करोड़ों की कमाई करती है 'ब्रह्मास्त्र' की ये एक्ट्रेस, नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

मौनी रॉय हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं और वह कई महंगी चीजों की मालकिन भी बन चुकी हैं.

Last Modified:
Monday, 20 June, 2022
Mouni Roy

नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में मौनी रॉय (Mouni Roy) भी नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर में भी उनकी झलक देखने को मिली है. मौनी टीवी से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन अब वह बॉलीवुड में भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं. मौनी रॉय हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं और वह कई महंगी चीजों की मालकिन भी बन चुकी हैं.

इतने करोड़ की बना ली संपत्ति
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति बना ली है. Bollywood Life के अनुसार, उनकी नेट वर्थ लगभग 40 करोड़ रुपये है. वह एक म्यूजिक वीडियो या फिर टीवी शोज के लिए तगड़ी फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. Bollywood Life की मानें तो 'ब्रह्मास्त्र' के लिए मौनी रॉय ने 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

फीस और कार कलेक्शन
इसके अलावा मौनी रॉय (Mouni Roy) एक म्यूजिक वीडियो में काम करने के लिए 40 लाख रुपए फीस चार्ज करती हैं. वहीं, शो के एक एपिसोड के लिए 1.2 लाख रुपये फीस लेती हैं. मौनी रॉय कई लग्जरी कारों की मालकिन हैं. उनके पास Mercedes GLS 350D कार है, जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास Mercedes Benz E Class है, जो 67 लाख रुपये की है. 

मुंबई में फ्लैट्स
मुंबई के अंधेरी में मौनी रॉय (Mouni Roy) के दो फ्लैट्स हैं. इसके अलावा उन्होंने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी करने से पहले एक घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है. मालूम हो कि मौनी रॉय पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'मेड इन चाइना', 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में नजर आईं. वहीं, अब वह रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में जुनून के किरदार में दिखेंगी जो एक निगेटिव रोल है. बताते चलें कि 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

TAGS Mouni Roy

सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के साथ मुंबई में खरीदी एक लग्जरी प्रॉपर्टी, जानिए कितनी है कीमत?

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के साथ मुंबई में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 29 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 29 October, 2024
BWHindia

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के साथ एक करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम की है. उन्होंने मुंबई के पॉश एरिया में एक प्रॉपर्टी खरीदी है. यह प्रॉपर्टी 1200 फीट में फैली हुई है.  बता दें, सुनील शेट्टी की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है. फिल्मों के अलावा वह बिजनेस से भी खूब कमाई करते हैं. तो चलिए अब जानते हैं सुनील शेट्टी की ये नई प्रॉपर्टी कहां और इसकी किमत कितनी है?

8 करोड़ रुपये है प्रॉपर्टी की कीमत

सुनील शेट्टी 90 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में शुमार थे. उन्होंने सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अभिनय में तो वह आगे हैं ही, उनका माइंड बिजनेस में भी खूब चलता है. मुंबई में वह एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं और खंडाला में उनका शानदार फार्महाउस है. स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार हाल ही में सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने मुंबई के खार वेस्ट (बांद्रा) में एक प्रॉपर्टी खरीदी है. यह एक 'बिक्री प्रमाणपत्र' थाष संपत्ति पिता और पुत्र द्वारा बैंक नीलामी खरीद के जरिए हासिल की गई है. ये प्रॉपर्टी 12000 फीट के एरिया में फैली हुई है, जिकी कीमत 8.01 करोड़ रुपये है. अक्टूबर 2024 में 40.08 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस के साथ लेन-देन को अंतिम रूप दिया गया.

सुनील शेट्टी यहां से भी करते हैं खूब कमाई

सुनील शेट्टी के पास खुद का प्रोडक्शन हाउस 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' है. इसके अलावा उनके पास कर्नाटक के उडुपी समेत देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल भी हैं. सुनील शेट्टी मिस्चीफ डाइनिंग और क्लब H2O के भी मालिक हैं. वह कई ब्रैंड का एंडोर्समेंट भी करते हैं. वहीं, सुनील शेट्टी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की टीम मुंबई हीरोज के कप्तान भी हैं. उनका अपना बुटिक है, जो कपड़ों की अपनी रेंज निकालता है. इन सभी जगह से वह करोड़ों की कमाई करते हैं. 

