अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प पर FBI का छापा, जानिए क्या है वजह

ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी किसी भी राष्ट्रपति के साथ पहले नहीं हुआ. जांच एजेंसियों के साथ सहयोग के बावजूद इस अघोषित छापे की जरूरत नहीं थी

Last Modified:
Tuesday, 09 August, 2022
TRUMP HOUSE

वॉशिंगटन: अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन यानी FBI ने पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा वाले घर Mar-A-Lago पर छापा मारा है. ट्रम्प पर ये छापा क्यों मारा गया, इसका खुलासा अभी FBI की तरफ से नहीं किया गया है, CNN की रिपोर्ट के मुताबिक जब ये रेड उनके घर पर चल रही थी, तब वो न्यू यॉर्क शहर के ट्रम्प टावर में थे. 

FBI का ट्रम्प के घर पर छापा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक बयान जारी कर ये बात खुद बताई कि कई FBI एजेंट्स उनके Mar-a-Lago वाले घर आए. FBI की जांच से ट्रम्प काफी नाराज नजर आए, उन्होने कहा कि अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी किसी भी राष्ट्रपति के साथ पहले नहीं हुआ. जांच एजेंसियों के साथ सहयोग और काम करने के बावजूद मेरे घर पर इस अघोषित छापे की जरूरत नहीं थी और न ये सही है. यह अभियोजन पक्ष की ओर से किया गया गलत काम है. उन्होंने कहा कि ये न्याय प्रणाली का हथियारकरण और रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स द्वारा हमला है, जो नहीं चाहते कि मैं 2024 में राष्ट्रपति चुनावों के लिए उतरूं. 

क्यों मारे गए छापे
CBS News के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है कि ये मामला कथित रूप से कुछ आधिकारिक कागजातों को संभालने को लेकर है. फरवरी में, राष्ट्रीय अभिलेखागार (National Archives records ) जो कि अमेरिकी सरकारी एजेंसी है, और राष्ट्रपति के रिकॉर्ड के संरक्षण को मैनेज करती है, उसने न्याय विभाग से ट्रम्प के आधिकारिक कागजात को संभालने के लिए जांच करने के लिए कहा. राष्ट्रीय अभिलेखागार ने कहा कि उसने ट्रम्प के घर Mar-a-Lago से 15 बक्से बरामद किए हैं, जिनमें से कुछ में गोपनीय रिकॉर्ड हैं. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपतियों को अपने सभी पत्र, कार्य दस्तावेज और ई-मेल राष्ट्रीय अभिलेखागार में ट्रांसफर करने होते हैं, ताकि वो संरक्षित किए जा सके, ये कानूनी रूप से बाध्यता भी है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने अवैध रूप से कई दस्तावेजों को फाड़ दिया. 

व्हाइट हाउस ने किया किनारा
इस छापे के बाद पूरे अमेरिका में हलचल है, इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है कि वह राजनीतिक दबाव या अनौचित्य के किसी भी संकेत से बचने के लिए न्याय विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत को सीमित कर रहा है. 

VIDEO: किस दिशा में होना चाहिए घर, वास्तु के अनुसार जानें कहां हो बेडरूम, बाथरूम और पूजा रूम