दमदार मैसेज के साथ फुटबॉल प्रेम की कहानी दर्शाती है 'Chidiakhana'

फिल्म की कहानी फुटबॉल के बैकग्राउंड पर है. फिल्म को देखकर लगता है कि सरकार को क्रिकेट की तरह ही फुटबॉल को भी महत्व देना चाहिए.

Last Modified:
Friday, 02 June, 2023
Chidiakhana

लंबे अरसे के बाद भारत सरकार की इकाई राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) एक ऐसी फिल्म के साथ सिनेमा के सुनहरे परदे पर लौटी है, जिसमें बस्तियों में रहकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के अंदर छिपी ऐसी प्रतिभा को दर्शाया गया है. डायरेक्टर मनीष तिवारी ने अपने निर्देशन से फिल्म 'चिड़ियाखाना' में जान डाल दी है. यूं तो फुटबाल को लेकर प्रकाश झा ने भी फिल्म बनाई, तो महानायक अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म में फुटबाल कोच का रोल निभाया. लेकिन इस फिल्म में एक अलग ही कहानी दिखाई गई है. 

टूट गई ये धारणा
देश की इस सरकारी संस्था का मुख्य उद्देश्य सीमित साधनों में अच्छी प्रतिभाओं को लेकर अच्छे सिनेमा का निर्माण करना है. ऐसा महसूस किया जाने लगा था कि राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के सहयोग से बनने वाली फिल्मों की गति थम सी गई है, लेकिन अब इस संस्था की चिड़ियाखाना को देखकर यकीन बंधा है कि आने वाले दिनों में भी NFDC के बैनर तले बनने वाली फिल्मों की रफ्तार बढ़ेगी. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के सहयोग से बनी 'चिड़ियाखाना' की कहानी का प्लॉट ठीक-ठाक है. अगर आप फैमिली के साथ साफ-सुथरी और एक मैसेज देती फिल्मों के शौकीन हैं, तो आप चिड़ियाखाना' देखने जा सकते हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी फुटबॉल के बैकग्राउंड पर है. फिल्म को देखकर लगता है कि सरकार को क्रिकेट की तरह ही फुटबॉल को भी महत्व देना चाहिए. कहानी बिहार से अपनी मां के साथ मुंबई की एक स्लम बस्ती में आए सूरज की है. एक बंगले में घर का काम करने वाली मां के बेटे सूरज को बस्ती के एक सरकारी स्कूल में एडमिशन मिलता है. कुछ पारिवारिक वजहों से सूरज की मां बार- बार शहर बदलती है, स्टडी में सूरज का ज्यादा ध्यान नहीं है. उसका सारा ध्यान फुटबॉल पर ही लगा रहता है. फुटबॉल के प्रति सूरज में गजब का जुनून है. सूरज भी स्कूल में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलना शुरू करता है. शुरू में सूरज का फुटबाल टीम में खेलना टीम के सीनियर्स को पसंद नहीं आता, लेकिन कुछ मुश्किलों के बाद सूरज भी इसी टीम में एडजस्ट हो जाता है.  एक दिन स्कूल के प्रिंसिपल बताते हैं कि स्कूल के ग्राउंड की लीज खत्म होने वाली है. यह लीज उसी सूरत में फिर आगे बढ़ सकती है जब स्कूल की टीम शहर के एक नामी पब्लिक स्कूल की मजबूत टीम को हरा दे.

फिल्म में क्या लगा अटपटा? 
लेखक-निर्देशक मनीष तिवारी ने इस सिंपल स्टोरी में एक अलग ट्विस्ट भी पेश किया है, जिसे आप पर्दे पर देखकर चौंक जाएंगे. मनीष ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि हम सब में एक जानवर होता है, अगर आपको किसी भी चैलेंज में विजय प्राप्त करनी है, तो अपने अंदर के जानवर को अपनी ताकत के रूप में प्रयोग करना होगा. फिल्म की कहानी फुटबॉल को कहीं न कहीं बढ़ावा देने का काम करती. ना जाने क्यों मनीष ने इस स्टोरी के साथ भ्रष्ट नेता, बिल्डर माफिया का मुद्दा जोड़ दिया. रवि किशन फिल्म में एक दो-दृश्य में नजर आते हैं. अन्य कलाकारों में प्रशांत नारायण की एक्टिंग काफी प्रभावशाली है. राजेश्वरी सचदेवा, गोविंद नामदेव, अंजन श्रीवास्तव, मिलिंद जोशी आदि ने अपने अपने किरदारों में रंग भरे हैं. 

क्यों देखने जाएं चिड़ियाखाना?
अगर आप फैमिली के साथ साफ-सुथरी और मैसेज देती फिल्मों के शौकीन हैं, तो आप चिड़ियाखाना देखने जा सकते हैं.  
कलाकार: ऋत्विक साहोर, गोविंद नामदेव, अवनीत कौर, प्रशांत नारायण, राजेश्वरी सचदेवा, अंजन श्रीवास्तव और विशेष भूमिका में रवि किशन
डॉयरेक्टर-राइटर: मनीष तिवारी, 
निर्माता: राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC)
सेंसर सार्टिफिकेट: UA
स्टार: 2.5


शिल्पा-राज कुंद्रा मुश्किल में, किसने की 97 करोड़ 79 लाख की संपत्ति जब्त

शिल्पा शेट्टी के पति, बिजनेसमैन और एक्टर राज कुंद्रा एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. बिटकॉइन फर्जीवाड़ा केस में उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

Last Modified:
Thursday, 18 April, 2024
Shilpa or Raj

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ ED ने कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है. ईडी ने शिल्पा और राज की 97 करोड़ 79 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है. इसमें शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित फ्लैट को भी अटैच किया गया है. साथ ही ईडी ने पुणे का बंगला और इक्विटी शेयर को भी जब्त किया है. 

