रोहित जावा के बाद HUL में हुई ये बड़ी नियुक्ति, जानिए कौन हैं ये?

HUL में रोहित जावा के बाद दो दिनों में ये दूसरी बड़ी नियुक्ति है, बोर्ड लेवल पर हुुई ये नियुक्ति 1 अप्रैल से प्रभावी होगी. . 

Last Modified:
Sunday, 12 March, 2023
Ranjay Gulati

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के रोहित जावा को नया सीईओ बनाए जाने के बाद कंपनी ने एक और बड़ी नियुक्ति कर दी है. कंपनी ने रंजय गुलाटी को अपने बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्‍त किया है. उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी. रंजय गुलाटी को बिजनेस प्रबंधन की अच्छी समझ है. रंजय उसके मास्टर माने जाते है. 

कौन है रंजय गुलाटी 
रंजय गुलाटी को बिजनेस स्ट्रैटेजी की अच्छी समझ है और वह वर्तमान में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर हैं. वह किसी भी ऑर्गनाइजेशन की ग्रोथ के विशेषज्ञ हैं और हाल तक, एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम, स्कूल के प्रमुख रहते हुए उसकी अध्यक्षता करते रहे है. गुलाटी प्रबंधन अकादमी में व्यापार नीति और रणनीति प्रभाग के पूर्व अध्यक्ष और सामरिक प्रबंधन सोसायटी के एक निर्वाचित मेंबर भी हैं. वह हार्वर्ड मैकऑर्थरफेलो और स्लोन फाउंडेशन से भी जुड़े हुए रहे हैं. उन्होंने एमआईटी स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से प्रबंधन में मास्टर डिग्री और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया.

उनकी नियुक्ति पर क्या बोले संजीव मेहता
रंजय गुलाटी की नियुक्ति पर सीईओ संजीव मेहता ने कहा की गुलाटी की बिजनेस की स्ट्रेटजी और ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर के क्षेत्र में अच्‍छी पकड़ है. अपने काम के माध्यम से, वे उन बिजनेस हाउसेस के लिए सॉल्यूशन विकसित कर रहे हैं जो अस्थिर बाजारों में तेजी से विकास करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी गहरी समझ से कंपनी को अत्यधिक लाभ होगा.
HUL के गैर कार्यकारी अध्यक्ष नितिन परांजपे, ने गुलाटी का स्वागत किया और कहा, कंपनी के बोर्ड में इस तरह के एक प्रतिष्ठित विद्वान को पाकर हम खुश हैं. गुलाटी का इन क्षेत्रों में ज्ञान दूसरे विषयों की गहरी समझ निश्चित रूप से कंपनी को अपनी भविष्य की योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगी. गुलाटी ने कहा, 'इतनी प्रतिष्ठित कंपनी के बोर्ड में शामिल होना सौभाग्य की बात है. HUL देश की सबसे अच्छी और सबसे सम्मानित उपभोक्ता वस्तु कंपनियों में से एक है. मैं एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में अपनी भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.

रोहित जावा को कंपनी बना चुकी है अपना सीईओ 
HUL के मौजूदा सीईओ संजीव मेहता है लेकिन दो दिन पहले ही कंपनी ने इसकी कमान रोहित जावा को देने का निर्णय लिया है. वो दिसंबर 2023 से कम्पनी की कमान संभालेंगे. कंपनी की ओर से उनकी नियुक्ति पर कहा गया है की इससे उन्हें ट्रांजिशन का सही समय मिल जायेगा. HUL की रोहित जावा के बाद टॉप पोजीशन पर ये दूसरी नियुक्ति है.
 


Microsoft विंडोज की कमान संभालने वाले Pavan Davuluri के बारे में कितना जानते हैं आप?

पवन दावुलुरी पिछले 23 सालों से माइक्रोसॉफ्ट के साथ हैं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया है.

Last Modified:
Tuesday, 26 March, 2024
Photo Credit: Pavan Davuluri

भारतीय मूल के पवन दावुलुरी (Pavan Davuluri) को माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. IIT Madras से पढ़ाई करने वाले पवन को माइक्रोसॉफ्ट ने Windows और Surface डिवाइस टीम का नया बॉस बनाया है. पवन से पहले यह जिम्मेदारी Panos Panay संभाल रहे थे. उन्होंने बीते साल माइक्रोसॉफ्ट छोड़कर अमेजन (Amazon) का दामन थाम लिया था. इस वजह से यह पद रिक्त चल रहा था. अब कंपनी ने पवन दावुलुरी को यह दायित्व सौंपा गया है.  