सुनील शेट्टी-अहान शेट्टी इन फिल्मों में आएंगे नजर

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के पॉप्यूलर एक्टर होने के साथ ही फिलम प्रड्यूसर भी हैं. उन्होंने पिछले तीन दशकों में हेरा फेरी, धड़कन और मैं हूं ना जैसी हिट फिल्मों के साथ भारतीय सिनेमा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 30 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में करने वाले सुनील शेट्टी को बड़े पर्दे पर आखिरी बार मुंबई सागा में देखा गया था, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब तीन साल बाद वह कॉमेडी फिल्मों से वापसी कर रहे हैं. वह अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी ड्रामा वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) में नजर आएंगे. वहीं, उनके बेटे अहान शेट्टी ने 2021 में तड़प मूवी से डेब्यू किया था और अब वह बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे.

हाल में ये सेलेब्रिटीज भी कर चुके हैं निवेश

स्क्वायर यार्ड्स ने कहा है कि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, केएल राहुल और अथिया शेट्टी जैसी कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी हाल ही में बांद्रा, मुंबई में निवेश किया है. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और वर्ली और अंधेरी के वाणिज्यिक केंद्रों के निकट होने के कारण यह एक अत्यधिक वांछनीय क्षेत्र है. न केवल प्रमुख क्षेत्रों बल्कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के साथ प्रीमियम सुविधाओं के कारण हाई-प्रोफाइल घर खरीदारों के बीच इस इलाके की अत्यधिक मांग है.


आलीशान घर, महंगी गाड़ियां...बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल एक्ट्रेस रवीना टंडन के पास है करोड़ों की संपत्ति

90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन 26 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. वह फिल्म से लेकर ब्रैंड एंडोर्समेंट से खूब पैसा कमाती हैं.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 26 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 26 October, 2024
BWHindia

रवीना टंडन 90 के दशक की वो हसीन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी, डांस और दिलकश अदाओं से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. रवीना ने 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख लिए थे, जिसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. वहीं, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वह अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं. रवीना टंडन आज फिल्मों से लेकर ब्रैंड एंडोर्समेंट तक के लिए मोटी फीस लेती हैं. रवीना टंडन आज यानी 26 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ और कमाई का सोर्स बताते हैं.

एक फिल्म के लिए लेती हैं इतने करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवीना की कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये है. वह एक महीने में 1.5 से 2 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं. फिल्मों के अलावा रवीना की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन और सोशल मीडिया है, जिसके लिए वह 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. रवीना एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.
 
महंगी कारों का कलेक्शन
रवीना टंडन का घर मुंबई के एक पॉश इलाके में है, मुंबई के बांद्रा में स्थित सी-फ़ेसिंग बंगले की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है. इस घर का नाम 'नीलाया' है, जिसका मतलब 'मेंशन' होता है. रवीना टंडन के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन भी है. उनके पास जगुआर एक्सजे (Jaguar XJ), जिसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1.71 करोड़ रुपये मूल्य की मर्सिडीज बेंज 350डी और 86.92 लाख रुपये से 94.45 लाख रुपये की रेंज में ऑडी क्यू7 शामिल है. रवीना के पास एक लग्जरी बाइक ट्रायम्फ रॉकेट 3 Triumph Rocket 3 भी है, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है.   

ऐसा रहा रवीना टंडन का फिल्मी सफर 
रवीना ने साल 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो सुपरहिट साबित हुई. इसमें उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ बनी थी. इसके बाद रवीना फिल्म मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जिद्दी, गुलाम-ए-मुस्तफा, सलाखें, आंटी नंबर 1, बड़े मिया छोटे मिया, शूल बुलंदी, जीना मरना तेरे संग, पहला नशा, अंदाज अपना अपना, जमाना दीवाना, अनजाने, दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1 और कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लेने के बाद रवीना साल 2022 में केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आई. 


 


अन्नू कपूर ने दिया विवादित बयान, SRK की फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ पर लगाया ये आरोप

अभिनेता अन्नू कपूर 45 साल से भी अधिक समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं, उन्होंने तेजाब, राम लखन, मिस्टर इंडिया, घायल, 7 खून माफ जैसी 100 फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम किया है.   

