Harsha Bhogle ने खुद बताया, फर्स्ट ODI कॉमेंट्री के लिए मिले थे कितने पैसे

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कॉमेंट्री की दुनिया में 40 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने बताया है कि उन्हें पहले मैच के लिए कितना पैसा मिला था.

Last Modified:
Monday, 11 September, 2023
file photo

आप क्रिकेट का शौक रखते हों या नहीं, लेकिन आपने हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) का नाम जरूर सुना होगा. हर्षा दुनिया के शानदार क्रिकेट कॉमेंटेटर्स में शुमार हैं, वह क्रिकेट से जुड़े विज्ञापनों में भी नजर आ जाते हैं. अपने एक अलग अंदाज के चलते उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. हर्षा भोगले को कॉमेंट्री की दुनिया में काम करते हुए 40 साल हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी पहली पेमेंट की स्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने बताया है कि ODI कॉमेंट्री के लिए दूरदर्शन से उन्हें कितना पैसा मिला था. 

इस तरह मिला पहला ब्रेक
हर्षा भोगले ने बताया है कि उन्हें कॉमेंट्री में पहला ब्रेक 10 सितंबर, साल 1883 को मिला था. भोगले ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर दूरदर्शन से मिले इन्विटेशन की स्लिप शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा है - आज से चार दशक (40 साल) पहले इसी दिन मुझे अपना पहला ODI कॉमेंट्री ब्रेक मिला था. मुझे आज भी याद है कि मैं अवसरों की तलाश में था और DD-हैदराबाद प्रड्यूसर ने मुझे ये मौका दिया. मैच से एक शाम पहले, मैं सामान्य टी-शर्ट पहनकर रोलर पर बैठा था. अगले दिन, मेरे पास दो कॉमेंट्री स्टिंट्स थे. अगले 14 महीनों में मुझे दो और ODI और एक टेस्ट मैच की कॉमेंट्री का अवसर मिला. मैं इसके लिए सभी का आभारी रहूंगा.

हर तरफ से मिल रही बधाई
भोगले ने दूरदर्शन से मिले इन्विटेशन की जो स्लिप शेयर की है, उसमें उनकी फीस का भी जिक्र है. इस लिप पर ऊपर दूरदर्शन लिखा है और नीचे फीस के तौर पर 350 रुपए अंकित हैं. जिसका मतलब है कि हर्षा को अपनी पहली कॉमेंट्री के लिए 350 रुपए मिले थे. ये वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर, 1983 को खेला गया था. उस दिन से आज तक हर्षा भोगले अपनी कॉमेंट्री से सभी को प्रभावित करते आ रहे हैं. अपने करियर के 40 साल पूरा करने के मौके पर हर्षा को अपने फैंस और शुभचिंतकों से बधाई मिल रही है.

 


Moto GP फैन्स के लिए बुरी खबर, भारतीय मौसम ने बिगाड़ा खेल!

Indian Grand Prix की शुरूआती रेस में 3 लैप्स की कमी कर दी गई है और यह फैसला भारतीय मौसम को देखते हुए लिया गया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 23 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 23 September, 2023
Moto GP

भारत में पहली बार Moto GP रेस का आयोजन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में स्थित नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इस रेस का आयोजान किया जाएगा. लेकिन अगर आप भी Moto GP के फैन हैं और आप रेस देखने जाने वाले थे तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल रविवार को होने वाली Moto GP रेस की अवधी में कमी कर दी गई है. 

कम हुई Moto GP की अवधी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय ग्रैंड प्री (Indian Grand Prix) की शुरूआती रेस में 3 लैप्स की कमी कर दी गई है. यह फैसला भारतीय मौसम को देखते हुए लिया गया है. Moto GP राइडर्स ने कार्यक्रम के आयोजकों से औरोध किया है कि रेस की दुरी को कम कर दिया जाए क्योंकि गर्म मौसम की वजह से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी अनुरोध को ध्यान में रखते हुए अब आयोजकों ने फैसला किया है कि रविआर को आयोजित होने वाली रेस में 24 नहीं बल्कि 21 लैप्स ही रखे जाएंगे. आज होने वाली रेस में भी एक लैप कम कर दिया गया है और अब आज होने वाली रेस में 12 लैप्स नहीं बल्कि 11 लैप्स ही देखने को मिलेंगे. 

