आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, भाग्यश्री, अभिषेक कृष्णा, सुखविंदर सिंह के नाम भी इस मामले में शामिल हैं.
कल से ही सोशल मीडिया से लेकर डिजिटल खबरों तक हर ओर बस एक ही नाम छाया हुआ है और यह नाम सौरभ चंद्राकर का है. सौरभ चंद्राकर ने हाल ही में 200 करोड़ रूपए खर्च करके शादी की और इस शादी में बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी बुलाया. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नजर लगातार सौरभ पर बनी हुई थी और अब आलम ये है कि शादी में पहुंचे सभी बॉलीवुड सितारों को ED ने पूछताछ के लिए बुला लिया है और इनमें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), नेहा कक्कर (Neha Kakkar), सनी लियॉन (Sunny Leone), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के नाम शामिल हैं.
और कौन-कौन है शामिल?
सिर्फ ये बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि कई अन्य अभिनेता और गायक भी इस शादी का हिस्सा बने थे, इनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, भाग्यश्री, अभिषेक कृष्णा, सुखविंदर सिंह के नाम भी शामिल हैं. सौरभ चंद्राकर, महादेव बुक ऐप का प्रमोटर है. हाल ही में सौरभ ने दुबई में शादी रचाई थी और इसके लिए उसने 200 करोड़ रूपए खर्च किए थे. महादेव बुक ऐप एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म है और फिलहाल इसकी जांच ED के द्वारा की जा रही है. ED के साथ-साथ बहुत से अन्य राज्य्तों के पुलिस विभागों द्वारा भी इस बेटिंग ऐप की जांच की जा रही है.
कैश में हुआ था भुगतान
जांच में अब तक ED द्वारा इकट्ठे किए गए सबूत से यह बात तो साफ हो गई है कि हवाला के माध्यम से 112 करोड़ रुपयों को एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी तक पहुंचाया गया था. इतना ही नहीं, जांच में यह बात भी सामने आई है कि होटल बुक करने के लिए कुल 42 करोड़ रूपए खर्च किए गए थे और इस राशि का भुगतान कैश के माध्यम से किया गया था. मामले से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि ऐप की सफलता की पार्टी की भी जांच की जा रही है. सौरभ चंद्राकर के साथ-साथ इस मामले में रवि उप्पल का नाम भी सामने आ रहा है. रवि उप्पल भी महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर हैं.
ED ने संपत्ति को किया फ्रीज
आपको बता दें कि ऐप की सफलता की पार्टी पिछले साल सितंबर में आयोजित की गई थी और इस पार्टी के दौरान भी सौरभ चंद्राकर ने बहुत से बॉलीवुड सितारों को आमंत्रित किया था. फिलहाल इन सभी बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज पर ED की नजर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड सितारों को इन दोनों ही कार्यक्रमों के लिए हवाला के माध्यम से पेमेंट दी गई थी. महादेव ऑनलाइन बेटिंग केस में अभी तक ED द्वारा 417 करोड़ रुपए की कीमत वाली संपत्ति को भी सीज किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: शुरुआती तौर पर 11% सबस्क्राइब हुआ देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी का IPO!
Jawan ने 75 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी जिसके बाद यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई थी.
बॉलीवुड के बादशाह खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म जवान (Jawan Box Office Collection) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 18 दिन पूरे हो चुके हैं. जहां एक तरफ फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन चुकी है, वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म एक ऐसी सुनामी लेकर आई है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है.
Jawan ने तोड़े कई रिकॉर्ड!
अपने पहले ही दिन Jawan (Jawan Box Office Collection) ने 75 करोड़ रुपयों की धमाकेदार ओपनिंग की थी जिसके बाद यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग फिल्म बन गई थी. इतना ही नहीं, अपनी ओपनिंग वाले दिन ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपयों का आंकडा पार कर लिया था. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आज लगभग 565 करोड़ रुपयों की कलेक्शन पर पहुंच चुकी है और अभी भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी लगभग 30% के आस पान बनी हुई है. फिल्म के तेलुगु और तमिल संस्करणों की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो इस वक्त फिल्म 25% और लगभग 47% ऑक्यूपेंसी के साथ तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रही है.
