है
आनंद महिंद्रा ने कहा कि आज के समय में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो धोनी की तरह किसी भी प्रेशर में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे. ऐसा लगता है समय के साथ वो और खतरनाक हो गए हैं. धोनी की तारीफ में महिंद्रा यही तक नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा नाम Mahi-ndra है. बता दें, आनंद महिंद्रा देश के मशहूर उद्योगपति है. वह महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं और करोड़ों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आनंद महिंद्रा की नेटवर्थ 25 हजार करोड़ से ज्यादा है. महिंद्रा ग्रुप ने पहली बार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कारोबार शुरू किया था. इसके बाद इसमें सॉफ्टवेयर कंपनी का निर्माण हुआ है. आज महिंद्रा ग्रुप का बिजनेस 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है और इसमें कुल 137 कंपनियां रजिस्टर हैं.

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके लिए गिफ्ट की थार

आनंद महिंद्रा की बिजनेस से अलग क्रिकेट में भी खूब दिलचस्पी नजर आती है. वह कई युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर अपनी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी थार गिफ्ट कर चुके हैं.  2021 में गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद आनंद महिंद्रा ने 6 युवा क्रिकेटरों को थार गिफ्ट की थी. गाबा मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज शुबमन गिल, भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें आनंद महिंद्रा ने थार गिफ्ट की. वहीं, फरवरी 2024 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार डेब्यू मैच खेलने वाले सरफराज खान के पिता नौशाद खान को भी आनंद महिंद्रा ने थार गिफ्ट की. सरफराज ने दो पारियों में 130 रन बनाए थे. आपको बता दें, नौशाद न सिर्फ सरफराज खान के पिता हैं बल्कि उनके गुरु और क्रिकेट कोच भी हैं.

इसे भी पढ़ें-Salman पर बार-बार हमला क्यों, जानते हैं अपनी सिक्योरिटी पर कितना खर्च करते हैं भाई जान?
 

धोनी के नाम कई रिकॉर्ड
रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्न्ई सुपर किंग्स की ओर से धोनी 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने आते ही हार्दिक पंड्या की गेंद पर लगातार 3 छक्के मार दिए. इसके साथ ही धोनी IPL के इतिहास में पहले भारतीय बन गए हैं, जिसने पारी पहली 3 गेंदों पर छक्का लगाया है. धोनी ने इसके अलावा CSK के लिए 250 मैच खेलने और 5000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया. 20वें ओवर सबसे अधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम पर ही है. 20वें ओवर में वो अबतक 64 छक्के लगा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में टॉप-3 में शामिल हैं. उनकी ब्रैंड वैल्यू मौजूदा समय में 80.3 मिलियन डॉलर के करीब है. वहीं, उनकी नेट वर्थ 1040 करोड़ रुपये के करीब है.

 


IPL 2024: कितने अमीर हैं मुंबई की घर में 'पिटाई' करने वाले Shivam Dube?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 29वें मैच में MI के खिलाफ मैच में CSK के शिवम दुबे ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचा दिया. 

Last Modified:
Monday, 15 April, 2024
Shivam Dubey

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, इस मुकाबले में चेन्नई के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शनदार शतक लगाकर मुंबई के गेंदबाजों को उनके होम ग्राउंड पर बुरी तरह से धोया और टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाई. शिवम अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह घरेलू क्रिकेट में दो बार एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं, तो चलिए जानते हैं ये स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट की खेलने की शुरुआत कब की और वह इससे कितनी कमाई करते हैं? 

28 गेंदों में जड़ा शानदार शतक
रविवार को शिवम दुबे ने मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेदों में शानदार शतक पूरा कर लिया, उन्होंने अपनी 38 गेंदों की पारी में 66 रन बनाकर गेंदबाजों को खूब धोया. उन्होंने10 चौके और दो छक्के भी लगाए. शिवम दुबे की तूफानी बैटिंग के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. शिवम दुबे के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपनी टीम के लिए 40 गेंद में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ऋतुराज के साथ मिलकर शिवम दुबे ने तो मुंबई के गेंदबाजों की हालत खराब करके रख दी थी. वहीं, लास्ट ओवर में धोनी ने भी 20 रनों की पारी में तीन छक्के लगाकर लोगों का दिल जीत लिया.  

