भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर व राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी आर अश्विन सोमवार को आईपीएल में एक स्पेशल डबल सेंचुरी पूरी करके धोनी, कोहली और रोहित शर्मा वाले एलीट ग्रुप में शामिल होंगे.
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. दुनिया भर में अश्विन की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अश्विन सोमवार को IPL (आईपीएल) 2024 में अपनी स्पेशल डबल सेंचुरी पूरी करके धोनी, कोहली वाले एक खास ग्रुप में शामिल हो जाएंगे. इस ग्रुप में वो लोग शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में 200 या उससे अधिक मैच खेले हैं. ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको आज सादगी से रहने वाले इस क्रिकेटकर की नेटवर्थ भी बताते हैं, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. तो चलिए जानते हैं अश्विन कहां -कहां से कितनी कमाई करते हैं.
130 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
आर अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई में हुआ. ऑफ स्पिनर अश्विन ने न केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. वह कई ब्रांडों का प्रचार भी करते हैं जहां वह अच्छी खासी रकम वसूलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर अश्विन की कुल संपत्ति लगभग 132 करोड़ रुपये है. अपने बीसीसीआई अनुबंध के साथ, अश्विन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से 5 करोड़ रुपये कमाते हैं.
IPL से मिलते हैं करोड़ों रुपये
आर अश्विन की क्रिकेट से सालाना कमाई 10 करोड़ से अधिक है और वह महीने के 50 लाख से अधिक कमाते हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स से उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं.
BCCI से भी मिलते हैं 5 करोड़
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अश्विन को ग्रेड-ए में शामिल किया हुआ है, ऐसे में उन्हें बोर्ड की ओर से भी 5 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं.
ब्रैंड्स के प्रचार से भी होती है मोटी कमाई
अश्विन जूमकार, मूव, मिंत्रा जैसे विभिन्न ब्रैंडों के साथ साझेदारी में मोटी कमाई करते हैं. अश्विन बॉम्बे शेविंग कंपनी, स्पेक्समेकर्स और रामराज लिनन शर्ट्स का विज्ञापन करते हैं. वहीं, ओप्पो और कोलगेट के साथ साझेदारी की हुई है. साथ ही ट्रॉली बैग के एक बड़े ब्रैंड अरिस्टोक्रेट्स बैग्स से भी जुड़ै हैं. इनसे भी उनकी करोड़ों रुपये की कमाई होती है.
लग्जरी घर और गाड़ियों का कलेक्शन
अश्विन के पास चेन्नई में एक लग्जरी डिजाइनर घर है. इसके अलावा देश भर में उनके पास कई रियल-एस्टेट संपत्तियां हैं. उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं, जिनमें ऑडी, रोल्स-रॉयस आदि शामिल हैं.
गुजरात के एक साधारण से परिवार में जन्मे ऑलराउंडर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा आज बेहद लैविश लाइफ जीते हैं. आज वह अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं.
क्रिकेट के मैदान में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं. वह सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेस मैन भी बन चुके हैं. अपने बिजनेस और अन्य निवेशों से उन्होंने अपनी संपत्ति को भी बढ़ाया है. आज रविंद्र जडेजा का जन्मदिन है और वह 36 साल के हो गए हैं, तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उनके क्रिकेट करियर और संपत्ति की जानकारी देते हैं.
200 करोड़ की संपत्ति के मालिक
रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के सौराष्ट्र जिले के छोटे से गांव में हुआ था. एक साधारण परिवार से आए जडेजा को क्रिकेट के प्रति प्यार और उनकी मेहनत ने उन्हें जल्द ही पहचान दिलाई. अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के हुनर से उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई. लेकिन क्रिकेट के अलावा भी जडेजा ने कई और रास्तों पर अपने कदम बढ़ाए, जिनसे उन्होंने एक बडी संपत्ति अर्जित की है. आज जडेजा सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं, बल्कि अन्य कारोबारों से भी पैसे कमाते हैं. उनके पास 120 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी सालाना इनकम करीब 20 करोड़ रुपये है. वहीं, बीसीसीआई की ग्रेड-ए कैटेगरी में शामिल होने कस कारण उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं.