Bharat से है खास कनेक्शन
पवन दावुलुरी इससे पहले Surface Silicone का काम देखा करते थे. पवन का भारत से काफी खास कनेक्शन है. वे देश के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट IIT Madras से पढ़ाई कर चुके हैं. पवन 2001 में माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए थे और लगभग तीन वर्षों से वह कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. उनके प्रमोशन की घोषणा माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डीपमाइंड के पूर्व सह-संस्थापक मुस्तफा सुलेमान को माइक्रोसॉफ्ट AI के प्रमुख के रूप में नियुक्त करने के ऐलान के एक हफ्ते बाद हुई है. इसी के अस्त पवन दावुलुरी अब लीडरशिप के उस ग्रुप का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे भारतीय अमेरिकी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - हजारों फीट की ऊंचाई पर ऐसा क्या हुआ कि Boeing के CEO इस्तीफे को हुए मजबूर?

23 सालों का है साथ
पवन दावुलुरी और माइक्रोसॉफ्ट के साथ करीब 23 सालों का है. यूनिवर्सिटी और मैरीलैंड से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद इसका हिस्सा बन गए थे. शुरुआत में पवन यहां Reliability Component Manager की भूमिका में थे. विंडोज माइक्रोसॉफ्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है. कंपनी के ग्राहक अपने आईटी प्रोजेक्टों के लिए किस क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करना है, यह निर्णय लेते समय विंडोज पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हैं. लिहाजा, पवन को इसकी जिम्मेदारी सौंपना दर्शाता है कि कंपनी को उन पर कितना विश्वास है. 

इन पदों पर किया है काम
पवन ने माइक्रोसॉफ्ट में कई पदों पर काम किया है. इस प्रमोशन से पहले वह कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत थे और विंडोज सिलिकॉन एवं सिस्टम इंटीग्रेशन देखते थे. अपनी नई स्थिति में, दावुलुरी सिलिकॉन सिस्टम विकसित करने पर केंद्रित एक टीम का नेतृत्व करेंगे. पवन ने अपने Linkedin प्रोफाइल में बताया है कि 2001 - 2005 उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में बतौर Reliability Component Manager काम किया. इसके बाद 2005 - जनवरी 2010 तक उन्होंने Design Verification Manager का पद संभाला. फरवरी 2019 से सितंबर 2022 तक वह कंपनी में Distinguished Engineer के रूप में कार्यरत रहे. अगस्त 2009 को उन्हें Platforms Development Manager की जिम्मेदारी सौंपी गई. जुलाई 2015 को मिले प्रमोशन में उन्हें General Manager, Surface बनाया गया. अगस्त 2021 में उन्हें Corporate Vice President, Windows Silicon & Systems Integration नियुक्त किया गया. 
 


UP के इस रिटायर्ड अधिकारी को मिली प्रसार भारती की जिम्‍मेदारी, जानिए कौन हैं ये?

1988 बैच उत्तर प्रदेश कॉडर के सेवानिवृत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा.

Last Modified:
Saturday, 16 March, 2024
prasar bharti

1988 बैच उत्तर प्रदेश कॉडर के सेवानिवृत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. नवनीत सहगल  ए. सूर्य प्रकाश की जगह आए हैं, जिनका कार्यकाल फरवरी 2020 में समाप्त हो गया था. प्रसाद भारती में चेयरमैन का यह पद पिछले चार साल से खाली था.  सहगल आज अपना पदभार संभालेंगे और उनका यह कार्यकाल 3 वर्ष का होगा.

35 वर्ष सेवा देने के बाद हुए थे रिटायर

नवनीत सहगल बसपा, सपा और भाजपा सरकार में अहम भूमिका में रहे और  पिछले साल 35 वर्ष की लंबी सेवा के बाद रिटायर हुए थे. प्रसार भारती के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सूचना के क्षेत्र में नवनीत सहगल के व्यापक व विशाल अनुभवों का लाभ निश्चित रूप से प्रसार भारती को मिलेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भी सचिव रहे

1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे. तब पंचम तल पर वे सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माने जाते थे. हालांकि, वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने पर उन्हें हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें दोबारा तैनाती दे दी गई. 

अखिलेष यादव के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक

नवनीत सहगल तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से वह एक रहे. उनके पास सूचना विभाग के अलावा यूपीडा की भी जिम्मेदारी रही. यूपीडा के सीईओ रहते उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली.

