क्या कारों में अगले महीने से 6 Airbags अनिवार्य होंगे? गडकरी ने दिया बड़ा बयान 

नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार कारो में छह एयरबैग अनिवार्य नहीं करने जा रही. जबकि पिछले साल उन्होंने कहा था कि सभी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य किए जाएंगे.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 13 September, 2023
Last Modified:
Wednesday, 13 September, 2023
file photo

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की पिछले साल सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद कारों को ज्यादा सुरक्षित बनाने की मुहिम शुरू हुई थी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई ऐलान भी किए थे, जिसमें सबसे प्रमुख था कारों में 6-एयरबैग (Airbags) को अनिवार्य करना. हालांकि, अब छह एयरबैग पर गडकरी ने यू-टर्न ले लिया है. उनका कहना है कि नए क्रैश टेस्ट नियम लागू होने के बाद यात्री कारों के लिए छह-एयरबैग अनिवार्य करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि गडकरी की पिछली घोषणा के अनुसार, इस साल अक्टूबर में 6-एयरबैग का नियम लागू होना था.

कई कारों में मिल रही सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) की वार्षिक बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार कारों के लिए 6 एयरबैग (6 Airbags) नियम को अनिवार्य नहीं बनाएगी. उन्होंने आगे कहा कि देश में बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियां हैं, जो पहले से ही 6 एयरबैग दे रही हैं. लोग चाहें तो वे कार खरीद सकते हैं. ऐसे में 6-एयरबैग अनिवार्य करने की कोई जरूरत महसूस नहीं होती. 

तेजी से बढ़ रहा ऑटो सेक्टर
नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा ऑटो सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. भारत हाल ही में जापान को पीछे छोड़ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बन चुका है. कार निर्माता कंपनियों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी अपनाने को लेकर प्रस्तिपर्धा है. लोग भी लेटेस्ट तकनीक और फीचर्स को तरजीह दे रहे हैं. कुछ कंपनियां हैं, जो पहले से ही 6 एयरबैग को वाहनों में शामिल कर चुकी हैं. ऐसे प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए दूसरी कंपनियों को भी अपने वाहनों में 6 एयरबैग देने होंगे, लेकिन हम इसे अनिवार्य नहीं करेंगे. 

पहले क्या कहा था?
पिछले साल नितिन गडकरी ने कहा था कि अक्टूबर-2023 से देश में छह-एयरबैग वाला नियम को लागू किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि देश में सबसे ज्यादा छोटी कारों की खरीदारी मध्यम वर्गीय परिवारों द्वारा की जाती है और लो-बजट कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है. लेकिन वाहन निर्माता कंपनियां केवल प्रीमियम कारों में ही छह एयरबैग देती हैं, यह चिंता की बात है. इसलिए हम सभी कारों के लिए छह-एयरबैग अनिवार्य करने जा रहे हैं. गडकरी के इस कदम का कार कंपनियों ने खुलकर विरोध किया था.
 


हुंडई ने अपनी पॉप्यूलर SUV क्रेटा का नाइट एडिशन किया लॉन्च, जानिए कितनी है इसकी कीमत?

त्यौहार का सीजन शुरू हेते ही हुंडई (Hyundai) ने अपनी कई बदलावों के साथ नई और स्टाइलिश क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च किया है. ये नया एडिशन इस साल की शुरुआत में आई क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Friday, 06 September, 2024
Last Modified:
Friday, 06 September, 2024
BWHindia

अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, हुंडई (Hyundai) ने इस त्यौहार की सीजन में क्रेटा का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है, जोकि बेहद स्टाइलिश है. बता दें, क्रेटा हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इतना ही नहीं, ये SUV सेगमेंट में भी सबसे पॉपुलर भी है. ऐसे में कंपनी इस SUV में लगातार अपडेट करती रहती है. तो चलिए जानते हैं इस एसयूवी की कीमत क्या है और कंपनी ने इसमें क्या खास बदलाव किए हैं? 

कंपनी ने क्रेटा नाइट एडिशन में किए 21 बदलाव 
हुंडई की क्रेटा का नाइट एडिशन यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड है. क्रेटा नाइट एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में 21 कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है. कंपनी को उम्मीद है कि इस एडिशन के आने से फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड बढ़ेगी.

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्रेटा के नाइट एडिशन में ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, मैट ब्लैक हुंडई लोगो, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और स्पेशल नाइट लोगो दिया है. इसके अलावा ब्लैक एक्सेंट में स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, ORVMs और स्पॉइलर भी शामिल है. केबिन में ब्रास कलर इन्सर्ट, ब्रास कलर की पाइपिंग और सिलाई के साथ ब्लैक लेदर की सीट अपहोल्स्ट्ररी, स्पोर्टी मेटल पैडल, स्टीयरिंग व्हील और गियर बूट को ब्रास स्टेचिंग के साथ लेदर में कवर किया है. इन तमाम अपडेट्स से ये कार बेहद लग्जरी बन गई है.

