मलाइका अरोड़ा के पिता ने घर की छत से कूदकर दी जान, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मलाइका अरोड़ा के पिता ने खुदखुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि उन्होंने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 11 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 11 September, 2024
BWHindi

बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा के परिवार से एक बुरी खबर सामने आई है. मलाइका के पिता अनिल ने आज यानी बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली है.  बताया जा रहा है कि अनिल अरोड़ा ने छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.

अरबाज भी पहुंचे
खबरों के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुबह घर की छत से छलांग लगा दी. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस अरोड़ा के घर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. उधर, मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान भी घटना के जानकारी मिलते ही मलाइका के घर पहुंच गए हैं.

हो चुका था तलाक
मलाइका अरोड़ा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता का तलाक हो चुका है. पुलिस को अनिल अरोड़ा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर मलाइका के पिता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. मलाइका खुद भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. 


₹500 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फंसे यूट्यूबर्स; एल्विश यादव, भारती सिंह समेत 5 को समन

पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि कई यूट्यूबर्स ने अपने पेजों पर HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन को बढ़ावा दिया.

Last Modified:
Friday, 04 October, 2024
BWHindia

कॉमेडियन भारती सिंह और 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव के अलावा अभिषेक मल्हान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए 500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में इन दोनों सहित तीन अन्य को तलब किया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिलीं, आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स अपने अकाउंट पर 'हायबॉक्स' (HIBOX) मोबाइप ऐप को प्रमोट कर रहे हैं, उन्होंने लोगों को इस ऐप के जरिए इन्वेस्टेमंट करने का प्रलोभन दिया.

शुरुआत के पांच महीनों में खूब मिला रिटर्न

पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी ने कहा, HIBOX एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा था.' डीसीपी ने कहा कि इस एप्लीकेशन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच फीसदी की गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 फीसदी के बराबर है. इस एप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. इस एप में 30,000 से ज्यादा लोगों ने निवेश किया था. शुरुआती पांच महीनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला.

जुलाई से पेमेंट बंद

हालांकि, जुलाई से एप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मसलों, जीएसटी मुद्दों आदि का हवाला देते हुए पेमेंट रोक दिया. डीसीपी तिवारी ने कहा, 'कथित कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना ऑफिस बंद करने के बाद गायब हो गईं.' पुलिस ने कहा कि मास्टरमाइंड शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

अगस्त में FIR दर्ज

16 अगस्त को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) में HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ पुलिस को 29 पीड़ितों की शिकायतें मिलीं. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके निवेश पर हाई रिटर्न का वादा किया गया था. 20 अगस्त को स्पेशल सेल ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और IT एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की.

अलग-अलग जगह से लोगों ने की थी शिकायत

जांच के दौरान, साइबर नॉर्थईस्ट जिले से भी नौ लोगों द्वारा HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनके साथ इसी तरह से धोखाधड़ी की गई थी. इन नौ मामलों को IFSO को ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस को नॉर्थईस्ट जिले, बाहरी जिले, शाहदरा और NCRP पोर्टल से 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं.
 

 

गोली लगने से अस्पताल में भर्ती गोविंदा, फिल्मों से दूर रहकर भी इतनी है एक्टर की नेटवर्थ

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. फिर भी वो एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. जानिए इनकी कमाई के साधन क्या है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 01 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 01 October, 2024
BWHindia

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस वक्त मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है. दअरसल एक्टर के साथ मंगलवार को एक हादसा हो गया है. गोविंदा अपने घऱ पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी गोली चली. जो उनके पैर में लग गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती ले जाया गया. जहां उनकी हालत अब पहले से ठीक बताई जा रही है. वहीं फिल्मों से दूर रहने वाले गोविंदा इस हादसे के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लग्जरी लाइफ से रूबरू करवाएंगे.

1986 में फिल्मी करियर की शुरुआत

सबसे पहले आपको बता दें कि उनका पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपना फिल्‍मी करियर साल 1986 में आई लव 86 फिल्‍म से शुरू किया था. उनकी पहली फिल्‍म ही हिट साबित हुई और इसके बाद तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक सुपरहिट फिल्‍में देने वाले गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर संसद का रास्‍ता भी तय कर लिया. हालांकि, राजनीति रास नहीं आई और वापस फिल्‍मी दुनिया में लौट गए. आज भले ही गोविंदा फिल्‍मों से दूर हों, लेकिन उनकी कमाई के तमाम विकल्‍प बेधड़क चल रहे हैं.