योगी सरकार में इस विभाग की संभाली कमान

नवनीत सहगल को योगी सरकार के पहले कार्यकाल में सूचना जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन सरकार के दूसरे कार्यकाल के गठन के कुछ समय बाद ही उनके समीकरण बिगड़ने लगे. इसके बाद उन्हें 31 अगस्त 2022 को खेल विभाग में भेज दिया गया. हालांकि, उन्होंने खेल विभाग में भी कई महत्वपूर्ण काम किए.

सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने आदेश में क्या कहा?

 

सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 मार्च को जारी एक आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति  को  चयन समिति की सिफारिश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी नवनीत कुमार सहगल को प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्नता है. उनकी नियुक्ति उनके पद का कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि या उनके 70 वर्ष का होने तक प्रभावी होगी.

 

इसे भी पढ़ें

क्या होगी लोकसभा चुनाव की तारीख? चुनाव आयोग कुछ देर में करेगा ऐलान


Zee में हुए कई अहम बदलाव, इस शख्‍स ने दिया इस्‍तीफा 

कंपनी की परफारमेंस को सुधारने के लिए पुनीत गोयनका ने ये भी तय किया है कि एक ओर जहां वैल्‍यू एडिशन किया जाएगा वहीं दूसरी ओर कंपनी की कॉस्‍ट घटाने, को लेकर काम करेगा.

Last Modified:
Sunday, 10 March, 2024
Zee

जी सोनी डील टूटन के बाद पुनीत गोयनका ने देर रात कई अहम बदलावों की घोषणा की है. कंपनी के एडवरटाइजमेंट के चीफ ग्रोथ ऑफिसर आशीष सेहगल अब सीधे सीईओ और एमडी पुनीत गोयनका को रिपोर्ट करेंगे. वहीं कंपनी ने राहुल जौहरी के इस्‍तीफे को स्‍वीकार कर लिया है, जो अभी तक कंपनी के सभी रेवेन्‍यू और मॉनेटाइजेशन की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे. इन बदलावों को उसी कड़ी में देखा जा रहा है जिसमें पुनीत गोयनका ने कुछ दिन पहले कहा था कि आने वाले समय में वो कई बदलाव करेंगे. 

क्‍या बोले पुनीत गोयनका? 
ZEE के एमडी और सीईओ पुनित गोयनका ने कहा, अपनी समृद्ध विशेषज्ञता और अनुभव के साथ, राहुल ने कंपनी में बड़ा वैल्‍यू एडिशन किया है. मैं उनके भविष्य में सफलता की कामना करता हूं. मुझे पूरा यकीन है कि खेल और मीडिया बिजनेस को लेकर जो उनका जुनून है वो आगे भी जारी रहेगा और वो उसमें अपना योगदान देते रहेंगे.  मैं आगे आने वाले दिनों में आशीष और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए भी उत्सुक हूं. 

राहुल जौहरी ने कही ये बात 
राहुल ने अपने इस्‍तीफे पर कहा कि पुनीत और उनकी टीम के साथ काम करना बेहद अच्‍छा रहा. ZEE एक 'अकादमी ऑफ टैलेंट' है और मुझे इस बात पर हमेशा गर्व रहेगा मैं इससे जुड़ा. राहुल ने ये भी कहा कि वो आने वाले दिनों में भी खेल और मीडिया बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए काम करना जारी रखेंगे.  मैं पुनित और टीम ZEE को शुभकामनाएं देता हूं. 

एमडी ने लिए ये अहम फैसले 

पुनीत गोयनका के द्वारा जारी किए गए बदलावों के तहत अब आशीष सहगल एमडी के साथ जुड़ते हुए एडवरटाइजमेंट बढ़ाने को लेकर काम करेंगे. पुनीत गोयनका ने ये भी निर्णय लिया है कि वो रेवेन्‍यू ऑफिस के साथ सीधे संपर्क में रहेंगें और अब तक जो राहुल जौहरी को रिपोर्ट कर रहे थे वो उन्‍हें रिपोर्ट करेंगे. साथ एमडी का ऑफिस कंपनी की परफारमेंस को सुधारने और शेयर होल्‍डरों के हित के लिए और बेहतर प्रयास करता रहेगा. एमडी ऑफिस ने ये भी तय किया है कि एक ओर जहां वैल्‍यू एडिशन किया जाएगा वहीं दूसरी ओर कंपनी की कॉस्‍ट घटाने, संसाधनों का ज्‍यादा से ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने को लेकर भी काम करेगा. 


इनकी नियुक्ति के लिए Axis Bank को मिला RBI का ग्रीन सिग्‍नल, ये मिली जिम्‍मदारी

वो अभी तक एक्सिस बैंक की दूसरी डिवीजन में काम देख रहे थे लेकिन उससे पहले जनरल इंश्‍यारेंस और दूसरी जगह काम कर चुके हैं. 