इंजन में हुआ है ये बदलाव
इस नई क्रेटा को 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, IVT और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. यह एडिशन क्रेटा के S(O) और SX(O) वैरिएंट में उपलब्ध होगा. 

इतनी होगी कीमत
हुंडई की नई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 14.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन, MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म से होगा. बता दें, अगस्त की सेल्स रिपोर्ट में क्रेटा नंबर-1 पोजीशन से हटकर नंबर 3 पर पहुंच गई है. दरअसल, पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति ब्रेजा ने टॉप किया. अगस्त में क्रेटा की 16,762 यूनिट बिकीं. क्रेटा के बाद वेन्यू की 9,085 यूनिट और एक्सटर की 6,632 यूनिट बिकीं.

इसे भी पढ़ें-महिलाओं को मिलेगा अधिक रोजगार! RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश...
 


Tata की इन कारों को मिला Safer Choice Award, जानिए इनके सेफ्टी फीचर्स में क्या है खास?

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की दो SUV टाटा सफारी और हैरियर को ग्लोबल NCAP ने सेफर चॉइस अवॉर्ड (Safer Choice Award) दिया है. 

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 04 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 04 September, 2024
BWHindia

अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपके लिए उसके सेफ्टी फीचर्स बहुत मायने रखते हैं, तो आपको टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा सफारी और हैरियर SUV खरीद सकते हैं. दरअसल, टाटा मोटर्स की टाटा सफारी और हैरियर SUV को ग्लोबल NCAP ने सेफर चॉइस अवॉर्ड दिया है. यह अवॉर्ड सिर्फ उन व्हीकल मैन्युफैक्चरर को मिलता है, जो भारत में बेची जाने वाली कारों के लिए हाइएस्ट लेवल की सेफ्टी परफॉर्मेंस के लिए कमिटेड है. पिछले साल टाटा सफारी और हैरियर ने ग्लोबल NCAP के #SaferCarsForIndia कैंपेन में हाइएस्ट स्कोर के साथ एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग हासिल की थी. तो चलिए आपको इन दोनों कारों के सेफ्टी फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं.

इतनी है दोनों कारों की कीमत
टाटा हैरियर (Tata Harrier) 5 सीटर कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 15.49 लाख और टॉप माडल की कीमत 26.44 लाख रुपये है. इसमें 25 वैरिएंट्स शामिल हैं. वहीं, टाटा सफारी (Tata Safari) 7 सीटर कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 16.19 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 27.34 लाख रुपये तक है. इसमें 29 वैरिएंट्स ऑफर किए जाते हैं.

टाटा हैरियर और सफारी का एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन स्कोर
नई टाटा हैरियर और सफारी को एडल्ट यात्रियों की सुरक्षा के लिए 34 में से 33.05 अंक मिले, जिसके परिणामस्वरूप 5-स्टार रेटिंग मिली. टेस्टर्स ने दोनों मॉडलों में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन के लिए दी गई सुरक्षा को बेहतर बताया, जबकि ड्राइवर और यात्री की सीने के लिए सुरक्षा को पर्याप्त माना गया. जहां तक बॉडीशेल की बात है, तो रिजल्ट शीट में उल्लेख किया गया है कि दोनों एसयूवी स्थिर रही है और फ्रंट के भार को झेलने में सक्षम हैं.

टाटा हैरियर और सफारी का चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन स्कोर
हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट ने चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में से 45 अंक हासिल किए और 5-स्टार रेटिंग हासिल की. ग्लोबल NCAP ने 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी के साथ एसयूवी का परीक्षण किया. दोनों पीछे की ओर मुंह करके बैठे थे. उन्हें आई-साइज एंकरेज और एक सपोर्ट लेग का उपयोग करके कार में रखा गया था और दोनों ने सामने की दुर्घटना में सिर को जोखिम से बचाने में मदद की. CRS ने साइड इफेक्ट दुर्घटना में पूर्ण सुरक्षा हासिल की. टेस्टर्स ने नोट किया कि एसयूवी की सेकेंड लाइन में एक्सटीरियर पीछे की सीटों में ISOFIX माउंटिंग पॉइंट हैं.

टाटा हैरियर में मिंलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स 
1. इसमें 6 एयरबैग आते हैं, जिनमें ड्राइवर और आगे की पैसेंजर सीट के लिए एयरबैग और दो कर्टेन एयरबैग शामिल हैं. टॉप वेरिएंट में ड्राइवर के घुटने के लिए भी एयरबैग होता है. 
 2. एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), जिसमें आगे की टक्कर की चेतावनी, स्वायत्त आपातकालीन ब्रेकिंग, हाई बीम सहायता, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन परिवर्तन चेतावनी और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल हैं. 
 3. अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, यह फीचर 2023 संस्करण में शामिल है. 
 4. ब्लैंड व्यू मॉनिटर, इसमें बाहरी रियर व्यू मिरर में लगे कैमरों की मदद से ट्रैफिक दिखता है. 
 5. इंजन इमोबिलाइजर, यह फीचर चाबी के मौजूद होने तक इंजन को चालू होने से रोकता है. 
 6. सेंट्रल लॉकिंग, बिना चाबी के भी सभी दरवाज़े खोले और बंद किए जा सकते हैं. 
 7.  स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, यह फीचर एक निश्चित गति तक पहुंचने पर दरवाजे अपने-आप बंद कर देता है. 
 8. चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पीछे की सीट पर बैठने वाले बच्चों को दरवाज़े खोलने से रोकने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किया जाता है. 

