आखिर BCCI को क्यों चाहिए ICC की कमाई में ज्यादा हिस्सा?

नए रेवेन्यु डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के अनुसार अगले 4 सालों तक माध्यम से BCCI को ICC की अतिरिक्त नेट कमाई का 40% हिस्सा प्राप्त होगा.

Last Modified:
Friday, 12 May, 2023
bcci

BCCI (बोर्ड फॉर कण्ट्रोल ऑफ क्रिकेट इन इंडिया) दुनिया के सबसे जाने माने क्रिकेट बोर्ड्स में से एक तो है ही साथ ही यह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी है. और अगर इस वक्त सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ICC यानी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के नए रेवेन्यु-डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल की बदौलत BCCI के रेवेन्यु में और भी ज्यादा वृद्धि होने वाली है. 

किसे मिला कितना हिस्सा?
ICC के नए रेवेन्यु डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के अनुसार अगले 4 सालों तक कमर्शियल साइकिल के माध्यम से BCCI को ICC की अतिरिक्त नेट कमाई का 40% हिस्सा प्राप्त होगा. साल 2024-27 के बीच BCCI को हर साल लगभग 230 मिलियन डॉलर्स या यूं कहें कि ICC की 600 मिलियन डॉलर्स की सालाना कमाई का 38.5% हिस्सा प्राप्त होगा. अगर इस मॉडल में अन्य बोर्ड्स के लिए प्रस्तावित किये गए हिस्सों की बात करें तो दूसरे नंबर पर ECB (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) है जिसे ICC की कमाई का 6.89% हिस्सा यानी 41.33 मिलियन डॉलर्स प्राप्त होंगे और इसके बाद ICC की कमाई का हिस्सा प्राप्त करने वाले टॉप 3 क्रिकेट बोर्ड्स में CA (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) का नाम शामिल है जिसे ICC की कमाई का लगभग 6.25% हिस्सा यानी लगभग 37.53 मिलियन डॉलर्स मिल सकते हैं.

ICC को भारत से हुई सबसे ज्यादा कमाई 
ऊपर बताये गए सभी सालाना आंकड़े ICC को मीडिया राइट्स से हुई अनुमानित कमाई पर आधारित हैं जो लगभग 3.2 बिलियन डॉलर्स है. हाल ही में ICC ने अपने मीडिया राइट्स बेचे थे और ऐसा पहली बार हुआ था कि मीडिया राइट्स को ग्लोबल स्तर पर अलग-अलग पांच क्षेत्रों में बेचा गया था और इन क्षेत्रों में भारतीय मार्केट भी शामिल थी. ICC को मीडिया राइट्स से हुई कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा भारतीय मार्केट का था जहां Disney Star+ ने चार सालों में 3 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा कीमत का भुगतान किया था. 

BCCI ने दिया है बड़ा योगदान
प्रस्तावित किये गए रेवेन्यु डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल को हकीकत में ICC की एक टीम के द्वारा डेवेलप किया गया था. इसके बाद इस मॉडल पर ICC की फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स (F&CA) कमेटी के द्वारा काम किया गया था. इसके बाद ही इस मॉडल को मार्च में हुई मीटिंग में ICC द्वारा पेश किया गया था. BCCI ने हमेशा से इस बात पर जोर दिया है कि उसे ICC की कमाई में ज्यादा हिस्सा मिलना चाहिए क्योंकि BCCI द्वारा ग्लोबल स्तर पर क्रिकेट में दिया जाने वाला योगदान भी बहुत बड़ा है. 
 

यह भी पढ़ें: अगर चाहिए आरामदायक रिटायरमेंट, तो ऐसे करें Retirement Planning!

 


Zee-Soni के मर्जर पर BCCI की नजर, Media Rights बेचने के लिए कर सकता है इंतजार

BCCI को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के बाद होने वालीं सीरीज के मीडिया राइट्स बेचने के लिए टेंडर निकालना है.

Last Modified:
Friday, 26 May, 2023
file photo

Zee और Soni के मर्जर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की भी नजर है. बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ठीक बाद होने वाली सीरीज के मीडिया राइट्स बेचने से पहले इस मर्जर के पूरा होने का इंतजार कर सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI टीम इंडिया के अगले टूर्नामेंट्स के मीडिया राइट्स का टेंडर जारी करने से पहले Zee-Soni के मर्जर पर करीब से निगाह रखे हुए है. 