97 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को कुंद्रा की 97 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. कार्रवाई बिटकॉइन स्कैम से जुड़े एक मामले में की गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि कारोबारी के पास अब भी 285 बिटकॉइन हैं जिनकी कीमत अभी 150 करोड़ रुपये से अधिक है. कुंद्रा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं. 

कुंद्रा की प्रॉपटी भी हुई अटैच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने कुंद्रा की जिन प्रापर्टियों को अटैच किया है, उनमें शेट्टी का जुहू स्थित बंगला भी शामिल है. कारोबारी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA, 2002 के तहत यह कार्रवाई की गई है. खास बात है कि शेट्टी की पहले इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL टीम राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी भी थी.

Adani के ये 6 शेयर बन सकते हैं रॉकेट, GQG Partners ने लगाया है पैसा

क्या है पूरा मामला?

ईडी ने बिटकॉइन पॉन्जी स्कैम में कुंद्रा के खिलाफ ऐक्शन लिया है. अटैच की गई संपत्तियों में पुणे स्थित बंगला और इक्विटी शेयर भी शामिल हैं. खबर है कि ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से वन वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज FIR के बाद जांच शुरू की थी. आरोप हैं कि आरोपियों ने बिटकॉइन्स के रूप में लोगों से बड़ा फंड जुटा लिया था और बिटकॉइन के ही रूप में हर महीने 10 फीसदी वापस करने का वादा किया था.

पोर्नोग्राफी मामले में हो चुके हैं गिरफ्तार

बता दें कि 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में भी राज कुंद्रा का नाम सामने आया था. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. उन्हें 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर आरोप था कि वो अडल्ट फिल्में बनाते हैं और उन्हें हॉटशॉट्स नाम के एप के जरिए डिस्ट्रीब्यूट करते हैं. वह 63 दिन जेल में रहे लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. 
 


Salman पर बार-बार हमला क्यों, जानते हैं अपनी सिक्योरिटी पर कितना खर्च करते हैं भाई जान?

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियां उनकी तलाश में जुटी हुई हैं.

Last Modified:
Monday, 15 April, 2024
Salman khan

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार 14 अप्रैल को हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले के बाद हमलावर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल घूम रहा कि आखिर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने की वजह क्या हो सकती है? उनके ऊपर बार बार हमला क्यों हो रहा है, ये कोई रंजिश है या पैसा इसकी वजह है? आपको बता दें, सलमान खान की नेटवर्थ कई देशों की जीडीपी से भी अधिक है, तो चलिए जानते हैं सलमान खान के पास कितनी दौलत है और अपनी सुरक्षा पर वो कितना खर्च करते हैं?

हमले के हो सकते हैं ये कारण

एजेंसीज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सलमान के घर पर फायरिंग करने की 2 सबसे बड़ी वजह सामने आई हैं, पहली तो ये कि सलमान खान को इस बात का एहसास दिलाना कि वो लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है. वहीं, दूसरी और सबसे बड़ी वजह ये कि मुंबई के दौलतमंदों से मोटी एक्सटॉर्शन वसूल करना भी हो सकता है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो यही वजह है कि सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया पर कबूलनामे का जो फेसबुक पोस्ट डाला गया उसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम लिखा था. सुरक्षा एजेंसियों को लगता है कि दाऊद का नाम लिखने के पीछे की सबसे बड़ी वजह ये बताने की है कि अब मुंबई में दाऊद की कोई हैसियत नहीं है. सुपरस्टार सलमान के घर पर फायरिंग करवाकर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग मुंबई को एक्सटॉर्शन की एक बड़ी मार्केट के तौर पर देख रहा है.  

कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की कुल संपत्ति 2,900 करोड़ रुपये से अधिक है. उनकी सालाना आय 220 करोड़ रुपये और मासिक आय लगभग 16 करोड़ रुपये है. अभिनय और विज्ञापन के अलावा सलमान खान अपने बिजनेस और अन्य निवेशों से भी खूब कमाते हैं.  सलमान खान फिल्म्स, प्रोडक्शन फर्म के मालिक हैं, जिसे 2011 में स्थापित किया गया था. अभिनेता कपड़ों के ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' के भी मालिक हैं. सलमान खान एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि ब्रैंड एंडोर्समेंट से लिए सालाना 300 करोड़ रुपये कमाते हैं. सलमान खान हिट रियलिटी शो बिग बॉस से प्रति सप्ताह 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा उनके पास ट्रैवल कंपनी Yatra.com में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उन्होंने लघु वीडियो के लिए एक प्लेटफॉर्म चिंगारी में निवेश किया है.  

करोड़ों की संपत्ति और गाड़ियों का कलेक्शन

सलमान खान बांद्रा में अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ्लैट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास 150 एकड़ का पनवेल फार्महाउस और गोराई में एक बंगला भी है. उनकी कारों और बाइक कलेक्शन की बात करें तो, उसमें ऑडी A8L, ऑडी RS7, रेंज रोवर वोग ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज बेंज GL 350 CDI, मर्सिडीज S क्लास, पोर्श केयेन टर्बो, मर्सिडीज बेंज AMG GLE43, सुजुकी हायाबुसा, यामाहा R1, सुजुकी GSX-R1000Z, सुजुकी इंट्रूडर M1800 RZ आदि शामिल हैं. 