टाटा सफारी के सेफ्टी फीचर्स
1. इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, और साइड चेस्ट एयरबैग भी हैं. 
 2. ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, जिसमें हिल होल्ड कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिज़न वार्निंग, रियर कोलिज़न वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, और लेन चेंज अलर्ट जैसे फीचर हैं. 
 3. ब्रेकिंग सिस्टम, इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर हैं. 
 4. चाइल्ड सेफ्टी, जिसमें ISOFIX माउंट जैसे फीचर हैं. 
 5. अन्य फीचर, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर भी हैं. 

इसे भी पढ़ें-भारतीय रेलवे ने शुरू किया मेरी सहेली अभियान, ऐसे होगी महिलाओं की मदद...

अवॉर्ड के लिए कार को ये क्राइटेरिया को करना होता है पूरा
ग्लोबल NCAP ने 2018 में सेफर चॉइस अवॉर्ड लॉन्च किया और अगस्त 2024 में अपने प्रोटोकॉल को अपडेट किया. इस अवॉर्ड को पाने के लिए एक कार मॉडल को कई जरूरी बातों को पूरा करना होता है. इनमें एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग, स्पीड असिस्टेंस सिस्टम मिले और ग्लोबल NCAP के टेस्टिंग क्राइटेरिया में फुल स्कोर हासिल करना, AEB (कार से कार और कमजोर रोड यूजर) प्रदान करना और संयुक्त राष्ट्र नियामक प्रदर्शन आवश्यकताओं को पूरा करना, BSD को एक स्टैंड-अलोन ऑप्शन के तौर में प्रदान करना और ग्लोबल NCAP की प्रदर्शन आवश्यकताओं को पूरा करना शामिल है.


Jawa ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक, जानें कीमत, टॉप फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस लेटेस्ट एडिशन में स्टैण्डर्ड 42 की तुलना में अधिक अग्रेसिव डिजाइन ऑफर किया गया है. इसका बोल्ड डिजाइन हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 04 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 04 September, 2024
BWHindia

भारतीय बाइक बाजार में Jawa Yezdi Motorcycles ने एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. Neo Classic सेगमेंट और 42 लाइफ फैमिली में कंपनी ने एक और जावा 42 को पेश कर दिया है. ये बाइक Jawa 42, Jawa 4 Bobber वाली फैमिली में तीसरी बाइक है. बाइक का नाम है Jawa 42 FJ. इसमें FJ का मतलब फ्रांटिसेक जेनेक से प्रेरित है, जो कंपनी के दूरदर्शी संस्थापक रहे हैं. इस बाइक को लॉन्च करने का उद्देश्य लोगों को बोल्ड और आधुनिक राइडिंग का एक्सपीरियंस देना है. इस बाइक में कंपनी ने काफी कुछ नया दिया है, हालांकि इसमें से कुछ-कुछ Yezdi Roadster और सेगमेंट की दूसरी बाइक से लिया गया है. 

2024 जावा 42 एफजे की कीमतें और डिलीवरी

जावा 42 एफजे कई प्रीमियम रंगों में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,99,142 रुपये से शुरू होती है. डिलीवरी 2 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी. आइए जानते है कई रंगों में आने वाली इस बाइक की कीमत

डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड            2,20,142 रुपये
डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड         2,20,142 रुपये
कॉस्मो ब्लू मैट                         2,15,142 रुपये
मिस्टिक कॉपर                        2,15,142 रुपये
ऑरोरा ग्रीन मैट                       2,10,142 रुपये
ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक              1,99,142 रुपये

2024 Jawa 42 FJ का डिजाइन

350 जावा 42 एफजे एनोडाइज्ड, ब्रश एल्यूमीनियम ईंधन टैंक क्लैडिंग के साथ विशिष्ट दिखता है, जो कि इस सेगमेंट में पहला है. यह फिनिश बाइक की अपील को बढ़ाती है और विभिन्न रंग विकल्पों और जावा ब्रांडिंग विकल्पों के माध्यम से वैयक्तिकरण की अनुमति देती है. टैंक क्लैडिंग में एल्युमीनियम हेडलैंप होल्डर और ग्रैब हैंडल के साथ-साथ एल्युमीनियम फ़ुटपेग भी शामिल हैं. ऑफ-सेट फ्यूल कैप टैंक डिज़ाइन में एक अनूठा स्पर्श जोड़ता है. प्रीमियम सिलाई के साथ चौड़ी, सपाट सीट स्टाइल को बनाए रखते हुए सवार को आराम सुनिश्चित करती है. अपस्वेप्ट एग्ज़ॉस्ट डिज़ाइन में कुछ आधुनिकता भी जोड़ता है.