क्यों कम हुई रेस की दूरी
कल यानी शुक्रवार को दो प्रैक्टिस सेशनों का आयोजन किया गया था. इन दो सेशनों के बाद Moto GP के चैंपियन Francesco Bagnaia ने कहा कि भारत में स्थिति काफी चुनौती भरी है. Moto GP की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो उन्होंने कहा है कि मैंने कभी इतनी गर्मी महसूस नहीं की है. मुझे लगता था कि मलेशिया और थाईलैंड ही गर्म हैं लेकिन ऐसा नहीं है. यहां ट्रैक पर बहुत सी जगहों पर तो ऐसा लग रहा था जैसे आप जल रहे हों. आज रेस का क्वालिफाइंग सेशन आयोजित किया गया था. 

रेस में फिलहाल कौन है आगे? 
Francesco Bagnaia जानी मानी इटालियन स्पोर्ट्स बाइक निर्माता एवं रेसिंग कंपनी डुकाटी (Ducati) की तरफ से रेस में उतरे हैं और प्रमाक रेसिंग (Pramac Racing) के Jorge Martin के मुकाबले वह 36 पॉइंट आगे हैं. आपको बता दें कि इस साल की ये 13वीं रेस है. आज दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश भी देखने को मिली है लेकिन फिलहाल बारिश की वजह से Moto GP रेस पर भी किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ा है. अगर आप भी Moto GP फैन हैं और आप कल यह रेस देखने जाने वाले थे तो अब शायद आपको अपने फेवरेट राइडर्स थोड़े कम समय के लिए ट्रैक पर नजर आयेंगे. 
 

यह भी पढ़ें: IPO में पैसे लगाकर कमाना है मुनाफा? ये हो सकता है बेहतर विकल्प!

 


India vs Pakistan की बदौलत Disney+ Hotstar ने बनाया ये रिकॉर्ड!

India vs Pakistan की बदौलत Disney+ Hotstar ने बनाया ये रिकॉर्ड!

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 12 September, 2023
Last Modified:
Tuesday, 12 September, 2023
Disney Plus

भारत में क्रिकेट की दीवानगी अलग ही लेवल पर है. और जब बात भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच की हो, तो ये दीवानगी एक अलग ही रूप धारण कर लेती है. अब हाल ही में खबर आ रही है कि कल हुए भारत और पाकिस्तान के मैच की बदौलत डिज्नी (Disney) के विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म, डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. 

प्लेटफार्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
11 सितंबर को एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान हुए भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के क्रिकेट मैच को डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर 28 मिलियन से ज्यादा लोग देख रहे थे और अब यह रिकॉर्ड बन चुका है. आपको बता दें कि डिज्नी+ हॉटस्टार का इस्तेमाल करके आप स्मार्टफोन पर मुफ्त में ऑनलाइन क्रिकेट मैच स्ट्रीम कर सकते हैं और माना जा रहा है कि इसी एक फीचर की बदौलत विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यह रिकॉर्ड बना पाया है. इससे पहले डिज्नी+ हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा दर्शक, 2019 में हुए ICC वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के मुकाबले के दौरान दर्ज किये गए थे और तब इनकी संख्या 25.3 मिलियन थी.

सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड
भारत के किसी भी मैच में दर्ज की गई ये दर्शकों की अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. BCCI के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें फिलहाल Disney+ Hotstar की तरफ से बयान का इंतजार है. किसी भी क्रिकेट मैच में दर्ज की गई दर्शकों की सबसे ज्यादा संख्या का रिकॉर्ड फिलहाल जिओ सिनेमा (JioCinema) के नाम है. भारतीय प्रीमियर लीग (IPL 2023) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच खेले गए मुकाबले में जिओ सिनेमा पर एक साथ 32 मिलियन से ज्यादा दर्शक मौजूद थे और किसी क्रिकेट मैच के दौरान दर्ज की गई दर्शकों की सबसे ज्यादा संख्या का रिकॉर्ड इसी क्रिकेट मुकाबले के नाम है. 