सुरक्षा पर होता है इतना खर्चा

सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा हमेशा साए की तरह साथ रहते हैं. सलमान खान अपने इस बॉडीगार्ड को अच्छी खासी सैलरी देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेरा का सालाना पैकेज 2 करोड़ रुपये है. यानी सलमान खान अपने बॉडी गार्ड शेरा को हर महीने 15 लाख सैलरी देते हैं. वहीं, बॉलीवुड के दबंग खान को मुंबई पुलिस की ओर से वाई+ कैटेगिरी की सिक्योरिटी भी दी गई है. सलमान खान को मिली वाई प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा के तहत उनके साथ चार हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड 24 घंटे तैनात रहते हैं. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से मिल रही जान से मारने की धमकियों के बाद पिछले साल उन्हें गन लाइसेंस भी जारी किया गया था.

इसे भी पढ़ें-लॉन्च से पहले जारी हुआ Motorola के नए स्मार्टफोन का टीजर, इसका कलर और फीचर्स बेहद आकर्षक

Bullet Proof SUV से चलते हैं सलमान खान

जापानी कार निर्माता निसान की ओर से Patrol नाम की एसयूवी को कई देशों में ऑफर किया जाता है. फुल साइज एसयूवी के तौर पर इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. साथ ही अपनी जरूरत के मुताबिक इसे Bullet Proof भी बनाया जा सकता है. इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है, लेकिन यह भारतीय बाजार में नहीं बिकती है. सलमान खान ने पिछले साल ही इस एसयूवी को इंपोर्ट किया है. जानकारी के मुताबिक इसमें B7 स्‍तर की सुरक्षा दी गई है. एसयूवी में 78एमएम मोटे बुलेटप्रूफ ग्‍लास भी लगे हुए हैं. यह एसयूवी आसानी से फायरिंग को झेल सकती है. इसमें कंपनी की ओर से 5.6 लीटर का वी8 इंजन दिया जाता है, जिससे एसयूवी को 450 हॉर्स पावर और 560 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. उधर, टाटा मोटर्स की कंपनी रेंज रोवर की एसवी एसयूवी भी सलमान खान के पास है. यह एसयूवी भी बुलेटप्रूफ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने इस एसयूवी को इसी साल की शुरूआत में ही खरीदा है. इस एसयूवी में कंपनी की ओर से तीन लीटर का वी6 इंजन दिया जाता है, जिससे 254 बीएचपी और 600 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इसकी कीमत 4.5 से पांच करोड़ रुपये के बीच है.
 


33 साल की यंग एक्ट्रेस ने खरीदा 45 करोड़ का घर, नेटवर्थ में भी कई अभिनेत्रियों से हैं आगे

साउथ और बॉलीवुड की 33 साल की यंग एक्ट्रेस ने हाल में मुंबई में 45 करोड़ रुपए का घर खरीदा है और वह अब इसमें शिफ्ट होने वाली हैं.

Last Modified:
Saturday, 13 April, 2024
Pooja Hegde

पैन इंडिया स्टार पूजा हेगड़े, जो जल्द ही शाहिद कपूर के साथ आगामी फिल्म देवा में नजर आएंगी, अपने नए घर में जाने के लिए तैयार हैं. पूजा हेगड़े के इस सी फेसिंग घर की कीमत 45 करोड़ रुपये है और इसमें 4,000 वर्ग फुट रहने की जगह है. पूजा हेगड़े का यह घर मुंबई के बांद्रा में है. इसके अलावा पूजा के पास मुंबई के बांद्रा में खुद का बहुत ही आलीशान थ्री बीएचके फ्लैट भी है.

45 करोड़ का है आलीशान घर

मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा हेगड़े ने 45 करोड़ में 4,000 वर्ग फुट की एक प्रॉपर्टी खरीदी है जो सी फेसिंग है. पूजा हेगड़े शानदार बंगले में शिफ्ट हो रही हैं, जिसमें रहने के लिए 4,000 वर्ग फुट की जगह है. सूत्र ने आगे कहा कि इसके साथ ही पूजा हेगड़े के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव आने वाला है, जो मुंबई में ही पहले कहीं और रहती थी. यह एक प्रमुख स्थान पर स्थित, इस आलीशान घर से समुद्र के नजारे दिखते हैं.

बच्चे की फीस ने उड़ाए होश, पिता ने कहा - इतने में तो मेरी पूरी पढ़ाई हो गई

फिल्म और विज्ञापन से करती हैं करोड़ों की कमाई

पूजा हेगड़े करोड़ों की कमाई तो अपनी फिल्मों के जरिए ही कर लेती हैं. एक फिल्म के लिए पूजा पूरे 5 से 8 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं. उनकी कमाई का मेन जरिया उनकी मूवीज हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से मोटी इनकम अर्न करती हैं. उनकी डिमांड पहले जहां साउथ फिल्मों में काफी रही है, तो वहीं अब पूजी की डिमांड बॉलीवुड में भी बढ़ गई है. फिल्मों के अलावा कई ब्रांड्स को भी प्रमोट करती हैं. पूजा हेगड़े प्रेसटीज, मिन्त्रा, बाटा, पेप्सी, लोरियल पैलेस, ओप्पो और क्लोजअप जैसे कुछ बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन कर मोटी फीस वसूलती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पूजा हेगड़े की टोटल नेटवर्थ 55 करोड़ रुपए के आस पास है.

