शशि थरूर ने ऐसा क्या अनुरोध किया कि वित्‍त मंत्री ने माफ कर दिया 7 लाख का GST?

शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर पूरी कहानी शेयर की है. उन्होंने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद भी दिया है.

Last Modified:
Thursday, 30 March, 2023
file photo

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के अनुरोध पर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने GST के सात लाख रुपए माफ कर दिया. दरअसल, यह मामला एक बच्ची की जान से जुड़ा हुआ था. लिहाजा, जैसे ही थरूर ने वित्त मंत्री से इंजेक्शन पर लगने वाली 7 लाख रुपए की GST राशि माफ करने का अनुरोध किया, उन्होंने तुरंत इसके आदेश जारी कर दिए. कांग्रेस सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूरी कहानी शेयर की है.   

कैंसर से पीड़ित है बच्ची
पीड़ित बच्ची का नाम निहारिका है और वह कैंसर से जूझ रही है. उसकी जान बचाने के लिए 65 लाख रुपए की कीमत वाले इंजेक्शन की जरूरत थी. इंजेक्शन के पैसों का इंतजाम तो उसके पैरेंट्स ने किसी तरह कर लिया था, लेकिन इंजेक्शन के इंपोर्ट पर लगने वाला अतिरिक्‍त 7 लाख रुपए जीएसटी देने का पैसा उनके पास नहीं था. जब थरूर को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मदद मांगी और उनके निर्देश पर GST माफ कर दिया गया.

पत्र का नहीं मिला जवाब
शशि थरूर ने इसके लिए निर्मला सीतारमण का शुक्रिया अदा किया है. कांग्रेस सांसद ने बताया कि निहारिका के पैरेंट्स ने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने क्राउड फंडिंग के जरिए इंजेक्‍शन का पैसा जुटा लिया था, लेकिन, जीएसटी के तौर पर 7 लाख रुपये की अतिरिक्‍त राशि भरने में वह असमर्थ थे. थरूर ने इसे लेकर वित्‍त मंत्री को 15 मार्च को खत लिखा. इसमें उन्‍होंने निर्मला सीतारमण से मानवीय आधार पर जीएसटी से छूट देने का अनुरोध किया. जब 26 मार्च तक कोई जवाब नहीं आया, तो बच्ची के पैरेंट्स ने थरूर से फिर संपर्क किया. GST न भरने के कारण इंजेक्‍शन मुंबई एयरपोर्ट पर अटका हुआ था. 

थरूर ने किया फोन
इस बार थरूर ने सीतारमण को सीधे फोन किया और उन्हें बताया कि बच्‍ची की जान अब पूरी तरह उनके आदेश पर निर्भर है. यदि उन्होंने जल्द आदेश नहीं दिया तो इंजेक्‍शन एक्‍सपायर हो जाएगा. इस पर वित्‍त मंत्री ने बताया कि वह थरूर का खत देख नहीं पाई थीं और उन्होंने तुरंत मदद का भरोसा दिलाया. मुश्किल से आधे घंटे के भीतर वित्‍त मंत्री के निजी सचिव सरन्‍या भूटिया का फोन थरूर के पास पहुंचा. सचिव ने बताया कि उनकी अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड के चेयरमैन से बातचीत हुई है. इसके बाद 28 मार्च को शाम 7 बजे तक GST से छूट दे दी गई. थरूर ने निर्मला सीतारमण को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि इसने सरकार, राजनीति और मानवता पर उनके भरोसे को एक बार फिर मजबूत किया है.