विपरीत अवस्था और Jawan Box Office Collection
शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan Box Office Collection) के बॉक्स ऑफिस रन को सुनामी का दर्जा इसलिए भी दिया जा रहा है क्योंकि फिल्म ने कई विपरीत अवस्थाओं के बावजूद भी लगातार अपनी तेज रफ्तार को पकड़कर रखा हुआ है. जहां फिल्म के अगले ही दिन यानी 8 सितंबर से दिल्ली में G20 समिट (G20 summit) का आयोजन किया गया था और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, वहीँ हाल ही में गणेश चतुर्थी भी थी जिसकी वजह से सिनेमाघरों में फूटफॉल में कमी देखने को मिली थी. इस सबके बावजूद भी फिल्म ने अपनी तेज रफ्तार को कायम रखा है.
वर्ल्डवाइड सबसे तेज Jawan
अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने एक और शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जवान (Jawan Box Office Collection) वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन चुकी है. 10 दिनों से कम समय में 1000 करोड़ का आंकडा पार करने वाली जवान बॉलीवुड की इकलौती फिल्म बन चुकी है. और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. इससे पहले इसी साल शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) आई थी और 1000 करोड़ का आंकडा पार करने में इस फिल्म को 27 दिनों का समय लग गया था. आपको बता दें कि काम के मामले में शाहरुख खान अब राजकुमार हिरानी की फिल्म Dunki में नजर आएंगे और यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: IPO से कमाना है मोटा मुनाफा? Plaza Wires बन सकता है बेहतर विकल्प!
माना जा रहा है कि अब यह फिल्म जल्द ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लेगी.
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैन्स के लिए फिलहाल अच्छे दिन चल रहे हैं. जहां किंग खान की पिछली फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी थी, वहीं अब हाल ही में ‘जवान (Jawan)’ फिल्म रिलीज हुई है और जहां एक तरफ यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, वहीँ यह अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म भी बन गई है.
सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म
अब हाल ही में जवान (Jawan) को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग तो की ही है पर माना जा रहा है कि अब यह फिल्म जल्द ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लेगी. दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और वहां यह फिल्म 600 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म की ओक्युपेंसी 20.50% के आस पास चल रही है. जवान ने 75 करोड़ रुपयों के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी और यह अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गई है. इसके साथ ही ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल भी है कि क्या यह फिल्म 1000 करोड़ रुपयों के पार पहुँच पाएगी या फिर नहीं?
कहां, कब कितनी कमाई?
जहां अपनी रिलीज के दूसरे दिन जवान (Jawan) ने 53.23 करोड़ रुपयों की कमाई की थी, वहीं पहले शनिवार को फिल्म ने 77.83 करोड़, रविवार को 80.10 करोड़ और रिलीज के बाद पड़े पहले सोमवार को फिल्म ने 32.92 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. इस वक्त भारत में फिल्म द्वारा की गई कुल कलेक्शन लगभग 410.88 करोड़ रुपये है. फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति तो हैं ही साथ ही दीपिका पादुकोण का एक कैमियो रोल भी है.
1000 करोड़ का आंकडा पार?
रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. फिलहाल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 684.71 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है. फिल्म की ओक्युपेंसी में कमी देखने को मिल रही है लेकिन माना जा रहा है कि ओक्युपेंसी में कमी और अन्य कारकों के बावजूद भी फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: Tata Steel की मदद करेगी ब्रिटिश सरकार, प्रदान करेगी 621 मिलियन की सहायता!
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) से 1000 करोड़ रूपए के Online Ponzi Scam के तहत पूछताछ की जा सकती है.
गोविंदा (Govinda) बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और आज भी लोग उनके डांसिंग मूव्स के दीवाने हैं. लेकिन इस वक्त बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को लेकर एक काफी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर आ रही है कि गोविंदा से जल्द ही पूछताछ शुरू की जा सकती है.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) से उड़ीसा आर्थिक आरोप विभाग (Odisha EOW) द्वारा 1000 करोड़ रूपए वाले ऑनलाइन पोंजी स्कैम (Online Ponzi Scam) के तहत पूछताछ की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने कथित तौर पर उस कंपनी का समर्थन किया, जिसने पूरे देश में ऑनलाइन पोंजी स्कैम को अंजाम दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कंपनी का नाम सोलर टेक्नो अलायन्स (Solar Techno Alliance) है. यह कंपनी दुनिया भर के कई देशों में मौजूद है और कंपनी पर आरोप है कि क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट के जरिये कंपनी ने देश भर में एक ऑनलाइन पोंजी स्कैम को अंजाम दिया है. कंपनी ने कथित तौर पर बिना भारत के केंद्रीय बैंक RBI की मंजूरी के देश भर में 2 लाख से ज्यादा लोगों से जमा के रूप में पैसे इकट्ठे किए और लगभग 1000 करोड़ रूपए इकट्ठे कर लिए.