4 साल की डील शायद न हो
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BCCI फिलहाल चार साल (2023-2027) के लिए मीडिया राइट्स बेचने का इच्छुक नहीं है. इसके बजाये वह चुनिंदा क्रिकेट सीरीज के मीडिया राइट्स को लेकर डील कर सकता है. बता दें कि 2017 तक, सोनी इंडियन प्रीमियर लीग को अपने चैनल पर प्रसारित करता था. फिर स्टार इंडिया और इस बार डिज्नी स्टार को ये अधिकार मिला. 2018 में, स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने सोनी और रिलायंस को पछाड़कर 6,138.1 करोड़ रुपए में बीसीसीआई के मीडिया राइट्स खरीद लिए थे. ये राइट्स टेलीविजन और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म के लिए 2018 से 2023 की अवधि के लिए थे.

ये भी पढ़ें: इन्वेस्टमेंट की पिच पर जमकर बैटिंग कर रहे Tendulkar, इस कंपनी में लगाया पैसा

विलय को मिल चुकी है मंजूरी
अभी Disney Star के पास सभी ICC इवेंट्स के लिए टीवी और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैचों के प्रसारण और स्ट्रीमिंग के अधिकार हैं. इस साल तक एशिया कप के अधिकार भी उसके पास हैं. दूसरी ओर, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले गेम्स के प्रसारण  अधिकार हैं. गौरतलब है कि सोनी की भारतीय शाखा, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ पुनीत गोयनका के नेतृत्व वाले जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के विलय की घोषणा 2021 में की गई थी. तमाम तरह की बाधाओं के बाद आखिरकार इस विलय को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से 2022 हरी में झंडी मिल गई थी. स्टॉक एक्सचेंजों से भी इसकी मंजूरी दे दी है.

कानूनी पेचीदगियों में उलझी डील  
Zee के फाउंडर Essel Group के प्रमोटर्स को Soni द्वारा 1,100 करोड़ रुपए का गैर-प्रतिस्पर्धी शुल्क भी दिया जाएगा. मर्जर की शर्तों के तहत, विलय की गई इकाई में सोनी की 50.86 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. संयुक्त कंपनी में Zee के प्रमोटर्स की 3.99 प्रतिशत और Zee के अन्य शेयरधारकों की 45.15 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. सोनी कॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचिरो योशिदा ने कुछ वक्त पहले कहा था कि सोनी और Zee के बीच विलय 31 मार्च को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही तक पूरा होने की संभावना है. लेकिन ये सौदा कई कानूनी पेचीदगियों में उलझा हुआ है. 

 


इन्वेस्टमेंट की पिच पर जमकर बैटिंग कर रहे Tendulkar, इस कंपनी में लगाया पैसा

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों कमा रहे हैं. विज्ञापन से भी उन्हें हर साल मोटी इनकम होती है.

Last Modified:
Tuesday, 16 May, 2023
Photo Credit: Twitter

क्रिकेट का 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन्वेस्टमेंट की पिच पर जमकर बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने IT सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी में पैसा लगाया है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) में कितना निवेश किया है. वैसे ये कोई पहली कंपनी नहीं है, सचिन कई दूसरी कंपनियों में भी निवेश कर चुके हैं.  

माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी
आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) स्वच्छ ऊर्जा, वैमानिकी, रक्षा और तेल एवं गैस क्षेत्रों के उपकरण मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंजीनियरिंग एवं IT सॉल्यूशन मुहैया कराती है. सचिन तेंदुलकर ने इसमें रणनीतिक निवेश के साथ माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है. आजाद इंजीनियरिंग का कहना है कि सचिन के इस निवेश से कंपनी को 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियानों में योगदान देने की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी. न तो कंपनी और न ही सचिन की तरफ से इसका खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने रणनीतिक निवेश के तौर पर कितनी राशि लगाई है. 

सचिन के साथ से कंपनी खुश 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक राकेश चोपदार ने कहा कि हम एक निवेशक के तौर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ आने से रोमांचित हैं और यह हमारे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने आगे कहा कि मैन्युफैक्चरिंग और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली कंपनी के तौर पर आजाद इंजीनियरिंग अपने संकल्प का ध्यान रखेगी और देश के लिए वृद्धि के अवसर पैदा करेगी. 

ये भी पढ़ें - FD पर जो ब्याज दर बताते हैं, उसके हिसाब से उतनी रकम क्यों नहीं मिलती?