लग्जरी कारों का भी है कलेक्शन 

करोड़ों की दौलत के साथ पूजा हेगड़े के पास मुंबई के बांद्रा में खुद का बहुत ही आलीशान थ्री बीएचके फ्लैट भी है. एक्ट्रेस के इस घर में उनकी आराम और जरूरत की हर लग्जरी सामान मौजूद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के इस खूबसूरत फ्लैट की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है. 33 साल की पूजा महंगी कारों की बेहद शौकीन हैं. यही वजह है कि शानदार घर के अलावा पूजा हेगड़े के पास कई लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है. एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में 1.50 करोड़ की मर्सिडीज बेंज-एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class), 75 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स3 (BMW X3) जैसी बेहतरीन कारें मौजूद हैं. 
 


डर का मतलब समझाने वाले रामसे परिवार से आई ये बुरी खबर, नहीं रहे Gangu Ramsay

गंगू रामसे एक महीने से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. वह पुरानी हवेली, वीराना जैसी पॉप्युलप हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर थे.  

Last Modified:
Monday, 08 April, 2024
Gangu Rsmse

मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर गंगू रामसे (Gangu Ramsay) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले 1 महीने से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज एक महीने से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था. गंगू रामसे, रामसे ब्रदर्स का हिस्सा थे, जो हॉरर फिल्मों के लिए काफी मशहूर थे. गंगू रामसे सैफ अली खान, अक्षय कुमार, ऋषि कपूर जैसे बड़े कलाकारों के भी साथ भी फिल्में कर चुके हैं. बॉलीवुड ही नहीं इन्होंने भारतीय टेलीविजन और टॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ी हुई है.  

परिवार ने जारी किया बयान
रामसे परिवार ने गंगू रामसे के निधन को लेकर एक शोक संदेश और बयान जारी करते हुए कहा है कि बड़े ही दुख के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि एफ.यू. रामसे के दूसरे बड़े बेटे और रामसे ब्रदर्स की टीम के दिग्गज सिनेमाटोग्राफर, फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर गंगू रामसे का निधन हो गया है. पिछले एक महीने से वो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से परेशान थे. अब वह हम सभी को छोड़कर चले गए हैं.

सिनेमैटोग्राफी करते थे गंगू रामसे

आपको बता दें, गंगू रामसे मशहूर फिल्ममेकर एफ.यू. (फतेहचंद यू) रामसे के बेटे थे. 7 भाईयों कुमार रामसे, केशू रामसे, तुलसी रामसे, किरण रामसे, श्याम रामसे, गंगू रामसे, अर्जुन रामसे में गंगू दूसरे बड़े भाई थे. ये सभी भाई एक टीम की तरह रामसे ब्रदर्स के बैनर तले फिल्में बनाते थे. टीम में सबसे बड़े भाई कुमार रामसे स्क्रिप्ट पर काम करते थे, गंगू सिनेमैटोग्राफी करते थे, किरण रामसे साउंड का काम करते थे, केशू प्रोडक्शन और अर्जुन एडिटिंग करते थे, जबकि श्याम- तुलसी मिलकर डायरेक्शन करते थे.

वीराना और पुरानी हवेली ने कराई करोड़ों की कमाई
गंगू रामसे की वीराना और पुरानी हवेली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. 14 अप्रैल 1989 को रिलीज हुई पुरानी हवेली 40 लाख रुपये के बजट में बनी थी, जिसने पहले दिन 3 लाख, एक हफ्ते में 32 लाख, इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90 लाख और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1 करोड़ 17 लाख रुपये का किया.  वहीं, 6 मई 1988 में आई वीराना मूवी ने 6 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. 

रामसे का पाकिस्तान में था ये बिजनेस
देश की आजादी से पहले रामसे का पाकिस्तान के लाहौर और कराची में रेडियो का बिजनेस था. बंटवारे के बाद वो अपने परिवार के साथ मुंबई आ गए. उन्होंने मुंबई में एक रेडियो की दुकान शुरू की. फतेह चंद रामसे के सात बच्चों में से कुछ रेडियो बनाने की तकनीक में अच्छे थे. उनमें से एक बेटे का टेलरिंग और गारमेंट का बिजनेस था. लेकिन फतेह चंद नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे इस तरह का कोई बिजनेस करें. उन्हें फिल्मों का शौक था, इसलिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की.

 

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने जिन माधवी लता पर जताया है विश्वास, उनके बारे में बहुत कुछ है खास

हॉरर फिल्मों से मिली सफलता
30 दिसंबर 1972 को रामसे फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुई दो गज जमीन के पास को मिली बड़ी सफलता के बाद रामसे बंधुओं ने हॉरर फिल्मों की सीरीज शुरू कर दी. उन्होंने अंधेरा, दरवाजा और कौन, सबूत, गेस्ट हाउस, दहशत, पुराना मंदिर, तहखाना, पुरानी हवेली, धुंध, बंद दरवाजा और वीराना जैसी कई हिट हॉरर फिल्में बनाईं. 70 और 80 के दशक में, रामसे बंधुओं ने लगभग 45 फिल्में बनाई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन हॉरर फिल्मों का किंगडम बनाने वाले इन ‘रामसे ब्रदर्स’ पर जल्द ही वेब सीरीज बनाने वाले हैं. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ  खिलाड़ियों का खिलाड़ी , सबसे बड़ा खिलाड़ी,  मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, पांडव और खिलाड़ी सीरीज में काम किया.  

टेलीविजन और टॉलीवुड तक छोड़ी छाप
बॉलीवुड के अलावा गंगू रामसे ने टेलीविजन पर भी काम किया.  उन्होंने जी हॉरर शो  किया, जिसने 8 वर्षों से अधिक समय तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. जी हॉरर शो के अलावा सैटरडे सस्पेंस , नागिन और जिम्बो भी लोकप्रिय सीरीज थीं. उनकी विरासत बॉलीवुड और हिंदी टीवी से भी आगे तक फैली हुई है, उन्होंने दक्षिणी फिल्म उद्योग में विष्णु वर्धन जैसे प्रसिद्ध दक्षिण अभिनेताओं के साथ काम किया था.