सब्स्क्राइबर बेस में आई कमी
पिछली तीन तिमाहियों के दौरान डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने अपने लगभग 21 मिलियन सबस्क्राइबर्स खो दिए हैं. इसकी वजह से विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का पेड यूजर बेस कम होकर 40.4 मिलियन सबस्क्राइबर्स पर पहुंच गया है. जबकि अक्टूबर 2022 में डिज्नी+ हॉटस्टार के पेड यूजर्स की संख्या 61 मिलियन से ज्यादा हुआ करती थी. आपको बता दें कि IPL की स्ट्रीमिंग का जिम्मा अब डिज्नी+ हॉटस्टार के पास नहीं है और माना जा रहा है कि इसी वजह से प्लेटफॉर्म के सब्स्क्राइबर बेस में कमी आई है.
 

यह भी पढ़ें: अब और आसानी से मिलेंगे Mamaearth के प्रोडक्ट्स, जानिए क्या है पूरा मामला?


आखिर Sachin Tendulkar के खिलाफ क्यों हुआ प्रदर्शन, किस बात से नाराज हैं MLA?

महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक बच्चू कडू ने अपने समर्थकों के साथ सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 31 August, 2023
Last Modified:
Thursday, 31 August, 2023
file photo

ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) प्रमोट को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. मुंबई में सचिन के घर के बार न‍िर्दलीय विधायक बच्चू कडू (Bachchu Kadu) और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सचिन को ऑनलाइन गेमिंग जैसे लत लगने वाले प्लेटफॉर्म से दूर रहने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए, लेकिन वे खुद इसे प्रमोट कर रहे हैं. इससे पहले, पूर्व मंत्री और विधायक बच्चू कडू ने सचिन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की धमकी भी दी थी.

'उन्हें यह शोभा नहीं देता'
मुंबई में सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर बच्चू कडू बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने प्रदर्शन के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से बार-बार पेटीएम फर्स्ट गैम्बल‍िंग विज्ञापनों को बंद करने का अनुरोध किया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. हम तेंदुलकर के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन एक भारत रत्न व्यक्ति के लिए यह अशोभनीय है. सचिन को या तो विज्ञापन बंद कर देना चाहिए या फिर भारत रत्न लौटा देना चाहिए.

ब्रैंड एम्बेसडर हैं सचिन
ओमप्रकाश बाबाराव कडु (बच्चू कडू) महाराष्ट्र के अचलपुर से निर्दलीय विधायक हैं. वह 2004 से 2019 तक लगातार चार बार जीते हैं. बच्चू पूर्व में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह हैं. बता दें कि सचिन Paytm First Game के विज्ञापन में आते हैं, जो एक ऑनलाइन गेमिंग प्रोग्राम है. इसमें ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा जीता जा सकता है. Paytm First Game एक फैंटसी गेमिंग ऐप है. सचिन 2020 में बतौर ब्रैंड एम्बेसडर पेटीएम फर्स्ट गेम से जुड़े थे. इस गेमिंग प्लेटफॉर्म पर केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि रमी सहित कई तरह के गेम्स उपलब्ध हैं.

प्रभावित होगा कारोबार!
ऑनलाइन गेमिंग का चलन पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गया है. इसी साल आईपीएल की शुरुआत से पहले BharatPe और थर्ड यूनिकॉर्न के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने भी इस सेक्टर में एंट्री ली थी. अशनीर ने CrickPe के नाम से क्रिकेट फैंटसी ऐप लॉन्च किया था. इसके अलावा, Dream 11, Mobile Premier League, My11Circle और Games24X7 जैसे कई ऐप्स पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं. हालांकि, हाल ही में GST काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST लगाने का फैसला लिया है, जिससे इस इंडस्ट्री का कारोबार प्रभावित होने की आशंका है. अश्नीर ने इस फैसले का खुलकर विरोध भी किया था.
 


मुफ्त में वर्ल्ड कप दिखाकर कैसे बाकियों से आगे है Disney?

Disney+ Hostar ने कहा कि एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंटों को Disney+ Hotstar के मोबाइल एप पर मुफ्त में देखा जा सकता है.