हर महीने कितनी कमाई

गोविंदा भले ही फिल्‍मों में बहुत ज्‍यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन होटल बिजनेस और विज्ञापनों के जरिये आज भी सालाना 16 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई करते हैं. गोविंदा आज भी एक फिल्‍म का 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि इंडोर्समेंट के लिए भी प्रति ब्रांड 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की फीस वसूलते हैं.

स्‍मार्ट इनवेस्‍टमेंट के हीरो हैं गोविंदा

जितनी कमाल की टाइमिंग गोविंदा की एक्टिंग में दिखती है, उतना ही बढि़या टाइमिंग उन्‍होंने निवेश को लेकर भी दिखाई. यही कारण है कि आज गोविंदा की नेटवर्थ करीब 170 करोड़ रुपये पहुंच गई है. आपको थियेटर में उनकी फिल्‍में भले ही न‍ दिखें, लेकिन हर साल करोड़ों की कमाई का सिलसिला नहीं रुक रहा. उनकी कमाई का मुख्‍य जरिया विज्ञापन, बिजनेस और रियल एस्‍टेट है.

देश-विदेश में हैं कई बंगले

गोविंदा की प्रॉपर्टी की बात करें तो सिर्फ मुंबई में ही उनके पास 3 बंगले हैं. एक जिसमें वह परिवार के साथ रहते हैं उसका नाम ‘जय दर्शन’ है. मुंबई के जुहू इलाके में बने इस बंगले की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा रुइया पार्क में भी उनका एक बंगला है और मड आईलैंड में भी 1 करोड़ रुपये में एक मकान खरीदा है, जिसका इस्‍तेमाल शूटिंग के लिए करते हैं. रुइया पार्क वाले बंगले को भी उन्‍होंने लीज पर दिया है, जिससे हर महीने अच्‍छा-खासा किराया मिलता है.

मुंबई के अलावा गोविंदा के पास कोलकाता में एक बंगला है, जबकि लखनऊ में 90 हजार वर्गफुट की खेतिहर जमीन भी खरीद रखी है. रायगढ़ में भी फॉर्म हाउस बना रखा है, जहां परिवार के साथ अक्‍सर छुट्टियां मनाने जाते हैं. इतना ही नहीं उन्‍होंने अमेरिका में भी प्रॉपर्टी बना रखी है और होटल बिजनेस से भी पैसे कमाते हैं.

महंगी कारों का भी शौक

गोविंदा के पास प्रॉपर्टी की तरह कारों का भी जखीरा है. उनकी पार्किंग में एक से बढ़कर एक लग्‍जरी कारें दिखाई देती हैं. शुरुआत करते हैं 15 लाख रुपये की क्रेटा से. इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्‍यूनर है, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये बताई जाती है. 36 लाख रुपये की फोर्ड की एंडेवर भी है, जबकि 43 लाख की मर्सिडीज C220D भी उनके पोर्च की शोभा बढ़ाती है. 64 लाख रुपये की मर्सिडीज Benz GLC भी उनकी पसंदीदा कारों में शामिल है.
 

 

Mithun Chakraborty को मिलने वाले दादा साहब फाल्के पुरस्कार की कितनी है प्राइज मनी? 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मिथुन चक्रवर्ती को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 30 September, 2024
Last Modified:
Monday, 30 September, 2024
BWHindia

फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. मिथुन चक्रवर्ती को 8 अक्टूबर को होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा. अपने ज़माने की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख, खुशबू सुंदर और फिल्म प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना है.

शानदार रहा है करियर 
पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के पूर्व छात्र रहे मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है.  अपने 48 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, ओडिया और भोजपुरी भाषाओं में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मिथुन को 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सम्मान से नवाजा गया है. मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में मृणाल सेन की फिल्म ‘मृगया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें असल पहचान 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर से मिली. यह फिल्म सुपरहिट रही थी.

बेटे ने कही ये बात
मिथुन के बेटे नमाशी ने कहा कि मेरे पिता इस सम्मान से बेहद खुश हैं. यह हमारे लिए गर्व का विषय है. मेरे पिता सेल्फ मेड सुपरस्टार हैं. यह सम्मान उन्हें बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था. लेकिन हमें खुशी है कि अंततः उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. इससे पहले पुरस्कार की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमैटिक जर्नी कई पीढ़ियों को प्रेरणा देती है. मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला लिया है.