आलीशान घर, महंगे घोड़े और गाड़ियों का कलेक्शन
जडेजा के पास गुजरात के जामनगर में एक महलनुमा बंगला है, जिसका नाम 'रॉयल नवघन' है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जडेजा के पास अहमदाबाद और राजकोट में भी लग्जरी घर हैं. जडेजा घुड़सवारी के भी शौकीन हैं और उनके पास एक शानदार फार्म हाउस भी है, जहां उनके पास खुद के कई महंगे घोड़े हैं और वे अक्सर इन घोड़ों के साथ समय बिताते हैं. इसके अलावा, जडेजा के पास लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है, जिनमें रॉल्स रॉयस व्रैथ, ऑडी क्यू7, ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू एक्स1 ड्राइव, काली हुंडई एक्सेंट शामिल है. रविंद्र जडेजा के पास एक हायाबूसा बाइक भी है.
रियल एस्टेट से लेकर ऑटोमोबाइल में किया है निवेश
रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट से मिली कमाई का एक हिस्सा विभिन्न बिजनेस में निवेश किया है. वह रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और यहां तक कि होटल इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं. यहां से उन्हें करोड़ों की कमाई होती है. जडेजा ने अपनी खुद की क्रिकेट अकादमी शुरू की है, जहां वह युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करते हैं. इस अकादमी के जरिए वह आने वाली पीढ़ी को क्रिकेट के गुर सिखाते हैं, और कमाई भी करते हैं.
सोशल मीडिया और ब्रैंड एंडोर्समेंट से कमाई
जडेजा की पॉपुलैरिटी सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह बहुत सक्रिय रहते हैं. उनके पास कई ब्रैंड एंडोर्समेंट डील्स हैं, जिनसे वह अच्छा खासा पैसा कमाते हैं. उनकी इमेज एक आदर्श और फिट क्रिकेटर के रूप में बनी हुई है, जिसके कारण कई बड़े ब्रांड उनके साथ जुड़ते हैं. यहां से वह करोड़ों की कमाई करते हैं.
इस खिलाड़ी के पास इतनी दौलत है कि वह खुद के लिए एक आईपीएल टीम खड़ी कर सकता है. लेकिन दुर्भाग्य से वह कभी आईपीएल मैच नहीं खेल पाए.
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी आर्यमान बिरला के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते ही तमाम खिलाड़ियों में हलचल मच गई. आर्यमान सिर्फ 22 साल के हैं और काफी वक्त से घरेलू क्रिकेट में एक्टिव हैं. आर्यमान भले ही भारतीय टीम का हिस्सा बनने में अभी तक कामयाब नहीं हुए थे, लेकिन पैसों के मामले में वह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर से कही ज्यादा अमीर हैं.
विराट से कहीं ज्यादा अमीर है आर्यमान
आर्यमान बिरला के पास इतनी दौलत है कि वह चाहें तो एक अलग आईपीएल टीम बना सकते हैं, लेकिन अफसोस कि वह आज तक किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, आर्यमान बिरला को किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा है, अपनी क्रिकेटर करियर को देखते हुए 22 साल की उम्र में ही आर्यमान बिरला ने रिटायमेंट की घोषणा कर दी है.
पिता के बिजनेस को संभालेंगे आर्यमान
आर्यमान बिरला अब क्रिकेट से दूरी बनाकर अपने पिता मंगलम बिरला की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे और उनके कारोबार को आगे लेकर चलेंगे. आर्यमान बिरला सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी है. आर्यमान बिरला के पास करीब 70000 हजार करोड़ की प्रोपर्टी है, लेकिन इतना पैसा होने के बावजूद वह आज तक भारत के लिए एक भी मैच खेल नहीं पाए.
बचपन का सपना रह गया अधूरा
आर्यमान बिरला बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे. उनके सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता ने भी उनका साथ दिया, आर्यमान बिरला साल 2017 में मध्यप्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह लिस्ट ए के लिए भी चयनित हुए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट ने आर्यमान की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने 9 मैच की 16 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 414 रन बनाए. आर्यमान को आखिरी बार साल 2019 में मैदान पर देखा गया था.
सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे मेगा ऑक्शन में पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा. ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके तो डेविड वॉर्नर, जोनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ियों को पहले दिन खरीददार नहीं मिले.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन काफी रोमांचक भरा रहा, पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा. पंत सबसे महंगे बिककर इतिहास रचा दिया तो डेविड वॉर्नर, जोनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ियों को पहले दिन खरीददार नहीं मिले. सऊदी अरब में चल रहे जेद्दा के मेगा ऑक्शन के पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें से 72 खिलाड़ी बिके और 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इन खिलाड़ियों पर कुल 467.95 करोड़ रुपए खर्च हुए, इस लिस्ट में 24 विदेशी खिलाड़ी हैं, जबकि 4 टीमों ने आरटीएम का उपयोग किया.
IPL का सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
आईपीएल मेगा ऑक्शन में मार्की खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के बाद रिषभ पंत पर जमकर पैसों की बरसात हुई. लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में पंत को खरीदा, वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ करोड़ में खरीदा था. पंत ने कुछ मिनटों में ही अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा अर्शदीप सिंह 18 करोड़, जोस बटलर 15.75 करोड़, कागिसो रबाडा 10.75 करोड़, मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़ रुपए, मोहम्मद शमी 10 करोड़, डेविड मिलर 7.50 करोड़, युजवेंद्र चहल 18 करोड़, मोहम्म सिराज 12.25 करोड़, लियाम लिविंगस्टोन 8.75 करोड़ रुपए में बिके.
पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर लगी बोली
ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों ने अलग-अलग बेस प्राइस पर खुद को उपलब्ध कराया है. 82 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपए, 27 खिलाड़ियों ने 1.5 करोड़ रुपए, 18 खिलाड़ियों ने 1.25 करोड़ रुपए, 23 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए, 92 खिलाड़ियों ने 75 लाख रुपए, आठ खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपए, पांच खिलाड़ियों ने 40 लाख रुपए और 320 खिलाड़ियों ने 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खुद को उपलब्ध कराया है. ऑक्शन को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और ऑनलाइन जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
आपको बता दें कि इस ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. मेगा ऑक्शन की होस्ट मल्लिका सागर कर रही हैं, वे लगातार दूसरी बार होस्ट करेंगे. उनसे पहले ह्यूज एडमीड्स ऑक्शन कराते थे, मेगा ऑक्शन में 366 भारतीय खिलाड़ी थे, जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी हुए. 204 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं.
पिछली बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन दुबई में आयोजित हुआ था. इस बार भी नीलामी के लिए विदेशी धरती को चुना जाएगा
अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का क्रिकेट के दीवानों को बेसब्री से इंतजार है. उनकी नज़रें इससे पहले होने वाले मेगा ऑक्शन पर भी टिकी हुई हैं, क्योंकि इसी में पता चलेगा कि उनके फेवरेट खिलाड़ी उनकी फेवरेट टीम में रहते हैं या नहीं. इस बीच, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑक्शन इस महीने के अंत में रियाद में हो सकती है. इस नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कुल 46 खिलाड़ी रिटेन हुए हैं.
पंजाब किंग्स पर रहेगी नज़र
माना जा रहा है कि आईपीएल की नीलामी रियाद में 24-25 नवंबर को हो सकती है. इस नीलामी में पंजाब किंग्स के दांव पर सबकी निगाहे रहेगी, क्योंकि उसने नीलामी से पहले लेवल दो अनकैप्ड खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया है. इसका मतलब है कि ऑक्शन में पंजाब किंग्स दिल खोलकर खर्चा करेगी. इस मेगा ऑक्शन से पहले कुछ बड़े खिलाड़ी भी रिलीज हुए हैं, जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है. सभी फ्रेंचाइजियों इन खिलाड़ियों को अपने पाले में लाने की भरसक कोशिश करेंगी.
इन्हें ढूंढना होगा कप्तान
आईपीएल 2025 में 5 टीमें ऐसी भी होंगी, जिन्हें नया कप्तान खोजना होगा. इनमें शाहरुख़ खान की कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स शामिल हैं. जिन 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है उनमें 36 भारतीय और 10 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनपर कुल 558.5 करोड़ रुपए की रकम खर्च हुई है. हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ और विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया है. शशांक को पंजाब ने पिछले सीजन में महज 20 लाख में खरीदा था.
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पहले भी मुंबई के अंदर रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं. अब उन्होंने फिर से करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद ली है.
भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और उनकी मां रोहिनी अय्यर ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. श्रेयस अय्यर और उनकी मां ने जो घर खरीदा है, अगर आप उसका एरिया जान जाएंगे तो आप हैरान हो जाएंगे और आपको अंदाजा लग जाएगा कि मुंबई में घर खरीदना कितना महंगा है. श्रेयस अय्यर ने भले ही 2.90 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा है, लेकिन इसका एरिया सिर्फ 525 स्क्वायर फीट है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई में घरों की कितनी कीमत है, खासकर वर्ली जैसे इलाके में.
17.40 लाख रुपये की दी स्टैम्प ड्यूटी
जारी किए गए दस्तावेजों में पाया गया कि श्रेयस अय्यर का यह नया अपार्टमेंट वर्ली के आदर्श नगर में स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रियल सीएचएसएल के दूसरे फ्लोर पर है. इसका माप 525 स्क्वायर फीट है, जिसे श्रेयस और उनकी मां ने 55,238 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के रेट से खरीदा है. दस्तावेजों अनुसार 19 सितंबर को 17.40 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी दी गई और उसके बाद 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर दिए गए.
मुंबई में पहले भी खरीद चुके हैं घर
ये पहला मौका नहीं है जब श्रेयस अय्यर ने रियल एस्टेट में पैसा इन्वेस्ट किया है. उन्होंने मुंबई की सबसे ऊंची बिल्डिंगों में से एक लोढ़ा वर्ल्ड टावर्स में भी एक घर खरीदा हुआ है. उन्होंने सितंबर 2020 में द वर्ल्ड टावर्स के 48वें फ्लोर पर 2,380 स्क्वायर फीट का घर खरीदा था. इस अपार्टमेंट में 3 कार पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है. वहीं जुलाई 2024 में अय्यर उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए थे, जिन्होंने मुंबई में कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी हुई है.
श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ है लगभग 90 करोड़
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 90 करोड़ रुपये है. श्रेयस अय्यर की कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल है और इसके अलावा बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से भी उन्हें खासी रकम मिलती है. श्रेयस अय्यर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2017 में हुई थी और इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं तो वहीं आईपीएल में वो साल 2015 से खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर घरेलू मैचों के जरिए भी पैसा कमाते हैं साथ ही एड से भी उनकी कमाई होती है. श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से 3 करोड़ रुपये मिलते हैं.
जय शाह ICC के अगले प्रेसिडेंट चुन लिए गए हैं. वह दिसंबर में पद ग्रहण करेंगे. फिलहाल वह BCCI में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह (Jay Shah) को ICC का चेयरमैन चुना गया है. 35 वर्षीय शाह सबसे कम उम्र के ICC प्रेसिडेंट हैं. वह इसी साल दिसंबर में पद ग्रहण करेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्रिकेट की दुनिया की सर्वोच्च संस्था है. इस लिहाज से जय शाह क्रिकेट के शहंशाह हुए. इस नई जिम्मेदारी को संभालने के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सचिव पद से इस्तीफा देना होगा.
नहीं मिलती सैलरी
चलिए जानते हैं कि जय शाह को बतौर ICC प्रेसिडेंट कितनी सैलरी मिलेगी और BCCI सचिव के तौर पर उन्हें अभी कितना वेतन मिल रहा है. पहले बात करते हैं बीसीसीआई की. भारतीय क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के पद 'मानद' पद के तहत आते हैं और इन पदों पर कार्यरत लोगों को कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती. इसके बजाए उन्हें बोर्ड की तरफ से काम करने के लिए खर्चा दिया जाता है. दूसरे शब्दों में कहें तो कामकाज के दौरान इन्हें कई तरह के भत्ते मिलते हैं. यानी जय शाह को BCCI सचिव के तौर पर कोई सैलरी नहीं मिल रही है.
हर दिन 82 हजार
BCCI में मानद पद पर कार्यरत लोगों को भले ही कोई फिक्स सैलरी न मिले, लेकिन उन्हें काफी कुछ मिलता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पदाधिकारियों को बोर्ड के कामकाज से जुड़े विदेश दौरों के लिए हर दिन 1000 डॉलर (करीब 82 हजार रुपए) भत्ते के रूप में प्राप्त होते हैं. यात्रा के दौरान बोर्ड उनकी सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखाता है. फ्लाइट से यात्रा के दौरान उन्हें हमेशा फर्स्ट क्लास में सफर की सुविधा मिलती है.