Last Modified:
Tuesday, 29 August, 2023
Disney Plus

2023 के आने वाले महीने क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम तो बिलकुल भी नहीं होने वाले हैं. आने वाले महीनों में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुकाबलों का आयोजन होना है. इसी को देखते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने के लिए और भारत में अपने स्ट्रीमिंग के कारोबार से बेहतर कमाई करने के लक्ष्य के साथ Disney+ Hotstar द्वारा स्मार्टफोन पर दोनों ही मुकाबलों को मुफ्त में ऑनलाइन दिखाया जाएगा. 

बढ़ेगी वर्ल्ड-कप देखने वालों की संख्या?
इस साल जून में Disney+ Hostar ने घोषणा कर जानकारी दी थी कि एशिया कप और ICC द्वारा आयोजित पुरुषों के वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों को Disney+ Hotstar के मोबाइल एप पर मुफ्त में देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Disney+ Hotstar द्वारा ये कदम अपने सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी करने और विज्ञापनों से होने वाली कमाई में वृद्धि करने के लिए उठाया गया है. Disney द्वारा एक रिपोर्ट तैयार भी तैयार की गई थी जिसका नाम फेस्टिवल ऑफ क्रिकेट 2023 था. इस रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल पर क्रिकेट को मुफ्त में स्ट्रीम करने से 48 दिनों के भीतर वर्ल्ड कप के 450 मिलियन कस्टमर्स इसे देखने के लिए Disney+ Hotstar प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं जबकि 2019 में यह संख्या 300 मिलियन हुआ करती थी.

Disney निकलेगा Jio से आगे?
इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कंपनी की नजर वर्ल्ड-कप के दौरान 50 मिलियन की व्यूअरशिप पर है जो 2019 के मुकाबले दोगुनी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल IPL को ऑनलाइन स्ट्रीम करने के राइट्स रिलायंस के Jio सिनेमा के पास थे और Disney+ Hotstar द्वारा बताई गई संख्या IPL के दौरान Jio Cinema द्वारा दर्ज की गई व्यूअरशिप से भी 56% ज्यादा है. Disney+ Hotstar द्वारा भारत एवं दक्षिणपूर्वी एशिया के दर्शकों की जरूरतों को पूरा किया जाता है. इस साल जनवरी से मार्च के बीच Disney+ Hotstar को 4.6 मिलियन पेड यूजर्स का नुक्सान हुआ था. 

Disney के लिए जरूरी IPL?
आपको बता दें कि इस साल जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी के पेड यूजर्स की संख्या में 8% की कमी आई थी जिसके बाद Disney+ Hotstar के सब्स्क्राइबर बेस की संख्या 52.9 मिलियन पर पहुंच गई थी. Disney इस बात को मानती है कि भारत में क्रिकेट की दीवानगी बहुत ज्यादा है और कंपनी की शुरूआती वृद्धि के लिए IPL (भारतीय प्रीमियर लीग) प्रमुख रूप से जिम्मेदार था.
 

यह भी पढ़ें: क्या Adani Group पर होगा एक और हमला? ग्रुप क्यों बना आसान टारगेट?


गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने फिर दिखाया कमाल, बना दिया नया रिकॉर्ड!

साल 2021 के दौरान आयोजित हुए ओलिंपिक खेलों के दौरान भी नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया था.

Last Modified:
Monday, 28 August, 2023
Neeraj Chopra

हाल ही में भारत के ‘गोल्डन बॉय’ (Golden Boy) कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहार के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा लिया है. हंगरी के बुडापेस्ट (Budapest) में इस वक्त वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है और इस दौरान उन्होंने गोल्ड मैडल यानी स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया है. 

पहले भी जीता था स्वर्ण पदक
साल 2021 में जापान के टोक्यो शहर में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था. साल 2021 के दौरान आयोजित हुए ओलिंपिक खेलों के दौरान भी नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया था और इसके बाद ही उन्हें भारत के गोल्डन-बॉय के रूप में पहचान मिली थी. दरअसल टोक्यो ओलिंपिक 2021 (Tokyo Olympic 2021) के दौरान स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा इकलौते एथलीट थे और इसीलिए उन्हें गोल्डन बॉय के नाम से जाना जाता है. 

