15 साल की उम्र में ही रूही ने अपने जीवन की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा को पूरा कर लिया है.
नई दिल्लीः एकता कपूर की ड्रामा सीरीज 'ये है मोहब्बतें' में दिव्यंका त्रिपाठी दहिया और करण पटेल की बेटी रूही की भूमिका निभाने वाली युवा लड़की रुहानिका धवन ने अपनी पहली संपत्ति खरीदने की घोषणा की है. रुहानिका धवन ने 15 साल की उम्र में अपना घर खरीद लिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया.
15 साल की उम्र में ही रूही ने अपने जीवन की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा को पूरा कर लिया है. लोकप्रिय स्टार प्लस श्रृंखला में मुख्य भूमिका में शो स्टॉपर के साथ ही वह एक घरेलू नाम थी.
फॉलोअर्स को लिखा लंबा नोट
अपने फॉलोअर्स के लिए एक लंबे नोट में, उसने खुशखबरी की घोषणा की और अपने नए महंगे अपार्टमेंट की तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में रुहानिका गर्व से घर की चाबियां दिखा रही हैं. रुहानिका ने कहा कि इस साल उन्होंने एक आजीवन लक्ष्य पूरा किया और उन्हें मिले समर्थन के लिए अपनी मां का आभार भी व्यक्त किया.
सोशल मीडिया पर शेयर की बात
उसने लिखा, "वाहेगुरु जी और मेरे माता-पिता के आशीर्वाद से आप सभी के साथ मेरी खुशी साझा कर रहा हूं ... नई शुरुआत के लिए !! मेरा दिल भरा हुआ है और मैं बेहद आभारी हूं ... मैंने एक बहुत बड़ा सपना चिह्नित किया है- " अपने दम पर घर खरीदना." यह मेरे और मेरे लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. मैं इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. मेरे माता-पिता और मैं उन सभी प्लेटफॉर्म और अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं, जिनसे मुझे मदद मिली है. मैं इस सपने को हासिल करता हूं. बेशक, यह मेरे माता-पिता की मदद और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं होता और जैसा कि मैंने इसे लिखा है, मुझे पता है कि मैं उन्हें पाकर कितना धन्य महसूस कर रहा हूं."
ये सिर्फ एक शुरुआत है
उसने अपना नोट यह कहते हुए समाप्त किया, "मेरे लिए कोई रोक नहीं है !! यह सिर्फ शुरुआत है. मैं पहले से ही बड़े सपने देख रहा हूं, मैं अपने सपनों का पीछा करूंगा और भी कड़ी मेहनत करूंगा. तो अगर मैं कर सकता हूँ तो आप भी कर सकते हैं !! इसलिए सपने देखें, अपने सपनों का पालन करें और यह निश्चित रूप से एक दिन सच होगा."
'श्रीमती कौशिक की पांच बहुएं' जो 2012 में प्रसारित हुई, से रूहानिका ने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'जय हो' और सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' में भी कैमियो किया है.
घरेलु बॉक्स ऑफिस पर जहां फिल्म ने 540 करोड़ रुपयों की कमाई की है वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
यशराज फिल्म्स की सबसे नई फिल्म ‘पठान’ ने बहुत से रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गयी है. घरेलु बॉक्स ऑफिस पर जहां फिल्म ने 540 करोड़ रुपयों की कमाई की है वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लिया है. हाल ही में फिल्म ने 50 दिनों का अपना थिएट्रिकल-रन पूरा किया है और फिल्म US, कनाडा, UAE, इजिप्ट, UK ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के थिएटर्स में अभी भी बनी हुई है.
लेकिन बहुत से लोग इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए थे और ऐसे लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राईम विडियो पर रिलीज होने जा रही है. आप पठान को 22 मार्च से अमेजन प्राईम विडियो पर देख सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं 5 ऐसे कारण जो इस फिल्म को बहुत खास बनाते हैं.
1. एक्शन: फिल्म में जबरदस्त एक्शन है और बहुत से एक्शन सिक्वेंस तो खुद शाहरुख खान ने खुद ही परफॉर्म किये हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म की शूटिंग रूस और दुबई जैसे देशों में हुई है और इसमें बहुत जबरदस्त एक्शन सीन्स की भरमार है.
2. फिल्म की कास्ट भी है बहुत खास: शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म पठान में बहुत मजबूत और सपोर्टिंग कास्ट भी मौजूद है. फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और शाहरुख के साथ-साथ इन दोनों एक्टरों के एक्शन सीन्स भी आपको चौंका देते हैं.
3. शानदार विजुअल्स: इस फिल्म को बहुत ही बड़े स्तर पर शूट किया गया है और फिल्म में बहुत ही शानदार विजुअल्स हैं जो अलग-अलग देशों की जबरदस्त लोकेशंस पर फिल्माए गए हैं.