इतनी है सचिन की नेटवर्थ
मास्टर ब्लास्टर यानी सचिन तेंदुलकर की दौलत की बात करें, तो उनकी कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपए है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह करोड़ों कमा रहे हैं. विज्ञापन से भी उन्हें हर साल मोटी इनकम होती है. सचिन ने प्रॉपर्टी में भी काफी निवेश किया हुआ है. उनके पास मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है. इसके अलावा, मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट और केरल में करोड़ों की कीमत वाला बंगला भी है. सचिन तेंदुलकर को लग्जरी कारों का भी शौक है. उनकी कारों के कलेक्शन में Ferrari 360 Moden, BMW i8, BMW 7 Series और Audi Q7 सहित कई लग्जरी कारें शामिल हैं.


Happy Birthday: उम्र संग बढ़ रहा Sachin की दौलत का ग्राफ, जानें कितनी है नेटवर्थ

2020 में सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ 834 करोड़ थी. 2021 में यह बढ़कर 1080 करोड़ हुई और अब यह आंकड़ा 1350 करोड़ रुपए पहुंच गया है.

Last Modified:
Monday, 24 April, 2023
file photo

क्रिकेट की दुनिया के 'भगवान' कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज (24 अप्रैल) 50 साल के हो गए हैं. महज 16 साल की उम्र में टीम इंडिया का हिस्सा बने सचिन ने 24 सालों तक क्रिकेट फैंस को खुश होने के अनगिनत मौके दिए. उनकी कई पारियां इतनी धमाकेदार थीं कि आज भी जब उनकी रिकॉर्डिंग प्ले होती है, तो टीवी से नजरें नहीं हटतीं. सचिन केवल खेल के हुनर में ही 'अमीर' नहीं रहे. दौलत के मामले में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार रहे हैं. 2001 में वे पहले ऐसे इंडियन क्रिकेटर बने थे, जिसने एक ब्रैंड के साथ 100 करोड़ रुपए की डील साइन की थी.

मिलती है पेंशन
सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी कमाई का ग्राफ नीचे नहीं आया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी दौलत भी बढ़ती जा रही है. उनकी नेटवर्थ 1350 करोड़ रुपए है. उनकी सालाना कमाई की बात करें, तो यह 50 करोड़ से ज्यादा है. सचिन की कमाई के कई सोर्स हैं. उन्हें BCCI से पेंशन मिलती है. वह राज्यसभा सांसद भी रहे हैं, लिहाजा उन्हें पूर्व सांसद की पेंशन भी मिलती है. तेंदुलकर कई ब्रैंड से जुड़े हुए हैं, यहां से भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

कई कंपनियों से जुड़े
एक रिपोर्ट बताती है की 2020 में उनकी नेटवर्थ 834 करोड़ थी. 2021 में यह बढ़कर 1080 करोड़ हुई और अब यह आंकड़ा 1350 करोड़ रुपए पहुंच गया है. सचिन कोका कोला, एडिडास, BMW इंडिया, तोशिबा, जिलेट सहित तमाम कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने 2011 से 2013 के बीच अकेले कोका कोला से करार करते हुए करीब 1.25 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. ब्रैंड एंडोर्समेंट से हर साल उनके खाते में 20-22 करोड़ रुपए आते हैं. सचिन ने कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है. उदाहरण के तौर पर उन्होंने पिछले साल एंटरटेनमेंट एंड टेक्नोलॉजी कंपनी जेटसिंथेसिस (JetSynthesys) में 15 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किये थे. इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स में Adar Poonawalla और Kris Gopalakrishnan भी शामिल हैं.

अपना क्लोथिंग ब्रैंड
2014 में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स एफसी, बैडमिंटन प्रीमियर लीग टीम बेंगलुरु ब्लास्टर्स और कबड्डी में सचिन तेंदुलकर सह-मालिक बने. हालांकि, सितंबर 2018 में उन्होंने आईएसएल में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी. उन्होंने क्लोथिंग बिजनेस में भी हाथ आजमाया है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि क्लोथिंग ब्रैंड ट्रू ब्लू तेंदुलकर और अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है, जिसे मई 2016 में लॉन्च किया गया था. 2019 में सचिन ने अपने इस ब्रैंड को US और UK के बाजारों में भी उतारा था. सचिन की योजना अगले 5 साल में इसका रिवेन्यु 200 से 300 करोड़ तक ले जाने की है.