Govinda के बयान से मिलेगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो EOW में मौजूद संस्थाओं ने यह साफ़ कर दिया है कि इस मामले में गोविंदा (Govinda) न ही आरोपी हैं और न ही उनपर किसी प्रकार का शक किया जा रहा है. उनसे सिर्फ इसलिए सवाल पूछे जाएंगे क्योंकि उन्होंने कुछ वीडियो में STA का समर्थन किया था. साथ ही संस्थाओं द्वारा यह भी बताया गया है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के बयानों की मदद से अधिकारी इस सकाम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर ने गोवा में STA द्वारा आयोजित किए गए एक विशालकाय समारोह में भी भाग लिया था. उड़ीसा EOW की एक टीम मुंबई पहुंचेगी और अधिकारी इस स्कैम के बारे में और कंपनी एवं गोविंदा के संबंधों के बारे में बॉलीवुड एक्टर से सवाल करेंगे.
Govinda होंगे गवाह?
अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा है कि अगर गोविंदा (Govinda) के पास ऐसे कागजात मौजूद हैं जो इस बात का दवा करते हैं उन्होंने एक समझौते की वजह से इस कंपनी का समर्थन किया है, तो उन्हें भी इस मामले में एक गवाह के रूप में जोड़ा जाएगा. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. अगर काम की बात करें तो गोविंदा को आखिरी बार 2019 में रंगीला राजा नामक फिल्म में डबल रोल अदा करते हुए देखा गया था.
यह भी पढ़ें: इन गेमिंग कंपनियों ने नहीं भरा GST? मिल सकता है नोटिस!
भोजपुरी के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) पर 2 सालों का बैन लगा दिया गया है.
भोजपुरी संगीत इंडस्ट्री काफी तेजी से उभरती हुई इंडस्ट्री है और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता-गायक हैं. खबर आ रह इही कि हाल ही में खेसारी लाल यादव को दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले से काफी जोरदार झटका लगा है और अब वह एक ही कंपनी के लिए गाना गा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले में अपना फैसला सुनाया है और इस फैसले की बदौलत भोजपुरी के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) पर 2 सालों का बैन लगा दिया गया है. आपको बता दें कि अब 30 सितंबर 2025 तक खेसारी लाल यादव केवल एक ही कंपनी के लिए गाना गा पाएंगे और इस कंपनी का नाम ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है. दरअसल इस मामले की शुरुआत 27 मई 2021 से हुई थी. 2021 में खेसारी लाल यादव और ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था और इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अगले 30 महीनों के दौरान खेसारी लाल यादव को कंपनी को कुल 200 गाने रिकॉर्ड करके देने थे. ऐसा न हो पाया और 30 महीनों के भीतर खेसारी लाल यादव केवल 89 गाने ही कंपनी को दे पाए. लेकिन खेसारी लाल को लगा कि चूंकि 30 महीने पूरे हो चुके हैं तो उनका और कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है.
Khesari Lal Yadav की दलील
कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया, ये सोचते हुए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने दूसरी म्यूजिक कंपनी के साथ गाने रिकॉर्ड करने शुरू कर दिए लेकिन इसी बीच ग्लोबल म्यूजिक कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दर्ज करवा दी. याचिका दर्ज होने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस मनमोहन और जस्टिस सौरभ बनर्जी वाली बेंच ने खेसारी लाल यादव के दावे को गलत ठहरा दिया और ग्लोबल म्यूजिक कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 2 सालों तक खेसारी को सिर्फ इसी कंपनी के लिए गाने का आदेश दिया है. खेसारी लाल ने अपनी बात कोर्ट के सामने रखते हुए एक दलील यह भी थी कि उन्हें अंग्रेजी ठीक से नहीं आती और इसीलिए वह कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट को सही से नहीं समझ नहीं पाए और यह कंपनी की साजिश है. परन्तु कोर्ट ने उनकी इस दलील को मानने से इनकार कर दिया और अब 30 सितंबर 2025 तक खेसारी किसी और कंपनी के साथ गाने रिकॉर्ड नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें: 6 गुना ज्यादा सबस्क्राइब हुआ ये IPO, जानते हैं कंपनी का नाम?
