Mahindra Scorpio N आज हो रही लॉन्च, जानिए नए फीचर्स और क्या हो सकती है कीमत

Scorpio N के इंटीरियर की कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. 8 इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. इस SUV में सनरूफ भी दिया गया है.

चंदन कुमार by
Published - Saturday, 25 June, 2022
Last Modified:
Saturday, 25 June, 2022
Mahindra Scorpio N Price

नई दिल्ली: दिल थाम कर बैठिए, क्योंकि आज मोस्ट अवेटेड Mahindra Scorpio N लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि इस धाकड़ SUV की लॉन्चिंग आज (27 जून) शाम 5.30 बजे से होगी. सनरूफ वाली इस धांसू और सबसे पॉपुलर SUV को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है. XUV 700 की सक्सेसफुल लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा की Scorpio N से काफी उम्मीदें हैं. कारों के शौकीन भी इस SUV की लॉन्चिंग को लेकर बेताब हैं.

कैसा है केबिन
Scorpio N के इंटीरियर की कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. खुद महिंद्रा ने भी इसके इंटीरियर की झलक दिखाई है. Scorpio N में सेकेंड और थर्ड रो की सीटों को ज्यादा कंफर्टेबल बनाया गया है. इस नई SYV में 6 और 7 सीट के ऑप्शंस होंगे. 6 सीट वाली स्कॉर्पियो में सेकेंड रो में कैपटन सीट दी जाएगी, जबकि 7 सीट वाले ऑप्शंस में बीच की सीट भी ज्वाइंट होगी. इसके अलावा 8 इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. इस SUV में सनरूफ भी दिया गया है. पुरानी वाली स्कॉर्पियों में ये फीचर्स नहीं थे.

 

 

और क्या हो सकते हैं फीचर्स
इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा Scorpio N में वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, अजडस्टेबल सीट्स की भी फैसिलिटी मिलेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि इस नई SUV में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ-साथ क्लाइमेट कंट्रोल का ऑप्शन भी होगा. इसके अलावा सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग्स भी होंगे. सोनी के प्रीमियम साउंड सिस्टम की भी बात कही जा रही है.

इंजन कितना दमदार
Scorpio N में दो इंजन की बात कही जा रही है. 2.2 लीटर ऑयल बर्नर और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह SUV लॉन्च हो सकती है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल सकता है. यह SUV पूरी तरह से 4×4 होगी, जिससे आप कितनी भी खराब रास्ते पर जले जाएं, फंसेगे नहीं.

न्यू स्कॉर्पियो की लंबाई-चौड़ाई
लंबाई - 4662 MM
चौड़ाई - 1917 MM
ऊंचाई - 1870 MM
व्हीलबेस - 2750 MM

कितने हो सकते हैं वेरिएंट्स
सूचना के मुताबिक Scorpio-N के 36 वेरिएंट्स हो सकते हैं. जिनमें 13 वेरिएंट पेट्रोल वर्जन के और 23 वेरिएंट डीजल वर्जन के हो सकते हैं.

कितनी हो सकती है कीमत
Scorpio N के कई दमदार फीचर्स आउट हो चुके हैं, पर इस कीमत पर कयास अभी भी लगाए जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि Scorpio N की कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये के बीच में हो सकती है, जो अलग-अलग वेरिएंट्स पर डिपेंड करेगा. असली कीमत का पता तो आज शाम 5.30 बजे ही चलेगा.


Mahindra लाया सबसे सस्ती SUV, दाम में कम, फीचर्स में दम

Mahindra XUV 3XO को कंपनी ने कुल 9 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

देश की प्रमुख SUV वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV 3XO को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस SUV की शुरुआती कीमत महज 7.49 लाख रुपये तय की गई है. XUV 300 के अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है.

वेरिएंट और कीमत

महिंद्रा एक्सयूवी 3XO के MX वेरिएंट की कीमत 7.49 लाख रुपये, MX2 प्रो MT वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये, MX2 प्रो AT वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये, MX वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये, AX5 वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये, AX5L MT वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये, AX5L AT वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये, AX7 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये और AX7L वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) है.