रियल एस्टेट में निवेश
सचिन तेंदुलकर ने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है. वह बांद्रा स्थित आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ के आसपास है. 6 हजार स्कवायर फीट में फैले इस तीन मंजिला बंगले के लोअर बेसमेंट में 40 से 50 कारों को पार्क करने की जगह है. इसके अलावा बांद्रा के कुर्ला कॉम्पलेक्स में भी सचिन का एक फ्लैट है, जिसकी कीमत लगभग 6 से 8 करोड़ रुपए है. केरल में उनके नाम पर एक प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत करीब 78 करोड़ रुपए है. इतना ही नहीं, लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम के पास भी सचिन का एक घर है, जहां अक्सर वह छुट्टियां मनाने जाते हैं. उन्होंने इस घर को 47 करोड़ रुपए में खरीदा था.

लग्जरी कारों का शौक
सचिन तेंदुलकर को लग्जरी कारों का भी बेहद शौक है. उनकी पहली कार मारुति 800 थी, आज उनके पास करोड़ों रुपए की कारें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कलेक्शन में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की की 10 कारें हैं. उनके पास बीएमडब्लू आई-8 भी है, ये एक हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है. उनकी 360 मोडेना फरारी कार सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी. उन्हें ये कार फॉर्मूला 1 चैंपियन माइकल शूमाकर ने बतौर तोहफा दी थी. उनके कलेक्शन में Ferrari 360 Modena, Nissan GT-R, BMW i8, BMW M5, Mercedes-Benz, BMW X5M और BMW M6 भी शामिल हैं.


IPL की धुरंधर टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ‘बचपन प्ले स्कूल’ से मिलाया हाथ  

संभवतः यह पहला मौका है जब किसी लीडिंग प्ले स्कूल ब्रैंड और क्रिकेट फ्रेंचाइजी ने देश के एजुकेशन सेक्टर को बदलने के लिए हाथ मिलाया है.

Last Modified:
Thursday, 13 April, 2023
Bachpan

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लोकप्रिय टीमों में शुमार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ‘बचपन प्ले स्कूल’ को अपना ऑफिशियल स्कूल एजुकेशन पार्टनर बनाया है. SRH इस पार्टनरशिप के जरिए देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के अपने अभियान को आगे लेकर जाएगी. SRH की तरफ से बताया गया है कि उसने अगले सीजन के लिए ‘बचपन प्ले स्कूल’ को अपना ऑफिशियल स्कूल एजुकेशन पार्टनर नियुक्त किया है. संभवतः यह पहला मौका है जब किसी लीडिंग प्ले स्कूल ब्रैंड और क्रिकेट फ्रेंचाइजी ने देश के एजुकेशन सेक्टर को बदलने के लिए हाथ मिलाया है.

अजय गुप्ता ने जताई खुशी
इस विशिष्ट साझेदारी के बारे में ‘बचपन प्ले स्कूल’ के CEO और संस्थापक अजय गुप्ता ने कहा कि हम सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफिशियल स्कूल एजुकेशन पार्टनर बनने पर बहुत रोमांचित हैं. इस समर्पित टीम का आदर्श वाक्य- राइज अप टू एवरी चैलेंज- पूरी तरह से बचपन की शानदार यात्रा के साथ मेल खाता है. हमने ऐसे समय में शुरुआत की थी जब प्री स्कूल एजुकेशन को बच्चे के विकास के लिए मौलिक के रूप में भी मान्यता नहीं दी गई थी. इसलिए ऐसी कई चुनौतियां हमारे सामने आईं, जिनका हमें पूरी दृढ़ता के साथ सामना करना पड़ा.

SRH ने किया स्वागत
अजय गुप्ता ने आगे कहा कि SRH में उसी दृढ़ भावना को देखकर हमें आश्चर्य और प्रसन्नता की अनुभूति होती है. खेल के साथ-साथ शिक्षा के लिए टीम की प्रतिबद्धता सराहनीय है, और प्री स्कूल एजुकेशन के लिए उनके साथ भागीदारी करने पर हमें गर्व है. वहीं, SRH के CEO के. शनमुगम ने ‘बचपन’ के साथ साझेदारी का स्वागत किया और कहा कि हम मानते हैं कि खेलों में शामिल होना किसी व्यक्ति के शारीरिक विकास के साथ-साथ एक राष्ट्र के समग्र विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. अर्ली चाइल्डहुड इन एक्सट्राकरिकूलर एक्टिविटी के लिए एक ठोस आधार रखने का सही समय है, वह कार्य जिसे 1200 बचपन प्ले स्कूल वर्षों से पूरा कर रहा है. परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में बचपन का हम स्वागत करते हैं.