 


Happy Birthday: नेट वर्थ में फ्लावर नहीं फायर हैं अल्लू अर्जुन, जीते हैं लग्जरी जिंदगी

आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनकी अगली फिल्म पुष्पा 2 का टीजर जारी किया गया है.

Last Modified:
Monday, 08 April, 2024
Allu Arjun

फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस, स्क्रीन प्रेजेंस और डांस के लिए फेमस अल्लू अर्जुन ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अमिट जगह बनाई है. प्यार से 'स्टाइलिश स्टार', 'आइकॉन स्टार' के नाम से मशहूर अल्लू 8 अप्रैल को अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने 2003 में 'गंगोत्री' के साथ तेलुगू सिनेमा में अपनी शुरुआत की और 2021 में, अपनी ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज़' के साथ एक पैन इंडिया स्टार बन गए. फैंस को खास तोहफा देने के लिए अपने जन्मदिन उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्णा 2 की ऐसी झलक दिखाई गई है कि फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. आइए इस अहम मौके पर हम भी आपको अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ के बारे में बताएंगे. 

460 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है नेटवर्थ
 
लोगों के दिलों पर राज करने वाले अल्लू नेट वर्थ के मामले में किसी के भी सामने झुकते नहीं हैं. उनका नाम फिल्म उद्योग के सबसे अमीर सितारो में शामिल है. अल्लू अपनी एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं. फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी उनकी जेब में तगड़ा पैसा आता है. वे कई नामी कंपनियों के उत्पादों के विज्ञापन में नजर आते रहते हैं. आपने उन्हें फ्रूटी, रैपिडो और जोमैटो के विज्ञापन में देखा ही होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ 460 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

आलीशान घर में रहते हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन का घर हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में है. यह घर एकदम आलीशान है. घर की सजावट आधुनिक ढंग से की गई है. उनके घर में एक बड़ा पूल भी है. घर का आकार 8,000 वर्ग फुट बताया जाता है. इसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे. अल्लू का घर 50, 60 या 70 नहीं, बल्कि 100 करोड़ रुपये का है. उनके नाम हैदराबाद से बाहर भी घर है. उन्होंने 2015 में मुंबई शहर में एक 2BHK अपार्टमेंट लिया था.

अनिल अंबानी की जुबां पर क्यों होगा बस यही तराना...'कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो'?

कई लग्जरी कार के मालिक हैं अल्लू

अल्लू अर्जुन के कार गैराज में एक से बढ़कर एक चमचमाती कार खड़ी है. वे कई लग्जरी कारों के मालिक हैं. ऐसी कारें जिन्हें खरीदना का सपना हर किसी का होता है, वे अल्लू के पास मौजूद है. सभी कारों की कीमत करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू (BMW), रेंज रोवर (RANGE ROVER) और ऑडी (AUDI) जैसी कार कंपनियों की महंगी-से-महंगी कार शामिल हैं. उनके पास एक BMW X6 कूव कार है. अल्लू पोर्शे (Porsche) और जगुआर (Jaguar) के भी मालिक हैं. उनके पास हमर H2, जगुआर XJ L, वोल्वो XC90 T8 एक्सीलेंस, BMW X6 M स्पोर्ट और मर्सिडीज GLE 350d भी है. 

अल्लू अर्जुन के पास है 7 करोड़ की वैनिटी वैन 

अल्लू के पास एक वैनिटी वैन भी है. उसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके बारे में दिलचस्प बात यह है कि इसे खास अल्लू अर्जुन के लिए मॉडिफाई किया गया है. अक्सर सुपरस्टार अल्लू अपनी वैनिटी के केबिन में बैठकर अहम बैठक भी करते हैं. समय होने पर वे इसमें टीवी देखने का भी आनंद लेते हैं. उनकी यह वैन लग्जरी सुविधाएं से भरी पड़ी है.

कलाई में पहनते हैं लाखों की घड़ियां

महंगी कारें और घर के अलावा अल्लू अर्जुन के पास घड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास एक क्लासिक ड्रेस घड़ी, सैंटोस 100XL (santos 100xl) है. इसकी कीमत 4.44 लाख रुपये है. इसके अलावा ब्रेइटलिंग एवेंजर हरिकेन 45 (Breitling Avenger Hurricane 45) जैसी घड़ी उनकी कलाई की शान में चार चांद लगाती है. इस घड़ी की कीमत 4.51 लाख रुपये है. सभी जानते हैं कि अमीर लोगों के पास रोलेक्स (Rolex) की घड़ी तो होती ही है. अल्लू के पास भी रोलेक्स की आकर्षक घड़ी है. उनके पास 7.30 लाख रुपये की मोटी रकम वाली रोलेक्स डेटोना स्टेनलेस स्टील (Rolex Daytona Stainless Steel) हैं. 
 


इस विदेशी सिंगर ने खरीदा ईशा अंबानी का घर, जानते हैं कितने अरब में हुई डील?

मुकेश अंबानी की एकलौती बेटी ईशा अंबानी ने अमेरी के लॉस एंजिल्स स्थित अपना आलीशान बंगला बेच दिया है. ये बंगला ईशा और आनंद पीरामल को 2018 में उनकी शादी पर गिफ्ट में मिला था. 