Last Modified:
Friday, 01 March, 2024
Axis Bank

 Axis Bank में एक्‍जीक्‍यूटिव डॉयरेक्‍टर के पद पर तैनात होने जा रहे मुनीष शारदा की नियुक्ति को लेकर आरबीआई ने ग्रीन सिग्‍नल दे दिया है. मुनीष शारदा को इस क्षेत्र का 25 सालों का अनुभव है. वो इससे पहले कई दूसरे संस्‍थानों में अहम भूमिकाओं को सफलतापूर्वक निभा चुके हैं. वो बतौर फुल टाइम डॉयरेक्‍टर अपना काम करेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उनके नियक्ति के आवेदन को स्‍वीकार कर लिया है.

2021 से एक्सिस बैंक के साथ जुड़े हैं मुनीष  
मुनीष शारदा सितंबर 2021 से एक्सिस बैंक के साथ ही काम कर रहे हैं. 52 वर्षीय मुनीष एक्सिस बैंक की रिटेल में वैश्विक कार्यकारी और भारत बैंकिंग के सीईओ के रूप में काम कर रहे थे. वह सभी उत्पाद श्रेणियों में ग्रामीण और टियर 2 शहरी क्षेत्रों में कंपनी के विकास को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे. 

इससे पहले यहां कर चुके हैं काम 
इससे पहले, मुनीष शारदा सात साल से अधिक समय तक फ्यूचर जनरल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ थे, जहां वो फर्म में होने वाले बदलावों और विकास को देख रहे थे और उसका विस्तार करने का काम कर रहे थे. उन्होंने पहले ब्लो प्लास्ट और लार्सन एंड टुब्रो के लिए उपभोक्ता उत्पाद व्यवसाय में काम किया है. 

ये भी पढ़ें: क्‍या आप भी जीरो करना चाहते हैं अपने घर का बिजली का बिल, तो उसके लिए ऐसे करें आवेदन?l
 


संजय कुमार ने संभाली IRCTC की ड्राइविंग सीट, क्या शेयरों की बढ़ेगी रफ्तार? 

RTS के 1990 बैच के अधिकारी संजय कुमार जैन को आईआरसीटीसी का सीएमडी बनाया गया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Thursday, 15 February, 2024
Last Modified:
Thursday, 15 February, 2024
file photo

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है. संजय कुमार जैन (Sanjay Kumar Jain) को आईआरसीटीसी का सीएमडी नियुक्त किया गया है. भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के 1990 बैच के अधिकारी संजय कुमार जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. उनके पास महत्वपूर्ण विभागों को संभालने का करीब 3 दशक का अनुभव है. संजय उत्‍तर रेलवे में प्रमुख मुख्‍य वाणिज्यिक प्रबंधक भी रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने IRCTC के समूह महाप्रबंधक (उत्‍तर क्षेत्र) की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ मध्‍य रेलवे में मंडल रेलवे प्रबंधक, लोक उद्यम विभाग में संयुक्‍त सचिव, राष्‍ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम में अंशकालिक अध्‍यक्ष एवं सीईओ की भूमिका भी निभाई है.

निभाया अहम किरदार
संजय कुमार जैन ने रेल सफर को ज्यादा आरामदायक बनाने में अहम किरदार निभाया है. IRCTC के समूह महाप्रबंधक (उत्‍तर क्षेत्र) के रूप में उन्होंने लग्‍जरी ट्रेन 'महाराजा एक्‍सप्रेस' को नया आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. इसके अलावा, नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर एयरपोर्ट लाउंज की तर्ज पर तैयार भारत के पहला एग्‍जीक्‍यूटिव लाउंज की शुरुआत में भी उनका योगदान रहा है. संजय जैन के नेतृत्‍व में IRCTC उत्‍तरी क्षेत्र ने काफी तरक्की की है. खासतौर पर पर्यटन कारोबार 5 साल में लगभग 35 गुना तक बढ़ा है.

रेल मंत्री अवॉर्ड से सम्मानित
मुंबई के मंडल रेल प्रबंधक यानी DRM के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान संजय कुमार ने कई उल्लेखनीय कार्य किए. उन्होंने स्‍वच्‍छता मिशन पर फोकस करते हुए कई कदम उठाए, जिसके चलते छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जल शक्ति मंत्रालय की ओर से सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिष्ठित स्‍वच्‍छता स्‍थल पुरस्‍कार प्रदान किया गया. जैन की उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए उन्हें भारतीय रेलवे के सर्वोच्‍च सम्‍मान 'रेल मंत्री पुरस्‍कार' से दो बार सम्‍मानित किया जा चुका है. अब यह देखने वाली बात होगी कि वह IRCTC को किस तरह आगे लेकर जाते हैं. 