शिवम दुबे की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवम दुबे की कुल संपत्ति करीब 25 करोड़ रुपये की है. वह बीसीसीआई, आईपीएल  और ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते हैं. उन्हें भारत के लिए खेले जाने वाले हर टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये और हर वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये मैच फीस मिलती है. शिवम दुबे सरीन स्पोर्ट्स (Sareen Sports), माय फिटनेस पीनट बटर (My Fitness Peanut Butter) और स्पोर्ट्सी ऐप (Sportasi App)  ब्रैंड को एंडोर्स करते हैं. इनसे भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.   

आईपीएल से करोड़ों की कमाई
सीएसके ने शिवम दुबे को आईपीएल में 4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है. शिवम दुबे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2019 में आरसीबी के साथ की थी, जब उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. आईपीएल 2021 के लिए 4.4 करोड़ रुपये की कीमत पर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा थी. वहीं, 2022 में भी सीएसके ने उन्हें 4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. 

घर और गाड़ियों का भी अच्छा कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवम दुबे के पास मुंबई में एक सुंदर डिजाइनर घर है, जिसकी कीमत लाखों में है. इसके अलावा वह देश भर में कई रियल एस्टेट (Real Estate) संपत्तियां के मालिक हैं. शिवम दुबे का कार कलेक्शन काफी छोटा है, लेकिन उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं. शिवम दुबे के कार कलेक्शन में एक मर्सिडीज एसयूवी (Mercedes SUV)  व अन्य लग्जरी कारें भी शामिल हैं. 

क्रिकेट करियर की शुरुआत 

शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ, वह भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं. शिवम घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. 8 जनवरी 2016 को शिवम दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए टी20 डेब्यू किया. इसके बाद 25 फरवरी 2017 को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेलना शुरू किया. रणजी ट्रॉफी में 7 दिसंबर 2017 को शिवम दुबे ने मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. वहीं, आईपीएल में 2019 में डेब्यू किया. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 में 3 नवंबर 2019 बांग्लादेश और वनडे में 15 दिसंबर 2019 को वेस्ट इंडिज के खिलाफ डेब्यू किया. 


IPL 2024: दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ DC के कप्तान ने तोड़ा ये रिकॉर्ड, कमाई में भी तेज

शुक्रवार को IPL 2024  के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सूपर जाइंट्स (LSJ) को 6 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की. 

Last Modified:
Saturday, 13 April, 2024
Rishabh Pant

शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (एकाना) क्रिकेट स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024)  का 26वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सूपर जाइंट्स के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की. इस मैच को जीतने के साथ ही दिल्ली के कप्लान ऋषभ पंत ने दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 3000 रन बनाने का रिकॉर्डअपने नाम कर लिया है. आपको बता दें, रन बनाने के साथ पंत कमाई करने में भी बहुत तेज हैं, तो चलिये ऋषभ पंत के क्रिकेट करियकर और उनकी कमाई से जुड़ी कुछ जानकरी आपके साथ साझा करते हैं.  

इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ी पीछे
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 की रात लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में 41 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों में 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा करके उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, यूसुफ पठान, सुरैश रैना और सूर्य कुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा है.

पंत  की नेटवर्थ जन चौंक जाएंगे आप
दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत ने आखिरकार मैदान में वापसी कर ली है. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पंत की नेटवर्थ करोड़ो में है और वह क्रिकेट के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये है. ऋषभ पंत ने 2015 में अपने प्रथम श्रेणी पदार्पण के साथ क्रिकेट में अपनी एक छाप छोड़ी और 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम में तेजी से आगे बढ़े. उन्होंने फरवरी 2017 में टी20 में पदार्पण किया, 19 साल और 20 साल की उम्र में टी 20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. पंत का टेस्ट डेब्यू अगस्त 2018 में हुआ और उसी साल अक्टूबर में उनका वनडे डेब्यू हुआ.