Jawa 42 FJ के फीचर्स

जावा 42 FJ में मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक को स्पोर्टी पार्ट से जोड़ा गया है. इसके बेस मॉडल में वायर-स्पोक व्हील दिया गया है. बाइक को ऑल-एलईडी रोशनी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), ऑफसेट स्पीडोमीटर, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स से लैस किया गया है. इसके अलावा बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड भी दिया गया है.

Jawa 42 FJ के स्पेक्स

Jawa 42 FJ अपडेटेड 350 अल्फा2 इंजन द्वारा संचालित है. यह मोटर प्रभावशाली 29.2 एचपी और 29.6 एनएम प्रदान करती है, और इसे क्लच के लिए असिस्ट और स्लिप फ़ंक्शन के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है. 42 एफजे को मजबूत प्रदर्शन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो इसे नियो-क्लासिक सेगमेंट में एक जबरदस्त ताकत बनाता है. 42 एफजे को 1,440 मिमी व्हीलबेस के साथ डबल क्रैडल फ्रेम पर इंजीनियर किया गया है. रियर सबफ्रेम अन्य जावा मोटरसाइकिलों से अलग है. इसमें 178 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जबकि सस्पेंशन ट्रैवल आगे 135 मिमी और पीछे 100 मिमी है. ब्रेकिंग सेटअप में डुअल-चैनल ABS शामिल है.
 

 

Bharat NCAP ने जारी किया QR कोड, अब आप खुद चेक कर पाएंगे कार की सेफ्टी रेटिंग

Bharat NCAP की ओर से लोगों की सहुलियत के लिए QR कोड स्टीकर लॉन्च किया गया है. इस QR कोड को स्कैन करने के बाद आप गाड़ी के सभी सेफ्टी फीचर्स के बारे में जान सकेंगे.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Saturday, 31 August, 2024
Last Modified:
Saturday, 31 August, 2024
BWHindia

पिछले साल शुरू हुए भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) ने इस वर्ष तक कई गाड़ियों की टेस्टिंग कर चुका है. इसके साथ ही उन्हें यह सेफ्टी रेटिंग भी प्रदान कर चुका है. अब भारत एनसीएपी कारों के लिए सुरक्षा-रेटेड क्यूआर कोड स्टिकर लेकर आई है. इस स्टिकर को लाने का उद्देश्य वाहन सुरक्षा के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है. तो चलिए जानते हैं आप कैसे क्यूआर कोड (QR Code) स्टीकर के जरिए ये जानकारी हासिल कर पाएंगे?

क्या है Bharat NCAP QR कोड?

पिछले साल 2023 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने Global NCAP के साथ मिलकर Bharat NCAP को शुरू किया था. इसके तहत अभी तक कुछ गाड़ियों की सेफ्टी टेस्ट भी किए जा चुके हैं. इस क्रैस टेस्टिंग को शुरू करके भारत ग्लोबल लेवल पर ऐसी सुरक्षा प्रणाली अपनाने वाला पांचवा देश बन गया है. जबसे इसकी शुरुआत हुई है तब से लेकर अभी तक क्रैश टेस्ट के लिए 30 से अधिक अनुरोध प्राप्त हो चुके हैं.

मिलेगी ये जानकारी

Bharat NCAP उन ऑटोमोबाइल निर्माताओं को QR कोड स्टिकर देगा, जिनकी गाड़ियों की सेफ्टी प्रोग्राम के तहत क्रैश टेस्ट किया गया होगा. BNCAP की तरफ से जारी किए गए स्टिकर पर वाहन निर्माता का नाम, व्हीकल या मॉडल का नाम, टेस्ट की तारीख और वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए सुरक्षा स्टार रेटिंग की पूरी जानकारी दी जाएगी. जब भी कोई इन स्टीकर को अपने मोबाइल या फिर किसी दूसरे चीज से स्कैन करेगा तो उसके स्क्रीन पर व्हीकल की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

इन गाड़ियों का हो चुका है BNCAP क्रैश टेस्ट

अक्टूबर 2023 में Bharat NCAP की शुरुआत होने के बाद से ही टाटा मोर्टस की केवल कुछ SUV ही BNCAP क्रैश टेस्ट से गुजरी हैं,  इनमें हैरियर, सफारी, नेक्सन EV और पंच EV शामिल है. इन सभी मॉडलों में वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए भारत NCAP द्वारा 5-स्टार रेटिंग मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bharat NCAP से मारुति और हुंडई की SUV भी गुजरी है, जिनके परिणाम अभी तक सभी के सामने पेश नहीं किए गए हैं.

 

ऐसा क्या हुआ कि फुल स्पीड से दौड़ने वाले ऑटो सेक्टर की फूलने लगीं सांसें?