4. ओटीटी पर देखने को मिलेगा डिलीटेड सीन: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इशारों-इशारों में बताया कि फिल्म के ओटीटी वर्जन पर आपको एक देलेतेद ससेने भी देखने को मिल सकता है जो शाहरुख खान के कैरेक्टर पठान की बैक-स्टोरी और धर्म के बारे में बता सकता है. एक अन्य डिलीट किये गए सीन में पठान के बनने के बारे में भी बताया गया है.
5. शाहरुख खान: शाहरुख खान तीन सालों के लम्बे इन्तजार के बाद पठान के साथ थिएटर्स में आये थे जो इस फिल्म को और खास बना देते हैं. इतना ही नहीं, फिल्म में उनकी एक्टिंग और उनके एक्शन को भी खूब सराहा गया है. साथ ही कई दशकों के बाद 2023 में यह शाहरुख की पहली एक्शन फिल्म है. इन सभी वजहों से यह फिल्म शाहरुख खान के फैन्स को पठान देखने के लिए और ज्यादा मजबूर कर देती है.
यह भी पढ़ें: MX प्लेयर के बिकने से किस को हो रहा है सबसे बड़ा फायदा?
इस सीरियल में फराह खान अपने पिता की मृत्यु से जुड़ी एक संवेदनशील घटना के बारे में बताने जा रही हैं, जिसका उन्हें और साजिद खान को सामना करना पड़ा.
फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान बिग बॉस के आने वाले सीजन में अपने शुरुवाती दिनों की एक गंभीर घटना के बारे में बताने जा रही है, जिसमें वो बताने जा रही हैं कि आखिर कैसे जब उनके पिता की मौत हुई तो उनके पास उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे तक नहीं थे. तब उन्हें सलीम खान ने 30 रुपये उधार दिए थे. लेकिन तब से लेकर आज तक फराह खान ने अपने टैलेंट के कारण कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
30 रुपये उधार लेने वाली फराह खान की आज कुल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 मिलियन डॉलर यानी 75 करोड़ रुपये हो गई है.जो वास्तव में उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को बताता है. बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में फराह खान अपना जन्मदिन अपने भाई साजिद खान के साथ मनाने के लिए आने वाली हैं. वह प्रतियोगियों के साथ बातचीत भी करेंगी और उन्हें फनी टाइटल भी देंगी. वह शिव ठाकरे, अब्दु रोज़िक और एमसी स्टेन के साथ एक इमोशनल समय भी बिताने जा रही हैं, जिसमें वो उन्हें 'नया-नवेला भाई' भी कहेंगी.
बचपन की आप बीती बताएंगी फराह
फराह खान के हंसते हुए चेहरे और फिल्मी रवैये के पीछे, उनका एक उदास बचपन रहा है, जहां उन्हें, साजिद और उनकी मां को अपने पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक रूप से काफी संघर्ष करना पड़ा. बिग बॉस 16 के एक एपिसोड में, साजिद खान ने बताया कि कैसे उनके पिता कामरान एक बहुत अच्छे इंसान होने के साथ-साथ एक अच्छे फिल्म निर्देशक भी थे. हालांकि, एक फिल्म के ठीक नहीं चलने के बाद, उन्हें कठिन समय का सामना करना पड़ा. फिल्म में अपना सारा पैसा खो देने के बाद, उन्होंने खुद को शराब में डुबो लिया, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां पैदा हो गई.
जब उन्होंने आखिरी सांस ली तो परिवार के लोगों के पास उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे तक नहीं थे. साजिद खान ने बताया कि वे अपने रिश्तेदारों के घर गए थे और वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान के पिता सलीम खान थे, जिन्होंने आखिरकार उन्हें कुछ पैसे दिए. सलीम खान की इस मदद के कारण वे न केवल सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार पूरा करने में सफल रहे बल्कि उससे उन्होंने कुछ दिनों के लिए राशन भी खरीद लिया क्योंकि घर पर राशन नहीं था.
कैसे मिला फराह खान को पहला मौका
इंडियन आइडल 13 के एक एपिसोड के दौरान, फराह खान ने अपने सिर के ऊपर कोई आश्रय नहीं होने की अपनी पीड़ा भी साझा की थी. मशहूर कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने कहा कि उन्हें 6 साल तक एक रिश्तेदार के घर स्टोर रूम में रहना पड़ा. उन्होंने ये भी कहा कि जब लोग उन्हें प्रीविलेज कहते हैं, तो वो दुखी हो जाती हैं. उन्होंने रोते हुए बताया कि जब उनके पिता की मृत्यु हुई थी, तब उनके पास सिर्फ 30 रुपये थे और उन्हें अंतिम विदा करने के लिए उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ा था.
