PM से अवॉर्ड पाने वाली इन महिलाओं के बारे में कितना जानते हैं आप? ये है इनका योगदान

PM ने अपने कंटेट से सोशल मीडिया पर राज करने वाले कंटेट क्रिएटर्स को सम्मानित किया. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

Last Modified:
Friday, 08 March, 2024
content creators

PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम में सोशल मीडिया पर राज करने और अपने कंटेट के माध्यम से जागरूकता लाने वाले कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया. इनमें कई महिलाएं भी शामिल रहीं, जो सोशल मीडिया पर अपनी और अपने कंटेट से लोगों का खूह दिल जीत रही हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये महिलाएं, जिन्हें पीएम ने दिया बेस्ट क्रिएटर अवॉर्ड-

मैथिली ठाकुर को मिला कल्चरल एंबेसडर आफ द ईयर अवॉर्ड
पीएम मोदी ने लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर आफ द ईयर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले में स्थित बेनीपट्टी नामक एक छोटे से शहर में हुआ था. वह कई राज्यों के लोकगीत, बॉलीवुड  और पारंपरिक गीत भी गाती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूट्यूब से मैथिली ठाकुर सालान 50 लाख रुपए कमाती हैं. मैथिली ने अपनी मेहनत के दम पर कम उम्र में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है. इनके यू-ट्यूब पर 44.6 लाख सब्जक्राइबर्स हैं. 

जया किशोरी को मिला बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज 
कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी अपने खास अंदाज में भजन गाने और कथा सुनाने को लेकर खूब प्रसिद्ध हैं. भगवान कृष्ण के प्रति अपार प्रेम के कारण उन्हें 'किशोरी' की उपाधि प्राप्त हुई है. अब वह मोटिवेशनल स्पीच भी देती हैं और कई टीवी शो में जाकर सामाजिक विषयों पर चर्चा भी करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों चाहने वाले हैं. इनके यू-ट्यूब पर 32.1 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इन्हें पीएम ने बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज अवॉर्ड से नवाजा है. 

कबिता सिंह को मिसा बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी अवॉर्ड

कबिता सिंह ‘Kabita’s Kitchen’ के नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल चलाती हैं. वह यू-ट्यूब का जाना-माना चेहरा हैं. यू-ट्यूब पर इनके 1.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. वह अपनी वीडियो में लोगों को खाना बनाना सिखाती हैं. यू-ट्यूबर कविता सिंह को बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी में नेशनल क्रिएट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सोशल मीडिया पर लोग इन्हें और इनके खाना बनाने की तरीके को खूब पसंद करते हैं. 

श्रद्धा को मिला बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर अवॉर्ड

श्रद्धा बहुभाषी कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध हैं. यह हर तरह की जेनरेशन के लिए आकर्षक और प्रासंगिक कंटेंट बनाती हैं. ये यू-ट्यूब पर अपने ट्रेडमार्क 'अइयो श्रद्धा' नाम से वीडियो बनाती हैं. जब मोदी जी ने इन्हें अवॉर्ड दिया तो आइयो कहकर ही पुकारा था. इनके यू-ट्यूब पर  4.12 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इनकी कामेडी के अंदाज को सोशल मीडिय़ा पर खूब पसंद किया जाता है.