नीरज बने पहले भारतीय
हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता है और एक बार फिर उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है क्योंकि वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज चोपड़ा ने 28 अगस्त की सुबह दुनिया भर से आए विभिन्न खिलाड़ियों के साथ मुकाबले के बाद अपने दूसरे प्रयास के दौरान उन्होंने भाले से 88.17 मीटर की दूरी तय की और अपना दबदबा बनाए रखा. इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत नीरज को न सिर्फ गोल्ड मेडल मिला है बल्कि ग्लोबल स्टेज पर भी उन्हें एक विशेष पहचान मिली है. 

दूसरे एवं तीसरे स्थान पर कौन? 
पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम एक अन्य जबरदस्त खिलाड़ी हैं और वह नीरज के रिकॉर्ड के सबसे करीब हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान नदीम को रजत पदक की प्राप्ति हुई है. इससे पहले कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान अरशद नदीम ने 87.82 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था और इसके बाद ही ग्लोबल स्तर पर अरशद नदीम को पहचान मिली थी. वहीं नीरज और नदीम के अलावा तीसरा स्थान Czech Republic के Jakub Vadlejch ने प्राप्त किया था और उन्होंने चैंपियनशिप के दौरान 86.67 मीटर की दूरी तय की है.
 

यह भी पढ़ें: Reliance Industries की AGM आज, मुकेश अंबानी कर सकते हैं ये बड़े ऐलान


UFF ने WFI को किया सस्पेंड, तिरंगा नहीं लहरा पाएंगे खिलाड़ी?

WFI को अनिश्चित समय के लिए निलंबित कर दिया गया है, माना जा रहा है कि WFI का अध्यक्ष पद काफी समय से खाली पड़ा है.

पवन कुमार मिश्रा by
Published - Thursday, 24 August, 2023
Last Modified:
Thursday, 24 August, 2023
UWW suspends WFI

आपको याद होगा कि हाल ही में भारत के शीर्ष पहलवानों द्वारा WFI (भारतीय कुश्ती महासंघ) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा था. बृजभूषण सिंह पर आरोप था कि उन्होंने महिला पहलवानों का शोषण किया है और पहलवानों द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन के बाद बृजभूषण सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था. अब हाल ही में UWW (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) द्वारा WFI यानी कुश्ती महासंघ को सस्पेंड कर दिया गया है. 

UWW ने क्यों किया सस्पेंड? 
UWW द्वारा WFI की सदस्यता को अनिश्चित समय के लिए निलंबित कर दिया गया है. माना जा रहा है कि WFI का अध्यक्ष पद काफी समय से खाली पड़ा है और महासंघ द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव न करवाए जाने की वजह से ही UWW ने WFI को सस्पेंड करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि WFI को जून 2023 में चुनाव करवाने थे लेकिन बहुत ज्यादा विवादों में घिरे रहने की वजह से WFI के चुनाव काफी हद तक स्थगित हो गए हैं. 

पहले भी सस्पेंड हुआ है WFI
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WFI को पहले जनवरी में और फिर मई में भी निलंबित किया जा चुका है. भारत के कई मशहूर पहलवानों ने WFI की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए थे और साथ ही उस वक्त कुश्ती महासंघ के वर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह थे, जिनके खिलाफ यौन-उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था जिसकी वजह से WFI को पहले भी सस्पेंड किया जा चुका है. इस वक्त ‘भारतीय ओलिंपिक यूनियन’ द्वारा गठित की गई अंतरिम समिति द्वारा ही WFI को मैनेज किया जा रहा है.  

तिरंगा नहीं लहरा पाएंगे खिलाड़ी?
UWW वैश्विक स्तर पर कुश्ती के खेल का प्रबंधन करती है. UWW द्वारा WFI को सस्पेंड करने का एक सबसे बड़ा प्रभाव ये होगा कि अब वैश्विक स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों को एक ‘न्यूट्रल-ध्वज’ आपको बता दें कि इस साल एशियन चैंपियनशिप भारत की राजधानी नई दिल्ली में ही आयोजित की जाएगी. WFI में 15 पदों के लिए चुनाव होने थे जो पहले जून में और फिर 12 अगस्त 2023 को आयोजित किए जाने थे लेकिन चुनाव आयोजित नहीं हो पाने की वजह से अब UWW द्वारा अनिश्चित समय के लिए WFI को सस्पेंड कर दिया गया है.
 

यह भी पढ़ें: लगातार गिर रहे शेयर, फिर उदय कोटक क्यों दे रहे JFSL को ‘थम्स-अप’?