क्रिकेट से करोड़ों की कमाई 

पंत कको 2022-23 सीजन के लिए बीसीसीआई ने ए-ग्रेड केंद्रीय अनुबंध  में शामिल कर 5 करोड़ रुपये दिए.पंत ने नवीनतम अनुबंध चक्र में 3 करोड़ रुपये का ग्रेड बी अनुबंध हासिल किया है. इसके अतिरिक्त वह हर टेस्ट मैच से 15 लाख रुपये,  वनडे से 6 लाख रुपये और T20  से 3 लाख रुपये कमाते हैं. वहीं, आईपीएल में पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ओर से खेलते हैं, जिसके लिए उन्हें 16 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. 

ब्रैंड्स से भी होती है अच्छी कमाई

भारत के सबसे प्रमुख क्रिकेटरों में से एक पंत कई ब्रैंड्स का प्रमोशन करके मोटी कमाई करते हैं. वह एडीडास (ADIDAS), ड्रीम 11 (Dream11), रीयलमी (RealMe), बोट (Boat), एसजी (SG), नॉइस (Noise), जोमैटो (Zomato) और कैडबरी (Cadbury)  जैसे ब्रैंड्स को एंडोर्स करते हैं और इनसे जमकर कमाई करते हैं. उनकी सालाना कमाई 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 लाख रुपये से अधिक है. 
 

करोड़ों की प्रोपर्टी और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत का रुड़की और दिल्‍ली में घर है और इन दोनों शहरों के अलावा देहरादून और हरिद्वार में भी उन्‍होंने कई प्रापर्टी में इनवेस्‍ट किया है. उनके दिल्ली स्थित आवास की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी रूड़की की संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपये है. क्रिकेटर के गैराज में कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें 1.3 करोड़ रुपये की ऑडी ए8, 2 करोड़ रुपये की पीली फोर्ड मस्टैंग और मर्सिडीज बेंज जीएलई शामिल है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है.

    
 
 


IPL2024: RCB के इस खिलाड़ी के लिए तेज गेंदबाज सिराज ने झुकाया सिर, जानते हैं क्यों?

गुरुवार को IPL 2024 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी (RCB) को बुरी तरह हराया. आईपीएल में 6 मुकाबलों में से आरसीबी की ये 5वीं हार है.

Last Modified:
Friday, 12 April, 2024
Jasprit Bumrah

गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 20204 (IPL 2024) के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) को हराकर शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल जीत के बाद विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सम्मान में उन्हें झुककर सलाम किया और फिर गले लगा लिया. आरसीबी को मैच जिताने में बुमराह की तेज तर्रार गेंजबाजी ने अहम भूमिका निभाई है. आपको बता दें बुमराह सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि कमाई करने में भी बहुत तेज हैं, तो चलिए जानते हैं वह कहां-कहां से कितनी कमाई करते हैं?

बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमाल की गेंदबाजी ने मुंबई को यह मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है. बुमराह ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करके 5 विकेट चटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. बुमराह ने मैच की शुरुआत में ही विराट कोहली को महज 3 रन पर आउट कर दिया. डेथ ओवर में बुमराह ने 4 विकेट लिए और आरसीबी को निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन ही बनाने दिए. वहीं, जसप्रीत के शानदार प्रदर्शन को लेकर आईपीएल के ऑफिशियल हैंडर से उनकी तारीफ में एक पोस्ट शेयर की गई है.