लुक और डिजाइन

सबसे पहले SUV के डिज़ाइन की बात करें तो इसे कंपनी स्पोर्टी लुक दिया है. ये आपको शुरुआत में देखने पर XUV400 इलेक्ट्रिक की याद दिलाता है. पूरी तरह से नए फ्रंट फेस के साथ इसका डिज़ाइन काफी हद तक महिंद्रा के 'BE' लाइन-अप से प्रेरित नज़र आता है.. इसमें नए डिज़ाइन का ड्रॉप-डाउन LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नया हेडलैंप दिया गया है. SUV के पिछले हिस्से को भी बिल्कुल नए तरह से डिज़ाइन किया गया है. इसमें C-शेप एलईडी टेल लैंप दिया गया है जो कि एसयूवी के पिछले हिस्से को पूरी चौड़ाई तक कनेक्ट करता है.

फीचर अपग्रेड

महिंद्रा XUV 3XO का इंटीरियर लेआउट XUV400 प्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा ही है. यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट साउंड मोड, रियर AC वेंट और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं.

सेफ्टी में जबरदस्त

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को एक्सयूवी300 की तरह ही सेफ्टी के मामले में काफी धांसू रखा गया है. इसमें ज्यादा मजबूती वाली स्टील बॉडी के साथ ही 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ ही इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, 4 डिस्क ब्रेक्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISO-FIX चाइल्ड सीट्स समेत और भी खूबियां इसके ड्राइवर और पैसेंजर को सुरक्षित रखने में सक्षम हो सकते हैं.

इंजन ऑप्शंस 

इंजन लाइनअप XUV300 के समान है, जिसमें तीन इंजन विकल्प शामिल हैं: 110 bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल, 131 bhp, 1.2L डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल, और 117 bhp, 1.5L डीजल. 131 bhp पेट्रोल इंजन अब नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शनल के साथ भी उपलब्ध है. इसके सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ इंडिपेंडेंट मैकफर्सन और पीछे की तरफ सेमी-इंडिपेंडेंट ट्विस्ट बीम शामिल हैं.
 


आ गई Five-door Gurkha,  मिलेगी Jimny को टक्कर

फोर्स मोटर्स (Force Motors) जल्द ही 5 सीटों वाली गुरखा लॉन्च करने जा रही है. इसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है. 

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
BWHindia

भारत की एसयूवी निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने अपनी बेहतरीन 5 दरवाजों वाली गुरखा को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस एसयूवी में कई तरह के बदलाव किए हैं. इसमें ज्‍यादा लंबा व्‍हीलबेस दिया है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है और लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन जल्द इसकी घोषणा होगी. इस एसयूवी को आप हरे, लाल, सफेद और काले रंगों के विकल्‍प में खरीद सकते हैं. तो चलिए आपको इसके बेतरीन फीचर्स की जानकारी देते हैं. 

पहले से इतना बढ़ा व्हीलबेस
फोर्स की फाइव डोर गुरखा का व्‍हीलबेस 425 एमएम तक बढ़ाया गया है. 3 दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस 2400 एमएम है, जबकि 5 दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस 2825 एमएम है. रूफ कैरियर के साथ यह 2296 एमएम ऊंची है, जबकि बिना रूफ कैरियर के इसकी ऊंचाई 2095 एमएम है. इसका टर्निंग रेडियस भी 6.3 मीटर हो गया है. इसमें अब 7 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 233 एमएम की है. कंपनी की ओर से अभी इस एसयूवी को सिर्फ पेश किया गया है. कुछ समय बाद इसे आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा. आपको बता दें, इस 5 दरवाजों वाली गुरखा का सीधा मुकाबला थार (Thar) और जिमनी (Jimny) से होगा.

इन बेहतरीन फीचर्स के साथ आई एसयूवी
इसमें आइकोनिक एलईडी हैडलैंप दिए हैं. इसके अलावा इसमें 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, लैडर रूफ एक्‍सेस, नई अपहोल्‍स्‍ट्री, सेकेंड रो बेंच सीट, थर्ड रो कैप्‍टन सीट, 9 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एप्पल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, मैनुअल एसी, रूफ एसी वेंट, पावर विंडो, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा, एबीएस, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. 

कैसा है इंजन?
एसयूवी में कंपनी 2.6 लीटर का चार‍ सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया है. इस इंजन से एसयूवी को 140 हॉर्स पावर और 320 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इस एसयूवी में स्‍टार्ट/स्‍टॉप जैसे फीचर को भी दिया गया है, जिससे इसका एवरेज बेहतर होगा. इसमें 5 स्‍पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. 

इसे भी पढ़ें-100 रुपये की आइसक्रीम, SWIGGY ने क्यों चुकाए 5 हजार?


