Chanakya Suite का अमेरिकी राष्ट्रपतियों से है पुराना नाता, यहीं रुकेंगे Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज शाम भारत पहुंच रहे हैं.

Last Modified:
Friday, 08 September, 2023
Photo Credit:  Alaska Public Media

G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए वर्ल्ड लीडर्स नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का विमान आज शाम लैंड हो जाएगा. उनके रुकने की व्यवस्था ITC मौर्या होटल में की गई है. बाइडेन होटल के सबसे आलीशान सुइट चाणक्‍य (ITC Maurya Chanakya Suite) में ठहरेंगे. 2007 में ओपन हुआ ये सुइट अमेरिकी राष्ट्रपतियों की पहली पसंद रहा है. बाइडेन से पहले कुछ दूसरे यूएस प्रेसिडेंट भी भारत यात्रा के दौरान यहां रुके थे. 

इस सुइट में क्या है खास?  
चाणक्य सुइट या प्रेसिडेंशियल सुइट ITC मौर्या की 14वीं मंजिल पर मौजूद है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सुइट में सबसे पहले पूर्व यूएस प्रेसिडेंट जॉर्ज डब्ल्यू बुश रुके थे. इसके बाद बराक ओबामा बतौर अतिथि यहां पधारे. इसी तरह, बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप ने भी यहां की मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाया है. 4600 स्क्वायर फीट में फैले चाणक्य सुइट में भारतीय कलाओं की झलक देखने को मिलती है. इसमें लिविंग रूम, स्टडी, प्राइवेट डाइनिंग रूम, निजी स्टीम रूम, गेस्ट रूम, स्पा और जिम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. सुइट में सोने-चांदी से निर्मित फूलदान भी हैं. अब जब इस सुइट का नाम चाणक्य है, तो चाणक्य की मूर्ति लाजमी है. इसके गलियारे के अंत में चाणक्य की एक शानदार मूर्ति रखी गई है. 

गेस्ट लिस्ट में ये भी रहे शामिल 
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी चाणक्‍य सुइट में रुके हैं. ITC मौर्या के इस शानदार और लग्जरी सुइट में रुकने वाले VVIP गेस्ट की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, सऊदी किंग अब्दुल्ला के साथ-साथ ब्रुनेई के सुल्तान भी इसमें शामिल हैं. बताया जा रहा है कि G-20 समिट में शामिल होने आ रहे अमेरिकी डेलिगेशन के लिए होटल के 400 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं. प्रेसिडेंट जो बाइडेन जहां चाणक्य सुइट में रुकेंगे, वहीं दूसरे कमरे उनके अधिकारियों के लिए बुक हैं. इस सुइट के किराए की बात करें, तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां रात रुकने का किराया करीब 8 से 10 लाख रुपए के बीच है.