क्या-क्या मिलता है?
चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि आखिर इस पुरस्कार के साथ मिथुन चक्रवर्ती को कितनी प्राइज मनी मिलेगी. दादा साहब फाल्के पुरस्कार के रूप में एक गोल्डन लोटस, प्रशस्ति पत्र और निर्धारित प्राइज मनी दी जाती है. हालांकि, इसकी राशि समय-समय पर बदलती रहती है. लेकिन पिछले साल साल तक इसके तहत 10 लाख रुपए दिए जाते थे.  इस पुरस्कार की शुरुआत भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के (धुंडीराज गोविंद फाल्के) की स्मृति में 1969 में की गई थी. 


BookMyShow के CEO को पुलिस ने भेजा समन, Coldplay कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक करने का आरोप

इन दिनों सोशल मीडिया पर Coldplay का मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट खूब चर्चा में है. इस बीच अब 'BookMyShow' के सीईओ मुंबई पुलिस ने समन भेजा है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 28 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 28 September, 2024
BWHindia

अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने मुंबई में अयोजित होने वाले कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट के बारे में जरूर सुना होगा. कई लोगों ने तो उसके लिए टिकट खरीदने की कोशिश भी की और उन्हें काफी जद्दोजहद के बावजूद इसका टिकट भी नहीं मिल सका. इतना ही नहीं अब जो टिकट अवेलबल हैं, उनकी कीमत 3 लाख रुपये तक है. ऐसे में मुंबई पुलिस को इन टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग होने का अंदेशा मिला और उन्होंने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म ‘बुक माय शो’ के सीईओ को समन भेज दिया है.

पुलिस ने भेजा समन
बुक माय शो का मालिकाना हक बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट के पास है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) ने कंपनी के सीईओ आशीष हेमराजानी और एक सीनियर टीम मेंबर को समन भेजा है. उन पर मुंबई में होने वाले कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों की कथित ब्लैक मार्केटिंग करने का आरोप है. मुंबई पुलिस ने उन्हें शनिवार को पेश होने के लिए कहा है.

एक वकील की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वकील अमित व्यास ने मुंबई पुलिस में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुक माय शो के सीईओ को समन भेजा है. बता दें, इंटनेशनल म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले अगले साल जनवरी में भारत के टूर पर आ रहा है. उनका ये इंडिया टूर लगभग आठ साल बाद होने जा रहा है. कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को मुंबई में होना है. ये उनके ‘म्यूजिक ऑफ स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ का हिस्सा है. बुक माय शो पर कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकट 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी. लेकिन कुछ ही सेकेंड में साइट पर तकनीकी गड़बड़ी आ गई और फिर थोड़ी देर में शो के सारे टिकट्स ‘Sold Out’ हो गए.

3 लाख तक पहुंच गया टिकट का प्राइस

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का टिकट प्राइस ओरिजनली 2500 से 35,000 रुपये था, लेकिन कुछ ही सेकेंड में ये सारे टिकट बिक गए. इसके बाद अब कुछ री-सेलर प्लेटफॉर्म इन टिकट को 35,000 रुपये से 3 लाख रुपये तक की कीमत पर बेच रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स में Viagogo और Gigsberg का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें-इस सरकारी कंपनी को अडानी ग्रुप से मिला 100 करोड़ का ऑर्डर, जानिए किस प्रोजेक्ट पर काम करेगी कंपनी?

बुक माय शो ने कही ये बात
‘बुक माय शो’ पर ब्लैक मार्केटिंग करने को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी बज देखने को मिला था, इसलिए इस हफ्ते की शुरुआत में ‘बुक माय शो’ ने एक बयान जारी करके कहा था कि उसका टिकट सेलिंग और री-सेलिंग प्लेटफॉर्म Viagogo और Gigsberg से कोई लेना देना नहीं है. इतना ही नहीं उसने ग्राहकों से टिकट की आड़ में चल रही धोखाधड़ी से बचने के लिए भी अपील की है. भारतीय कानून के अनुसार देश में किसी फिल्म या शो की टिकट की बल्क बायिंग या उनकी री-सेलिंग एक दंडात्मक अपराध है. कंपनी का कहना है कि उसने भी उसके प्लेटफॉर्म पर तुरंत टिकट बिक जाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है.
 


दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा Coldplay का क्रेज, होटल के दामों ने छुआ आसमान

मुंबई में होटलों की कीमत अचानक सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं. ज्यादातर होटलों ने तीन रात की कीमत 2 लाख से 5 लाख रुपए तक फिक्स कर दी है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 24 September, 2024
Last Modified:
Tuesday, 24 September, 2024
BWHindia

इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले मुंबई में अगले साल जनवरी में 3 लाइव कॉन्सर्ट करने के लिए आने वाले हैं. इस कॉन्सर्ट ने मुंबई को हिलाकर रख दिया है. कोल्डप्ले को खुद भी नहीं पता था कि भारत में उनकी दीवानगी इतनी जबरदस्त है. कॉन्सर्ट के टिकट के लिए हुई मारामारी के चलते उन्हें अपने शो दो से बढ़ाकर तीन करने पड़ेंगे. इसके अलावा कॉन्सर्ट के चंद हजारों के टिकट लाखों रुपये में ब्लैक में मिल रहे हैं. अब जानकारी सामने आई है कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के 20 किमी के दायरे में होटलों के रेट अभी से आसमान छूने लगे हैं. कई होटल की बुकिंग फुल हो चुकी है और कहीं-कहीं तो एक दिन का किराया लाखों रुपये में पहुंच चुका है. 

18, 19 और 21 जनवरी को होगा कॉन्सर्ट

कोल्डप्ले का यह कॉन्सर्ट डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में 18, 19 और 21 जनवरी को होने जा रहा है. स्टेडियम के नजदीक के 5 स्टार होटल भी इन तीन दिनों के लिए बुक हो चुके हैं. कुछ होटलों के रेट इन तीन रात के लिए 5 लाख रुपये के पार निकल चुके हैं. इस कोल्डप्ले कॉन्सर्ट ने मुंबई में हुए सभी आयोजनों को पीछे छोड़ दिया है. कई होटल बुकिंग एप पर जानकारी मिल रही है कि सभी होटलों के बेहतर रूम अभी से भर गए हैं. BookMyShow पर इस कॉन्सर्ट के टिकटों की बिक्री हुई थी. उस दौरान इतने ज्यादा लोग एक साथ बुकिंग करने लगे कि साइट ही क्रैश हो गई थी. 

तीन रातों का किराया 2 लाख रुपये से 4.45 लाख रुपये तक हुआ 

मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) के अनुसार, स्टेडियम के पास मौजूद कोर्टयार्ड बाय मैरियट और ताज विवांता में अब कोई रूम उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा फार्च्यून सेलेक्ट एक्सोटिका तीन रात के लिए 2.45 लाख रुपये चार्ज कर रहा है. नजदीक ही मौजूद फर्न रेजीडेंसी भी एक रूम के लिए करीब 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. रेजेंगा बाय तुंगा होटल ने तो इन तीन रातों के लिए रेट 4.45 लाख रुपये की डिमांड की है. आमतौर पर इन होटलों में रुकने पर एक रात के लिए 7000 से 30 हजार रुपये का चार्ज लिया जाता है.

मुकेश अंबानी Coldplay पर खर्च चुके हैं करोड़ों

मार्च 2019 में इंडिया के टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के बेटे, आकाश अंबानी और श्लोक मेहता की शादी बहुत चर्चा में थी. इस ग्रैंड इवेंट में जमकर सेलेब्रिटीज जुटे थे. मगर उससे पहले, फरवरी 2019 में इस कपल का प्री-वेडिंग फंक्शन स्विट्ज़रलैंड में हुआ था. इस फंक्शन में ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने भी परफॉर्म किया था. इस दौरान मुकेश अंबानी ने इस बैंड पर करोड़ों खर्च किए थे. अंबानी फैमिली के इवेंट में परफॉर्म करते क्रिस मार्टिन और उनके बैंड कोल्डप्ले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
 

 

Coldplay कॉन्सर्ट के लिए मची ‘लूट’, टिकट की कीमत लाखों तक पहुंची, बुकिंग साइट हुई क्रेश

ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के भारत में कॉन्सर्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. ऐसे में अब कॉन्सर्ट को दो दिन नहीं बल्कि तीन दिन के लिए कर दिया गया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 23 September, 2024
Last Modified:
Monday, 23 September, 2024
BWHindia