जूहू बीच पर करना पड़ा डांस
बिग बॉस 16 के एक अन्य एपिसोड में, साजिद खान ने अपनी बातों को साझा किया है कि कैसे, वो और फराह कुछ पैसे कमाने के लिए जुहू बीच पर डांस करते थे. अपनी बेहतरीन डांस स्किल्स के कारण फराह को कोरियोग्राफरों को असिस्ट करने का भी मौका मिला था. ऊंटी में जो जीता वही सिकंदर की शूटिंग के दौरान, जब कोरियोग्राफर नहीं आया, तो फराह को फिल्म के गीत "पहला नशा" को निर्देशित करने का मौका मिला. इस तरह उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली और तब से लेकर आज तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पहले मौके के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा
कोरियोग्राफर के रूप में वाहवाही बटोरने के बाद, फराह खान ने ‘मैं हूं ना’ के साथ अपने निर्देशन करने का भी मौका मिला। उन्होंने ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘तीस मार खां’ का भी निर्देशन किया है. वह एक लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो की होस्ट और जज भी रह चुकी हैं.
'भाई जान', 'सुल्तान' जैसे नामों से पहचाने जाने वाले सलमान खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आइए जानते हैं उनकी कमाई से जुड़ी कुछ बातें.
बॉलीवुड के 'सुल्तान' यानी सलमान खान आज (27 दिसंबर) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 57 साल की उम्र में भी फिल्मी दुनिया में उनके नाम की तूती बोलती है. अगले साल उनकी टाइगर-3 सहित कुछ फिल्में रिलीज होनी हैं, जिनका सलमान के फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'भाई जान' एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलते हैं. हालांकि, उनकी कमाई केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने कई जगहों पर पैसा इन्वेस्ट किया है.
इतनी है नेटवर्थ
सबसे पहले बात करते हैं 'भाई जान' की नेटवर्थ की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की कुल नेटवर्थ करीब 2900 करोड़ रुपए है. सलमान ने 2016 में 'सुल्तान' के लिए 100 करोड़ की फीस ली थी और ऐसा करके वह सबसे अधिक फीस लेने वाले बॉलीवुड स्टार बन गए थे. हालांकि, अगले ही साल उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी और 'टाइगर जिंदा है' के अगले पार्ट के लिए 130 करोड़ रुपए चार्ज किए. बताया जा रहा है कि 2023 में आने वाले टाइगर-3 बॉलीवुड की सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों में से एक है.
इस तरह होती है कमाई
सलमान खान एक महीने में करीब 37 करोड़ रुपए कमा लेते हैं और साल भर में यह आंकड़ा 449 करोड़ रुपए हो जाता है. अब बात करते हैं उनकी इनकम के सोर्स की. फिल्मों के अलावा भी सलमान हर साल मोटी कमाई करते हैं. सलमान खान ब्रैंड बीइंग ह्यूमन ब्रांड और फाउंडेशन के मालिक हैं. इस ब्रैंड के 14 देशों में करीब 160 स्टोर हैं. इसके अलावा सलमान 'यात्रा डॉट कॉम' के पार्टनर हैं. साथ ही उन्होंने जिम और फिटनेस सेंटर में भी इन्वेस्ट किया है. पिछले साल तक SK 27 Gym की 10 शहरों में कई ब्रांच थीं.
महंगी करों का कलेक्शन
सलमान ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. वह एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 6-7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. उन्होंने कई प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट किया है, पनवेल में उनका एक फार्महाउस भी है. हालांकि, वह मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. एक्टर, बिजनेसमैन होने के साथ-साथ सलमान स्टेज परफ़ॉर्मर हैं और रियलिटी शो होस्ट करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 होस्ट करने के लिए सलमान को 350 करोड़ की फीस मिली थी. उनकी कारों के कलेक्शन में ऑडी, बैंटले, रोल्स रॉयल और मर्सिडीज जैसी कई गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है.
पठान फिल्म के 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों और डांस मूव्स पर भी आपत्ति जताई जा रही है.
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' के एक गाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस गाने में दीपिका पादुकोण जिस बिकिनी में नजर आई हैं, उसने कई धार्मिक संगठन और नेताओं को नाराज कर दिया है. दीपिका की बिकिनी के रंग के साथ-साथ उनके डांस मूव्स पर भी आपत्ति जताई जा रही है. बता दें कि 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam rang) 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था, उसके बाद से ही यह बवाल की वजह बन गया है.
इतनी है कीमत
दरअसल, 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण ने एक ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई है, जिसे कुछ लोग धर्म का अपमान बता रहे हैं. वैसे इस गाने में दीपिका ने दूसरे रंग की भी बिकिनी पहनी हैं, अगर उनकी कीमत की बात की जाए, तो आपको सुनकर यकीन नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने गाने में जो गोल्डन मोनोकनी पहनी है, उसकी कीमत 11 हजार 983 रुपए है. साथ ही, पीले रंग की बिकिनी की कीमत 19 हजार 773 रुपए है.
खासतौर पर किया डिजाइन
इस गाने में दीपिका ने एक कलरफुल वन शोल्डर बिकिनी भी पहनी है. हालांकि, इसकी सटीक कीमत का अभी पता नहीं लग पाया है. दीपिका के लिए इस बिकिनी को डिजाइनर सायशा शिंदे ने खासतौर पर कस्टमाइज किया है. बता दें कि सायशा ने ही दीपिका के शिमरी स्कर्ट और क्रॉप टॉप को भी डिजाइन किया है. बात करें 'पठान' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें दीपिका और शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज के वक्त बवाल के बढ़ने के आसार हैं.