क्रिकेट से होती है इतनी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ करीब 7 मिलियन डॉलर, यानी 55 करोड़ रुपये है. आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने 2013 में डेब्यू किया था. जब से अब तक उनकी सैलेरी में जमीन-आसमान का फर्क आ गया है. 2018 में उन्हें 1 सीजन के 7 करोड़ मिल रहे थे. हालांकि वह अब 12 करोड़ 1 सीजन के ले रहे हैं. उन्होंने 2013 से 2023 के बीच में तकरीबन 56 करोड़ आईपीएल से कमाया है. भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए भी उन्हें अच्छी खासी फीस मिलती है. 15 लाख- टेस्ट, 7 लाख वनडे और 3 लाख टी20 खेलने के मिलते हैं.

1 दिन के एंडोर्समेंट के लिए लेते हैं करोड़ों रुपये 
जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट के जरिए फेम तो कमाया है, जो अब उन्हें अलग-अलग कंपनियों की एडवर्टिजमेंट करने में मदद करता है. बुमराह जेप्टो(Zepto), ड्रीम 11 (Dream 11) सहित कई कंपनियों का फेस हैं. आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह 1 दिन के एंडोर्समेंट्स के लिए करोड़ों रुपये कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक दिन में एंडोर्समेंट के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.

अहमदाबाद और मुंबई में है आलीशान घर

आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह का मुंबई और अहमदाबाद में आलीशान घर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके मुंबई वाले घर की कीमत 2 करोड़ रुपये है. वहीं, अहमदाबाद वाले घर की बात करें तो उसकी कीमत भी लगभग 3 करोड़ रुपये है. बुमराह को गाड़ियों का भी शौक है, उनके पास मर्सीडीज Maybach S560, निसान GT-R, रेंज रोवर वेलार, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हुंडई वरना का कलेक्शन है. 


 


Hardik Pandya को भाई ने ही लगाया करोड़ों का चूना, हुई गिरफ्तारी, जानिए पूरा मामला

मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने कथित जालसाजी के मामले में हार्दिक पांड्या के भाई को गिरफ्तार किया है.

Last Modified:
Thursday, 11 April, 2024
Hardir or Krunal

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का वक्त फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है और लगातार अलग-अलग वजहों से वो खबरों में बने हुए हैं. रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के कारण वो पहले ही दबाव में थे और उस पर टीम को शुरुआत में ही लगातार 3 मैचों में हार मिली. अब मुंबई को पहली जीत तो मिल गई है लेकिन हार्दिक पंड्या की परेशानी कम नहीं हो रही है क्योंकि अब उन्हें घर में ही धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है. हार्दिक को उनके ही भाई ने बिजनेस पार्टनरशिप के नाम पर करोड़ों का चूना लगा दिया है और अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 

4.3 करोड़ रुपये का किया हेर-फेर

हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल केस में एक गिरफ्तारी भी की है. मुंबई पुलिस ने हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को कथित तौर पर क्रिकेटर और उनके भाई क्रुणाल के साथ हुई 4.3 करोड़ रुपये व धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 37 वर्षीय वैभव पर एक पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये का हेर-फेर करने का आरोप है, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को काफी वित्तीय नुकसान हुआ.

अब रिटेल स्टोर्स पर नहीं बिकेंगे OnePlus के डिवाइस, इस दिन से बंद होगी बिक्री!

तीन साल पहले बिजनेस किया था स्थापित

वैभव पंड्या के केस में पैसों का हेरफेर और पार्टनरशिप की शर्तों का उल्लंघन शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीनों भाईयों ने साथ मिलकर तीन साल पहले पॉलिमर का बिजनेस स्थापित किया था. इसमें क्रुणाल और हार्दिक को 40-40 फीसदी निवेश करना था, जबकि वैभव को 20% योगदान देना था और बिजनेस भी देखने का जिम्मा भी उन्हीं पर था. प्रोफिट शेयर का बंटवारा भी ऐसे ही तय हुआ था.