रणवीर सिंह बने Star Sports के Brand Ambassador, खेलों को करेंगे प्रमोट

स्पोर्ट्स चैनल Star Sports ने रणवीर सिंह के साथ हाथ मिलाया है. चैनल ने उन्हें स्पोर्ट्स को प्रमोट करने के लिए अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 29 March, 2023
Last Modified:
Wednesday, 29 March, 2023
star sports

डिज्नी स्टार के चैनल स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने बॉलीवुड एक्टर और खेल प्रेमी रणवीर सिंह को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है. यह पहला मौका है जब कोई बॉलीवुड स्टार इस स्पोर्ट्स चैनल का ब्रैंड एंबेसडर बना है. इसे भारत में खेल और मनोरंजन के बीच बढ़ते तालमेल के तौर पर देखा जा रहा है.  रणवीर सिंह, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए 'सूत्रधार' के रूप में अपनी भूमिका में ऐसा कंटेंट बनाने में शामिल होंगे जो लीग के अतीत, वर्तमान और भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा. 'सूत्रधार' की यात्रा आईपीएल ओपनिंग वीकेंड (शुक्र, 31 मार्च - रविवार, 2 अप्रैल) से शुरू होगी, इसमें सिंह टूर्नामेंट के 16वें संस्करण से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे.

इस तरह मिलेगा चैनल को लाभ
स्टार स्पोर्ट्स के साथ रणवीर सिंह का जुड़ना इस स्पोर्ट्स ब्रैंड के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. स्टार स्पोर्ट्स का उद्देश्य रणवीर की लोकप्रियता और खेलों के प्रति उनके गहरे प्रेम का लाभ उठाना है, ताकि वे ऐसे दर्शकों के साथ कनेक्ट हो सके जिनका अब तक स्पोर्ट्स के साथ गहरा रिश्ता नहीं बन पाया है. वहीं, दूसरी ओर रणवीर सिंह इस एसोसिएशन को खेल के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित करने और अपने प्रशंसकों के साथ अपने जुनून को साझा करने के बेहतरीन अवसर के रूप में देखते हैं. मनोरंजन उद्योग में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक होने के साथ-साथ खेल के बारे में उनका ज्ञान और समझ उन्हें स्पोर्ट्स के प्रसार के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती है.

रणवीर बोले - मेरे लिए सम्मान की बात
इस पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए, रणवीर सिंह ने कहा, 'स्टार स्पोर्ट्स एक ऐसा ब्रैंड है जो भारत में खेलों का पर्याय है. एक खेल प्रेमी के रूप में, ऐसे ब्रैंड के साथ जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है, जिसने भारत में खेलों को देखने के तरीके को फिर से परिभाषित किया है. मैं स्टार स्पोर्ट्स पर वर्ल्ड स्पोर्ट्स के कुछ सबसे बेहतरीन पलों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं और इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है'. 

निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स हेड संजोग गुप्ता ने कहा कि रणवीर खुद भी खेल प्रेमी हैं. ऐसे में बतौर ब्रैंड एंबेसडर वह स्पोर्ट्स को लोगों के दिलों में गहराई तक ले जाने के हमारे मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उनके साथ काम करते हुए हम नए दर्शकों तक पहुंचना चाहते हैं, जिन्होंने अभी तक खेल के प्रति अपने जुनून को नहीं पहचाना है. स्टार स्पोर्ट्स और रणवीर सिंह की यह पार्टनरशिप टाटा आईपीएल 2023 (31 मार्च - 2 अप्रैल) के ओपनिंग वीकेंड से शुरू होगी, जो आगे भी जारी रहेगी. 
 


Tata Group को लगा क्रिकेट का चस्का, आईपीएल के बाद अब यहां ली एंट्री

BCCI की तरफ से बताया गया है कि टाटा समूह ने अगले पांच सीजन के लिए वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 22 February, 2023
Last Modified:
Wednesday, 22 February, 2023
file photo

टाटा ग्रुप (Tata Group) को भी खेल के मैदान में आनंद आने लगा है. इसलिए उसने वुमन प्रीमियर लीग (Women's Premier League - WPL) का टाइटल स्पॉन्सशिप राइट्स भी खरीद लिया है. बता दें कि समूह आईपीएल 2023 (IPL 2023) के राइट्स पहले ही खरीद चुका है. ऐसे में IPL और WPL दोनों के टाइटल स्पॉन्सशिप राइट्स अब Tata के पास हैं. 