सुर्खियों में आ गई फिल्म
दीपिका इस गाने में बेहद हॉट अंदाज में नजर आई हैं. हालांकि, आलोचकों का कहना है कि उन्होंने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका के मीम्स भी बन रहे हैं. वहीं, कुछ संगठनों ने फिल्म के खिलाफ विरोध तेज करने का ऐलान किया है. फिल्म का भविष्य भले ही जो भी हो, लेकिन इस विवाद ने उसे सुर्खियों में जरूर ला दिया है. बेशर्म रंग को महज कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर लगभग 100 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं.
संगीत के जरिए इसे अपने प्रशंसकों के साथ जोड़ेगा और उनके जीवन में ऐसे यादगार पल लेकर आएगा, जो उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.
नई दिल्ली: यूके में ज़बरदस्त सफलता हासिल करने के बाद Mcdonald's India North and East, भारत के अग्रणी मीडिया एवं एंटरटेनमेन्ट सदन Viacom18 की ओर से देश के अग्रणी यूथ एंटरटेनमेन्ट ब्रैंड एमटीवी के साथ साझेदारी में अपने ग्लोबल फ्लैगशिप म्यूजिक आईपी - I'm lovin it Live event को भारत ला रहा है. सुपरस्टार एवं ब्राण्ड अम्बेसडर कार्तिक आर्यन ने दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान I'm lovin it Live को शुरू किया. इस अवसर पर मैकडॉनाल्ड्स इंडिया-नोर्थ एण्ड ईस्ट के चेयरमैन संजीव अग्रवाल तथा वॉयाकॉम18 में यूथ, म्यूजिक एवं इंग्लिश एंटरटेनमेन्ट के बिजनेस हेड अरमान मलिक एवं अंशुल ऐलावादी भी मौजूद थे.
I'm lovin it Live event मैकडॉनेल्ड्स इंडिया- नोर्थ एंड ईस्ट के लिए अनूठा अवसर है, जो संगीत के जरिए इसे अपने प्रशंसकों के साथ जोड़ेगा और उनके जीवन में ऐसे यादगार पल लेकर आएगा, जो उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. इस इवेंट की अवधारणा लोकप्रिय कलाकारों द्वारा पेश की गई है, जो अपनी तरह का पहला और अनूठा कम्पोजिशन लेकर आए हैं.
इन कलाकरों का रहा सहयोग
बेहतरीन श्रेणी के इस संगीत में 8 महान कलाकारों- गुरु रंधावा, अरमान मलिक, अर्जुन कानूनगो, हारडी संधु, शलमाली खोलगड़े और O F F का योगदान रहा है.
स्थानीय संगीतज्ञों एवं उपकरणों के साथ यह खूबसूरत संगीत इन कलाकारों के 6 ओरजिनल कम्पोजिशन्स को दर्शकों के लिए पेश करेगा. संगीत प्रेमी एक्सक्लूजिव रूप से एमटीवी पर 4 एपिसोड्स की सीरीज में इन गानों का लुत्फ उठा सकते हैं.
आईएम लविन इट लाईव के बारे में उत्सुकता से बात करते हुए सुपरस्टार एवं ब्रैंड अम्बेसडर कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं कि आईएम लविन इट लाईव अब भारत आ रहा है और ब्रैंड अम्बेसडर होने के नाते मुझे मैकडॉनाल्ड्स के आईपी को अनवील करने का मौका मिला है. मैकडॉनाल्ड्स की सबसे खास बात यह है कि यह लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ता है. यह देखकर अच्छा लगता है कि वे संगीत के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ने का प्रयास करते हैं. मुझे उम्मीद है कि महान कलाकारों द्वारा पेश किया गया यह संगीत दर्शकों को खूब लुभाएगा और मैं इसे मैकडॉनाल्ड्स की प्लेलिस्ट में शामिल करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’
समुदायों को बढ़ावा देना उद्देश्य
संजीव अग्रवाल, चेयरमैन, मैकडॉनाल्ड्स- नोर्थ एंड ईस्ट ने कहा, ‘‘समुदायों को बढ़ावा देना मैकडॉनाल्ड्स का मुख्य उद्देश्य है. संगीत में सभी बाधाओं को दूर कर लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ने की अद्भुत क्षमता है. आई एम लविन इट लाईव के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं का धन्यवाद करना चाहते हैं और संगीत के माध्यम से मैकडॉनाल्ड्स की खुशनुमा एनर्जी को उनके बीच फैलाते हुए उनके साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते हैं. म्यूजिक एंटरटेनमेन्ट के सर्वश्रेष्ठ रूप में हम उपभोक्ताओं के लिए यादगार पल लेकर आए हैं. हमें विश्वास है कि महान और बड़े म्यूजिक स्टार्स के शानदार परफोर्मेन्स देश के लोगों को खूब लुभाएंगे. इस साझेदारी के लिए हम एमटीवी के प्रति आभारी हैं.’ ’
आईएम लविन इट लाईव के लॉन्च को लेकर बेहद उत्सुक अरमान मलिक ने कहा, ‘‘म्यूजिशियन संगीत के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं, जिसे हमारे प्रशंसक हमारे संगीत और हमारे परफोर्मेन्स में महसूस करते हैं. कई बार ये भावनाएं हमें लोगों और शहरों के साथ गहराई से जोड़ देती हैं. मैकडॉनाल्ड्स और एमटीवी ने एक बार फिर से मुझे इन स्थानों के साथ जुड़ने का मौका दिया है और मुझे कभी न भूलने वाले यादें दी हैं. ये न सिर्फ हमारे प्रशंसकों को लुभाएंगे बल्कि इन खास स्थानों के साथ जोड़े भी रखेंगे.’’