Last Modified:
Tuesday, 02 April, 2024
Isha ambani sold her house

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी भी अपने पिता की तरह ही बिजनेस टाइकून बनने का सपना देखती हैं. करीब 829.5 करोड़ रुपये की नेटवर्थ संभाल रहीं ईशा अंबानी की प्रॉपर्टी दुनिया के कई देशों में है. शादी के बाद से ही ईशा अपने पति आनंद पीरामल के साथ हर क्षेत्र में उनका हाथ बंटा रही हैं. इस बीच एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि ईशा अबानी ने अपना एक बंगला अमेरीकी सिंगर को बेच दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं ईशा अंबानी ने अपना ये बंगला किसे और कितनी कीमत पर बेचा है. 

इस अमेरिकी सिंगर को बेचा आलीशान बंगला
ईशा अंबानी ने जो अपना अलीशान बंगला बेचा है, वो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में है. ये घर उन्हें और उनके पति आनंद पीरामल को उनकी शादी पर गिफ्ट में मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये आलीशामन बंगला अब हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज का नया पता बन गया है. वो अपने पति एक्टर बेन एफ्लेक के साथ इस घर में रहेंगी.

आलीशान बंगले में जिम से लेकर बैडमिंटन कोर्ट तक सबकुछ 
अमेरिका डांसर और सिंगर जेनिफर लोपेज के फैंस भारत में भी बड़ी संख्या में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेनिफर लोपेज ने कहा है कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि अब वह ईशा अंबानी के घर में रहेंगी. यह बंगला एंटीलिया से कम नहीं है और 38,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस प्रॉपर्टी में 12 बेडरूम और 24 बाथरूम हैं. इस घर में इनडोर जिम, स्पा, सैलून, बैडमिंटन कोर्ट समेत कई आलीशान सुविधाएं हैं. रिपोर्ट का दावा हा कि ईशा अंबानी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ज्यादातर समय अपनी मां नीता अंबानी के साथ इसी घर में बिताया था.

करोड़ नहीं इतने अरब में हुई डील
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि अमेरिकी सिंगर जेनिफर लोपेज और उनके पति बेन एफ्लेक ने 61 मिलियन अमेरिकी डॉलर में यह घर खरीदा है. अगर भारतीय रुपये में बताएं तो ये राशि 5,08,57,86,550 रुपये होती है. बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 2018 में शादी के बंधन में बंधे, और कपल को मुंबई में 5,00,000 वर्ग फुट में फैला एक आलीशान बंगला गिफ्ट में मिला था. ये घर कपल को आनंद पीरामल के माता-पिता, अजय और स्वाति पीरामल की ओर से एक गिफ्ट था. पांच मंजिला घर ‘गुलिटा’ को पीरामल परिवार ने 2012 में हिंदुस्तान यूनिलीवर से 61.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में नीलामी के माध्यम से खरीदा था और 2015 में वहां रिनोवेशन का काम शुरू हुआ और 2018 में  ईशा और आनंद वहां शिफ्ट हो गए थे.
 


इस इवेंट में आलिया भट्ट का नेकलेस बना आकर्षण का केंद्र, इसकी कीमत जान चौंक जाएंगे आप!

आलिया भट्ट लंदन में आयोजित होप गाला इवेंट में पारंपरिक भारतीय अवतार के साथ वेस्टर्न लुक में नजर आईं. साथ ही उनके डायमंड नेकलेस ने तो पूरे इवेंट का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Last Modified:
Saturday, 30 March, 2024
alia bhatt

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने लंदन में सलाम बॉम्बे फाउंडेशन (Salaam Bombay Foundation) के लिए आयोजित फंड रेज इवेंट होप गाला (Hope Gala) को होस्ट किया. यह फाउंडेशन भारत में वंचित किशोरों की मदद करने काम करती है. इस कार्यक्रम में आलिया ने डायमंड का एक बेहद खूबसूरत ज्वेलरी सेट पहना हुआ था, जो चर्चा का विषय बन गया. वैसे तो यह एक फंड रेजिंग कार्यक्रम था, लेकिन लोगों का पूरा ध्यान आलिया भट्ट के नेसलेस से अपनी ओर खींच लिया. उनकी ज्वेलरी पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बनी रही. आप अगर इस नेकलेस की कीमत जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे, तो चलिए हम आपको इस नेकलेस की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं. 
 

पारंपरिक भारतीय और वेस्टर्न लुक ने बटोरी वाहवाही
इस कार्यक्रम की शाम आलिया भट्ट के नाम रही, जहां एक ओर उनके नेकलेस की खूब तारीख हुई. वहीं, उनकी ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. कार्यक्रम की शुरुआत में आलिया एक पारंपरिक भारतीय अवतार में नजर आईं, जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा तैयार की गई लेस और मोती से जड़ी क्रीमी रंग की साड़ी पहनी हुई थी. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने पन्ना के झुमके पहने थे. इसके बाद आलिया वेस्टर्न लुक के साथ एक खूबसूरत वाइन गाउन में नजर आईं, जिसने उनकी सुंदरता में चार चांद लगा दिए थे. उनके इस लुक ने खूब वाहवाही बटोरी. 

डायमंड नेकलेस बन गया चर्चा का विषय

कपड़ों के अलावा कार्यक्रम में सबसे अधिक आकर्षण के केंद्र में आलिया भट्ट का डायमंड का नेकलेस रहा. उन्होंने मैचिंग अंगूठी के साथ गले में ब्लू सफायर डायमंड नेकलेस पहना था, जिसे प्रतिष्ठित इतालवी ज्वेलरी ब्रैंड बुल्गारी द्वारा तैयार गया था. इस शानदार ज्वेलरी सेट की कीमत लगभग 20 करोड़ (लगभग 2.5 मिलियन अमरीकी डालर) बताई जा रही है, जिससे यह कार्यक्रम में चर्चा का विषय बन गया. आलिया के गले में चमकदार हीरों के बीच सफायर के इस हार ने होप गाला को भी चर्चित कर दिया. 

अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं आलिया
आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. वह वेदांग रैना के साथ 'जिगरा' में अभिनय करने के लिए तैयार हैं, यह फिल्म सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी. 
 

इसे भी पढ़ें-IPL24: सुनील शेट्टी के क्रिकेटर दामाद के पास है बेशुमार दौलत, महंगी गाड़ियों का है शौक 

जानते हैं आलिया भट्ट की कमाई?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट की कुल संपत्ति लगभग 550 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली वह एक फिल्म के लिए करीब 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा आलिया कपड़ों के लेबल एड-ए-मम्मा की भी मालिक हैं, जिसे अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उनकी कंपनी की कीमत अब ₹ 150 करोड़ से अधिक है. आलिया ने फूल.को, स्टाइल क्रैकर और सुपरबॉटम्स जैसे कई ब्रांडों में भी निवेश किया है. जुलाई 2020 में आलिया भट्ट ने फाल्गुनी नायर की नायका में ₹ 4.95 करोड़ का निवेश किया. उनके पास मुंबई के बांद्रा में करीब 32 करोड़ रुपये का बंगला भी है. उनके पास लंदन में भी एक घर है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है. साथ ही बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी शानदार कारें हैं, जिनकी कीमत ₹ 1.76 करोड़ है, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग जिसकी कीमत ₹ 2 करोड़ है.


राहा कपूर बनेंगी सबसे अमीर स्टार किड, रणबीर और आलिया देंगे बेटी को खास तोहफा

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर सभी स्टारकिड्स में सबसे पॉपुलर हैं. अब एक साल की छोटी राहा करोड़ों की मालकिन बनने वाली हैं. रणबीर और आलिया उन्हें खास तोहफा देने वाले हैं.

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
Ranbir-Alia

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बहुत जल्द अपने ड्रीम हाउस कृष्णा राज बंगलो में गृह प्रवेश करने वाले हैं. ये बंगला मुंबई के ब्रांद्र में स्थित है. रणबीर और आलिया अक्सर बंगले में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम को देखने लिए पहुंचते रहते थे. पहले इस बंगले का नाम दिवंगत एक्टर राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा राज के नाम पर रखा गया था. कपूर परिवार में इकलौता पोता होने के कारण यह संपत्ति रणबीर कपूर के नाम है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस बंगले का नाम अब बेटी राहा कपूर के नाम पर रखने वाले हैं. ऐसे में राहा को बॉलीवुड की सबसे अमीर स्टार किड होने का खिताब मिल जाएगा.

बेटी के नाम होगा 250 करोड़ का बंगला

रणबीर और आलिया अपने आशियाने को बनाने के लिए बराबर इन्वेस्ट कर रहे हैं. कंस्ट्रक्शन का काम पूरा होने के बाद घर की कीमत 250 करोड़ से भी अधिक होगी. इस तरह रणबीर-आलिया का ये घर शाहरुख खान के मन्नत और अमिताभ बच्चन के जलसा की तुलना में मुंबई का सबसे महंगा बंगला बन जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने इस बंगले का नाम बेटी के नाम पर रख सकते हैं. इस तरह रणबीर और आलिया की नन्ही परी बी टाउन (B Town) की सबसे अमीर स्टार किड बन जाएंगी. रणबीर-आलिया के पास मुंबई में इसके अलावा भी चार प्लैट हैं. जिनकी कीमत करीब 60 करोड़ के आस-पास है.

क्या है Toll कलेक्शन का गडकरी फॉर्मूला, जो पूरी तरह बदल देगा जिंदगी? जानें हर डिटेल

रणबीर-आलिया भी करोड़ों के मालिक

रणबीर और आलिया दोनों बचपन से ही लग्जरी लाइफ जीते आए है. लेकिन अब दोनों अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. बात करें रणबीर कपूर करीब 359 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. रणबीर ना सिर्फ फिल्मों से बल्कि विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं. रणबीर के गैराज में कई सुपर लग्जरी कारें हैं. जिनकी कीमत करोड़ों में है. वहीं अगर आलिया की बात करें तो आलिया के पास करीब 180 करोड़ की संपत्ति है. आलिया के पास मुंबई के अलावा लंदन में भी एक आलीशान घर है. इसके अलावा एक्ट्रेस के गैराज में 1.74 करोड़ की Range Rover और 61 लाख रुपये की Audi A6 और 1.37 करोड़ की BMW 7 सीरीज है.
 


कंगना के बाद क्या कृति भी राजनीति में आजमाएंगी हाथ? आ गया एक्ट्रेस का जवाब

कृति ने इन दिनों अपनी फिल्म क्रू को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने एक कार्यक्रम में राजनीति में एंट्री को लेकर एक टिप्पणी कर दी. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हो गई है.

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
kriti sanon

कंगना रनौत को लोकसभा का टिकट मिलने के बाद राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह हलचल मच गई है. इसके बाद गोविंदा ने भी राजनीति में वापसी की घोषणा कर दी. वहीं, टीवी के राम यानी अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ से लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है. ऐसे में एक कार्यक्रम के दौरान कृति सेनन से भी पूछ लिया गया कि क्या उनका ऐसा कोई प्लान है, तो जानते हैं उन्होंने क्या कहा, तो चलिए आपको बताते हैं, इस सवाल पर उनका क्या जवाब आया है.

