Phone Hacking को लेकर बढ़ते विवाद के बीच सरकार ने Apple को थमाया नोटिस 

केंद्र सरकार की तरफ से एपल को फोन हैकिंग मामले में नोटिस भेजा गया है. इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है.

Last Modified:
Thursday, 02 November, 2023
file photo

फोन हैकिंग मामले में केंद्र सरकार ने iPhone बनाने वाली कंपनी एपल (Apple) को नोटिस जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने Apple को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. वहीं, IT सचिव एस कृष्णन की तरफ से कहा गया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) मामले की जांच कर रही है. बता दें कि 31 अक्टूबर को TMC सांसद महुआ मोइत्रा, अखिलेश यादव, शशि थरूर और पवन खेड़ा सहित कई नेताओं और पत्रकारों को उनके Apple फोन पर एक सिक्योरिटी अलर्ट आया था, जिसमें स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैक की बात कही गई थी. महुआ और शशि थरूर ने एपल ID पर आए अलर्ट मैसेज के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.

क्या है अलर्ट में?
नेताओं को मिले सिक्योरिटी अलर्ट में लिखा था - अलर्ट- स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपके आईफोन पर अटैक कर रहे हैं. यदि आपकी डिवाइस किसी स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर ने कॉम्प्रोमाइज कर ली है, तो वे आपकी निजी जानकारी, आपकी बातचीत, कैमरा और माइक्रोफोन भी एक्सेस कर सकते हैं. हो सकता है ये एक फॉल्स अलार्म हो, लेकिन फिर भी इस चेतावनी को गंभीरता से लें. वहीं, सरकार ने फोन हैकिंग के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है. केंद्रीय IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने दावा किया है एपल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की है. एपल के पास कोई स्पेसिफिक जानकारी नहीं है. कंपनी ने अनुमान के आधार पर अलर्ट भेजा है.

क्या कहा Apple ने?
उधर, एपल की तरफ से कहा गया है कि स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैक का पता लगाने के लिए हमें थ्रेट इंटेलिजेंस सिग्नल पर निर्भर रहना पड़ता है, जो कि कई बार परफेक्ट नहीं होते या अधूरे रहते हैं. लिहाजा, ये संभव है कि एपल के कुछ थ्रेट नोटिफिकेशन फाल्स अलार्म हों. हम यह बता पाने में सक्षम नहीं हैं कि किन कारणों से हम थ्रेट नोटिफिकेशन जारी करते हैं, क्योंकि ऐसा करने से स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स अलर्ट हो जाएंगे या फिर वे हमले के अपने तरीके को बदल लेंगे. इस बीच, महुआ मोइत्रा ने 1 नवंबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेटर लिखकर विपक्षी सांसदों को सुरक्षा देने की मांग की है.