अंशुल ऐलावादी- बिजनेस हेड, यूथ, म्यूजिक एंड इंग्लिश एंटरटेनमेन्ट क्लस्टर, वॉयाकॉम 18 ने कहा, ‘‘एमटीवी के साथ आईएम लविन इट लाईव हमारे लिए बेहद खास साझेदारी है. यह प्रापर्टी भारत के संगीत आइकन्स पर रोशनी डालती है. हमें उम्मीद है कि हमारे प्रशंसक इसका बेहतरीन अनुभव प्राप्त करेंगे.’’
सकारात्मक उर्जा के साथ 2022 का समापन करते हुए मैकडॉनाल्ड्स और एमटीवी लाईव कॉन्सर्ट के साथ संगीत प्रेमियों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं. महामारी के चुनौतीपूर्ण वर्षों के बाद ये लाईव कॉन्सर्ट्स ब्रैंड को भारतीय दर्शकों के साथ जोड़न और उन्हें यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है.
जोश और एनर्जी से भरपूर इस म्यूजिक कॉन्सर्ट का अनावरण 22 दिसम्बर 2022 को होगा जहां दर्शकों को हार्डी संधु और शलमाली खोलगड़े के शानदार परफोर्मेन्स का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.
VIdeo: कमाई में भले ही अडानी आगे, लेकिन लोगों की कमाई करवाने में अंबानी की ये कंपनी नंबर 1
मार्च में रिलीज हुई, "आरआरआर" ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
नई दिल्लीः एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन फिल्म "RRR" को बेस्ट पिक्चर नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में नॉमिनेट किया गया है. इससे इस फिल्म के ऑस्कर में पुरस्कार जीतने के एक कदम और बढ़ने की तरफ इशारा किया जा रहा है.
इन फिल्मों से होगा मुकाबला
इस फिल्म का कोरियाई रोमांटिक रहस्य फिल्म "डिसीजन टू लीव", जर्मन युद्ध-विरोधी नाटक "ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट", अर्जेंटीना के ऐतिहासिक नाटक "अर्जेंटीना, 1985 " और फ्रेंच-डच कमिंग-ऑफ-एज ड्रामा "क्लोजहॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) ने सोमवार शाम को घोषणा की" मूवी के साथ मुकाबला होगा. पुरस्कारों की घोषणा 10 जनवरी को की जाएगी.
Congratulations to the nominees for Best Picture - Non-English Language
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) December 12, 2022
✨ All Quiet on the Western Front
✨ Argentina, 1985
✨ Close
✨ Decision to Leave
✨ RRR#GoldenGlobes pic.twitter.com/DfNs0VQbIs
स्वतंत्रता सेनानी के जीवन पर आधारित फिल्म
इससे पहले, एसएस राजामौली ने इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था. एक पूर्व-स्वतंत्रता काल्पनिक कहानी, "आरआरआर" में राम चरण और जूनियर एनटीआर क्रमशः 1920 के दशक के अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम में वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारी हैं.
We are very grateful to share that #RRRMovie made it to the nominations of #GoldenGlobes for the ???? ??????? - ???-??????? ???????? & the ???? ???????? ????. ?????????? pic.twitter.com/SNJ09sMlPI
— RRR Movie (@RRRMovie) December 12, 2022
मार्च में हुई थी रिलीज फिल्म
मार्च में रिलीज हुई, "आरआरआर" ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म का हिंदी संस्करण 20 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ और जल्द ही दुनिया भर में स्ट्रीमर पर भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई. जैसे ही फिल्म विदेशी क्षेत्रों में पहुंची, इसे एडगर राइट, "डॉक्टर स्ट्रेंज" के निर्देशक स्कॉट डेरिकसन और लेखक सी रॉबर्ट कारगिल, "ग्रेमलिन्स" प्रसिद्धि के जो डांटे, "गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी" फिल्मों के निर्देशक जेम्स गुन, "ड्यून" के पटकथा लेखक जॉन स्पैहट्स, फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर मिलर और "द ग्रे मैन" के निर्देशक एंथोनी और जो रूसो जैसे हॉलीवुड के लोगों से प्रशंसा मिली.