Last Modified:
Friday, 25 October, 2024
BWHindia

बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर अक्सर किसी न किसी बयान को लेकर विवादों में फंस जाते हैं. वह अपने ओपिनियमन को लेकर बहुत मुखर और ईमानदार भी हैं. ऐसे में अन्नू कपूर एक टिप्पणी एक बार फिर फिल्म में सांप्रदायिक तत्वों के इस्तेमाल को लेकर चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल,अन्नू कपूर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने यह इशारा किया है कि फिल्म में गंगा-जमुनी तहजीब के नाम पर मुस्लिम किरदार को बढ़ावा देने की कोशिश की गई. तो आइए जानते हैं अन्नू कपूर ने फिल्म पर ये आरोप क्यों लगाया है और ये पूरा मामला क्या है? 

फिल्म में जानबूझकर बदला गया मुख्य किरदार का नाम
अभिनेता अन्नू कपूर ने एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया के निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने जानबूझकर फिल्म के मुख्य किरदार को मुस्लिम में बदल दिया था. अन्नू कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि  "चक दे! इंडिया में मुख्य किरदार एक प्रसिद्ध कोच नेगी साब पर आधारित था, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर इसे एक मुस्लिम किरदार में बदल दिया और गंगा-जमुनी तहजीब (हिंदू-मुस्लिम एकता) के विचार का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही, उन्होंने हिंदू पंडितों का मजाक उड़ाया." 

प्रियंका चोपड़ा पर लगाया ये आरोप 

इंटरव्यू के दौरान अन्नू कपूर ने फिल्मी करियर पर भी बात की. उन्होंने चक दे! इंडिया के बाद अपनी फिल्म 7 खून माफ को लेकर भी एक टिप्पणी की. उन्होंने दावा किया कि फिल्म 7 खून माफ की उनकी सह-कलाकार प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें स्क्रीन पर किस करने से मना कर दिया था, क्योंकि वह मुख्यधारा के हीरो नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर वो कोई हीरो होते तो उन्हें किस करने में कोई दिक्कत नहीं होती. उनकी इस टिप्पणी ने भी काफी विवाद खड़ा किया है. बता दें, अन्नू कपूर तेजाब, राम लखन, मिस्टर इंडिया, घायल, 7 खून माफ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं.  

2007 में रिलीज हुई थी चक दे! इंडिया 
चक दे! इंडिया 2007 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान ने कबीर खान का किरदार निभाया था. कहानी एक पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी की है, जिसे पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच हारने के बाद देशद्रोही करार दिया जाता है. अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए वह भारतीय महिला हॉकी टीम का कोच बनता है और उन्हें विजयी बनाता है. फिल्म को समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी और यह व्यावसायिक रूप से भी सफल रही थी. शाहरुख के साथ फिल्म में नए कलाकारों ने महिला हॉकी खिलाड़ियों की भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन शिमित अमीन ने किया था और यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. वहीं, इस फिल्म का गीत चक दे इंडिया आज भी भारतीयों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगा देता है. 

 


अमिताभ-अभिषेक बच्चन ने कर डाली तगड़ी इन्वेस्टमेंट, 1-2 नहीं खरीदे 10 फ्लैट्स, इतनी है कीमत

अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने दिवाली से पहले रियल एस्टेट मार्केट में तगड़ा इन्वेस्टमेंट किया है. एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 10 फ्लैट्स खरीदे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.

Last Modified:
Friday, 25 October, 2024
BWHindia

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने रियल एस्टेट निवेश के साथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इन्होंने मुंबई के मुलुंड वेस्ट में 24.95 करोड़ रुपये में कई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं. ये अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम प्रोजेक्ट, इटर्निया का हिस्सा हैं. इस प्रोजेक्ट में 3 BHK और 4 BHK अपार्टमेंट हैं. बच्चन परिवार ने कुल 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं. इस सौदे में हर अपार्टमेंट के लिए दो कार पार्किंग भी शामिल है. इस डील पर इन्होंने कुल 1.50 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है. अभिषेक बच्चन ने इनमें से छह अपार्टमेंट 14.77 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन ने बाकी चार अपार्टमेंट खरीदे हैं.