हर दिन 40 हजार
इसी तरह, जब मानद पदाधिकारी जब देश में होने वाली बैठकों में शामिल होते हैं, तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 40 हजार रुपए दिए जाते हैं. साथ ही साथ बिजनेस क्लास में यात्रा करने की सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं, बैठक से इतर यदि किसी काम के सिलसिले में वह एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं, तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 30 हजार रुपए दिए जाते है. होटल आदि का खर्चा भी बोर्ड ही उठाता है.
ICC में ऐसी व्यवस्था
ICC की बात करें, तो BCCI की तरह यहां भी चेयरपर्सन, वाइस चेयरपर्सन और डायरेक्टर्स के पदों को मानद पद माना गया है. यानी जय शाह को ICC में भी कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलेगी. उन्हें यात्राओं, बैठक इत्यादि के लिए निर्धारित भत्ते दिए जाएंगे. ICC की तरफ से कितने भत्ते दिए जाते हैं, इस बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इतना ज़रूर है कि भत्तों की राशि BCCI से अधिक होगी. इसका मतलब ये हुआ कि जय शाह BCCI सचिव के तौर पर जितना कमा रहे हैं, उससे ज्यादा ही कमायेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को ICC का नया चेयरमैन चुना गया है. वह इसी साल एक दिसंबर से पद ग्रहण करेंगे. 35 वर्षीय जय शाह सबसे कम उम्र के ICC अध्यक्ष बने हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का अगला चेयरमैन चुना गया है. ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले के अगले कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश नहीं करने के ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया था कि शाह के नाम पर मुहर लग सकती है. क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे के पास चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने के लिए पर्याप्त समर्थन मौजूद है. उनके कई देशों के क्रिकेट बोर्ड से अच्छे संबंध हैं. ICC ने एक बयान जारी कर कहा है कि जय शाह को निर्विरोध ICC का नया चेयरमैन चुना गया है. वह इसी साल 1 दिसंबर को मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे.
जल्द सौंप सकते हैं इस्तीफा
जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन हैं. अब ICC अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद उन्हें BCCI में आपका पद छोड़ना होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आमसभा की बैठक सितंबर या अक्टूबर में होगी. इस बैठक में जय शाह अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप सकते हैं. BCCI में जय शाह का बतौर सचिव एक साल का कार्यकाल शेष है. इसके बाद उन्हें 3 साल के अनिवार्य कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना होगा. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, कोई भी पदाधिकारी छह साल तक पद पर रह सकता है. इसके बाद उसे तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना होगा. इसके बाद वह दोबारा चुनाव लड़ सकता है. ऐसे में शाह के लिए ICC चेयरमैन की कुर्सी संभालने का इससे बेहतरीन मौका नहीं हो सकता था.
सबसे कम उम्र के अध्यक्ष
35 वर्षीय जय शाह सबसे कम उम्र के ICC अध्यक्ष बने हैं. ICC अध्यक्ष पद की कमान पहले भी भारतीयों के हाथों में आ चुकी है. जगमोहन डालमिया 1997 से 200, शरद पवार 2010 से 2012, एन. श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक और शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे हैं. अब यह जिम्मेदारी अमित शाह के बेटे जय शाह संभालेंगे. अब सवाल यह उठता है कि जय के ICC जाने से BCCI में उनके पद की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी? फिलहाल यह साफ नहीं है, लेकिन कुछ नामों पर चर्चा ज़रूर शुरू हो गई है.
अब इनके नामों पर चर्चा
BCCI के सचिव को लेकर जिन नामों की चर्चा है उसमें भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली, देवजीत सैकिया, अरुण धूमल, आशीष शेलार और राजीव शुक्ला का नाम शामिल हैं. जेटली इस समय दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष हैं. अरुण धूमल इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन हैं और उनके पास काफी अनुभव है. क्रिकेट एडमिनिस्टेटर आशीष शेलार को भी मौका मिल सकता है. वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेजिडेंट रह चुके हैं. राजीव शुक्ला के पास भी काफी अनुभव है. उनका BCCI से पुराना रिश्ता रहा है. शुक्ला इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन भी हैं.
शिखर धवन ने 14 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस दौरान उन्होंने खूब कमाई भी की है और भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में उनका नाम शुमार है.