इंटरनेशनल बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) का लाइव कॉन्सर्ट मुंबई में होने जा रहा है. प्रशंसकों में इसकी दीवानगी का आलम कुछ ऐसा है कि बुकमायशो (BookMyShow) पर इसके टिकट चंद मिनटों में गायब हो गए और साइट भी क्रैश हो गई थी. टिकटों की भारी डिमांड को देखते हुए आयोजकों ने भी दो की बजाय तीन शो करने का ऐलान कर दिया है. अब जानकारी सामने आई है कि जिन लोगों को इस कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) के टिकट मिल चुके हैं. उन्होंने इन्हें रीसेल के लिए उपलब्ध करा दिया है. हालांकि, वो इनके लिए 234 गुना तक ज्यादा पैसों की डिमांड कर रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में भारी गुस्सा है. 

मुंबई में होने वाले हैं कोल्डप्ले के 3 लाइव कॉन्सर्ट

कोल्डप्ले के भारतीय फैन रीसेल में मौजूद टिकटों की कीमत से काफी निराश हैं. लोग सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत भी कर रहे हैं. टिकट हासिल कर चुके लोग इसे पैसा बनाने का मौका समझ रहे हैं. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर बुकमायशो की वेबसाइट पर भी दीवानगी साफ दिखाई दी थी. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में होने वाले इन 3 शो के 1.5 लाख टिकट के लिए लाखों लोग वेबसाइट और एप पर आ गए थे. इसके चलते वेबसाइट बंद हो गई थी.

सोशल मीडिया पर 10 लाख रुपये तक में टिकट बेच रहे लोग 

अब ये टिकट वियागोगो (Viagogo) जैसे प्लेटफॉर्म पर 10 से 20 गुना रेट में मिल रहे हैं. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ऐसे ही महंगे टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वियागोगो पर 6,450 रुपये का टिकट अब 50 हजार रुपये से ज्यादा का हो चुका है. इसके अलावा 12,500 रुपये का टिकट अब 336,620 रुपये में बेचा जा रहा है. एक सेलर ने तो 4500 रुपये का टिकट बेचने के लिए करीब 234 गुना पैसा 1,056,320 रुपये मांगा है. इसके अलावा 35,000 रुपये का टिकट भी 10 लाख रुपये में मिल रहा है.

कोल्डप्ले और बुकमायशो से ऐसे टिकट कैंसिल करने की अपील 

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कोल्डप्ले और बुकमायशो से अपील की है कि ऐसे टिकट कैंसिल कर दिए जाने चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हमारे देश में करीब 50 फीसदी लोग सिर्फ पैसा कमाने के लिए टिकट बुक करते हैं. इसके अलावा कई सोशल मीडिया हैंडल ने टिकट देने के लिए कॉन्टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं. इन्हें जीतने वाले को मुफ्त टिकट देने का ऐलान किया गया है.

क्या है कोल्डप्ले?

कोल्डप्ले एक एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसका गठन साल 1997 में किया गया. पांच लोगों की टीम में गायक और पियानोवादक क्रिस मार्टिन , गिटारवादक जॉनी बकलैंड, बासिस्ट गाय बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं. इनमें से चार को स्टेज पर परफॉर्म करते देख सकते हैं. इनके लाइव कॉन्सर्ट को देखने के लिए लोगों के बीच काफी होड़ देखने को मिलती है. इनके परफॉर्मेंस का अंदाज बाकी रॉक बैंड से काफी अलग है. इस बैंड की शुरुआत कॉलेज के दिनों में हुई थी. इनको अपने बेमिसाल गानों के लिए ग्रैमी भी मिल चुका है, जो कि म्यूजिक का सबसे बड़ा अवॉर्ड होता है.
 

 

Happy Birthday : बॉलीवुड की बेबो का लाइफस्टाइल बेहद लग्जीरियस, इतनी संपत्ति की हैं मालकिन

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल बेबो यानी करीना कपूर खान की उम्र आज यानी 20 सितंबर 2024 को 44 साल हो गई हैं. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 21 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 21 September, 2024
BWHindia

बॉलीवुड के कपूर खानदान की बेटी और पटौदी परिवार की बहू एक्ट्रेस करीना कपूर खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने साल 2000 में हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर जेपी दत्ता की मूवी 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया और आज इंडस्ट्री की टॉप अदाकारों में शुमार हैं. साथ ही उनका लाइफस्टाइल भी बेहद लग्जीरियस है. करीना कपूर आज अपना अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. तो आइए इस खास मौके पर हम जानते हैं कि करीना कपूर खान की नेटवर्थ कितनी है? 