करोड़ों में है प्रॉपर्टी की कीमत

अभिषेक बच्चन ने अपने पिता के साथ मुंबई के मुलुंड इलाके में नई लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत 24.95 करोड़ रुपये है. इस खरीद के बाद बच्चन परिवार की कुल संपत्ति और प्रॉपर्टी लिस्ट में इजाफा हुआ है. प्रॉपर्टी की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड द्वारा मिले रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, बच्चन परिवार ने ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट इटरनिया में संपत्तियां खरीदी हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन परिवार ने 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं. इनमें से 8 प्रॉपर्टी 1,049 वर्ग फीट (वर्ग फीट) क्षेत्र की हैं. जबकि, बाकी दो यूनिट्स जगह में छोटी हैं, ऐसा कहा जाता है कि यूनिट्स का माप 912 वर्ग फीट है. इनमें से 6 प्रॉपर्टी अभिषेक बच्चन ने खरीदीं हैं, जिसकी कीमत लगभग 14.77 करोड़ रुपये है और बाकी की 4 अमिताभ बच्चन ने खरीदी हैं, जिनकी कीमत 10.18 करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि अमिताभ-अभिषेक ने 1.50 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान भो किया है.

कई बड़ी संपत्तियों का मालिक है बच्चन परिवार

इस परिवार ने सिर्फ 2024 में रियल एस्टेट में 100 करोड़ से अधिक का निवेश किया है. इनमें से ज्यादातर संपत्तियां ओशिवारा और बोरीवली पूर्व में हैं. अमिताभ बच्चन ने अभिनंदन लोढ़ा हाउस के जरिए अयोध्या में 10,000 वर्ग फुट जमीन भी खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 14.5 करोड़ रुपये है. इस डील पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हैं. इसके अलावा, बच्चन परिवार शेयर बाजार और स्टार्टअप्स में भी निवेश करता है. हाल ही इन्होंने IPO लाने वाले फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी में हिस्सेदारी खरीदी है.
 


क्या बिश्नोई समुदाय से माफी मांगने जा रहे हैं सलमान खान? सामने आया ये बड़ा अपडेट 

हाल ही में एक भाजपा नेता ने सलमान खान से कहा था कि उन्हें इस दुश्मनी को खत्म करने के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 19 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 19 October, 2024
BWHindia

एनसीपी लीडर और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है. गैंग ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए चेतावनी भी दी थी कि सलमान के करीबी उसके दुश्मन हैं. इसके बाद से सलमान खान से किसी न किसी रूप में जुड़े लोगों में खौफ व्याप्त है. इस दुश्मनी को खत्म करने के लिए एक भाजपा नेता ने सलमान से अपील की है कि उन्हें बिश्नोई समुदाय से माफी मांग लेनी चाहिए. हालांकि, बॉलीवुड के दबंग माफी मांगने के मूड में नहीं हैं. 

हम कीड़े भी नहीं मारते 
सलमान खान के पिता सलीम खान ने साफ किया है कि उनका बेटा किसी से माफी नहीं मांगेगा. एक मीडिया हाउस से बातचीत में सलीम ने कहा कि सलमान ने कभी जानवरों का शिकार नहीं किया है. उसे मिल रही धमकियां सिर्फ उगाही के लिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा. यहां तक कि उसने कभी कॉकरोच को भी नहीं मारा. हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते. हम कीड़े-मकोड़ों को भी नहीं मारते. सलीम खान ने कहा कि लोग हमसे कहते हैं कि आप हमेशा नीचे जमीन पर देखते हैं. मैं उनसे कहता हूं कि मुझे डर रहता है कि कोई कीड़ा मेरे पैरों के नीचे आकर घायल न हो जाए. मैं उन्हें भी बचाता रहता हूं.

सिद्दीकी से बुरा हाल होगा
सलीम खान ने कहा कि उनका बेटा सबकी मदद को तैयार रहता है. उल्लेखनीय है कि काले हिरण के शिकार को लेकर बिश्नोई समाज सलमान खान से नाराज है. इसी के चलते लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान का दुश्मन बन गया है. हाल ही में बिश्नोई गैंग के नाम पर मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें 5 करोड़ की मांग की गई थी. साथ ही यह भी कहा गया था कि बाबा सिद्दीकी से भी बुरे हाल सलमान खान के होंगे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान के घर पर हमला भी कर चुका है. उन्हें लगातार धमकियां मिलती रहती हैं. मौजूदा हालातों को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.  


बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के पास आलीशान बंगला, लग्जरी कारों का कलेक्शन, इतनी है नेटवर्थ...

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल व मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 16 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 16 October, 2024
BWHindia

'ड्रीम गर्ल' व भाजपा सांसद हेमा मालिनी बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहद टैलेंटिड एक्ट्रेस में से एक रही हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल अब भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. आज यानी 16 अक्टूबर 2024 को हेमा मालिनी अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी आलीशान जिंदगी और संपत्ति के बारे में बताते हैं. 

करोड़ों की संपत्ति की मालिक
लोकसभा चुनाव 2024 में हेमा मालिनी द्वारा दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 298 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 298 करोड़ में 129 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके नाम है और 169 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके पति अभिनेता धर्मेंद्र के नाम है. हेमा के पास बैंक में 1.13 करोड़, अन्य वित्तीय संस्थाओं में 4.28 करोड़ रुपये हैं. उनके पास 2.96 करोड़ की विरासती संपत्ति है. 2.57 करोड़ के शेयर भी हैं. 

करोड़ों के गहने, घर और कार का कलेक्शन
हेमा गहनों की भी शौकीन हैं. उनके पास 3.39 करोड़ रुपये के गहने हैं. वहीं, उनके पास मुंबई में एनएस रोड पर जमीन, अंधेरी वेस्ट में दो फ्लैट, गोरेगांव में फ्लैट, चेन्नई में कस्तूरी रंगा रोड पर फ्लैट और वृंदावन में एक घर है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज, अल-काजर, मारुति ईको जैसी कई लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है.

150 से अधिक फिल्मों में किया काम
हेमा मालिनी भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ एक लेखिका, फिल्म-निदेशक, नृत्यांगना भी हैं. इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' से की. हेमा मालिनी बॉलीवुड में 'ड्रीमगर्ल' नाम से प्रसिद्ध हैं. 1981 में उन्होंने अभिनेता धर्मेन्द्र से शादी की. उन्होंने अपने करियर में करीब 150 फिल्में की हैं, जिनमें सीता और गीता, शोले, अंधा कानून, ड्रीम गर्ल, सपनों का सौदागर, बागबान, वीर जारा आदि शामिल हैं.
 


सलमान खान के जिगरी दोस्तों के लिए खतरा बना लॉरेंस बिश्नोई!

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यह दुश्मनी अब सलमान के दोस्तों पर भी भारी पड़ने लगी है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Tuesday, 15 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 15 October, 2024
BWHindia

बॉलीवुड सुपरस्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यह दुश्मनी अब सलमान के दोस्तों पर भी भारी पड़ने लगी है. मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सलमान के सभी करीबियों को खुली चेतावनी दे डाली है. बता दें, बाबा सिद्दीकी सलमान खान के काफी खास और करीबी दोस्त थे. ऐसे में अब उनके दूसरे करीबी दोस्तों पर भी खतरा मंडराने लगा है. आइए जानते हैं कौन हैं सलमान के वो करीबी दोस्त, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं?

दोस्त की मौत से टूटे सलमान
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान पूरी तरह से टूट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान को नींद नहीं आ रही है और उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया है. लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग ने कहा कि सलमान के साथ करीबी दोस्ती और दाउद के साथ रिश्तों की वजह से ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है. लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सलमान खान के सभी दोस्तों को साफ साफ चेतावनी दे दी है. लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने साफ कर दिया है कि जो कोई भी सलमान की मदद करेगी वह साफ तौर पर उनके निशाने पर आ जाएगा. 