Dhoni की CEO शीला सिंह को जानते हैं आप? माही से है खास रिश्ता 

महिंद्र सिंह धोनी क्रिकेटर के साथ बिजनेसमैन भी बन गए हैं, उनकी एक कंपनी की जिम्मेदारी उनकी सास संभालती हैं.

Last Modified:
Wednesday, 14 June, 2023
file photo

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी एक बार फिर जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खबरों में हैं. इन खबरों के बीच एक खबर ये भी आई कि धोनी IPL सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने वाले हैं. वैसे, तो धोनी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यदि वो ऐसा करते भी हैं, तो उनकी कमाई पर खास असर नहीं पड़ेगा. धोनी इतना बड़ा ब्रैंड बन गए हैं कि पैसा उनके पास खुद चलकर आता है. हालांकि, यहां हम बात धोनी के बारे में कम और उनकी एक कंपनी की CEO के बारे में ज्यादा करने वाले हैं. क्योंकि उनका माही से खास रिश्ता है.

सास संभालती हैं कंपनी
शीला सिंह MS धोनी के प्रोडक्शन हाउस 'धोनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड' (Doni Entertainment Limited) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. ये कंपनी करोड़ों का कारोबार करती है. दिलचस्प बात यह है कि शीला सिंह, साक्षी सिंह की मां यानी धोनी की सास (Mother-in-Law) हैं. इतना ही नहीं इस कंपनी में एक और सीईओ हैं और ये जिम्मेदारी धोनी की पत्नी साक्षी संभाल रही हैं. दरअसल, जब अपने बिजनेस एम्पायर को बढ़ाने की बात आई, तो धोनी ने परिवार के सदस्यों पर ज्यादा भरोसा दिखाया और अपनी सास को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी. वह 2020 से कंपनी की कमान संभाल रही हैं.

नई ऊंचाइयों पर कंपनी
कहने को तो शीला सिंह पहली बार किसी कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के साथ मिलकर 'धोनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड' को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शीला सिंह के पति आरके सिंह अपने करियर के शुरुआती दिनों में MS धोनी के पिता पान सिंह धोनी के साथ कनोई ग्रुप की 'Binaguri Tea Company' में काम करते थे. उस समय शीला सिंह एक हाउस वाइफ थीं और घर और अपने बच्चों की देखभाल करती थीं.

साक्षी सबसे बड़ी शेयरधारक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीला सिंह और साक्षी धोनी के नेतृत्व में धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की नेटवर्थ बढ़कर 800 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. साक्षी धोनी वर्तमान में MS धोनी के प्रोडक्शन हाउस की सबसे बड़ी शेयरधारक हैं. धोनी एंटरटेनमेंट उन कई कंपनियों और व्यावसायिक उपक्रमों में से एक है, जिसे टीम इंडिया के पूर्व भारतीय धोनी ने स्थापित किया है. जिसके चलते उनकी दौलत 1030 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. बता दें कि धोनी कई कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई कंपनियों में निवेश भी किया है, जिससे उन्हें हर साल मोटी कमाई हो जाती है.

 


Zee-Soni के मर्जर पर BCCI की नजर, Media Rights बेचने के लिए कर सकता है इंतजार

BCCI को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के बाद होने वालीं सीरीज के मीडिया राइट्स बेचने के लिए टेंडर निकालना है.

Last Modified:
Friday, 26 May, 2023
file photo

Zee और Soni के मर्जर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की भी नजर है. बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ठीक बाद होने वाली सीरीज के मीडिया राइट्स बेचने से पहले इस मर्जर के पूरा होने का इंतजार कर सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI टीम इंडिया के अगले टूर्नामेंट्स के मीडिया राइट्स का टेंडर जारी करने से पहले Zee-Soni के मर्जर पर करीब से निगाह रखे हुए है. 