सात मिनट में गुरुग्राम से कनॉट प्लेस, सिर्फ 2500 होगा किराया

इस सेवा की शुरुआत दिल्ली से करने की तैयारी है. इसके बाद इस सेवा को मुंबई और बेंगलुरु जैसी शहरों में भी उतारा जाएगा. इसमें 4 यात्री सफर कर सकेंगे.

Last Modified:
Saturday, 20 April, 2024
Air Taxi

अगर पीक ऑवर ना भी हो और ट्रैफिक सामान्य हो तब भी आपको दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचने में लगभग 1.30 से 2 घंटे लग जाते हैं. लेकिन अब ये दूरी आप 7 मिनट में ही पूरी कर सकते हैं. जी हां, ही सुना आपने लोगों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए अब जल्द ही एयर टैक्सी की शुरुआत की जाएगी. इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन अब देश में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लाने की तैयारी कर रही है. इसे जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में चलाया जाएगा.

दिल्‍ली से होगी इसकी शुरुआत

Air Taxi की शुरुआत देश की राजधानी दिल्‍ली से करने का प्‍लान है. इसके बाद एयर टैक्‍सी को मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में पहुंचाया जाएगा. दिल्‍ली-गुरुग्राम के बीच एयर टैक्‍सी का संचालन साल 2026 तक होने की उम्‍मीद है. इस इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (EVTOL) एयरक्राफ्ट में पायलट के अलावा 4 यात्री सफर कर सकेंगे. सफर के लिए यात्रियों को 2000 से 3000 रुपए का किराया देना होगा.

आपकी आंख दिलाएगी फाइनेंशियल फ्रॉड से छुटकारा जानिए कैसे?

7 मिनट में दिल्‍ली से पहुंचेंगे गरुग्राम

मौजूदा समय में दिल्‍ली-गुरुग्राम पहुंचने में करीब 60 से 90 मिनट का समय लगता है, लेकिन एयर टैक्‍सी के आने के बाद ये सफर चुटकियों में पूरा होगा. आप सिर्फ 7 मिनट में 60 से 90 मिनट की दूरी तय कर लेंगे. इससे जाम के झंझट से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही काफी समय भी बचेगा. प्‍लान के मुताबिक, इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन 200 एयरक्राफ्ट इस सर्विस के लिए इस्तेमाल करेंगे. उम्‍मीद की जा रही है कि अगले साल तक इसके लिए विमानन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) से सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

मिडनाइट प्‍लेन होगा इस्‍तेमाल

भारत में एयर टैक्सी के लिए मिडनाइट प्लेन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 6 बैटरी पैक लगे होते हैं. ये 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं. एक मिनट की चार्जिंग में ये एक मिनट की उड़ान भर सकता है. इसके लिए इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन के बीच MOU साइन होगा. इंडिगो और आर्चर एकसाथ मिलकर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने, विमान का संचालन करने और फंडिंग के लिए काम करेंगे. आर्चर एविएशन के संस्थापक और सीईओ एडम गोल्डस्टीन ने भविष्य में इन विमानों को भारत में बनाने की संभावना भी जताई है.
 


अब Jaguar Land Rover जैसी महंगी गाड़ियों को खरीदना होगा सस्ता, टाटा ने बनाई ये योजना 

सरकार की नई ईवी पॉलिसी ने देश के बाहर की कई कंपनियों की भारतीय बाजार की एंट्री का रास्ता खोल दिया है. इस लिस्ट में अब नया नाम टाटा मोटर्स का भी शामिल हो गया है. 

Last Modified:
Friday, 19 April, 2024
Tata Motors

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडरी जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) अब लग्जरी कारों का निर्माण भारत में ही करेगी. कंपनी भारत में एक नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है. यह योजना पहली बार जेएलआर-ब्रांड वाली कारों को चिह्नित करेगी. तो चलिए आपको बताते हैं ये प्लांट कहां लगेगा और इससे आपको क्या फायदा होगा? 

कहां होगा LR का भारत में पहला प्लांट 
भारत में रेंज रोवर इवोक, डिस्कवरी स्पोर्ट और जगुआर एफ-पेस जैसी कारें बेचने वाली JLR एक लग्जरी ब्रांड है, जिसे बहुत कम लोग खरीद पाते हैं. उम्मीद इस बात की है कि भारत में जैगुआर लैंड रोवर का पहला प्लांट शुरू होने के बाद कारों को घरेलू स्तर पर बेचा जाएगा और निर्यात भी किया जाएगा. ऐसे में इन लग्जरी कारों की कीमत भारत में सस्ती हो जाएगी.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स तमिलनाडु में एक नया प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है. इसमें वो अपनी प्रीमियम कार जैगुआर लैंड रोवर की मैन्युफैक्चरिंग करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स अपने इस प्लांट के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी. फिलहाल कंपनी ने इस नए प्लांट में किन कारों का प्रोडक्शन होगा, इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. 