फिल्म ने रिलीज होने के बाद दोपहर 12 बजे तक सिर्फ भारत में ही लगभग 19.35 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया था.
कल यानी 7 सितंबर 2023 को सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. रिलीज होने से पहले जवान ने एडवांस बुकिंग के शाहरुख खान के ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया था लेकिन रिलीज होने के बाद से इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है.
पहले दिन की इतनी कमाई
शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) का इंतजार लोग बहुत बेसब्री से कर रहे थे और फिल्म ने फैन्स इंतजार के फल को मीठा साबित भी किया है. फिल्म ने रिलीज होने के बाद दोपहर 12 बजे तक सिर्फ भारत में ही लगभग 19.35 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया था. जवान अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन चुकी है और फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. Sacnilk की मानें तो सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 75 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है.
सबसे बड़ी हिंदी ओपनर
आपको बता दें कि इससे पहले भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग का दर्जा अगर किसी फिल्म को प्राप्त था तो वह भी शाहरुख खान की ही फिल्म पठान (Pathaan) थी. पठान ने अपने पहले ही दिन के दौरान 27.02 करोड़ रूपए की ओपनिंग की थी और इसके बाद लिस्ट में अगला नाम मास एंटरटेनर फिल्म KGF 2 का था जिसने पहले ही दिन लगभग 22.15 करोड़ रुपयों की कमाई की थी, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) ने पहले ही दिन लगभग 75 करोड़ रुपयों की कमाई की है जिसके बाद यह अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गई है.
100 करोड़ के पार पहुंची जवान?
रात 10 बजे तक फिल्म ने लगभग 29.50 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली थी. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का बिजनेस किया है. दूसरी तरफ आज के 42 करोड़ और कल के 75 करोड़ रुपयों की कमाई के बाद फिल्म ने भारत में लगभग 117 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं आज, यानी अपने दुसरे दिन के रन के दौरान 12 बजे तक ही फिल्म ने भारतीय चेनों पर 42.55 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया है.
PVR INOX के शेयरों में आया उछाल
जब भी कोई फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म करती है तो उस फिल्म से जुड़े निर्माताओं और अन्य कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को भी मिलता है. इधर शाहरुख की जवान के जबरदस्त रिव्यु सामने आए और उधर PVR INOX के शेयरों में रफ्तार की खबर ने भी तेजी पकड़ ली. पिछले एक महीने के दौरान PVR INOX के शेयरों द्वारा 15% जितना रिटर्न दिया गया है. वहीं, अगर पिछले 6 महीनों की बात करें तो इन शेयरों ने 27% से ज्यादा के रिटर्न दिए जा चुके हैं.
Jawan कितनी करेगी कमाई?
हाल ही में सनी देओल की फिल्म Gadar 2 रिलीज की गई थी. रिलीज होने के 24वें दिन यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. दूसरी तरफ शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और ऐसा करने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म भी है. एक्सपर्ट्स की मानें तो जवान अपने पहले हफ्ते के दौरान ही 300-350 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर सकती है. बात ऑक्यूपेंसी की करें तो इस वक्त देश भर के कई सिनेमाघरों में जवान के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और कई शो सोल्डआउट भी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हिट होती फिल्मों से PVR Inox को 'अच्छे दिनों' वाली फीलिंग, उछाल पर शेयर
बॉक्स ऑफिस पर हिट होती फिल्मों से PVR Inox को उम्मीद है कि जल्द ही हालात कोरोना महामारी से पहले जैसे हो जाएंगे.
पहले पठान फिर गदर और अब जवान, इन फिल्मों ने मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox की उम्मीदों को जगा दिया है. कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा मार मल्टीप्लेक्स पर पड़ी थी. लॉकडाउन हटने के बाद भी लोग थियेटर का रुख नहीं कर रहे थे. लेकिन इन फिल्मों ने लोगों को वापस थियेटर लौटने को मजबूर किया है, जिसके चलते PVR Inox को भी अच्छे दिनों वाली फीलिंग होने लगी है. साथ ही उसे उम्मीद है कि कमाई की गाड़ी जल्द पहले जैसी रफ्तार से दौड़ने लगेगी.
शेयर में आई तेजी
शाहरुख खान की पठान जबरदस्त हिट साबित हुई थी. हाल ही में आई सनी देओल की Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म 500 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है. इसी तरह, OMG 2 को भी दर्शकों का प्यार मिला है. अब शाहरुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ गए हैं. उनकी नई फिल्म 'जवान' ने बेहतर कारोबार करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि निवेशक PVR Inox को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं और जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक PVR Inox का शेयर करीब डेढ़ फीसदी के उछाल के साथ 1,848.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.