VIDEO: ग्लोबल क्राइसेस पर विशेषज्ञों ने सुझाए क्या समाधान.... बता रहे हैं Prof. Chanchal Kumar Sharma
विभिन्न राष्ट्रीयताओं के वैश्विक व्यक्तियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.
नई दिल्लीः वेस्टिन मुंबई पवई लेक में फिल्म एंड टीवी ट्रेड प्रीव्यू के "हाई फ्लायर्स, 50" के दूसरे संस्करण के सफल लॉन्च के बाद, "हाई फ्लायर्स 50 ग्लोबल अचीवर्स" के तीसरे संस्करण को जबरदस्त सफलता मिली. इस संस्करण में, विभिन्न राष्ट्रीयताओं के वैश्विक व्यक्तियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.
इस अवॉर्ड नाइट का आयोजन 5 दिसंबर 2022 को मुंबई में किया गया था. यूनाइटेड किंगडम के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बॉलीवुड सेलिब्रिटी प्रीति झंगियानी ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन मशहूर अभिनेता अमन वर्मा ने किया. इस कार्यक्रम में अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां भी मौजूद थीं.
इन मशहूर हस्तियों को मिला अवॉर्ड
कुछ उल्लेखनीय पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं, कोमलिका बारी - टाटा तीरंदाजी अकादमी की कैडेट विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में विश्व खिताब जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय खिलाड़ी; अरुण गोविल - रामानंद सागर की टीवी श्रृंखला रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले लोकप्रिय अभिनेता; और सफल उद्यमी और बिजनेस लीडर रोहित चड्ढा - दुनिया के सबसे बड़े फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म foodpanda.com के सह-संस्थापक, जी डिजिटल के पूर्व सीईओ और वर्तमान में टाइम्स नेटवर्क के सीओओ.
तीसरे संस्करण के विजेताओं की पूरी सूची
अरुण गोविल, कंवलजीत सिंह बख्शी (न्यूजीलैंड की संसद के पूर्व सांसद), डॉ. राजेंद्र भारुड़, कोमलिका बारी, रंजय सिक्का (न्यूजीलैंड), रंजय सिक्का (न्यूजीलैंड), लुफ्ती हसन (यूएसए), जॉन क्लिफोर्ड (यूनाइटेड किंगडम), शांता पटेल रबादिया (युगांडा), निक कटोरिस (यूएसए), रोहित चड्ढा, संजीब साहू (यूएसए),संजय लाभ ,राज गांधी, विपुल सरन (यूएसए), निवास मनप्रगदा (यूएसए), शैलेश कुन्नथ (यूएई), कैप्टन इंद्राणी सिंह, डॉ. जुबिन दारूवाला (सिंगापुर), हरीश मेनन (यूएई), संजय कुमार थांकी (यूएई), देबाशीष हलदार, चंद्रशेखर रेड्डी, अंशुल सिंघानिया, डॉ. टी. रजनी सैमुअल, भरत उपमन्यु, संजीवनी भेलेंड, डॉ. बालासुब्रमण्यम महादेवन, दिशा राठी, दिशा राठी नेहा ज्ञानचंद, मकरंद पाटस्कर, जयदीप नागरथ, अमित भंडारी, मिलिन शाह, आदित्य गौरव, हरीश कोटेचा (यूएसए), सैमी वेंस (यूएसए), जतिंदर बहरे, मेघा (यूएसए) व शिप्रा डावर.
पिछले संस्करणों के विजेताओं में पद्म विभूषण अविनाश दीक्षित (यूएसए), पद्म भूषण कौशिक बसु (यूएसए), लॉर्ड रामी रेंजर सीबीई (यूके), पद्म श्री अनूप जलोटा, लॉर्ड करण बिलिमोरिया (यूके), डॉ. विजय कलंत्री (अध्यक्ष, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर), अंजन श्रीवास्तव, पद्म श्री डॉ. मुकेश बत्रा (डॉ. बत्रा क्लिनिक), रमेश तौरानी, पहलाज निहलानी, सुखिंदर सिंह कासिडी (गूगल, यूएसए), विवेक गुप्ता (लिशियस, इंडिया के संस्थापक), राम गिदूमल (यूके), डॉ. चिरंतन घोष (यूएसए), अभनाश के बैंस (यूके), कामेल होती ओबीई (यूके), प्रभु गुप्तारा ( यूके), डॉ. हरबीन अरोड़ा (अध्यक्ष, महिला इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री), सी के पटेल (यूएसए), तलत अजीज, मालव संघवी (यूके), तनवीर गाजी, ओनिर, फातेमा आगरकर, बेंजी, अद्वैत कोलारकर.