ये ग्रुप पहले से मैदान में
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से बताया गया है कि टाटा समूह ने अगले पांच सीजन के लिए वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं. जिसका मतलब हुआ कि 2023 से साल 2027 तक WPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप टाटा के पास है. गौरतलब है कि रिलायंस और अडानी ग्रुप जैसे बड़े कारोबारी समूह पहले से ही क्रिकेट के मैदान में हैं और अब टाटा ने भी इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है. 

4 मार्च से शुरू होगी लीग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अधिकार हासिल करने के बाद टाटा समूह ने मुंबई में चार मार्च से शुरू होने वाली पहली महिला प्रीमियर लीग के टाइटल अधिकार भी हासिल कर लिए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टाटा समूह पहले WPL का टाइटल प्रायोजक होगा. टाटा ग्रुप के सहयोग से हमें पूरा भरोसा है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं.  

अंबानी के पास ये टीमें 
मुकेश अंबानी के पास IPL में खेलने वाली मुंबई इंडियंस सहित तीन क्रिकेट टीमें हैं. इनके नाम मुंबई इंडियंस, मुबंई इंडियंस एमिरेट्स (MI Emirates) और मुबंई इंडियंस केपटाउन (MI Cape Town) हैं. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि मुबंई इंडियंस एमिरेट्स टीम यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में खेली जाने वाली इंटरनेशन T-20 लीग में हिस्सा लेगी. जबकि, मुबंई इंडियंस केपटाउन साउथ अफ्रीका में होने वाली T-20 क्रिकेट लीग में खेलेगी. रिलायंस ने केपटाउन टीम को साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित नीलामी में खरीदा था. इसी तरह, गौतम अडानी ने भी क्रिकेट टीम खरीदी है. 


डिजिटल पर फ्री में देख सकेंगे IPL, लेकिन इस तरह से कट जाएगी जेब!

Viacom18 ने JioCinema पर फ्री लाइव स्ट्रीम के घोषणा जरूर की है, लेकिन ऑनलाइन मैच देखने में कितना डेटा खर्च होगा ये भी एक बड़ा सवाल है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 21 February, 2023
Last Modified:
Tuesday, 21 February, 2023
file photo
  • कंचन श्रीवास्तव 

Viacom18 ने कुछ वक्त पहले यह घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 को भारत में JioCinema ऐप पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब लीग को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इससे पहले, Disney+ Hotstar, Airtel, Vodafone और Jio जैसे प्लेटफॉर्म ने IPL की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन अनिवार्य किया हुआ था.

3 घंटे के लिए 2 GB
Viacom18 ने JioCinema पर फ्री लाइव स्ट्रीम के घोषणा जरूर की है, लेकिन ऑनलाइन मैच देखने में कितना डेटा खर्च होगा ये भी एक बड़ा सवाल है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि 3 घंटे के मैच में औसतन कम से कम 2 GB डेटा की जरूरत होगी. हालांकि भारत को दुनिया का सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराने वाला देश कहा जाता है, इसकी कीमत लगभग 14 रुपए प्रति GB है. इसका मतलब जियो ऐप पर लाइव मैच देखने के लिए यूजर्स को 28 रुपए खर्च करने होंगे.

इतना भी सस्ता नहीं
एक एक्सपर्ट ने कहा, 'कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ़ 52 दिनों में खेले जाएंगे. इसका मतलब यह है कि मोबाइल या कनेक्टेड टीवी पर सभी 74 मैच देखने के लिए 2,072 रुपए के डेटा की आवश्यकता होगी, जो कि अधिकांश भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए सस्ता तो बिल्कुल नहीं हो सकता है'. वायकॉम18 को उम्मीद है कि वह आईपीएल प्रसारण जगत में एक बड़े नाम के रूप में उभरेगा. मीडिया नेटवर्क अपने मुफ्त आईपीएल ऑफर के माध्यम से 500 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुंचना चाहता है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के ताजा कस्टमर डेटा के अनुसार, रिलायंस जियो का एक्टिव सब्सक्राइबर बेस वर्तमान में लगभग 425 मिलियन है.

पूरा मैच देखने की उम्मीद कम
डेटा कॉस्ट फैक्टर की व्याख्या करते हुए, एक Jio अधिकारी ने कहा- हम सभी उपयोगकर्ताओं से मोबाइल फोन पर आईपीएल के पूरे मैच देखने की उम्मीद नहीं करते. औसतन, लोग एक घंटे से भी कम समय देखते हैं, जिसके लिए मोटे तौर पर 0.5 GB की आवश्यकता होती है. इतना डेटा अक्सर सभी ऑपरेटरों के अधिकांश डेटा प्लान में उपलब्ध होता है. वायकॉम18 के एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि टेलीकॉम कंपनियां विशेष प्रचार के तौर पर आईपीएल के दौरान सस्ते डेटा प्लान पेश करेंगी'. टूर्नामेंट को अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, ओडिया, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ सहित 12 भाषाओं में भी स्ट्रीम किया जाएगा.