राजनीति में  एंट्री को लेकर क्या कहा?
कृर्ति सेनन Kriti Sanon इन दिनों अपनी फिल्म 'क्रू' को लेकर खूब चर्चा में हैं, जो आज यानी 29 मार्च को रिलीज हो गई है. फिल्म में तब्बू, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा समेत कई सितारे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृति से हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि क्या वह भी को-स्टार Kangana Ranaut की तरह पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोच रही हैं? कृति ने जवाब दिया कि उन्होंने इस बारे में कभी नहीं सोचा है. वह कभी नहीं सोचती कि वो ये कररेंगी या वो करेंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आता या उनके अंदर इसे लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग पैदा नहीं होती. अगर किसी दिन उनके दिल में कुछ ऐसा आया कि उन्हें कुछ और ज्यादा करना है, तो तब शायद (ऐसा सोच सकती हैं)...

जानते हैं कृति सेनन कितनी दौलतमंद हैं? 
कृति सेनन के पास कुल 38 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं. उनका मुंबई के जुहू इलाके में एक घर है, जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये बताई जाती है. कृति महीने में 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाती हैं और सालाना उन की कमाई लगभग 5 करोड़ रुपये  से अधिक है. एक फिल्म के लिए कृति करीब 2 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. उनके पास ऑडी क्यू 7, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, मर्सिडीज बेंज समेत कई गाड़िया हैं.


Happy Birthday : दुनियाभर में शौहरत के साथ करोड़ों कमाने वाली पॉप स्टार हैं लेडी गागा

आज हॉलीवुड की पॉप स्टार लेडी गागा का बर्थडे है. लेडी गागा ने 37 साल की उम्र में विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ ही करोड़ों की संपत्ति भी कमाई है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में उनके चर्चे हैं.

Last Modified:
Thursday, 28 March, 2024
lady gaga

लेडी गागा विश्व के सबसे पॉपुलर पॉप स्टार्स में से एक हैं. स्क्रीन हो या कॉन्सर्ट, फैंस इन्हें देखते ही दीवाने हो जाते हैं. आज यानी 28 मार्च को पॉप स्टार लेडी गागा का बर्थडे है. आपको बता दें, 37 साल की उम्र में उन्होंने विश्व प्रसिद्धि पाने के साथ ही करोड़ों की संपत्ति भी हासिल कर ली है. उनके बर्थडे पर आज हम आपको उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें बताते हैं, जिन्हें जानकर आप चौंक उठेंगे. 

जानते हैं लेडी गागा का असली नाम?
लेडी गागा का जन्म 28 मार्च 1986 को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में हुआ. इनका असली नाम स्टेफनी जोआन एंजेलिना जर्मनोटा है, लेकिन इन्हें लेडी गागा के नाम से जाना जाता है. लेडी गागा ने चार साल की उम्र में पियानो बजाना शुरू कर दिया था और 13 साल की उम्र में अपना पहला पियानो गीत लिखा था. उन्होंने अपनी शिक्षा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से प्राप्त की. 

ऐसे हुई करियर की शुरुआत
लेडी गागा ने 2007 में संगीत की दुनिया में कदम रखा. एक गीतकार के रूप में सोनी म्यूजिक के साथ काम करने के बाद, गागा को एकॉन के साथ बड़ा ब्रेक मिला. यह लोनली गायिका ही थीं, जिन्होंने गागा की प्रतिभा को पहचाना और उनके साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, 2008 में कलाकार ने अपना पहला एल्बम, द फेम जारी किया, जिसे तुरंत पहचान मिली और चार्ट में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया. बाद में  उन्होंने अपनी दो अन्य हिट फ़िल्में, जस्ट डांस और पोकर फेस रिलीज कीं. वह अपने करियर की शुरुआत में ही एक सनसनी बन गईं. 2011 में, संगीतकार ने अपना दूसरा एल्बम, बॉर्न दिस वे रिलीज किया, जो तुरंत लोकप्रिय हुआ और कुछ हफ्तों तक चार्ट पर नंबर 1 की स्थिति पर रहा.

करोड़ों की मालकिन हैं गागा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेडी गागा की कुल संपत्ति 320 मिलियन डॉलर है. उनकी अधिकतर कमाई म्यूजिक कांसर्ट से होती है. 2022 में उनके क्रोमैटिक बॉल स्टेडियम में हुए कॉन्सर्ट में 842,000 टिकट बिके, जिससे उन्हें लगभग 115 मिलियन डॉलर की कमाई हुई. 
 
जोकर 2 में नजर आएंगी गागा, इतनी ली फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेडी गागा जोकिन फीनिक्स की जोकर 2 में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. गागा ने इस फिल्म के लिए 12 मिलियन डॉलर फीस ली है. लेडी गागा के पास मालिबू में छह एकड़ जमीन है, जहां उनकी 22.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति बनी है.  गागा ने 2012 में परफ्यूम की एक सीरीज के साथ अपनी शुरुआत की, जिससे उन्हें लगभग 1 मिलियन डॉलर मिले. बाद में, वह एक शैंपेन ब्रांड, डोम पेरिग्नन में शामिल हो गईं, और टिफनी एंड कंपनी के साथ साझेदारी करके अच्छी खासी कमाई की. गागा ने अपना मेकअप ब्रांड, हॉस लेबोरेटरीज लॉन्च किया. इस व्यवसाय से उन्हें  करोड़ों की कमाई होती है.

हॉलीवुड में प्रदर्शन के लिए मिले कई अवॉर्ड
संगीत उद्योग में सफलता हासिल करने के बाद, गागा ने ब्रैडली कूपर की ए स्टार इज़ बॉर्न से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. हॉलीवुड में उनके प्रदर्शन ने उन्हें ग्रैमी, ऑस्कर, बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार सहित कई प्रशंसाएं अर्जित कीं.