अभी इन देशों में है फैक्ट्रियां
इंडियन मार्कट में कंपनी रेंज रोवर इवोक, डिस्कवरी स्पोर्ट और जगुआर एफ-पेस जैसी कारें बेचती है. इन्हें ब्रिटेन से इम्पोर्ट करके पुणे में असेंबल किया जाता है.  टाटा मोटर्स और जैगुआर लैंड रोवर (JLR) के बीच पार्टनरिशप इस नए प्लांट के साथ बढ़ती जा रही है. दोनों कंपनियां साथ में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन कर चुकी हैं. ये MoU JLR के इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म के लिए साइन किया गया था. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल टाटा की लॉन्च होने वाली बॉर्न-इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए किया जाएगा. ये प्लेटफॉर्म का पहला मॉडल इस साल 2024 के आखिर में मार्केट में आ सकता है. जेएलआर की फिलहाल ब्रिटेन में 3 प्लांट हैं. कंपनी चीन, ब्राजील और स्लोवाकिया में भी गाड़ियां बनाती जेएलआर टाटा मोटर्स के राजस्व में लगभग दो-तिहाई का योगदान देता है.

इसे भी पढ़ें-WhatsApp को मिलने लगा Meta AI का सपोर्ट, इस तरह फोटो जनरेट कर पाएंगे यूजर्स


अगर आपके पास भी है ये कार तो सावधान, कंपनी ने किया Recall

जापानी वाहन निर्माता Nissan भारतीय बाजार में सब फोर मीटर सेगमेंट में SUV के रूप में Magnite को ऑफर करती है.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
Entry Level X

जापान की प्रमुख वाहन निर्माता निसान (Nissan) की ओर से मैग्नाइट (Magnite) को सब फोर मीटर एसयूवी (SUV) सेगमेंट में ऑफर किया जाता है. कंपनी को इस एसयूवी में खराबी की जानकारी मिली है, जिसके बाद इसकी कुछ यूनिट्स को वापस बुलाया है. अगर आपके पास भी निसान की ये एसयूवी है तो ध्यान दें, हो सकता है आपके पास भी कंपनी से रिकॉल आ जाए.   

क्या मिली खराबी?
Nissan ने Magnite SUV के लिए Recall जारी किया है. कंपनी की इस एसयूवी में सेंसर की खराबी की जानकारी मिलने के बाद इसकी कुछ यूनिट्स को वापिस बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी की इस एसयूवी के फ्रंट डोर हैंडल के सेंसर में खराबी की जानकारी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से कंपनी की ओर से कुछ यूनिट्स के लिए रिकॉल को जारी किया गया है. कंपनी के मुताबिक इस खराबी के कारण एसयूवी को चलाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है, लेकिन अब इस खराब पार्ट को बदला जाएगा. हालांकि कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि कितनी यूनिट्स में खराबी की जानकारी मिली है.

किस वेरिएंट को किया Recall
निसान की ओर से मेग्‍नाइट एसयूवी के दो वेरिएंट्स को रिकॉल किया गया है, जिसमें एंट्री लेवल XE और मिड वेरिएंट XL शामिल हैं. इन दोनों ही वेरिएंट्स की कुछ यूनिट्स में खराबी की जानकारी मिली है. कंपनी के अनुसार नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 के बीच बनाई गई यूनिट्स में इस पार्ट की खराबी हो सकती है. दिसंबर 2023 के बाद बनाई गई यूनिट्स में इस तरह की कोई खराबी नहीं है.

फ्री में बदले जाएंगे पार्ट
कंपनी की ओर से जिन यूनिट्स को रिकॉल किया गया है. उनको निसान के नजदीकी सर्विस सेंटर में जाना होगा, जहां पर खराब पार्ट को चेक किया जाएगा. अगर उन यूनिट्स के इस पार्ट में खराबी पाई जाती है, तो कंपनी की ओर से बिना कोई अतिरिक्‍त चार्ज लिए उसे बदला जाएगा. इससे अधिक जानकारी के लिए ग्राहक कंपनी के सर्विस सेंटर और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-नए X यूजर्स को ट्वीट करने के लिए देना होगा पैसा, जानिए Elon Musk ने क्या कहा?