WPL Auction: स्मृति मंधाना पर लगी सबसे बड़ी बोली, इस टीम ने बनाया अपना

वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए सोमवार को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. सबसे पहली बोली स्मृति मंधाना पर लगी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 13 February, 2023
Last Modified:
Monday, 13 February, 2023
file photo

महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी अब आईपीएल में अपने हुनर का प्रदर्शन करती नजर आएंगी. इस साल से पुरुष क्रिकेटर्स की तर्ज पर महिला आईपीएल भी होगा. बीसीसीआई ने इसे वीमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL नाम दिया है. मुंबई में सोमवार को इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई और सबसे पहली बोली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर लगी. 

जीत नहीं पाई मुंबई
50 लाख की बेस प्राइस वाली लेफ्ट हैंड ओपनर स्मृति मंधाना को अपने पाले में लाने के लिए मुंबई इंडियंस ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीद लिया. इस तरह वह महिला आईपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपए में गुजरात जायंट्स ने और इंडिया विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा.ऑक्शन के शुरुआती 4 सेट में चार इंटरनेशनल टीमों की कप्तान अनसोल्ड रहीं. 5वें सेट में कुल 8 खिलाड़ियों पर बोली लगी. विकेटकीपर्स के इस सेट में रिचा घोष को RCB ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि यस्तिका भाटिया पर मुंबई ने सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई. वहीं, एलीसा हिली 70 लाख रुपए में यूपी की टीम से जुड़ गई हैं.

किसने किसे खरीदा?
दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्ज (भारत), शेफाली वर्मा (भारत), मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर (भारत), नेटली सीवर (इंग्लैंड), अमीलिया केर (न्यूजीलैंड), यस्तिका भाटिया (भारत), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना (भारत), रेणुका सिंह (भारत), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), रिचा घोष (भारत), यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा (भारत), ताहिलीया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), एलीसा हिली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सर्वनी (भारत), राजेश्वरी गायकवाड़ (भारत), गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफिया डंकली (इंग्लैंड), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), हरलीन देओल (भारत), डेओंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) को खरीदा है. बता दें कि WPL 4 से 26 मार्च तक चलेगा.


बॉक्सिंग के भविष्य पर खुलकर बोले मौसम सहरावत, बताईं एसोसिएशन की मजबूरियां  

'मैं मानता हूं कि क्रिकेटर जैसी सुविधाएं बॉक्सरों को मिलना मुश्किल है, लेकिन केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से कुछ सुविधाएं तो मुहैया कराई ही जा सकती हैं.'

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 05 January, 2023
Last Modified:
Thursday, 05 January, 2023
Boxing

क्रिकेट के देश भारत में कुछ गिने-चुने लोग हैं जो बॉक्सिंग यानी मुक्केबाजी को आगे बढ़ाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट मौसम सहरावत. ऑस्ट्रेलिया से पढ़-लिखकर भारत लौटे सहरावत चाहते तो किसी मल्टी-नेशनल कंपनी में आराम की नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने बॉक्सिंग को निखारने का कठिन काम चुना. वह 2010 में दिल्ली बॉक्सिंग फेडरेशन से जुड़े थे, तब से लगातार बॉक्सिंग के लिए काम करते आ रहे हैं.

प्रेसिडेंट का लड़ेंगे चुनाव
मौसम सहरावत को 2013 में बॉक्सिंग एसोसिएशन का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया था, इस बार वह प्रेसिडेंट की पोजीशन के लिए लड़ रहे हैं. 2014 से 2017 तक दिल्ली राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सहरावत भारत की पहली महिला कार रेसर सारिका के भाई हैं. दोनों भाई-बहन में बचपन से ही स्पोर्ट्स के प्रति खासा लगाव रहा है और उनके पैरेंट्स ने भी हमेशा दोनों का साथ दिया.