4 साल की डील शायद न हो
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BCCI फिलहाल चार साल (2023-2027) के लिए मीडिया राइट्स बेचने का इच्छुक नहीं है. इसके बजाये वह चुनिंदा क्रिकेट सीरीज के मीडिया राइट्स को लेकर डील कर सकता है. बता दें कि 2017 तक, सोनी इंडियन प्रीमियर लीग को अपने चैनल पर प्रसारित करता था. फिर स्टार इंडिया और इस बार डिज्नी स्टार को ये अधिकार मिला. 2018 में, स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने सोनी और रिलायंस को पछाड़कर 6,138.1 करोड़ रुपए में बीसीसीआई के मीडिया राइट्स खरीद लिए थे. ये राइट्स टेलीविजन और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म के लिए 2018 से 2023 की अवधि के लिए थे.

ये भी पढ़ें: इन्वेस्टमेंट की पिच पर जमकर बैटिंग कर रहे Tendulkar, इस कंपनी में लगाया पैसा

विलय को मिल चुकी है मंजूरी
अभी Disney Star के पास सभी ICC इवेंट्स के लिए टीवी और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैचों के प्रसारण और स्ट्रीमिंग के अधिकार हैं. इस साल तक एशिया कप के अधिकार भी उसके पास हैं. दूसरी ओर, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले गेम्स के प्रसारण  अधिकार हैं. गौरतलब है कि सोनी की भारतीय शाखा, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ पुनीत गोयनका के नेतृत्व वाले जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के विलय की घोषणा 2021 में की गई थी. तमाम तरह की बाधाओं के बाद आखिरकार इस विलय को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से 2022 हरी में झंडी मिल गई थी. स्टॉक एक्सचेंजों से भी इसकी मंजूरी दे दी है.

कानूनी पेचीदगियों में उलझी डील  
Zee के फाउंडर Essel Group के प्रमोटर्स को Soni द्वारा 1,100 करोड़ रुपए का गैर-प्रतिस्पर्धी शुल्क भी दिया जाएगा. मर्जर की शर्तों के तहत, विलय की गई इकाई में सोनी की 50.86 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. संयुक्त कंपनी में Zee के प्रमोटर्स की 3.99 प्रतिशत और Zee के अन्य शेयरधारकों की 45.15 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. सोनी कॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचिरो योशिदा ने कुछ वक्त पहले कहा था कि सोनी और Zee के बीच विलय 31 मार्च को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही तक पूरा होने की संभावना है. लेकिन ये सौदा कई कानूनी पेचीदगियों में उलझा हुआ है. 

 


इन्वेस्टमेंट की पिच पर जमकर बैटिंग कर रहे Tendulkar, इस कंपनी में लगाया पैसा

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों कमा रहे हैं. विज्ञापन से भी उन्हें हर साल मोटी इनकम होती है.

Last Modified:
Tuesday, 16 May, 2023
Photo Credit: Twitter

क्रिकेट का 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन्वेस्टमेंट की पिच पर जमकर बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने IT सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी में पैसा लगाया है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) में कितना निवेश किया है. वैसे ये कोई पहली कंपनी नहीं है, सचिन कई दूसरी कंपनियों में भी निवेश कर चुके हैं.  

माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी
आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) स्वच्छ ऊर्जा, वैमानिकी, रक्षा और तेल एवं गैस क्षेत्रों के उपकरण मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंजीनियरिंग एवं IT सॉल्यूशन मुहैया कराती है. सचिन तेंदुलकर ने इसमें रणनीतिक निवेश के साथ माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है. आजाद इंजीनियरिंग का कहना है कि सचिन के इस निवेश से कंपनी को 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियानों में योगदान देने की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी. न तो कंपनी और न ही सचिन की तरफ से इसका खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने रणनीतिक निवेश के तौर पर कितनी राशि लगाई है. 

सचिन के साथ से कंपनी खुश 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक राकेश चोपदार ने कहा कि हम एक निवेशक के तौर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ आने से रोमांचित हैं और यह हमारे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने आगे कहा कि मैन्युफैक्चरिंग और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली कंपनी के तौर पर आजाद इंजीनियरिंग अपने संकल्प का ध्यान रखेगी और देश के लिए वृद्धि के अवसर पैदा करेगी. 

ये भी पढ़ें - FD पर जो ब्याज दर बताते हैं, उसके हिसाब से उतनी रकम क्यों नहीं मिलती?