बिना बताए बनाई नई फर्म 

वैभव ने अपने सौतेले भाइयों को बताए बिना उसी बिजनेस में एक और फर्म बनाई, और इस तरह पार्टनरशिप टर्म का उल्लंघन किया. वैभव ने खुद के प्रोफिट का हिस्सा 20 फीसदी से बढ़ाकर 33.3 परसेंट कर दिया. इस कारण, प्रॉफिट शेयर में गिरावट आई, जिससे पंड्या ब्रदर्स को 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. वैभव पंड्या ने बिना किसी को बताए पार्टनरशिप फर्म के खाते से 1 करोड़ से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली. हार्दिक और क्रुणाल पंड्या जब उससे जवाब मांगा तो उसने उन्हें बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद पंड्या ब्रदर्स तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और वैभव पंड्या के खिलाफ 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.
 


IPL 2024: धोनी से भी ज्यादा फीस लेते हैं ये खिलाड़ी, जानना चाहेंगे इनकी फीस और नेटवर्थ?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में GT ने आखिरी गेंद पर मैच जीतकर RR को उनको होम ग्राउंड पर इस सीजन की पहली हार का सामना कराया.

Last Modified:
Thursday, 11 April, 2024
Rashid Khan

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR)  को हराकर धमाल मचा दिया. बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में  गुजरात के उप कप्तान व अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद में चौका जड़कर सभी को चौंका दिया. आखिरी समय में राशिद ने 11 गेंद पर 24 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राशिद के बारे में आपको ये बात जानकर जरूर हैरानी होगी कि ये खिलाड़ी आईपीएल में धोनी से भी ज्यादा पैसा लेते हैं, तो चलिए हम आपको इनकी कमाई से जुड़ी जानकारी देते हैं. 

मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब 

गुजरात टाइटंस ने आखिरी 36 गेंद पर 86 रन बनाकर हारे हुए मैच को जीत लिया.  गुजरात की जीत में राशिद खान ने जहां बल्लेबाजी से कमाल किया. वहीं, गेंदबाजी से भी कमाल कर दिखाया है. राशिद खान ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, बल्लेबाजी में 11 गेंद पर 24 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. राशिद को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है.

अफगान बोर्ड देता है सबसे अधिक सैलरी
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की फैन फॉलोइंग हर देश में है और भारत में तो उन्हें काफी प्यार मिलता ही है. इस खिलाड़ी के पास दौलत शौहरत सबकुछ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन्हें सालाना 72.82 लाख रुपये सैलरी देता है. वह अपने देश के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं. उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 2.4 मिलियन डॉलर (197,415,120.00 करोड़ रुपये) है. राशिद अफगानिस्तान के साथ ही आईपीएल में भी हाई डिमांड वाले क्रिकेटर हैं.  
 

आईपीएल से होती है करोड़ों की कमाई
राशिद खान ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था, तब हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपये दिए थे. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में साथ रखा. राशिद 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे, जहां से उन्हें कुल 40 करोड़ रुपये सैलरी मिली. इसके बाद आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने राशिद को 15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इस सीजन में भी उन्हें 15 करोड़ रुपये मिले हैं. आपको बता दें, एमसस धोनी में सीएसके से मौजूदा समय में 12 करोड़ सैलरी लेते हैं, जबकि राशिद को गुजरात टाइटन्स 15 करोड़ देती है.

लग्जरी लाइस्टाइल जीते हैं राशिद    
राशिद खान सौरव गांगुली और शेन वॉटसन के साथ क्रिकेट फैंटसी My11Circle का यूथ फेस रहे हैं, उन्होंने Monster Energy, SG, LevelUp11 और PAYNTR क्रिकेट को भी प्रमोट किया है. साथ ही कुछ साल पहले प्यूमा (PUMA) के लिए विज्ञापन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राशिद खान एक बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. अफगानिस्तान के जलादाबाद में राशिद का एक आलीशान घर है. राशिद अपने 6 भाइयों और 4 बहनों के साथ रहते हैं. उनके पास लैंड रोवर वोग और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारें हैं. उन्होंने फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर के पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए अपनी सबसे महंगी कार मित्सुबिशी आउटलैंडर PHEV की नीलामी की थी.