आमिर खान के साथ काम कर चुके एक्टर मानव विज का कहना है कि लोगों को चाहिए कि वो आमिर को 500-500 रुपए ट्रांसफर करें.
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में पाकिस्तानी सैनिक का किरदार निभाने वाले मानव विज चाहते हैं कि लोग आमिर को 500-500 रुपए भेजें. दरअसल, विज का कहना है कि कई लोगों ने उनसे माफी मांगी है कि वो इतनी अच्छी फिल्म को बेमतलब के बायकॉट के चक्कर में देखने थियेटर नहीं गए. जब उन्होंने OTT प्लेटफ़ॉर्म पर इसे देखा, तो लगा कि थियेटर जाना चाहिए था. विज का कहना है कि केवल माफी से काम नहीं चलेगा, ऐसे लोगों को आमिर खान को 500-500 रुपए ट्रांसफर करने चाहिए.
फ्लॉप हो गई थी फिल्म
इस साल अगस्त में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी चली और उसका बायकॉट शुरू हो गया. बिना देखे ही लोग फिल्म पर सवाल खड़े करने लगे. इस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. 'लाल सिंह चड्ढा' मुश्किल से केवल 58 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई. लेकिन जब इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया, तो खूब तारीफें मिलीं. कई लोगों ने फिल्म को थियेटर में न देख पाने पर दुख जाहिर किया. कुछ ने इसके लिए खेद भी जताया. अब एक्टर मानव विज का कहना है कि लोगों की 'बेवकूफी' के चलते ही 'लाल सिंह चड्ढा' पिट गई और आमिर को बहुत नुकसान उठाना पड़ा. इसलिए अब माफी मांगने और फिल्म की तारीफ करने वालों को आमिर को 500-500 रुपए भेजने चाहिए.
'फॉरेस्ट गम्प' की कॉपी
लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक थी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसका विरोध शुरू हो गया था. आमिर खान के पुराने बयानों का हवाला देकर फिल्म के बायकॉट को लेकर कैंपेन चलाया गया और उसका व्यापक असर भी हुआ. नतीजतन फिल्म बुरी तरह पिट गई, लेकिन जब 'लाल सिंह चड्ढा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो लोगों को अहसास हुआ कि उन्होंने फिजूल के बायकॉट में फंसकर एक अच्छी फिल्म को थियेटर में देखने का मौका खो दिया. मानव विज के मुताबिक, उनसे भी लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने के लिए माफी मांगी. हालांकि, उनका कहना है कि लोगों को माफी मांगने के बजाय आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस को पैसे भेजने चाहिए, ताकि बायकॉट के कारण जो नुकसान हुआ, उसकी कुछ भरपाई हो सके.
नेटफ्लिक्स पर किया पसंद
एक मीडिया हाउस से बातचीत में मानव विज ने हाल ही में कहा था, 'कई लोगों ने ट्विटर पर मुझसे माफी भी मांगी और कहा कि बॉयकॉट के चलते उन्होंने 'लाल सिंह चड्ढा' को सिनेमाघरों में नहीं देखा, लेकिन जब उन्होंने इसे नेटफ्लिक्स पर देखा तो फिल्म काफी पसंद आई. ऐसे लोगों को आमिर खान प्रोडक्शंस के खाते में 500-500 रुपए ट्रांसफर करने चाहिए. कुछ लोगों की बेवकूफी के कारण आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस घाटे में है. बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' देश में नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 फिल्म रही. स्ट्रीमिंग शुरू होने के बाद इसे 6.63 मिलियन घंटों से ज्यादा की व्यूअरशिप मिली थी.
90 के दौर में अमिताभ बच्चन और अंबानी परिवार में नजदीकियां ज्यादा थीं. उस समय मुश्किल में घिरे अमिताभ की मदद के लिए अंबानी परिवार आगे आया था.
कुछ साल पहले एक समय ऐसा भी आया था, जब अमिताभ बच्चन और अंबानी परिवार एक-दूसरे के काफी करीब थे. धीरूभाई अंबानी अमिताभ के लिए कुछ करना चाहते थे, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी, क्योंकि अमिताभ इसके लिए तैयार नहीं थे. पूरा मामला समझने के लिए हमें 90 के दशक में चलना होगा. यही वो दौर था जब अमिताभ बच्चन सफलता के आसमान से सीधे जमीन पर आ गए थे. वह दिवालिया होने की कगार पर थे, उनके घर 'प्रतीक्षा' की नीलामी की नौबत आ गई थी. तब धीरूभाई के छोटे बेटे अनिल अंबानी एक मैसेज के साथ अमिताभ के पास पहुंचे थे, मगर बिग बी ने उनकी बात नहीं मानी..