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. शिखर धवन ने अब तक के अपने करियर में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 34 टेस्ट के साथ-साथ 68 इंटरनेशनल टी20 मैच और 167 वनडे खेले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन का नाम टीम इंडिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में आता है. उन्होंने पिछले कई सालों में बीसीसीआई और आईपीएल से बंपर कमाई की है. उनकी हर महीने की कमाई लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों रुपये में है, चलिए जानते हैं शिखर की कुल नेटवर्थ क्या है...
अमीर क्रिकेटरों में है शुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धवन की कुल संपत्ति लगभग 96 करोड़ रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हैं. इसके अलावा, वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. बीसीसीआई ने धवन को ग्रेड-ए कैटेगरी के खिलाड़ियों में शामिल किया था, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये की आय होती थी. शिखर धवन को भारत के लिए खेले हर एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस मिलती रही है. आईपीएल 2022 की नीलामी में, पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था.
करोड़ों की संपत्ति
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कर रखा है. उनके पास ऑस्ट्रेलिया में एक घर है. उन्होंने ये घर 730,000 डॉलर में 2015 में ख़रीदा था. फ़िलहाल इस घर में उनकी एक्स-वाइफ़ आयशा रहती हैं. दिल्ली में शिखर धवन के पास एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है. शिखर को महंगी घड़ियां पहनने का शौक़ है. Corum, Tag Heuer जैसे बांड्स की घड़ियां इनके पास है. धवन के पास हीरों से जड़ी एक Audemars Piguet Royal Oak Offshore घड़ी है जिसकी क़ीमत 72 लाख रुपये है.
महंगी गाड़ियों के शौकीन
शिखर धवन के पास एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें हैं. इनमें से एक है BMW M8 Coupe, भी है जिसकी कीमत लगभी सवा दो करोड़ रुपये है. शिखर धवन महंगी और लग्जरी कारों के बड़े शौकिन है. उनके पास कई शानदार कारों का कलेक्शन है. इसके अलावा उनके पास ऑडी A6, रेंज रोवर जैसी महंगी कारें भी हैं. इसके अलावा उनके पास हार्ले डेविडसन फैट बॉय, सुजुकी हायाबुसा, कावासाकी निंजा ZX-14R जैसी कई महंगी बाइक्स की भी कलेक्शन है.
Cristiano Ronaldo ने यूट्यूब पर भी एंट्री कर ली है. यूट्यूब के जिन प्ले बटन्स को पाने के लिए क्रिएटर्स सालों मेहनत करते हैं वह इन्हें सिर्फ एक दिन में ही मिल चुके हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) एक ऐसा नाम है, जो दुनियाभर में मशहूर है. दुनियाभर में रोनाल्डो के करोड़ों फैंस हैं और अगर आप भी फुटबॉल प्रेमी हैं, तब तो आप भी जरूर उनके फैंस की लिस्ट में शामिल होंगे. ऐसे में आपको ये जानकर खुशी होगी कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स के बाद अब रोनाल्डो ने यूट्यूब पर भी एंट्री कर ली है. रोनाल्डो के चाहने वालों की इच्छा थी कि वह यूट्यब पर आएं. इसके साथ यूट्यूब के जिन प्ले बटन्स को पाने के लिए क्रिएटर्स सालों मेहनत करते हैं वह इन्हें सिर्फ एक दिन में ही मिल चुके हैं. यूट्यूब पर आने के बाद से ही मानो उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की बाढ़ सी आई हुई है. तो आइए जानते हैं सोशल मीडिया के बादशाह रोनाल्डो की नेटवर्थ क्या है?
एक दिन में हासिल किए सिल्वर, गोल्ड और डायमंड बटन
रोनाल्डो ने 21 अगस्त 2024 को यूट्यूब पर अपना UR.Cristiano नाम से चैनल लॉन्च किया. इसके बाद उन्होंने मात्र 22 मिनट में सिल्वर, 90 मिनट में गोल्ड और 12 घंटे में डायमंड प्ले बटन हासिल कर लिया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तेजी से सब्सक्राइबर हासिल करने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यूट्यूब के जिन प्ले बटन्स को पाने के लिए क्रिएटर्स सालों मेहनत करते हैं वह इन्हें सिर्फ एक दिन में ही मिल चुके हैं.