इतना कमा सकती है जवान
सनी देओल की Gadar-2 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. यह फिल्म रिलीज के 24वें दिन ही 500 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई. जबकि शाहरुख खान की 'पठान' ने 28वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा छूआ था. अब किंग खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म आज यानी 7 सितंबर को रिलीज हुई है, लेकिन रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के तौर पर उसने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी. जानकार मानते हैं कि अपने पहले हफ्ते के दौरान ही यह फिल्म 300-400 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है.
1 महीने में 15% का रिटर्न
इन फिल्मों की जबरदस्त कमाई से PVR Inox के शेयर उछाल पर हैं. पिछले कुछ दिनों में इनमें अच्छी तेजी देखी गई है. पिछले एक महीने की बात करें, तो PVR Inox के शेयर 15% का रिटर्न दे चुके हैं. जबकि बीते छह महीने में यह आंकड़ा 27% से ज्यादा रहा है. शाहरुख खान की जवान को अब तक पॉजिटिव रिव्यु मिले हैं, जिससे उम्मीद बढ़ गई है कि ये फिल्म भी पठान की तरह हिट होगी. अब फिल्म हिट होगी, तो PVR Inox की भी कमाई बढ़ेगी और इससे कंपनी के शेयरों में उछाल आ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए निवेशक PVR Inox को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं.
अगर आप जबरदस्त एक्शन से भरी हुई फिल्म देखना चाहते हैं तो किंग खान की जवान (Jawan) आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी.
शाहरुख खान (SRK) उन चंद बॉलीवुड सितारों में से हैं जिन्हें दुनिया भर में पसंद किया जाता है और लोगों को उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. पिछले कुछ समय से भी बॉलीवुड के बादशाह के फैन्स को उनकी नई फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का इंतजार था और आज आखिरकार यह इतंजार खत्म हुआ है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कैसी है ये फिल्म और कैसा रहेगा बॉक्स-ऑफिस पर प्रदर्शन तो खबर पूरी जरूर पढ़ें.
कैसी रही Jawan की ओपनिंग?
फिल्म ने अपनी ओपनिंग काफी जबरदस्त तरीके से की है और माना जा रहा है कि पहले ही दिन फिल्म 60 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करेगी. शाहरुख खान और बॉलीवुड के लिए जवान (Jawan) की ओपनिंग अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबे वीकेंड की बदौलत यह फिल्म 10 सितंबर तक 200 करोड़ रुपयों की कमाई कर सकती है. बॉक्स ऑफिस पर उतरते ही इस फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. माना जा रहा है कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि अपने पहले हफ्ते के दौरान ही यह फिल्म 300-400 करोड़ रुपयों का कारोबार कर सकती है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि सिर्फ अपनी एडवांस बुकिंग्स से ही फिल्म ने गदर 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
धमाकेदार एक्शन से भरपूर है Jawan
अगर आप काफी समय से जबरदस्त एक्शन से भरी हुई एक फिल्म देखना चाहते हैं तो किंग खान की जवान (Jawan) आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी. हालांकि फिल्म की शुरुआत में मौजूद कुछ एक्शन सीन ऐसे हैं, जिनपर आप चाहकर भी विश्वास नहीं कर पाते लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती जाती है, फिल्म के एक्शन सीन्स में निखार आता जाता है. इंटरवल तक आते-आते कुछ सीन ऐसे भी देखने को मिलते हैं, जो आपको अपनी सीट पर खड़े होकर सीटी बजाने के लिए मजबूर कर देते हैं. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि फिल्म का एक्शन आपको हर तरीके से, हर-बार दक्षिण भारतीय फिल्मों और मास फिल्मों (Mass Cinema) के एक्शन सीन की याद दिलाता है. इस फिल्म का मुकाबला भी जबरदस्त एक्शन वाली फिल्म गदर 2 (Gadar 2) से होगा जो पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
शाहरुख खान ने नहीं छोड़ी कोई कसर
इस फिल्म को देखने का दूसरा कारण शाहरुख खान (SRK) हैं. अगर आप शाहरुख खान के जबरा फैन हैं और आपको भी उनकी इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार था, तो मुबारक हो यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. शाहरुख खान ने जवान (Jawan) में आजाद और विक्रम राठौर के अपने किरदारों को तो बखूबी निभाया ही है, साथ ही उन्होंने एक्शन सीन्स में भी अपना पूरा दम-खम दिखाया है और उनकी एनर्जी कहीं भी फीकी पड़ती नजर नहीं आती है.