नहीं मिलती सुविधाएं
BW हिंदी से बातचीत में भारत में बॉक्सिंग के भविष्य के सवाल पर मौसम सहरावत ने कहा, 'देश प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. एक से एक बॉक्सर तैयार हो सकते हैं, बस जरूरत है सरकार के साथ की. मैं बॉक्सिंग की बेहतरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित तमाम नेताओं से मुलाकात कर चुका हूं. मैं मानता हूं कि क्रिकेटर जैसी सुविधाएं बॉक्सरों को मिलना मुश्किल है, लेकिन केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से कुछ सुविधाएं तो मुहैया कराई ही जा सकती हैं'.

बीच में छोड़ना पड़ता है खेल
उन्होंने बताया कि पहले Indian Amature Boxing Federation हुआ करती थी, जिसे भंग कर दिया गया. उसकी जगह बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया अस्तित्व में है. जब तक अभय सिंह चौटाला Indian Amature Boxing Federation के चेयरमैन थे, तब तक सबकुछ काफी अच्छा रहा. उन्होंने ऑल इंडिया पर बॉक्सिंग को प्रमोट करने के लिए काम किया. नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों का पूरा खर्चा उस समय फेडरेशन उठाया करती थी, अब ऐसी व्यवस्था नहीं है. हम हर साल दिल्ली से 10 हजार बच्चों को बॉक्सिंग खिलाते हैं, उसमें से 90% बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुख रखते हैं. उनके लिए किट, ग्लब्स, ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी काफी मायने रखता है. ऐसे में बिना सपोर्ट के उनके लिए खेल जारी रखना संभव नहीं हो पाता. यदि सरकार मदद करे तो बॉक्सिंग में कई चमकते सितारे सामने आ सकते हैं.

निभाते हैं दोहरी भूमिका
सहरावत ने कहा कि बॉक्सिंग के लिए फंड की व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती है. दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी के तौर पर हमें दोहरी भूमिका निभानी होती है. पहली, बच्चों के खेल को निखारना और दूसरी फंड की व्यवस्था करना. 2019 में साउथ दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी के प्रयासों के चलते हमने ONGC से फंडिंग के लिए एसोसिएशन का एक कॉन्ट्रैक्ट करवाया था, लेकिन कोरोना की वजह से मामला आगे नहीं बढ़ पाया. दिल्ली सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं? इस पर मौसम सहरावत ने कहा, 'मैंने दो बार CM केजरीवाल को एसोसिएशन की जरूरतों वाकिफ करवाया है और उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. दिल्ली में 10 के आसपास स्टेडियम हैं, जिनमें से केवल 2 में बॉक्सिंग प्रैक्टिस की सुविधा है. सरकार ज्यादा न सही, तो कम से कम सभी स्टेडियम हमारे लिए खोल दे. हमारे आयोजनों के लिए फंड की कुछ व्यवस्था करवा दे, ताकि हमारा पूरा फोकस केवल बच्चों को आगे बढ़ाने पर हो, न कि खर्चा निकालने के लिए पैसा जुटाने पर'.

 


इस बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 7 छक्के, जानें कैसे किया ये कमाल

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ना किसी के लिए आसान नहीं होगा.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 28 November, 2022
Last Modified:
Monday, 28 November, 2022
file photo

यूं तो क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनते-टूटते रहते हैं, लेकिन युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि लोगों के होश उड़ गए हैं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है. दरअसल, गायकवाड ने नो-बॉल की बदौलत एक ओवर में 7 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया.

इस तरह बनाया रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड ने यह कारनामा महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर किया. उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह के इस ओवर में एक गेंद नो बॉल थी. इस तरह, यह ओवर छह के बजाए 7 गेंदों पर हुआ और गायकवाड ने सभी पर छक्के जड़ दिए. उन्होंने इस पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जमाए. वहीं, 49वें ओवर में उन्होंने कुल 43 ठोंके.

ओपनिंग से संभाला मोर्चा
गायकवाड की शानदार पारी के दम पर महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 50 ओवर में 330 रन बनाए. गायकवाड बतौर ओपनर मैदान में उतरे थे. उनके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं बना पाया. अंकित बावने और अजीम काजी ने गायकवाड के बाद सबसे ज्यादा 37-37 रन बनाए. वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए और 66 रन दिए. 

तब दो ने किया था कमाल
बता दें कि लिमिटेड ओवर में यह दूसरा मौका है जब एक ओवर में 43 रन बने हैं. इससे पहले 2018-19 में न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में ऐसा हुआ था. उस वक्त सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाज विलेम लुडिक ने एक ओवर में दो नो-बॉल के साथ 43 रन दिए थे. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के बल्लेबाज कार्टर और हैम्पटन ने मिलकर 43 रन बनाए थे.