इन सुविधाओं के साथ आती है मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट को 2020 में लॉन्च किया गया था, जो 4 वेरिएंट्स- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में आती है. इसमें LED DRLs के साथ LED ड्यूल-प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, रूफ-रेल के साथ फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट मिलती हैं. कार के केबिन में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. 

ये है कीमत
मैग्नाइट में एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. दोनों मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. साथ ही, टर्बो पेट्रोल में CVT ऑटोमैटिक और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी मैग्नाइट के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है.


 


ई स्कूटर खरीदना चाहते हैं, Ola ने सबसे सस्ते स्कूटर की कीमत और घटाई, जानें नई कीमत?

सोमवार को एक इवेंट के दौरान Ola Electric ने अपने सबसे सस्ते E-Scooter S1x की कीमत 4 से 10 हजार तक और घटा दी है.

Last Modified:
Monday, 15 April, 2024
Ola E-Scooter

अगर आप कोई ई स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की ओर भारतीय बाजार में ई स्‍कूटर (E-Scooter) के कई विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं. आपको ये जानकर खुशी होगी कि ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने सबसे सस्‍ते इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की कीमत और घटा दी है. ओला के S1x Electric Scooter को अब आप पहले से कम कीमत पर खरीद सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी नई कीमत और कब से शुरू होगी डिलीवरी? 

क्या होगी S1x की नई कीमत?

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्‍कूटर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने सोमवार यानी 15 अप्रैल को एक बड़े इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी की ओर से अपने सबसे सस्‍ते ई स्कूटर की कीमत को और कम कर दिया गया है. S1x रेंज के स्‍कूटर्स की कीमत में कंपनी की ओर से 4 से 10 हजार रुपये तक कम किए गए हैं. इसके साथ ही अन्‍य स्‍कूटर्स की नई कीमतों की जानकारी भी कंपनी की ओर से दी गई है. ओला इलेक्ट्रिक के स्‍कूटर S1x की कीमतों को कम करने के बाद, इसके 2 kWh वेरिएंट को 69,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं, पहले इसकी कीमत 79,999 रुपये थी. इसके 3 kWh वेरिएंट की कीमत 85 हजार रुपये और 4 kWh वेरिएंट की कीमत 99 हजार रुपये तय की गई है. पहले 3 kWh वेरिएंट को 89,999 और  4 kWh वेरिएंट को 1.10 लाख रुपये की कीमत पर ऑफर किया जा रहा था.

न्‍य स्‍कूटर्स की क्‍या है नई कीमत
ओला की ओर से अपने सभी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की कीमतों की जानकारी 15 अप्रैल 2024 को हुए एक कार्यक्रम के दौरान दी गई है. कंपनी के मुताबिक अब S1 Pro को 1.30 लाख रुपये, S1 Air को 1.05 लाख रुपये और S1x+ को 85 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये नए स्कूटर्स ग्राहकों को एक ई स्कूटर्स का एक नया एक्सपीरियंस देंगे. 

कब होगी इनकी डिलीवरी?
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कंपनी के सभी स्‍कूटर्स को ऑनलाइन मोड के साथ ही नजदीकी शोरूम पर जाकर भी बुक करवाया जा सकता है. इसके साथ ही एक्‍सपीरियंस सेंटर पर जाकर स्‍कूटर के फीचर्स और कीमत की जानकारी को भी लिया जा सकता है. ओला की ओर से बताया गया है कि S1x स्‍कूटर को जिन ग्राहकों ने अभी तक बुक किया है. उनको अगले हफ्ते से स्‍कूटर की डिलीवरी देना शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-आनंद महिंद्रा बनेंगे “धोनी”? “माही” है नाम तो आनंद आ गया!

54 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

ओला की ओर से बताया गया कि उनकी कोशिश इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की कीमत के साथ ही रेंज को बढ़ाने की रही है। कंपनी के मुताबिक बीते कुछ सालों में देशभर में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की मांग में काफी तेजी आई है। ओला को पिछले ढाई साल में कई लाख रजिस्‍ट्रेशन मिले हैं। मार्च 2024 में ही कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के लिए 53 हजार से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन मिले हैं. वहीं, कंपनी की ओर से अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स पर 8 साल तक की वारंटी को भी ऑफर किया जा रहा है. इसके लिए कंपनी की ओर से किसी तरह का कोई अतिरिक्‍त चार्ज नहीं लिया जाएगा. 