Jawan में यहां हुई गलती
शाहरुख खान की जवान (Jawan) एक फुल टाइम एंटरटेनर फिल्म है. लेकिन फिल्म का पहला हाफ आपको बहुत कन्फयूजिंग लग सकता है. पहले हाफ के दौरान आप फिल्म में ध्यान तो देते हैं लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी यह आपको उतना आकर्षित नहीं करता, जितना इसे करना चाहिए. इंटरवल तक आते फिल्म थोड़ी मजबूती पकड़ती है और फिल्म के दूसरे हाफ में मौजूद एक्शन सीन आपका ध्यान स्क्रीन की तरफ खींचकर रखते हैं. लेकिन एक सबसे बड़ी चीज जो फिल्म से गायब है, वह है फिल्म की कहानी की ताकत. अगर आप इस फिल्म को इसकी कहानी के लिए देखने जा रहे हैं तो यह फिल्म आपको निराश कर सकती है. फिल्म में मौजूद इमोशनल सीन्स से आप खुद को जोड़ नहीं पाते और आपको ये इमोशनल सीन्स बोझिल लग सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Tata को चाहिए Haldiram’s, चुकाने होंगे इतने पैसे!
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सनी देओल स्टारर Gadar 2 ने लगभग 631.80 करोड़ रुपयों की कमाई की थी.
साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इस फिल्म को लोगों का बेशुमार प्यार मिला था. अब हाल ही में 11 अगस्त यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस के आस-पास इस फिल्म का दूसरा पार्ट, Gadar 2 रिलीज किया गया था और इसे भी लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
कितनी हुई है कमाई?
गदर: एक प्रेम कथा की तरह ही Gadar 2 भी काफी बड़ी हिट साबित हुई है. Gadar 2 अभी भी सिनेमाघरों में बरकरार है और जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. Gadar 2 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है और हाल ही में 1 सितंबर को देश भर के सिनेमा में फिल्म ने 17.68% की ऑक्यूपेंसी का स्तर प्राप्त किया था. घरेलु बॉक्स ऑफिस पर अभी तक फिल्म बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिलहाल यह फिल्म 486.75 करोड़ रूपए की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक जा पहुंची है ऐसे में यह सवाल जरूरी हो जाता है कि क्या आने वाले समय में फिल्म 500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस क्लब में पहुंच सकती है?
अभी तक कैसा रहा है प्रदर्शन?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां रिलीज के पहले हफ्ते में Gadar 2 ने 284.63 करोड़ रुपयों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की थी, वहीँ अपने दुसरे हफ्ते के रन के दौरान फिल्म ने 134.47 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. माना जा रहा है कि फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते के दौरान 63.35 करोड़ रुपयों की कमाई की थी और अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते के खत्म होने तक फिल्म 500 करोड़ रुपयों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पूरा कर सकती है.
Gadar 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अगर फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर Gadar 2 ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर लगभग 631.80 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. इसके साथ ही Gadar 2 ने बहुत से रिकॉर्डों को भी अपने नाम किया है. Gadar 2, एडवांस में सबसे ज्यादा बुक की गई फिल्मों में चौथे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: इस बैंक को चोर से मिला फीडबैक, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल!
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनु मालिक तो हैं ही लेकिन साथ ही इस फिल्म में अनन्या पांडेय भी मौजूद हैं.
साल 2019 में आयुष्मान खुराना, नुसरत भरुचा और अनु कपूर स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) को परदे पर उतारा गया था. इसके बाद हाल ही में ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) का ट्रेलर लॉन्च किया गया था और ट्रेलर को लोगों का खूब पसंद भी किया गया. अब देखना ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी और क्या एक बार फिर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पूजा की आवाज में लोगों को अपना दीवाना बना पाएंगे या नहीं?