इतनी है सचिन की नेटवर्थ
मास्टर ब्लास्टर यानी सचिन तेंदुलकर की दौलत की बात करें, तो उनकी कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपए है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह करोड़ों कमा रहे हैं. विज्ञापन से भी उन्हें हर साल मोटी इनकम होती है. सचिन ने प्रॉपर्टी में भी काफी निवेश किया हुआ है. उनके पास मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है. इसके अलावा, मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट और केरल में करोड़ों की कीमत वाला बंगला भी है. सचिन तेंदुलकर को लग्जरी कारों का भी शौक है. उनकी कारों के कलेक्शन में Ferrari 360 Moden, BMW i8, BMW 7 Series और Audi Q7 सहित कई लग्जरी कारें शामिल हैं.


आखिर BCCI को क्यों चाहिए ICC की कमाई में ज्यादा हिस्सा?

नए रेवेन्यु डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के अनुसार अगले 4 सालों तक माध्यम से BCCI को ICC की अतिरिक्त नेट कमाई का 40% हिस्सा प्राप्त होगा.

Last Modified:
Friday, 12 May, 2023
bcci

BCCI (बोर्ड फॉर कण्ट्रोल ऑफ क्रिकेट इन इंडिया) दुनिया के सबसे जाने माने क्रिकेट बोर्ड्स में से एक तो है ही साथ ही यह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी है. और अगर इस वक्त सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ICC यानी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के नए रेवेन्यु-डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल की बदौलत BCCI के रेवेन्यु में और भी ज्यादा वृद्धि होने वाली है. 

किसे मिला कितना हिस्सा?
ICC के नए रेवेन्यु डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के अनुसार अगले 4 सालों तक कमर्शियल साइकिल के माध्यम से BCCI को ICC की अतिरिक्त नेट कमाई का 40% हिस्सा प्राप्त होगा. साल 2024-27 के बीच BCCI को हर साल लगभग 230 मिलियन डॉलर्स या यूं कहें कि ICC की 600 मिलियन डॉलर्स की सालाना कमाई का 38.5% हिस्सा प्राप्त होगा. अगर इस मॉडल में अन्य बोर्ड्स के लिए प्रस्तावित किये गए हिस्सों की बात करें तो दूसरे नंबर पर ECB (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) है जिसे ICC की कमाई का 6.89% हिस्सा यानी 41.33 मिलियन डॉलर्स प्राप्त होंगे और इसके बाद ICC की कमाई का हिस्सा प्राप्त करने वाले टॉप 3 क्रिकेट बोर्ड्स में CA (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) का नाम शामिल है जिसे ICC की कमाई का लगभग 6.25% हिस्सा यानी लगभग 37.53 मिलियन डॉलर्स मिल सकते हैं.

ICC को भारत से हुई सबसे ज्यादा कमाई 
ऊपर बताये गए सभी सालाना आंकड़े ICC को मीडिया राइट्स से हुई अनुमानित कमाई पर आधारित हैं जो लगभग 3.2 बिलियन डॉलर्स है. हाल ही में ICC ने अपने मीडिया राइट्स बेचे थे और ऐसा पहली बार हुआ था कि मीडिया राइट्स को ग्लोबल स्तर पर अलग-अलग पांच क्षेत्रों में बेचा गया था और इन क्षेत्रों में भारतीय मार्केट भी शामिल थी. ICC को मीडिया राइट्स से हुई कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा भारतीय मार्केट का था जहां Disney Star+ ने चार सालों में 3 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा कीमत का भुगतान किया था. 

BCCI ने दिया है बड़ा योगदान
प्रस्तावित किये गए रेवेन्यु डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल को हकीकत में ICC की एक टीम के द्वारा डेवेलप किया गया था. इसके बाद इस मॉडल पर ICC की फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स (F&CA) कमेटी के द्वारा काम किया गया था. इसके बाद ही इस मॉडल को मार्च में हुई मीटिंग में ICC द्वारा पेश किया गया था. BCCI ने हमेशा से इस बात पर जोर दिया है कि उसे ICC की कमाई में ज्यादा हिस्सा मिलना चाहिए क्योंकि BCCI द्वारा ग्लोबल स्तर पर क्रिकेट में दिया जाने वाला योगदान भी बहुत बड़ा है. 
 

यह भी पढ़ें: अगर चाहिए आरामदायक रिटायरमेंट, तो ऐसे करें Retirement Planning!