ऑटो डीलर्स के पास कारों का स्टॉक ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. इसकी वजह है डिमांड में आई कमी.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 22 August, 2024
Last Modified:
Thursday, 22 August, 2024
BWHindia

फुल स्पीड से दौड़ने वाले ऑटो सेक्टर की सांस फूलती दिखाई दे रही है. फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के अनुसार, ऑटो डीलर्स के पास मौजूद गाड़ियों का स्टॉक इस समय ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है.  करीब 73,000 करोड़ रुपए के  7 लाख से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स डीलर्स के पास फंसे हुए हैं. कहने का मतलब है कि कारों का अंबार है,  लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिल रहे हैं. 

डीलर्स पर बढ़ रहा दबाव
FADA का कहना है कि जुलाई की शुरुआत में डीलर्स के पास जो स्टॉक 65-67 दिनों का था, वो अब बढ़कर 70-75 दिनों तक पहुंच गया है. इस बढ़ते स्टॉक ने डीलर्स की टेंशन बढ़ा दी है. एक मीडिया रिपोर्ट में FADA प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया के हवाले से बताया गया है कि इससे डीलर्स पर दबाव बढ़ रहा है.  उन्होंने पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनियों से इनवेंट्री के ऊंचे स्तर को देखते हुए संभावित डीलर फेल्योर को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.

थोक बिक्री में गिरावट
सिंघानिया के अनुसार, कार कंपनियों को चाहिए कि वे अपने उत्पादन को रिटेल बिक्री के आंकड़ों के हिसाब से रीसेट करें. मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें डीलर्स को भेजी जाने वाली कारों की संख्या कम करनी चाहिए. FADA के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 10% की तेजी आई और यह 3,20,129 यूनिट्स तक पहुंच गई. जबकि इसी महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री सालाना आधार पर 2.5% घटकर 3.41 लाख यूनिट्स रही.

इसलिए खड़ी हुई मुश्किल
सिंघानिया का मानना है कि कंपनियों को ऐसी प्रमोशनल स्कीम लानी चाहिए, जिससे डीलर इन फंसी हुईं गाड़ियों को मार्केट में निकाल सकें. साथ ही उन्हें कारों के स्टॉक को अधिक दिन तक रखने पर आने वाले अतिरिक्त लागत के मोर्च पर भी डीलर्स का समर्थन करना चाहिए. ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनियों ने मजबूत मांग की उम्मीद में उत्पादन तो बढ़ा दिया, लेकिन बाजार के उम्मीद अनुरूप न रहने से अब मुश्किल बढ़ गई है. उनके मुताबिक, RBI से सस्ते लोन की उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हुई. उल्टा कुछ बैंकों ने लोन महंगे कर दिए. इससे डिमांड कमजोर हुई है. हालांकि, उन्हें लगता है कि फेस्टिवल सीजन में तस्वीर बदल सकती है.


Ola ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज, जानिए कितनी है कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स?

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी ई-बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 15 अगस्त को कंपनी की पहली ई-बाइक सीरीज रोडस्टर लॉन्च की.

Last Modified:
Friday, 16 August, 2024
BWHindia

ओला इलेक्ट्रिक ने आज (15 अगस्त) भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट 'संकल्प 2024' में बाइक के 3 मॉडल रोडस्टर, रोडस्टर X, रोडस्टर प्रो पेश किया. रोडस्टर और रोडस्टर X को तीन अलग-अलग बैटरी पैक और रोडस्टर प्रो को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ उतारा गया है. यानी, तीनों मॉडल्स को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ कुल 8 वैरिएंट में पेश किया है. आइए आपको बताते हैं इन बाइक की कीमत क्या होगी और इनमें फीचर कैसे हैं?

1- Roadster X

यह बाइक महज 2.8 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. Roadster X के भी तीन वैरिएंट हैं. पहला है 2.5kwh, जिसकी कीमत 74,999 रुपये होगी. दूसरा है 3.5kwh, जिसकी कीमत 84,999 रुपये होगी. वहीं तीसरा वैरिएंट है 4.5kwh का, जिसकी कीमत 99,999 रुपये होगी. इसकी डिलीवरी इसी साल दिवाली से शुरू होगी.

2- Roadster

यह बाइक 2.2 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. Roadster में तीन वैरिएंट हैं. पहला है 3.5kwh, जिसकी कीमत 1,04,999 रुपये है. दूसरा है 4.5kwh, जिसकी कीमत 1,19,999 रुपये है और तीसरा है 6kwh, जिसकी कीमत 1,39,999 रुपये है. इसकी डिलीवरी भी इसी साल दिवाली से शुरू होगी.

3- Roadster Pro

यह बाइक 194 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ आ रही है, जो 1.2 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी पावर 52 किलोवॉट तक है, जो 579 किलोमीटर की रेंज देती है. Roadster Pro के दो वैरिएंट होंगे. पहला होगा 8kwh का, जिसकी कीमत 1,99,999 रुपये होगी. वहीं दूसरा वैरिएंट होगा 16kwh, जिसकी कीमत 2,49,999 रुपये होगी. इसकी डिलीवरी इसी साल जनवरी से शुरू होगी.