इन बदलावों के साथ भारतीय बाजार में आ रही Off-Roader SUV, जानें कब होगी लॉन्च

Jeep India भारतीय बाजार में Updated Wrangler off-roader को लॉन्च करने जा रही है. ये अपडेटिड जीप रैंगलर फेसलिफ्ट (Jeep Wrangler Facelift) ग्लोबल मार्केट में पिछले साल ही आ गई थी.

Last Modified:
Saturday, 13 April, 2024
Off Roader SUV

जीप इंडिया (Jeep India) भारतीय बाजार में 22 अप्रैल 2024 को Updated Wrangler off-roader को लॉन्च करने जा रही है. जीप रैंगलर फेसलिफ्ट (Jeep Wrangler Facelift) ने लगभग 1 साल पहले ग्लोबल मार्केट में एंट्री मारी थी और अब ये एसयूवी भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस अपडेटिड वर्जन के डिजाइन और फीचर लिस्ट में बड़े अपडेट हुए हैं, तो आइए आपको अपडेटिड ऑफरोडर के फीचर्स और कीमत से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं.
 

Jeep Wrangler Facelift में क्या है खास?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीप रैंगलर फेसलिफ्ट को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा और ट्रेडमार्क 7-स्लैट डिजाइन पहले से पतला होगा. इसमें नए अलॉय व्हील, कई व्हील शेप और रूफ ऑप्शन भी मिलेंगे. सॉफ्ट टॉप और हार्ड टॉप विकल्प भी मिलेंगे. इसके केबिन में भी हल्के बदलाव किए गए हैं, जिसमें अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट में 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिपोजिशन किए गए एसी वेंट शामिल हैं. इसमें जीप का नवीनतम यूकनेक्ट 5 यूजर इंटरफेस भी मिलेगा, जो ऑफ-रोडर के लिए अधिक कनेक्टेड तकनीक लाएगा. सिस्टम में शामिल 62 ऑफ-रोड ट्रेल्स के साथ नई ट्रेल्स ऑफरोड गाइड भी होगी. इसके अलावा 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे.

इंजन और परफॉरमेंस 
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन यूज किया जाएगा, जो 266 बीएचपी और 400 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है. इस पावरट्रेन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. एसयूवी में जीप सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम भी मिलेगा. आपको बता दें कि भारतीय बाजार के लिए कोई डीजल इंजन नहीं होगा. 

इसे भी पढ़ें-भारत-मॉरीशस के बीच हुई Tax Treaty पर आया आयकर विभाग का बयान, कही ये बात

ये होगी कीमत 
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट वर्तमान में दो वेरिएंट्स - अनलिमिटेड और रूबिकॉन में उपलब्ध है. उम्मीद जताई जा रही है कि फेसलिफ्टेड मॉडल पर भी यह जारी रहेगा. आपको बता दें, अनलिमिटिड की कीमत 62.65 लाख और रूबिकॉन की कीमत 66.65 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, ऐसे में फेसलिफ्ट वर्जन इसके मुकाबले थोड़ा सा महंगा हो सकता है.


Passenger Vehicles की बिक्री में जबरदस्त उछाल, इतने प्रतिशत बढ़ी वाहनों की मांग

इंडियन ऑटो मार्केट में लगातार Passenger Vehicles की मांग बढ़ रही है. उद्योग निकाय SIAM ने ये जानकारी साझा की है.

Last Modified:
Friday, 12 April, 2024
Wheeler

देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर बूम पर है. टू-व्हीलर से लेकर कार, बस और ट्रक की जबरदस्त मांग बनी हुई है. इससे गाड़ियों की बिक्री के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. आपको बता दें कि भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशत बढ़कर 42,18,746 इकाई हो गई. उद्योग निकाय सियाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वित्त वर्ष 2022-23 में कुल यात्री वाहन आपूर्ति 38,90,114 इकाई रही थी.

टू-व्हीलर की बंपर बिक्री 

सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.3 प्रतिशत बढ़कर 1,79,74,365 इकाई रही, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,58,62,771 इकाई थी. समीक्षाधीन अवधि में सभी श्रेणियों में वाहन बिक्री 12.5 प्रतिशत बढ़कर 2,38,53,463 इकाई रही जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,12,04,846 इकाई थी.