इन फिल्मों से कमाई शोहरत और दौलत

बॉलीवुड के कपूर खानदान की बेटी बेबो यानी करीना कपूर खान ने हमेशा ही लग्जरी लाइफ को जिया है. अपने फिल्मी करियर के दौरान करीना ने 'मुझे कुछ कहना है, कभी खुशी कभी गम, हलचल,गोलमाल रिटर्न्स, थ्री ईडियट्स,  बॉडीगार्ड और बजरंगी भाईजान' जैसी कई हिट फिल्में देकर एक्ट्रेस ने खुद का एक खास मुकाम बनाया है. इन फिल्मों से करीना ने न केवल नाम कमाया बनाई बल्कि खूब दौलत भी कमाई है. 

इतनी है करीना की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीना कपूर की टोटल नेटवर्थ करीब 60 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये के अनुसार 485-490 करोड़ रुपये के आस-पास है. सलाना एक्ट्रेस की कमाई लगभग 10-12 करोड़ रहती है, जबकि महीने के हिसाब से ये आंकड़ा 1 करोड़ से ज्यादा का रहता है.

फिल्मों के अलावा यहां से होती है करीना की मोटी कमाई

करीना कपूर फिल्मों के अलावा कई फेमस कंपनियों के ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर करोड़ों की कमाई करती हैं. इतना ही नहीं तमाम तरह के टीवी एड एंडोसर्मेंट के माध्यम से भी मोटी रकम कमा लेती हैं. करीना एक फिल्म करने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की मोटी फीस लेती हैं.

800 करोड़ के आलीशान घर में रहती हैं करीना

साल 2012 में एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी के बाद करीना का लाइफस्टाइल और ज्यादा लग्जीरियस हो गया है.  पटौदी खानदान की बहू बनने से करीना की लाइफस्टाइल पूरी तरह से चेंज हो गई है. करीना अपने पति सैफ के मुंबई के बांद्रा स्थिति करोड़ों की कीमत वाले आलीशान घर में रहती हैं. इतना ही नहीं कभी-कभी करीना पटौदी पैलेस में भी फुर्सत के पल बिताते हुए नजर आती हैं, जिसकी वैल्यू करीब 800 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जाती है.

एक से एक लग्जरी कारों का कलेक्शन

करीना कपूर के कार कलेक्शन में एक से एक महंगी कार है. तरफ तो एक्ट्रेस के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज-एस क्लास,ऑडी- R8, लेक्सस LX 470, लैंड रोवर डिफेंडर और रेंज रोवर वोग जैसी कई लग्जरी गाडियां मौजूद हैं. इससे ये साफ जाहिर होता है कि करीना को प्रीमियम और लग्जरी कारों का काफी शौक है.


 


देर रात तक काम, सुबह कार एक्सीडेंट, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे प्रवीण डबास 

अभिनेता प्रवीण डबास इस समय ICU में भर्ती हैं. आज सुबह हुए कार एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हुए हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 21 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 21 September, 2024
BWHindia

'खोसला का घोसला' जैसी कई फिल्मों में काम करने वाले प्रवीण डबास इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. प्रवीण की कार का आज सुबह एक्सीडेंट हुआ, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए हैं. उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह फिलहाल ICU में हैं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.  

कारोबारी भी हैं प्रवीण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवीण डबास का इलाज बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. एक्टर होने के साथ-साथ प्रवीण कारोबारी दुनिया का भी हिस्सा हैं. उन्होंने आर्म रेसलिंग Pro Panja League की भी स्थापना की है. वह इसके को-फाउंडर हैं. Pro Panja League ने एक बयान जारी करके प्रवीण के बारे में जानकारी दी है. 

ये भी पढ़ें - बिज़नेस पर फोकस कर रही बच्चन फैमिली, अब अमिताभ के नाती की भी हुई एंट्री

इनमें आए थे नज़र
प्रो पंजा लीग ने कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे सह-संस्थापक प्रवीण डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार सुबह कार दुर्घटना के बाद उनका होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. हम समय-समय पर आपको सारी अपडेट देते रहेंगे. प्रवीण डबास ने कई फिल्मों में काम किया है. इसमें खोसला का घोसला, रागिनी MMS 2, माई नेम इज खान आदि प्रमुख हैं. 

