मोबाइल सिग्‍नल से ‘बिग बी’ भी हैं परेशान, उनकी भी नहीं सुन रही कंपनियां

बीते कुछ समय में मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब उस लिस्‍ट में बिग बी का भी नाम जुड़ गया है. 

ललित नारायण कांडपाल by
Published - Monday, 16 October, 2023
Last Modified:
Monday, 16 October, 2023
Amitabh bacchan

बीते कुछ समय में मोबाइल सिग्‍नल की परेशानी इस कद्र बढ़ गई है कि हर कोई इससे जूझ रहा है. कंपनी से शिकायत करिए तो वो कहते तो हैं कि इसे दुरुस्‍त करेंगें लेकिन हालात जस के तस रहते हैं. क्‍या आप जानते हैं कि मोबाइल कंपनियों के इस घटिया सिग्‍नल से हम और आप ही नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी परेशान हैं. जैसे आप शिकायत करते हैं लेकिन कुछ नहीं होता वही हाल उनका भी है. अब आप कहेंगें आप ऐसा कह सकते हैं. जी हां हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि खुद अमिताभ बच्‍चन ने इसकी जानकारी प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर दी है. मोबाइल नेटवर्क की इस समस्‍या के कारण बिग बी अपने जन्‍मदिन पर संदेश नहीं भेज पाए. 

आखिर बिग ने बी कहा क्‍या है? 
दरअसल अमिताभ बच्‍चन ने प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक ट्वीट कर एक जानकारी साझा की है. इसमें अमिताभ बच्‍चन लिखते हैं कि ‘मेरे जन्मदिन पर बहुत से लोगों ने बधाई भेजी sms द्वारा, लेकिन आश्चर्य हुआ उन्हें कि मैंने उत्तर नहीं दिया, एक ऐसी मेरी आदत जिससे वो अवगत नहीं रहे हैं.  
मैं क्षमा प्रार्थी हूँ, पर मेरे मोबाइल पर कई वर्षों से, जिस कंपनी की सुविधा अनुसार, जिन्हें हम service provider कहते  हैं, signal ना तो सही आता है, और ना ही कोई सूचना मिलती है , complaint करने के बावजूद. तो उन सब को जिन्हें मेरा उत्तर नहीं मिला, मैं कहना चाहता हूँ  , मुझे माफ़ कर दीजिये  और :
 “आपका स्नेह भरा आशीर्वाद, मेरा सौभाग्य ?"
क्‍योंकि अमिताभ बच्‍चन को उनके कई चाहने वालों ने एसएमएस के जरिए जन्‍मदिन पर शुभकामनाएं भेजी. लेकिन सिग्‍नल न होने के कारण वो उन्‍हें जवाब नहीं दे पाए. इसके लिए उन्‍होंने जहां एक ओर मोबाइल कंपनियों के घटिया सिग्‍नल को दोषी बताया है वहीं दूसरी ओर उन्‍होंने अपने चाहने वालों से माफी भी मांगी है.  

लोगों ने क्‍या दी इस पर प्रतिक्रिया 
अमिताभ बच्‍चन के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और अलग-अलग बातें कहीं. उनके इस ट्वीट पर उनके एक चाहने वाले यश रावत लिखते हैं कि 
मुझे तो लगा कि ये service provider आम आदमी की नही सुनते लेकिन बड़े बड़े लोग भी इनसे परेशान हो गए हैं जिनके नेटवर्क ना होने से,और हम इसका इनको साल दर साल pay करते आये हैं लेकिन इनके ये कान में तेल डालकर बैठ गए हैं और सरकार भी.  

एक और यूजर  लिखते हैं 
पर ये मैसेज टाईप करने के लिए नेटवर्क कहाँ से आया आपके मोबाईल और सर्विस प्रोवाइडर के पास ??
या ये कहना चाहते हो कि आप इतने बड़े इंसान हैं कि सिर्फ बड़े हैंडल्स को ही रिप्लाई कर सकते हैं, चलो ये तो फिर भी ठीक है..
पर वर्षों से अगर मोबाइल नेटवर्क खराब है तो चेंज क्यों नहीं किया ?आपकी तो समस्या हर कंपनी सबसे पहले सुनेगी..
जी नहीं, सही  ये है कि आप जैसे वक्त पर सही का साथ नहीं देते, वैसे ही आप मोबाईल पर अपनी गलती का दोष दे रहे हैं।
क्यों सर, मै क्या सही हूँ, या क्या मैं सही हूँ.. ??