सलमान के इन दोस्तों को खतरा
-एपी ढिल्लों (AP Dhillon)- 25 नवंबर, 2023 को पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर भी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने गोली चलवाई थीं. यह गोलियां एक धमकी के तौर पर चलाई गई थीं. इसकी वजह भी सलमान से करीबी ही थी. तब बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि हमने एक फायरिंग विक्टोरिया आइलैंड और दूसरी वूडब्रिज टोरंटो में कराई है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा लेता हूं. मैं बिश्नोई ग्रुप का हूं. सलमान खान को गाने में लेकर तूने बहुत गलती कर दी. औकात में रहो वरना कुत्ते की मौत मरोगे.
 -गिप्पी ग्रेवाला (Gippy Girewal)- पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले बंगले पर कुछ समय पहले फायरिंग हुई थी. गिप्पी ग्रेवाला के घर के बाहर भी कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई ने हमला करवाया था. सलमान खान के साथ दोस्ती या करीबी रिश्तें गिप्पी ग्रेवाल के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. बता दें, इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई नाम से फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि आज गिप्पी ग्रेवाल के बंगले में फायरिंग कराई गई. सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता रहता है. अपने उस भाई को बोल कि तुझे बचाए. तुझे वहम हो गया है कि दाऊद तुझे बचाएगा, लेकिन हमसे कोई भी तुझे नहीं बचा पाएगा. सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद तूने बहुत ओवर एक्टिंग की थी. तुझे ये ट्रेलर दिखाया है. जल्दी ही पूरी मूवी भी दिखाना है.

राखी सावंत ने बिश्नोई गैंग से सलमान खान को जीने देने की अपील
इस साल अप्रैल में सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी उन्हें जीने देने की अपील की थी. राखी सावंत ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मत करो मेरे भाई के साथ ऐसा मत करो, छोड़ दो उन्हें मैं हाथ जोड़ती हूं. मैं आप लोगों से मन्नतें करती हूं मत करो. वो लीजेंड हैं, उन्होंने बहुत सारे लोगों का घर बचाया है. राखी सावंत ने कहा था कि उन्होंने बहुत गरीब लोगों का भला किया है. सलमान खान की NGO ने उनकी मां का ऑपरेशन भी करवाया था. उन्होंने अपना घर नहीं बसाया, लेकिन दूसरों का घर बसाते हैं. वो साधारण जिंदगी जीते हैं उन्हें जीने दो, बिश्नोई ग्रुप मैं आपके हाथ जोड़ती हूं.

2018 में पहली बार दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी
पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी पहली बार 2018 में सार्वजनिक हुई थी, जब बिश्नोई ने जोधपुर में एक अदालत में पेशी के दौरान कहा था, 'हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे मुझ पर बिना किसी कारण के अपराध का आरोप लगा रहे हैं.' तब से, अभिनेता को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैंऔर यह मामला इस साल अप्रैल में उस समय सुर्खियों में छा गया था, जब सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे ने गोलियां चलाई थीं, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.

लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में 700 शूटर
दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने खुद कभी किसी की हत्या नहीं की, फिर भी वह सबसे खूंखार गैंगस्टर में से एक बन गया है, जो गुजरात की जेल से गिरोह चला रहा है. उसकी कार्यप्रणाली भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर जैसी ही है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई का अब देश भर में 700 सदस्यों का एक मजबूत गिरोह है, जिसमें शार्पशूटर भी शामिल हैं. उन्हें गोल्डी बराड़, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, विक्रमजीत सिंह, काला जठेड़ी और काला राणा जैसे अन्य कुख्यात गैंगस्टर की मदद भी मिलती है.

लॉ ग्रेजुएट है लॉरेंस बिश्नोई
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला है, जिसने चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया है. रिकॉर्ड के अनुसार, किसान के बेटे बिश्नोई के पास पंजाब में लगभग 100 एकड़ जमीन है. उसके दाहिने हाथ पर हनुमानजी का टैटू बना हुआ है और वह अपनी ड्राइविंग और सटीक निशाना साधने की क्षमता के लिए जाना जाता है. बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल, जो राजस्थान के एक कॉलेज में पढ़ता था, अब उसके गिरोह में शामिल हो गया है, जो देश के बाहर से अपनी गतिविधियां संचालित करता है.


करण जौहर की कंपनी पर मुकेश अंबानी की नज़र, जल्द सुनने को मिल सकती है बड़ी खबर!

मुकेश अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए धर्मा प्रोडक्शंस में कुछ हिस्सेदारी खरीद सकती है.

Last Modified:
Monday, 14 October, 2024
BWHindia

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज फिल्म निर्माता एवं निर्देशक करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और धर्मा प्रोडक्शंस में इस संबंध में बातचीत चल रही है. हालांकि, दोनों की ही तरफ से इस संबंध में कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि RIL कितनी हिस्सेदारी खरीदना चाहती है और सौदा कितने में होगा.