2008 में हुई थी शादी
50 वर्षीय प्रवीण ने 2008 में अभिनेत्री प्रीति झंगियानी से शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात 'विद लव …तुम्हारा' फिल्म के सेट पर हुई थी. शादी के बाद दोनों ने Swen Entertainment नामक कंपनी की शुरुआत की.  एक इंटरव्यू में प्रीति ने कहा था साथ बिजनेस करते हुए कई बातों को लेकर हमारी बहस भी हो जाती है, लेकिन बाद में सब ठीक हो जाता है. बताया जा रहा है कि प्रवीण डबास शुक्रवार देर रात तक काम कर रहे थे और शनिवार सुबह कार चलाते समय हादसे का शिकार हो गए.


फिल्म प्रोड्यूसर Mahesh Bhatt ने बॉलीवुड को दी कई शानदार फिल्में, इतनी है नेटवर्थ...

बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट की उम्र आज यानी 20 सितंबर 2024 को 75 साल हो गई है. इन्होंने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 20 September, 2024
Last Modified:
Friday, 20 September, 2024
BWHindia

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्‍क्रीनराइटर महेश भट्ट आज यानी 20 सितंबर 2024 को अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. आपको बता दें, उन्होंने अपने निर्देशन करियर के दौरान बॉलीवुड को अर्थ, आशिकी, सारांश, जानम, नाम, सड़क, जख्‍म जैसी कई शानदार फिल्‍में दी हैं. उनके प्रोडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्‍मों के गाने सुपरहिट होते हैं और उनका संगीत अन्‍य से काफी अलग और बेहतरीन होता हैं. महेश भट्ट हमेशा नए टैलेंट को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कई ऐसी फिल्में भी दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की.  तो आइए महेश भट्ट के जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ की जानकारी देते हैं. 

इतनी करोड़ संपत्ति के हैं मालिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेश भट्ट की नेटवर्थ 373 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना इनकम करीब 36 करोड़ रुपये है.  महेश भट्ट फिल्म डायरेक्श के अलावा विज्ञापन और अवॉर्ड शो से भी खूब कमाई करते हैं. वह एक फिल्म का निर्देशन करने के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपये लेते हैं. महेश भट्ट अब ज्‍यादातर फिल्‍मों को प्रोड्यूस करते हैं और उनमें लेखक की भूमिका निभाते हैं. उनकी जिस्‍म, मर्डर, वो लम्‍हे जैसी फिल्मों  ने  बॉक्‍स ऑफिस पर खूब कमाई की.

आलीशान घर और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

नवी मुंबई महेश भट्टा का एक आलीशान घर है. इस घर को उन्होंने साल 2012 में खरीदा था.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घर की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही वे कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिसमें बीएमडब्ल्यू (BMW), रेंज रोवर (Range Rover), बेंज (Benz) है, उनकी हर गाड़ी की कीमत करीब 1 से 2 करोड़ रुपये है.   

भाई के साथ मिलकर की प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत

मुंबई में जन्मे महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट गुजराती ब्राह्मण और उनकी मां शिरीन मोहम्‍मद अली गुजराती शिया मुस्लिम थीं. उनके भाई मुकेश भट्ट भी भारतीय फिल्‍म निर्माता हैं. उनकी स्‍कूली पढ़ाई डॉन बोस्‍को हाई स्‍कूल, माटुंगा से हुई थी. स्‍कूल के दौरान ही उन्‍होंने पैसा कमाने के लिए समर जॉब्‍स शुरू कर दी थी। उन्‍होंने प्रोडक्‍ट एडवरटीजमेंट्स भी बनाए. 26 साल की उम्र में भट्ट ने निर्देशक के तौर पर फिल्‍म 'मंजिलें और भी हैं' से अपना डेब्‍यू किया.  उनकी पहली बड़ी हिट 'अर्थ' थी.  1987 में महेश भट्ट एक सफल निर्माता बन गए और  उन्‍होंने तक अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ मिलकर 'विशेष फिल्‍मस' नाम से अपना प्रोडक्‍शन हाऊस शुरू कर दिया. इसके बाद डैडी, आवारगी, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, सड़क, गुमराह जैसी फिल्‍में देने के बाद वह बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के जाने माने निर्देशक बन गए. उन्होंने लहू के दो रंग, अर्थ, सारांश, नाम, कब्‍जा, हम हैं राही प्‍यार के, क्रिमिनल, दस्‍तक, तमन्‍ना, डुप्लिकेट, जख्‍म, कारतूस, संघर्ष, राज, मर्डर, रोग, जहर, कलयुग, गैंग्‍सटर, वो लम्‍हे, तुम मिले, जिस्‍म 2, मर्डर 3 जैसी फिल्में बॉलीवुड को दी हैं.