ड्रीम गर्ल 2 को मिल रहा मिश्रित रिएक्शन
इस बार फिल्म की कास्ट में थोड़ा सा परिवर्तन है. ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनु मालिक तो हैं ही लेकिन साथ ही इस फिल्म में अनन्या पांडेय भी मौजूद हैं. ड्रीम गर्ल 2 भी ड्रीम गर्ल की तरह ही एक कॉमेडी फिल्म है जिसे राज शांडिल्य के द्वारा डायरेक्ट किया गया है. 25 अगस्त यानी कल इस फिल्म को देश भर में रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर के द्वारा फाइनेंस किया गया है. अभी तक इस फिल्म को लोगों के साथ-साथ क्रिटिक्स का मिश्रित रिएक्शन ही मिल रहा है.
फिल्म की शानदार शुरुआत
ड्रीम गर्ल 2 ने काफी शानदार शुरुआत की है और अपनी शुरुआत के पहले दिन ही 9.7 करोड़ रूपए की कमाई से शुरुआत की है. ज्यादातर बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी ही शुरुआत करेगी. कमाल की बात ये है कि देश भर में मौजूद तीन सबसे बड़े सिनेमा ग्रुप्स PVR, सिनेपोलिस (Cinepolis) और INOX ने फिल्म की कमाई में काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है और फिल्म की शुरूआती कमाई का 60% हिस्सा इन ग्रुप्स के थिएटर्स से ही आई है.
ड्रीम गर्ल का कम्पटीशन
ड्रीम गर्ल 2 का सीधा कम्पटीशन सनी देओल और अमीशा पटेल की Gadar 2 और रजनीकांत की जेलर से होगा. Gadar 2 ने फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा रखा है और हाल ही में फिल्म ने 400 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया था. 2023 में Gadar 2 बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है. अनु मालिक और आयुष्मान खुराना के अलावा ड्रीम गर्ल 2 में परेश रावल, असरानी, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह और विजय राज भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Sony और Zee के मर्जर की बदौलत Zee के लिए आई बुरी खबर!
बैंक द्वारा 56 करोड़ के कर्ज की रिकवरी की जानी थी और इसीलिए बैंक ने जुहू स्थित बंगले की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया था.
साल 2001 में सनी देओल और अमीशा पटेल स्टारर फिल्म गदर को बॉक्स ऑफिस पर उतारा गया था और इस फिल्म ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. अब हाल ही में इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी Gadar 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर उतारा गया और यह फिल्म भी जबरदस्त तरीके से लोगों को अपना दीवाना बना रही है. लेकिन इसी बीच सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी के लिए बैंक ने नोटिस जारी कर दिया और अब इस वजह से सनी देओल चर्चा का विषय बन गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि यह नोटिस ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ द्वारा जारी किया गया था. दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 56 करोड़ के कर्ज की रिकवरी की जानी थी और इसीलिए बैंक ने मुंबई के जुहू स्थित एक्टर के बंगले की नीलामी के लिए नोटिस जारी कर दिया था. यह बंगला मुंबई के जुहू में गांधीग्राम रोड पर स्थित है और इस बंगले का क्षेत्रफल 599.44 स्क्वेयर मीटर है. अब सवाल उठता है कि आखिर बैंक ने यह नोटिस वापस क्यों ले लिया है? बैंक ने नोटिस वापस लेने के पीछे ‘तकनीकी कारणों’ को वजह बताया है.
कब होनी थी नीलामी?
बैंक का कहना है कि सनी देओल द्वारा 56 करोड़ के कर्ज का भुगतान नहीं किया गया था और इसी लों की रिकवरी के लिए बैंक ने जुहू स्थित बंगले की नीलामी का फैसला लिया था. इस बंगले का नाम भी गदर 2 के एक्टर के नाम पर ही ‘सनी-विला (Sunny Villa)’ रखा गया था. बैंक द्वारा जारी किए गए शुरूआती विज्ञापन की मानें तो सनी विला को 25 सितंबर को नीलाम किया जाना था और बंगले की नीलामी के लिए 51.43 करोड़ रूपए की कीमत रिजर्व की गई थी.
Gadar 2 मचा रही है गदर
2001 में रिलीज की हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने न सिर्फ लोगों को अपना दीवाना बनाया था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचा दिया था. अब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Gadar 2 ने भी लोगों को अपना दीवाना बना लिया है और साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. जहां एक तरफ यह भारत की चौथी सबसे ज्यादा एडवांस्ड बुक होने वाली फिल्म बन चुकी है, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म ने हाल ही में 300 करोड़ रुपये की कमाई करने का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: JFSL Listing: खराब शुरुआत के बाद बेचें या करें होल्ड, जानें एक्सपर्ट्स की राय