इंडियन टीम के Mr. Wall को नहीं चाहिए 2.5 करोड़़ का बोनस, ये कहकर कर दिया लेने से मना

इससे पहले जब भारत टी 20 वर्ल्‍ड कप जीता था उस समय तब भी राहुल द्नविड़ का बड़ा दिल देखने को मिला था जब जीतने के बाद उन्‍होंने रोहित शर्मा को प्रेस के सामने भेजा था.

Last Modified:
Wednesday, 10 July, 2024
BWHindi

इंडियन क्रिकेट में मिस्‍टर वॉल के नाम से पहचान रखने वाले राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई की ओर से उन्‍हें दिए जा रहे 2.5 करोड़ रुपये के बोनस को लेने से मना कर दिया है. उन्‍होंने कहा है कि वो इसके लिए सिर्फ उतनी ही फीस लेंगे जितनी उनके साथ के लोगों को दी जा रही है. उनके सहकर्मियों को इसके लिए 2.5 करोड़ की फीस दी जा रह है लेकिन राहुल द्रविड़ को 2.5 करोड़ के बोनस के साथ कुल 5 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे. 

आखिर क्‍या है ये पूरा मामला? 
राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्‍य कोच हैं और उनके नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने अमेरिका में वर्ल्‍ड कप जीता है. उनकी इसी लीडरशिप को पुरस्‍कार देते हुए बीसीसीआई ने उनके अवॉर्ड को दोगुना करने का फैसला किया. इसके तहत उन्‍हें 5 करोड़ रुपये दिए जाने थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ ने इस पुरस्‍कार को ये कहकर लेने से मना कर दिया कि उनके साथियों को जितना मिल रहा है वो भी उतना ही लेंगे. 

ये भी पढ़ें: 7.3 सेकेंड में 100KM की स्‍पीड, लॉन्‍च हुई एक बार चार्ज में 468KM चलने वाली कार

राहुल का कार्यकाल हो चुका था खत्‍म 
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बतौर कोच पिछले साल ही खत्‍म हो गया था. लेकिन रोह‍ित शर्मा और बीसीसीआई ने उसे इस साल होने वाले टी 20 वर्ल्‍ड कप तक बढ़ा दिया था. क्‍योंकि किसी भी कोच की नियुक्ति के लिए ये काफी कम समय था. लेकिन टी 20 वर्ल्‍ड कप जीतकर राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल को बेहतरीन तरीके से खत्‍म किया है. इस बीच बीसीसीआई ने द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर को अब भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्‍त किया है. गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी तीसरी आईपीएल ट्राफी जिताई है. 

यहां भी दिखा था राहुल द्रविड का बड़ा दिल 
इससे पहले जब भारत टी 20 वर्ल्‍ड कप जीता था उस समय तब उनका बड़ा दिल देखने को मिला था जब जीतने के बाद उन्‍होंने रोहित शर्मा को प्रेस के सामने भेजा था. जबकि इससे पहले पिछले साल जब वर्ल्‍ड कप हारे थे उस वक्‍त उन्‍होंने खुद मीडिया के सामने आकर उसके सवालों का जवाब दिया था. राहुल के इस बड़प्‍पन ने भी सोशल मीडिया पर सभी को उनका दीवाना बना दिया था. लेकिन अब उनकी इस घोषणा ने भी सभी का दिल जीत लिया है