किसकी, कितनी हिस्सेदारी?
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनीं कई फिल्में हिट रही हैं. इसमें  कभी खुशी कभी गम, अग्निपथ, कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो, बदरीनाथ की दुलहनिया आदि शामिल हैं. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रहे, लेकिन वैल्यूएशन को लेकर बात अटक रही है. बता दें कि इस कंपनी में 90.7% हिस्सेदारी करण जौहर और 9.24% हिस्सेदारी उनकी मां हीरू के पास है. यदि करण अपनी पूरी हिस्सेदारी रिलायंस बेचते हैं, तो इस कंपनी पर मालिकाना हक मुकेश अंबानी को मिल जाएगा.  

क्यों हुआ मोह भंग?
करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस से मोह भंग होने की असल वजह तो सामन नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्मों की प्रोडक्शन लागत में बढ़ोत्तरी, OTT की वजह से सिनेमाहॉल में घटती दर्शकों की संख्या जैसी चुनौतियों के चलते करण कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं.  रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौजूद है. कुछ समय पहले RIL ने बालाजी में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी थी. कंपनी के कंटेंट प्रोडक्शन पोर्टफोलियो में  जियो स्टूडियो, वायकॉम 18 स्टूडियो, कोलोसियम मीडिया भी शामिल हैं. ऐसे में धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी से उसकी स्थिति मजबूत होगी.

1976 में हुई थी स्थापित
धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना करण जौहर के पिता यश जौहर ने 1976 में की थी. 2004 में पिता के निधन के बाद करण ने कंपनी की बागडोर संभाली. धर्मा प्रोडक्शंस ने वित्त वर्ष 2023 में रिवेन्यु में करीब चार गुना वृद्धि दर्ज की और यह 1,040 करोड़ रुपए पहुंच गया. हालांकि बाद नें इसमें गिरावट भी देखने को मिली. 


एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने भी किया रतन टाटा को याद, X पर शेयर की एक इमोशनल पोस्ट...

टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को चार बार प्यार हुआ था, लेकिन काम की जिम्मेदारी के चलते वह कभी शादी नहीं कर पाए.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 10 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 10 October, 2024
BWHindia

प्रतिष्ठित उद्योगपति और पद्मविभूषण रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर) रात निधन हो गया. उनके परोपकारी कार्य और टाटा ग्रुप को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाने की वजह से एक आम आदमी भी खुद को उनसे जुड़ा हुआ मानकर उन्हें याद कर रहा है. फेसबुक से लेकर ट्विटर तक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने वाली पोस्ट से भर गए हैं. सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने भी उन्हें याद करते हुए X पर एक पोस्ट लिखी है. बता दें, सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं,  ऐसे में रतन टाटा के निधन से उन्हें काफी दुख पहुंचा है, जिसे उन्होंने अपनी पोस्ट में बयां किया है. 

सिमी ग्रेवाल ने किया रतन टाटा को याद
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का भी हैं, जिन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सिमी ग्रेवाल ने अपनी और रतन टाटा की मुस्कुराते हुए दो अलग अलग तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'वो कहते हैं कि तुम चले गए. तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है...बहुत ही मुश्किल. अलविदा मेरे दोस्त.

लंबे समय तक किया एक दूसरे को कर रहे थे डेट 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा एक समय एक दूसरे को डेट कर रहे थे, हालांकि बाद में ये अलग हो गए लेकिन इनके बीच की दोस्ती हमेशा कायम रही. सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा की तारीफ करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'उनका और मेरा रिश्ता लंबा रहा है. वह परफेक्ट हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. वह एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं. पैसा कभी भी उनके लिए अहम नहीं रहा. वह यहां इंडिया में इतना रिलैक्स होकर नहीं रह पाते, जितना बाहर रहते हैं. 

मुंबई में हुई थी पहली मुलाकात
रतन टाटा यूएस में आर्किटेक्ट की नौकरी करते थे और यूएस से लौटने के बाद मुंबई में उनकी सिमी ग्रेवाल के साथ पहली मुलाकात हुई. 1960 में वह दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन बाद में वह एक अच्छे दोस्त बनकर रहे. बता दें, सिमी ग्रेवाल को उनके शो Rendezvous With Simi Garewal के लिए जाना जाता है, जहां वो बॉलीवुड सेलेब्स का इंटरव्यू लेती हैं और उनकी लाइफ से जुड़े सवाल करती हैं. सिमी ने मेरा नाम जोकर, कर्ज और चलते-चलते जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. 