मिलते हैं ये धांसू फीचर्सः

•    Roadster X में कंपनी ने स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको सहित तीन राइडिंग मोड्स दिए हैं. इसमें 4.3-इंच का LCD डिस्प्ले भी दिया गया है जो MoveOS से ऑपरेट होता है. इसमें ओला मैप्स नेविगेशन (टर्न-बाय-टर्न), क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, OTA अपडेट, डिजिटल की जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक को आप ओला इलेक्ट्रिक के स्मार्टफोन ऐप से भी ऑपरेट कर सकते हैं. 

•    Roadster यानी दूसरे वेरिएंट में कुछ ज्यादा फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको सहित 4 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इसमें 6.8 इंच का बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है. जो प्रोक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड, टैंपर अलर्ट, Krutrim असिस्टेंस जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं.

•    Roadster Pro के फीचर्स की बात करें तो स्टील फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसमें 10 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. इस बाइक में भी कंपनी ने 4 राइडिंग मोड्स (हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको) को शामिल किया है. इसके अलावा इसमें दो कस्टमाजेबल मोड्स भी मिलते हैं जिसे ग्राहक अपने जरूरत के अनुसार जोड़ सकते हैं.
 

 

लॉन्च से पहले ही जानें, कैसी है Ola की इलेक्ट्रिक बाइक और क्या मिलेंगे फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है. इसमें कई आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं.

Last Modified:
Tuesday, 13 August, 2024
BWHindia

ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को बड़ा धमाका करने जा रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखने वाली ओला अब अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि Ola की EV मोटरसाइकिल कैसी होगी और इसमें क्या फीचर्स मिलने वाले हैं. वैसे तो कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर से मोटरसाइकिल के बारे में थोड़ी जानकारी तो मिल ही गई है. 

बिक्री कब से होगी शुरू?
इस बात की लगभग पुष्टि हो गई है कि Ola की ये मोटरसाइकिल 15 अगस्त को लॉन्च होगी, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोटरसाइकिल इस साल बिक्री के लिए उपलब्ध होगी या नहीं. लॉन्च से पहले तो फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मगर टीजर से इस बात का पता चलता है कि बाइक में दो LED लाइट्स  के साथ दो एलईडी पट्टी दी गई हैं. माना जा रहा है कि यह बाइक ओला इलेक्ट्रिक की एंट्री लेवल रोडस्टर मोटरसाइकिल होगी, जो कि डायमंड टाइप स्प्लिट डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड होगी.

इतनी हो सकती है कीमत
ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात की जाए, तो उम्मीद की जा रही है कि इसे 1.5 लाख से ज्यादा की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. बाइक के टीजर में TFT डैश भी नजर आया है. इसके मद्देनजर माना जा रहा है कि यह ओला S1 प्रो स्कूटर की तरह ही एक फुल-कलर यूनिट होगी. साथ ही इसमें फोन कनेक्टिविटी सहित कई अन्य विकल्प होंगे.

बाइक में मिलेगी लंबी रेंज
कंपनी ने युवाओं को पसंद को ध्यान में रखते हुए इसे डिज़ाइन किया है. यह बाइक स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक के साथ आधुनिक फीचर्स से भी लबरेज होगी. इसमें हाई परफॉर्मेंस बैटरी, लंबी रेंज और फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं. इसके अलावा इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. जैसे कि मोबाइल ऐप कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और GPS ट्रैकिंग.


टाटा कर्व जैसी दिखने वाली एक और SUV बाजार में आई, कीमत जान खिल जाएगा चेहरा

Citroen ने अपनी नई SUV लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही कंपनी की भारत में कुल पांच कारें हो गई हैं. फ़्रांस की इस कंपनी ने 2021 में भारत में एंट्री ली थी.

Last Modified:
Friday, 09 August, 2024
BWHindia

फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी एक और गाड़ी उतार दी है. Citroen Basalt Coupe को आज यानी 9 अगस्त को लॉन्च किया गया है. Citroen की यह कूपे स्टाइल SUV देखने में काफी हद तक टाटा की कर्व जैसी लगती है, इसलिए इन दोनों कारों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि, टाटा ने कर्व का फिलहाल EV अवतार पेश किया है.  

ऐसा है फ्रंट लुक 
बेसाल्ट SUV के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स C3 एयरक्रॉस की तरह है. इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, V-शेप्ड स्प्लिट LED DRL और एक स्प्लिट ग्रिल देखने को मिलेगी. कंपनी ने बेसाल्ट SUV के फ्रंट बंपर को कुछ अलग बनाने की कोशिश की है. इसमें फॉग लैंप्स, थिन वर्टिकल रेड इंसर्ट और सिल्वर फिनिश वाली स्किड प्लेट भी दी गई है.