इसे भी पढ़ें-अब पीएफ से एक बार में निकाल सकेंगे इतने लाख रुपये, सरकार ने बढ़ाई लिमिट

 

 


Happy Birthday: टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में काम करने के बाद एक्ट्रेस Isha Koppikar ने राजनीति में भी की एंट्री, जानिए इनकी नेटवर्थ?

मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करके फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ईशा कोपि

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 19 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 19 September, 2024
BWHindia

आज यानी 19 सितंबर 2024 को ऐक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं.  कृष्णा कॉटेज, कयामत, गर्लफ्रैंड, क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों से अपनी पहचान  बनाने के बाद अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनीं ईशा कोप्पिकर एक सोशल एंटरप्रेन्योर हैं, जो 27 जनवरी 2019 को भारतीय जनता पार्टी के साथ राजनीति में शामिल हुईं. उन्होंने केवल हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. पिछले कई सालों से फिल्मों में नजर न आने के बाद भी ईशा कोप्पिकर आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. आज यानी 19 सितंबर 2024 को ईशा कोप्पिकर का जन्मदिन है, तो आइए इस खास मौके पर आपको उनके करियर से लेकर नेटवर्थ तक की जानकारी देते हैं.

करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन

एक्ट्रेस ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कदम नहीं टिका पाई लेकिन अब वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा कोप्पिकर की नेट वर्थ 44 करोड़ रुपये है. बता दें, कि ईशा कोपिकर बॉलीवुड में लगभग 15 साल काम किया है. फिल्मों और मॉडलिंग के अलावा ईशा ने लॉरेल, रेक्सोना,कैमे, टिप्स एंड टोस, एवं कोकाकोला जैसे विज्ञापन में काम करके अच्छी खासी कमाई की है. 

इन फिल्मों में किया काम

ईशा को बॉलीवुड में प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने "कंपनी" नामक फिल्म में राम गोपाल वर्मा का गाना (खल्लास) किया, और तब से उन्हें "खल्लास गर्ल" के रूप में जाना जाता है. ईशा का नाम तब फिर से सुर्खियों में आया जब उन्होंने "गर्लफ्रेंड" नामक एक विवादास्पद फिल्म में अभिनय किया, जो दो समलैंगिक प्रेमियों की कहानी है - एक ऐसा विषय जो अभी भी भारत और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में बहुत वर्जित है. ईशा  ने कयामत, कंपनी, दिल का रिश्ता, डरना मना है, एलओसी कारगिल, पिंजर, कृष्णा कॉटेज, एक विवाह ऐसा भी जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है. हिंदी के अलावा  तमिल,तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में सशक्त अभिनय किया. ईशा फिल्मो में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उनकी कुछ फिल्में हिट साबित हुई तो कुछ फ्लॉप भी हुई है. ईशा को लीड एक्ट्रेस के रोल में कुछ खास शोहरत हासिल नहीं हुई लेकिन सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने अपनी ठीक-ठाक पहचान बना ली.

भाजपा के साथ शुरू किया राजनीतिक सफर

फिल्मों के बाद ईशा कोप्पिकर ने 27 जनवरी 2019 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. उन्हें भाजपा की महिला परिवहन शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 

मिस टैलेंट का क्राउन कर चुकी हैं अपने नाम

ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितम्बर 1976 में मुंबई में हुआ. वह मंगलोर के एक बहुत ही सामान्य कोंकणी परिवार से हैं.  इन्होंने मुंबई के रामनारायण रुइया कॉलेज से लाइफ साइंस से स्नातक किया. कॉलेज के दौरान ही ईशा ने जाने माने भारतीय फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष के लिए फोटोशूट किया व मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा.  एक्ट्रेस ने साल 1995 में ईशा मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें उन्हें मिस टैलेंट के क्रॉउन से नवाजा गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखने का फैसला ली और तमिल फिल्म 'चंद्रलेखा' से एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद ईशा ने अपना रुख बॉलीवुड के तरफ मोड़ लिया.