इसे भी पढ़ें-रतन टाटा के नाम के साथ कैसे जुड़ा TATA सरनेम, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी?


 


70,,80 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा आज भी दिखतीं हैं हसीन, जीती हैं लग्जीरियस लाइफ

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज भले ही फिल्मों से दूर हों, बावजूद इसके वह 300 करोड़ से अधिक संपत्ति की मालकिन हैं 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 10 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 10 October, 2024
BWHindia

बॉलीवुड की सदाबाहर हीरोइनों में शुमार रेखा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है. रेखा बचपन से अभिनय कर रही हैं और उन्होंने कई सारे ऐसे किरदार किए जो लोगों के दिलों पर छा गए हैं. रेखा अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, बावजूद इसके वह बेहद लग्जीरियस लाइफ जीती हैं. आज यानी 10 अक्टूबर को रेखा अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं. तो चलिए आज इस खास मौके हम आपको रेखा की कमाई से जुड़ी जानकारी देते हैं.

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं रेखा 
दिग्गज अभिनेत्री रेखा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. साल 2015 में उन्हें आखिरी बार 'शमिताभ' फिल्म में अदाकारी करते हुए देखा गया था. इसमें अमिताभ बच्चन और धनुष ने भी काम किया था. साल 1969 में बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली रेखा ने कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल भी जीता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा के पास 332 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मुंबई के बैंड स्टैंड में रहने वाली रेखा कई कार्यक्रमों में शिरकत करके भी लाखों- करोड़ों रुपये कमाती हैं. उनके पास शानदार साड़ियों का भी एक कलेक्शन है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं.  

महंगी गाड़ियों का कलेक्शन
रेखा के पास कई मंहगी कारें हैं, जिनमें से एक रोल्स रॉयस घोस्ट है, जिसकी कीमत 6.01 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1.63 करोड़ रुपये की ऑडी ए8, 2.03 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक, 2.17 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और एक होंडा सिटी भी है.

राजनीति और प्रॉपर्टी में निवेश के जरिए भी की कमाई
रेखा के पास ना सिर्फ मुंबई, ब्लकि साउथ इंडिया में भी कई सारी प्रॉपर्टीज हैं. जिनसे वो लाखों का किराया वसूलती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिलबोर्ड्स पर उनकी तस्वीर इस्तेमाल होती है, तो इसके लिए रेखा को 10-20 लाख रुपये मिलते हैं. रेखा जब सांसद थीं और राज्य सभा की सदस्य थीं, तो उन्हें हर साल 65 लाख रुपये का गुजारा भत्ता और सैलरी मिलती थी.

टीवी शोज के लिए लेती हैं लाखों रुपये फीस
रेखा एक्टिंग से तो दूर हैं, लेकिन वो अक्सर टीवी शोज में नजर आती हैं, जिसके लिए उन्हें लाखों रुपये की मोटी फीस दी जाती है. साथ ही किसी इनोगरेशन प्रोग्राम में अगर वो रिबन काटने जाती हैं, तो उसके लिए भी उन्हें अच्छी-खासी फीस लेती हैं. रेखा इन सब चीजों के अलावा कुछ विज्ञापन में काम करती हुई भी नजर आ जाती हैं. इसके अलावा वो बिहार की ब्रैंड एंबेसडर भी रही हैं.

इन फिल्मों में किया काम
रेखा की प्रमुख फिल्मों में उमराव जान, मिस्टर नटवरलाल, मुकद्दर का सिकंदर, खून भरी मांग, खूबसूरत, घर, इजाजत, नमक हराम, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जीवन धारा, बहूरानी, दो अनजाने, मुझे इंसाफ चाहिए, लज्जा, जुदाई, प्यार की जीत, बीवी हो तो ऐसी, सिलसिला, कोई मिल गया और कृष शामिल हैं. रेखा पिछली बार साल 2018 में यमला पगला दीवाना फिर से एक गाने में नजर आई थीं.