ये भी पढ़ें - बाजार में आई TATA की नई इलेक्ट्रिक SUV, कई दमदार फीचर्स से लैस है Curvv EV

डिक्की में भरपूर जगह
फीचर्स की बात करें तो इस SUV में 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया हुआ है. इसमें कंपनी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधा भी दे रही है. Citroen Basalt Coupe का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm का है. इसमें पीछे बैठने वालों को  980 mm का लेगरूम मिलता है. इसका व्हील बेस  2,651 mm का है. इस SUV में 470 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. यानी आपके पास डिक्की में सामान रखने की पर्याप्त जगह होगी.

कीमत भी ज्यादा नहीं 
Citroen ने इस SUV में 1.2-litre पेट्रोल इंजन के दो विकल्प दिए हैं. कंपनी 18 से 19.5 KMPL का माइलेज क्लेम कर रही है. सुरक्षा के लिहाज से देखें तो इसमें आपको 6 एयरबैग मिल रहे  हैं. साथ ही गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद है. यह SUV आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगी . इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है. इसे 11 हजार के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है.

इनसे रहेगा मुकाबला
बेसाल्ट एसयूवी Citroen की भारत में पांचवीं कार है. 2021 में भारतीय बाजार में एंट्री लेने के बाद से कंपनी अब तक C5 एयरक्रॉस , C3, eC3 और  C3 एयरक्रॉस मॉडल पेश कर चुकी है. Citroen Basalt Coupe के राइवल्स की बात करें, तो यह Hyundai Creta, Honda Elevate, Maruti Grand Vitara, MG Astor  और Soda Kushaq को टक्कर देगी. इनके मुकाबले इसकी शुरुआती कीमत भी अभी कम है. इसके साथ ही बेसाल्ट लुक के लिहाज से टाटा कर्व से भी दो-दो हाथ करेगी.


बाजार में आई TATA की नई इलेक्ट्रिक SUV, कई दमदार फीचर्स से लैस है Curvv EV

टाटा मोटर्स ने Curvv EV को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक SUV में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 07 August, 2024
Last Modified:
Wednesday, 07 August, 2024
BWHindia

देश के इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में टाटा मोटर्स ने एक नई कार पेश की है. कंपनी की बहुप्रतीक्षित कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक SUV Tata Curvv EV बिक्री के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गई है. Tata Curvv EV दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है. इसमें 55kWh और 45kWh के दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं. बता दें कि टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को अब तक काफी पसंद किया गया है.

585 किमी की मिलेगी रेंज
Tata Curvv EV में आपको फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि 1.2C चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद ये कार आपको महज 15 मिनट के चार्ज में 150 किमी की रेंज दे सकती है. इसकी बैटरी को 70kW के चार्जर से 40 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. टाटा की इस नई EV की टोटल रेंज की बात करें, तो फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक चल सकती है.

इतनी है कार की कीमत
इस दमदार और आकर्षक इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपए रखी गई है. टाटा मोटर्स की यह कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि Curvv EV महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस SUV में आपको व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल टू लोड (V2L) फंक्शन भी मिलता है.  V2V सिस्टम की मदद से आप एक इलेक्ट्रिक कार दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भी चार्ज कर सकते हैं. जबकि V2L की मदद से आप अपनी कार से इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंसेज को पावर दे सकते हैं.

मिलेंगी ये सुविधाएं
टाटा मोटर्स ने इस कार के केबिन को प्रीमियम बनाने के लिए काफी काम किया है. इसमें 6-वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लेदर वेंटिलेटेड सीट, रिक्लाइन फंशन के साथ सेकंड रो सीट और कस्टमाइजेशन सिस्टम के साथ केबिन मूड लाइटिंग दी गई हैं. साथ ही इसमें arcade.ev की भी सुविधा दी गई है, जो 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म एवं ऐप को सपोर्ट करता है. 

बेतरीन साउंड क्वालिटी 
कर्व EV में कंपनी JBL के 9 स्पीकर लगाकर दे रही है. इस एसयूवी को मल्टीपल वॉयस कमांड सिस्टम से भी लैस किया गया है, जो देश की कई रीजनल लैंग्वेज में कमांड लेता है. इसमें आपको 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ही पैडल शिफ्टर्स, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर भी मिल जाएंगे. 

सुरक्षा का खास ख्याल
सेफ्टी की बात करें तो इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम (ADAS) दिया गया है. इसमें बतौर स्टैंडर्ड6 एयरबैग , 3-प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP) और इमरजेंसी ब्रेकिंग की सुविधा मौजूद है. कंपनी का दावा है कि इस SUV की टेस्टिंग हिमालय के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में की गई है. टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि उसकी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करेगी.

AVAS फिटेड है कार
इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसमें न्यू अकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) दिया गया है. जब कार 20 किमी से कम की स्पीड पर चलेगी तो इससे एक साउंड निकलेगी जो सड़क पर पैदल चलने वालों को सुनाई देगी, ताकि उन्हें अंदाजा हो जाए कि कोई वाहन आ रहा है. बता दें कि इलेक्ट्रिक कारें अपेक्षाकृत शांत होती हैं, उनमें पेट्रोल -डीजल और CNG वाहनों जैसी आवाज नहीं होती.