तेजी से बढ़े रोनाल्डो के सब्सक्राइबर्स
जब से UR.Cristiano नाम से रोनाल्डो ने अपना चैनल लॉन्च किया, तब से लगातार उनके फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं. इनके चैनल पर सिर्फ 90 मिनट में ही 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार हो गया और खबर लिखे जाने तक उनके 3.25 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए हैं.
रोनाल्डो के पास इतनी है संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की नेटवर्थ 800 से लेकर 950 मिलियन यानी करीब 7404 करोड़ रुपये है. इसमें उनके क्लब और अनुबंध के साथ ब्रैंड एंडोर्समेंट और विज्ञापन से होने वाली कमाई शामिल है. वह नाईकी, हर्बलाइफ और क्लीयर जैसे ब्रैंड के ब्रैंड एंबेसडर भी हैं. रोनाल्डो का अपना CR7 नाम से ब्रैंड है, जिसके तहत वह कपड़े, होटल्स, परफ्यूम और फिटनेस सेंटर्स आदि का बिसनेस कर रहे हैं, इससे उनकी मोटी कमाई होती है. इसके अलावा अल नेसार क्लब उन्हें हर साल करीब 1600 करोड़ रुपये देता है.
इसे भी पढ़ें-कंटेट क्रिएटर्स के लिए Youtube पर आया नया फीचर, अब अकाउंट हैकिंग से बचाएगा AI असिस्टेंट
एक्स और फेसबुक पर भी रोनाल्डो का जलवा
रोनाल्डो की दीवानगी यूट्यूब पर अब दिखी है. उससे पहले ये बाकी सोशल प्लेटफॉर्म पर छाए हुए थे. इनके एक्स पर 112.6 मिलियन (11.25 करोड़) फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं.
नीरज चोपड़ा, विनेश फोगाट और मनु भाकर पर पैसों की बरसात हो रही है. पेरिस ओलंपिक के बाद उनकी ब्रैंड वैल्यू एकदम से बढ़ गई है.
पेरिस ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से पूरे भारत को खुश होने का मौका देने वाले खिलाड़ियों पर अब धनवर्षा हो रही है. छोटी-बड़ी कई कंपनियां इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए उत्सुक हैं. एक रिपोर्ट बताती है कि ओलंपिक में पदक से चूकने के बावजूद विनेश फोगाट को कई कंपनियां विज्ञापन में लेना चाहती हैं. कम से कम 15 ब्रैंड उनसे रिश्ता जोड़ने को तैयार हैं. बता दें कि विनेश पेरिस ओलंपिक में महज 100 ग्राम वजन बढ़ने से मेडल जीतने से चूक गई थीं, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता में और बढ़ोत्तरी हो गई. इसी के चलते दिग्गज कंपनियां इन्हें अपने ऐड कैंपेन का हिस्सा बनाना चाहती हैं.
इन ब्रैंड में लगी है होड़
रिपोर्ट की मानें, तो विनेश फोगाट सहित पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को हेल्थ, न्यूट्रिशन, पैकेज्ड फूड, ज्वैलरी, बैंकिंग और एजुकेशन जैसे ब्रैंड अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. इस दौरान, विनेश की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है. फोगट ओलंपिक की शुरुआत से पहले NIKE और Country Delight डेयरी के विज्ञापन में नजर आई थीं.
भाकर की फीस बढ़ी
नीरज चोपड़ा की कमाई भी ओलंपिक के बाद एकदम से बढ़ गई है. उनका ब्रैंड वैल्यूएशन 30 से 40 प्रतिशत बढ़कर 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 330 करोड़ रुपए होने वाला है. जबकि 2023 तक नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू 29.6 मिलियन डॉलर थी. इसी तरह, मनु भाकर से रिश्ता जोड़ने के लिए भी कई कंपनियां लाइन में हैं. सॉफ्ट ड्रिंक ब्रैंड थम्सअप ने एक साल के एंडोर्समेंट डील के लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपए में साइन किया गया है. पेरिस ओलंपिक से पहले भाकर स्पोर्ट्सवियर निर्माता परफॉर्मैक्स एक्टिववियर के विज्ञापन में नज़र आई थीं. मनु भाकर की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख सालाना प्रति डील से बढ़कर 1.5 करोड़ हो चुकी है.