कर्ज में डूब गई थी ABCL
ये वाकया जरूर पुराना है और इसकी चर्चा भी कई बार हो चुकी है, लेकिन इससे जो सीख मिलती है, वो कभी पुरानी नहीं पड़ सकती. 1999 में अमिताभ बच्चन की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) को भारी नुकसान हुआ था. ABCL फिल्म प्रॉडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी. कंपनी पर लगभग 90 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया था. अमिताभ के घर लेनदारों का जमावड़ा लगने लगा. लोग उन्हें भला-बुरा कहने लगे. तब धीरूभाई अंबानी ने अमिताभ की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया, लेकिन बिग-बी ने उनकी मदद लेने से इनकार कर दिया.
धीरूभाई से नहीं ली मदद
दरअसल, धीरूभाई अंबानी को अमिताभ की खराब वित्तीय हालत का पता चला, तो उन्होंने अनिल अंबानी को बिग बी के पास भेजा. अनिल अंबानी और अमिताभ अच्छे दोस्त रहे हैं. धीरूभाई ने अनिल को यह कहकर भेजा था कि अमिताभ का बुरा वक्त चल रहा है, उसे जितनी ज़रूरत है उतना पैसा दे आओ. अमिताभ के कुछ वक्त पहले खुद इसका जिक्र करते हुए बताया था - अनिल मुझसे आकर मिले. वो मुझे जितना पैसा देना चाह रहे थे, उससे मेरी हर परेशानी खत्म हो सकती थी. लेकिन मुझे ऐसा करना सही नहीं लगा.
समय बदला, सितारे बदले
अमिताभ बच्चन यदि चाहते, तो एक ही झटके में अपनी सभी परेशानियों का अंत कर सकते थे, लेकिन उस स्थिति में उन्हें अपनी खुद्दारी से समझौता करना पड़ता. जो उन्होंने नहीं किया. बिग बी खुद पर विश्वास बनाए रखते हुए काम तलाशते रहे और जल्द ही समय बदला. उन्हें काम मिलना शुरू हुआ और उन्होंने सारे कर्ज चुका दिए. अमिताभ बच्चन ने 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' की, जो लोगों को काफी पसंद आई. इसके बाद 'कौन बनेगा करोड़पति' से उन्होंने टेलीविजन डेब्यू किया. यही वो दौर था जब उनकी लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ना शुरू हो गया और आज वह सफलता के एक ऐसे शिखर पर पहुंच गए हैं, जहां पहुंचने की लोग बस ख्वाहिश ही कर पाते हैं.
'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और 24 नवंबर को दिल्ली में इसकी स्क्रीनिंग भी हुई. इस फिल्म के लिए मधुर भंडारकर ने काफी मेहनत की है.
अलग हटकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर इस बार भी कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जो आपको अंदर तक झंकझोर देगा और आप खुद को कई सवालों में घिरा पाएंगे. कोरोना महामारी के चलते पूरा देश 'लॉक' हो गया था. लोगों की जिंदगी घरों में कैद होकर रह गई थी. उस दौर में हर देशवासी की बस एक ही कामना थी, कोरोना और लॉकडाउन की विदाई, ताकि वह फिर से खुलकर सांस ले सकें. मधुर भंडारकर ने उसी दर्द को फिल्म के रूप में ढाला है और बताने की कोशिश की है कि लॉकडाउन ने लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित किया.
भंडारकर ने पूरा होमवर्क किया
'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और 24 नवंबर को दिल्ली में इसकी स्क्रीनिंग भी हुई. फिल्म का ट्रेलर देखकर ही समझ आ जाता है कि मधुर भंडारकर ने इसके लिए कितनी मेहनत की है. यह कोई डाक्यूमेंट्री नहीं है, इसमें निर्देशक ने समाज के सभी वर्गों और उनकी चुनौतियों को दिखाया है. यहां इमोशन से लेकर ड्रामा तक सबकुछ है और यह सवाल भी कि आखिर क्या इससे बचा जा सकता था?
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
लॉकडाउन के दर्द को पर्दे पर दिखाने के लिए भंडारकर ने पूरा होम वर्क किया. उन्होंने कुछ पलों के लिए उस भयाभय नज़ारे को फिर से दर्शकों के सामने रखने का प्रयास किया है, जिसकी न कभी किसी ने कल्पना की थी और न ही कोई करना चाहेगा. इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, साई ताम्हणकर, अहाना कुमार, प्रकाश बेलावेदी आदि कलाकार हैं. 'इंडिया लॉकडाउन' फिल्म 2 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी.
एक वर्ग पर सीमित नहीं है फिल्म
मधुर भंडारकर ने इस फिल्म के जरिए सभी वर्गों की चुनौतियों को पर्दे पर उतारा है. 'इंडिया लॉकडाउन' में मजदूरों की व्यथा, सेक्स वर्कर्स की परेशानियां, अचानक नौकरी जाने से रोजीरोटी के संकट को बखूबी दर्शाया गया है. ऐसा नहीं है कि भंडारकर ने केवल गरीबों की मुश्किलों पर ही फोकस किया है, उन्होंने अमीरों की जिंदगी में आए बदलावों को भी दिखाया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर एक बात तो तय है कि जब यह रिलीज़ होगी, तो कई आंखें नाम हो जाएंगी.