क्या पूरी तरह लदने वाले हैं डीजल कारों के दिन? सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े 

डीजल वाहनों को लेकर लोगों का क्रेज कम होता जा रहा है. पहली तिमाही में डीजल से ज्यादा CNG वाले यात्री वाहनों की बिक्री हुई है.

Last Modified:
Monday, 05 August, 2024
BWHindia

एक जमाना था जब डीजल इंजन वाले वाहनों का बाजार में दबदबा था, लेकिन अब तस्वीर काफी हद तक बदल गई है. मेकर से लेकर बायर्स तक डीजल व्हीकल्स का क्रेज तेजी से घट रहा है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG वाले यात्री वाहनों की बिक्री ने डीजल वाहनों को पीछे छोड़ दिया है. अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल से ज्यादा CNG वाले वाहनों की बिक्री हुई है. 

इस वजह से हुआ इजाफा
एक रिपोर्ट बताती है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कुल 10.3 लाख पैसेंजर व्हीकल्स बेचे गए. इनमें 1,89,699 (18.49%) सीएनजी और 1,88,868 (18.41%) डीजल वाहन थे. CNG वाहनों को अधिक पसंद किए जाने की कई वजह हैं. जैसे कि सीएनजी स्टेशनों की संख्या में वृद्धि और CNG फिटेड कारों के बूट स्पेस में पहले की अपेक्षा अधिक जगह.  टाटा मोटर्स ने दो सिलेंडर वाली CNG गाड़ी पेश करके बूट स्पेस को पहले से अधिक कर दिया है. 

CNG में मारुति आगे
ऑटोमोबाइल बाजार में सीएनजी की हिस्सेदारी जून 2023 के 13.63% के मुकाबले जून 2024 में बढ़कर 18.5% हो गई है. CNG गाड़ियां बेचने के मामले में फिलहाल मारुति सुजुकी सबसे आगे है. कंपनी इस कैटेगरी में 70 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखती है. तिमाही के दौरान मारुति द्वारा घरेलू बाजार में बेची गई हर तीन कारों में से एक सीएनजी थी. बता दें कि हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने आई 10 निओस को डबल  सिलेंडर के साथ उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपए है.

खास फायदा नहीं मिलता
अब डीजल वाहनों की बात करें, इनकी बिक्री के आंकड़े पिछले कुछ समय से नीचे की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ साल पहले तक देश के ऑटो मार्केट में डीजल कारों की हिस्सेदारी 50% से ज्यादा थी, यानी पेट्रोल से ज्यादा डीजल गाड़ियां खरीदी जाती थीं. लेकिन अब यह 20 फीसदी से भी नीचे आ गई है. डीजल कारों के क्रेज में कमी की तमाम वजह हैं, जिसमें सबसे पहली है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में घटता अंतर. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी ज्यादा नहीं थीं. इसके अलावा, दोनों की कीमतों में अंतर भी ज्यादा था. यानी डीजल सस्ता था और पेट्रोल महंगा. अब दोनों में कोई खास अंतर नहीं रह गया है. 

बढ़ती जा रही है लागत
डीजल कारों की मेंटनेंस पेट्रोल वाहनों की तुलना में ज्यादा रहती है. कम कीमत और ज्यादा एवरेज के चलते लोग डीजल कारों को पसंद किया करते थे, अब जब दोनों की कीमतों में कोई खास अंतर रहा नहीं है, तो लोग लो-मेंटनेंस वाली पेट्रोल गाड़ियों को तवज्जो दे रहे हैं. इसके अलावा, एनवायरनमेंट को लेकर की जा रही सख्ती ने भी डीजल वाहनों के मार्केट को प्रभावित किया है. एक तरफ जहां, BS एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप डीजल इंजन बनाने की लागत पेट्रोल की तुलना में ज्यादा हो गई है. इसकी वजह से डीजल व्हीकल्स और भी ज्यादा महंगे हो गए हैं. इसके अलावा, दिल्ली-NCR में 10 साल से अधिक पुरानी डीजल कारों पर प्रतिबंध है. इस फैसले ने नई डीजल कार खरीदने के लोगों के फैसले को प्रभावित किया है. पुरानी कारों की रीसेल वैल्यू भी घट गई है.  

कई कंपनियों ने की तौबा
डीजल कारें न बायर्स के लिए फायदे का सौदा रह गई हैं और न ही कंपनियों के लिए, इसलिए उनका प्रोडक्शन कम हो रहा है. इतना ही नहीं, कई कंपनियों ने डीजल वैरिएंट बनाने बंद कर दिए हैं. इसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी भी शामिल है. कंपनी की नई ग्रैंड विटारा ब्रेजा केवल पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है. इसी तरह, कई दूसरी कंपनियों ने भी भारत में डीजल कार बनाना बंद कर दिया है. टाटा अब कम क्षमता वाले डीजल इंजन पर काम नहीं कर रही है. 2012-13 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में डीजल के वाहनों की हिस्सेदारी करीब 54 फीसदी थी, जो आज घटकर 18% के आसपास रह गई है. आने वाले समय में इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है.