TCS ने बड़े पैमाने पर की हायरिंग, टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों के इतने फ्रेशर्स को दिया मौका

इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों की भी बढ़ी सेल 

इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री वित्त वर्ष 2023 में 47,551 यूनिट की तुलना में 2023-24 में बढ़कर 90,996 यूनिट हो गई, जिसमें 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. टाटा मोटर्स ने 64,217 यूनिट के पंजीकरण के साथ इस क्षेत्र का नेतृत्व किया, जो 2022-23 वित्तीय वर्ष में 38,728 यूनिट से 66 प्रतिशत अधिक है.

मोटर वाहन खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी 

हाल ही में यात्री वाहन, तिपहिया वाहन और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री के दम पर मोटर वाहन खुदरा बिक्री में वित्त वर्ष 2023-24 में दोहरे अंक की वृद्धि देखी गई. डीलरों के संगठन फाडा ने यह जानकारी दी थी. पिछले वित्त वर्ष में मोटर वाहन खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,45,30,334 इकाई हो गई, जबकि 2022-23 में यह 2,22,41,361 इकाई थी. यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों की पिछले वर्ष रिकॉर्ड बिक्री हुई. वहीं मार्च में कुल पंजीकरण सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,27,177 इकाई रहा. मार्च 2023 में 3,43,527 इकाइयों की तुलना में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री छह प्रतिशत घटकर 3,22,345 इकाई रही. हालांकि, पिछले महीने दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 15,29,875 इकाई हो गया.
 


मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगी हुई ये कारें, अब चुकानी होगी इतनी रकम

देश की सबसे ज्यादा पैसेंजर वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया लिमिटेड ने बड़ा एलान किया है. सुजुकि ने अपनी दो कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 10 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 10 April, 2024
Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया लिमिटेड ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. मारुति ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है. देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को प्राइस हाइक ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी की कुछ गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा सिग्मा के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि किस मॉडल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

स्विफ्ट की कीमत में 25,000 की बढ़ोतरी

कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के बीच मारुति सुजुकी ने बुधवार को मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के कुछ वैरिएंट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की. कीमतों में बढ़ोतरी तुरंत यानी 10 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गई है. इस प्राइस हाइक के बाद मारुति स्विफ्ट की कीमतों में 25,000 रुपये और ग्रैंड विटारा सिग्मा की कीमतों में 19,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.

IPO से पहले बढ़ा Swiggy का वैल्‍यूएशन, अब तक तीन बार हो चुका है इसमें इजाफा

जनवरी 2024 में भी बढ़ी थी कीमत

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऑटो इंडस्ट्री के अन्य बड़े प्लेयर्स की तरह महंगाई और हाई कमोडिटी लागत का हवाला देते हुए लगातार कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. मारुति ने जनवरी 2024 में कार की कीमतें 0.45% तक बढ़ाई थीं. मारुति सुजुकी का कहना है कि कंपनी लागत कम करने और वृद्धि की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है.

4 महीने में दो बार बढ़े दाम

जनवरी में कारों की कीमत में इजाफा करने से पहले मारुति ने कहा था कि हम पिछले कुछ समय से बढ़ी हुई इनपुट लागत का वहन कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा बाजार परिस्थितियों ने हमें वाहनों के दाम में कुछ बढ़ोतरी करने का दबाव डाला है इसलिए कुछ मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी.

मार्च 2024 में मारुति सुजुकी की बिक्री

मार्च महीने में आए ऑटो बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों को मिलाकर कुल 187,196 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है. मार्च 2023 की तुलना में यह आंकड़ा 14 प्रतिशत ज्यादा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में मारुति सुजुकी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक कुल बिक्री हासिल की. इस दौरान कंपनी ने 2,135,323 कारें बेचीं. इसमें 1,793,644 इकाइयों की घरेलू बिक्री और कुल 283,067 गाड़ियों का निर्यात शामिल है.
 


Hyundai और Kia की EV कारों में धड़केगा भारतीय 'दिल', इस दिग्गज कंपनी से किया करार

बैटरी को इलेक्ट्रिक कारों का दिल कहा जाता है. अब हुंडई और किआ ने अपने इस दिल के लिए एक्साइड से करार किया है.

Last Modified:
Tuesday, 09 April, 2024
file photo

भारत के कार बाजार में दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने अच्छी-खासी पकड़ बना ली है. हुंडई और किआ (Hyundai & Kia) की कारों को भारत में काफी प्यार मिला है. खासकर किआ ने पिछले कुछ वक्त में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है. Kia Seltos भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा SUV बन गई है. इसी तरह Kia Sonet भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है. अब Hyundai और Kia ने अपनी कारों में मेड इन इंडिया बैटरी के लिए एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) से हाथ मिलाया है. 

