पन्‍नू के मामले को लेकर पीएम मोदी ने अमेरिका से कही ये बात..जानते हैं क्‍या है ये?

अमेरिका सरकार के अधिकारियों ने इस मामले में एक 52 वर्षीय भारतीय के शामिल होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस मामले में उसकी सक्रिय भूमिका है. 

Last Modified:
Wednesday, 20 December, 2023
PM Modi

गुरपवंत सिंह पन्‍नू की हत्‍या की साजिश रचने को लेकर पीएम मोदी ने अमेरिका के आरोपों को लेकर अपनी बात स्‍पष्‍ट तौर पर कह दी है. अमेरिका द्वारा भी पन्‍नू की हत्‍या के पीछे किसी भारतीय के शामिल होने के आरोप को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अगर इस मामले में कोई भी सुबूत आएगा तो उनकी सरकार उस पर कार्रवाई करेगी. उन्‍होंने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि हम रूल ऑफ लॉ के अनुसार उस पर कार्रवाई करने को पूरी तरह से तैयार हैं. इससे पहले कनाडा भी भारत पर निज्‍जर की हत्‍या में शामिल होने का आरोप लगा चुका है इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच संबंध में काफी तनाव आ गया था. 

पीएम मोदी ने अमेरिका को क्‍या दिया जवाब 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पन्‍नू की हत्‍या की साजिश को लेकर अमेरिका के आरोपों को लेकर पीएम मोदी ने कहा‍ कि कुछ मामलों को दो देशों के राजनयिक संबंधों से जोड़ना सही नहीं है. उन्‍होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में आतंकवाद से मिलकर लड़ने में सुरक्षा और सहयोग एक महत्‍वपूर्ण पिलर की तरह है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर इस मामले में कोई भी सुबूत पेश किया जाता है तो उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि हमारा अगर कोई नागरिक अच्‍छा करता है या बुरा करता है तो हम उस मामले को पूरी तरह से देखने को तैयार हैं. हम कानून के साथ काम करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने विदेशों में मौजूद चरमपंथी ताकतों को लेकर भी अपनी बात कही.  उन्‍होंने कहा ये संगठन अभिव्‍यक्ति की आजादी के नाम पर हिंसा को भड़काने का काम कर रहे हैं. 

अमेरिका ने क्‍या लगाया आरोप
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नवंबर में अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने निखिल गुप्‍ता पर पन्‍नू की हत्‍या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था. अमेरिकी जांच अधिकारियों के अनुसार निखिल गुप्‍ता ने इस काम को एक सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर पूरा किया. अमेरिका के न्‍याय विभाग ने दावा किया इस सरकारी कर्मचारी ने पन्‍नू की हत्‍या के लिए एक हिटमैन को हायर किया, जिसके पास अमेरिका और कनाडा दोनों जगहों की सदस्‍यता थी. भारत 2020 में गुरपतवंत सिंह पन्नून को आतंकवादी घोषित कर चुका है. 

निज्‍जर की हत्‍या के बाद सामने आया है ये सच 
ये पूरा हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के बाद सामने आया है. निज्‍जर वो शख्‍स है जिसकी हत्‍या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी हद तक आगे बढ़ गया था. कई महीनों तक दोनों देशों के राजनयिक संबंध सस्‍पेंड हो गए थे. लेकिन अब इस मामले में पन्‍नू की हत्‍या की साजिश रचने का मामला सामने आने के बाद दोनों देश आमने सामने हैं. 

ये भी पढें: अवॉर्ड में निष्‍पक्षता होना बेहद जरूरी है और हम उसका पालन करते हैं: डॉ. अनुराग बत्रा