सबसे आगे हो जाएगी कंपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई और किआ ने कोलकाता की एक्साइड इंडस्ट्रीज की सहायक इकाई एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस से पार्टनरशिप की है. इसके तहत भारत में इले​क्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए बैटरी यहीं बनाई जाएंगी. दरअसल, भारत में अपनी EV योजना को परवान चढ़ाने के लिए इन दक्षिण कोरियाई कंपनियों का लक्ष्य EV बैटरी भी यहीं बनाना है. कंपनी कका फोकस खासतौर पर ली​थियम-आयन फॉस्फेट सेल पर रहेगा. हुंडई मोटर ने एक बयान में कहा कि इस कदम के साथ ही कंपनी अपने EV व्हीकल्स में भारत में बनी बैटरियां लगाने के मामले में सबसे आगे होगी.

खबर आम होते ही चढ़े शेयर
Hyundai मोटर और Kia की शोध एवं विकास इकाई के प्रमुख ह्युई वोल यांग (Heui Won Yang) का कहना है कि भारत EV वाहनों के लिए प्रमुख बाजार है. स्थानीय स्तर पर बैटरी बनाकर कंपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल कर पाएगी. उन्होंने कहा कि एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ पार्टनरशिप से हुंडई और किआ अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में भारत में बनी बैटरियां लगाने के मामले में दूसरों से आगे निकल जाएगी. उधर, इस साझेदारी की खबर सामने आते ही एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. मंगलवार दोपहर साढ़े 11 बजे के आसपास कंपनी का शेयर 2.19% की बढ़त के साथ 385.40 रुपए पर ट्रेड का रहा था.

75 सालों से है कारोबार में
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सहायक इकाई एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस ने हुंडई मोटर कंपनी तथा किआ कॉरपोरेशन के साथ भारत के ईवी बाजार में रणनीतिक सहयोग के लिए एक करार किया है. इसके तहत हुंडई मोटर के भारतीय बाजार के लिए तैयार इले​क्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी सेल का निर्माण, उत्पादन और आपूर्ति की जाएगी. मालूम हो कि एक्साइड इंडस्ट्रीज ने लीथियम आयन कारोबार में उतरने के लिए 2022 में एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस की नींव रखी थी. लेड एसिड बैटरी बनाने में एक्साइड लीडिंग कंपनी है और 75 साल से इस कारोबार में है.

कई कंपनियों ने लगाया दांव
पिछले साल अगस्त में Exide ने कहा था कि वो बेंगलुरु में ली​थियम आयन सेल बनाने के लिए कारखाना स्थापित कर रही है और वित्त वर्ष 2025 में उत्पादन शुरू हो जाएगा. देश में ली​थियम आयन बैटरी क्षेत्र में कई कंपनियों ने दांव लगाया है. टाटा ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट एग्रटास एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस गुजरात के साणंद में 13000 करोड़ रुपए के निवेश से सालाना 20 जीडब्ल्यूएच उत्पादन क्षमता वाली ​ली​थियम आयन बैटरी फैक्ट्री लगा रही है. इसी तरह, JSW ग्रुप ने ओडिशा सरकार के साथ EV और 50 जीडब्ल्यूएच क्षमता वाली बैटरी यूनिट लगाने के लिए करार किया है. इस पर लगभग 40,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.

Hyundai और Kia का कनेक्शन
इस खबर में Hyundai मोटर और Kia की शोध एवं विकास इकाई के प्रमुख ह्युई वोल यांग के बयान का भी जिक्र है. जिससे एक सवाल यह उत्पन्न होता है कि क्या Hyundai और Kia एक ही कंपनी है? इसका जवाब है नहीं. हालांकि, अलग-अलग कंपनी होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं. किआ और हुंडई टेक्नोलॉजी तो शेयर करती ही हैं, साथ ही इनके प्लेटफॉर्म, इंजन और गियरबॉक्स भी लगभग एक जैसे होते हैं. दरअसल, दोनों की एक दूसरे में हिस्सेदारी है. पहले किआ मोटर्स में हुंडई की हिस्सेदारी 51% थी, लेकिन अब यह 33.88% है. इसी तरह, हुंडई मोटर्स की कुछ सहायक कंपनियों में किआ की 5-45 फीसदी तक हिस्सेदारी है. 1988 में जब Kia वित्तीय संकट में फंस गई थी, तब Hyundai ने इसमें हिस्सेदारी खरीदी थी.