ऐसा रहा है स्टॉक्स का प्रदर्शन
IRCTC के शेयरों की बात करें, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद से इस शेयर की रफ्तार पहले जितनी नहीं रही है. बुधवार को IRCTC के शेयरों में 2.57% की तेजी देखने को मिली और यह 933.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ. जबकि पिछले 5 कारोबारी सत्रों में ये शेयर 2.23% लुढ़का है और एक महीने में इसमें 3.47% की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले छह महीनों के आंकड़े पर नजर डालें तो इसने अपने निवेशकों को 45.61% का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक यानी जनवरी से लेकर बुधवार तक यह महज 4.71% की ऊपर चढ़ पाया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या संजय कुमार की नियुक्ति से IRCTC के शेयरों की रफ्तार बढ़ेगी.
 


Red Bull India की कमान सुनील धर के हाथ, कंपनी के CEO नियुक्त   

रेड बुल इंडिया के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. भास्कर शर्मा के जाने के बाद सुनील धर को कंपनी का सीईओ बनाया गया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 24 January, 2024
Last Modified:
Wednesday, 24 January, 2024
file photo

रेड बुल इंडिया (Red Bull India) ने सुनील धर (Sunil Dhar) को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है. इसकी पुष्टि खुद धर ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में की है. इससे पहले भास्कर शर्मा (Bhaskar Sharma) कंपनी के CEO की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनकी विदाई के बाद रेड बुल इंडिया ने सुनील धर को सीईओ नियुक्त किया है. धर 14 वर्षों से अधिक समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. वह 2009 में नेशनल ऑफ प्रिमाइस हेड के रूप में रेड बुल इंडिया का हिस्सा बने थे. 2021 में उन्हें वाइस प्रेसिडेंट - कमर्शियल, रेड बुल इंडिया और ऑफिसर स्पेशल प्रोजेक्ट्स - MEWAP के पद पर प्रमोट किया गया था.

26 साल से अधिक का अनुभव
सेल्स स्पेशलिस्ट और बिजनेस डेवलपमेंट एक्सपर्ट सुनील धर के पास 26 साल से अधिक का अनुभव है. कार्यकारी नेतृत्व कौशल, रणनीतिक योजना, विपणन विश्लेषण, उत्पाद श्रेणी प्रबंधन, ब्रैंड प्रबंधन, चैनल और वितरण प्रबंधन उनकी कुछ प्रमुख ताकतें हैं. धर ने नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि वह रेड बुल इंडिया के नए CEO के रूप में अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं. 


Pepsico India ने लिया बड़ा फैसला, कंपनी के CEO के लिए चुना ये नाम!

Jagrut Kotecha इस वक्त अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और दक्षिणी एशिया में कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर का पदभार संभाल रहे हैं.

Last Modified:
Friday, 19 January, 2024
pepsico

पेप्सिको इंडिया (Pepsico India) की तरफ से इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है. फूड एवं बेवरेज निर्माता कंपनी पेप्सिको इंडिया ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी के नए CEO का कार्यभार संभालने के लिए उन्होंने जागृत कोटेचा (Jagrut Kotecha) का चयन किया है. जागृत कोटेचा अब अहमद अल शेख (Ahmed El Sheikh) की जगह संभालेंगे और अहमद अल शेख को अब कंपनी के मिडिल ईस्ट बिजनेस को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. 

Pepsico के लिए जरूरी है भारत
आपको बता दें कि अहमद अल शेख पिछले 7 सालों से भारत में कंपनी के अध्यक्ष का पद संभाले हुए थे. जागृत कोटेचा (Jagrut Kotecha) इस वक्त अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और दक्षिणी एशिया में कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर का पदभार संभाल रहे हैं. खाद्य एवं पेय निर्माता कंपनी ने एक बयान देते हुए कहा कि बहुत ज्यादा सोचने, समझने और प्लान करने के बाद कंपनी द्वारा यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि इस बदलाव के बारे में कंपनी के भारतीय कर्मचारियों को पहले ही बता दिया गया था. PepsiCo के अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और दक्षिणी एशिया क्षेत्र के CEO Eugene Willesmen ने इस मौके पर कहा कि पेप्सिको के लिए भारत एक प्रमुख मार्केट रहा है और कंपनी की ग्लोबल रणनीति में देश का योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है.

पूरे उत्साह के साथ जागृत का स्वागत
इसके साथ ही Eugene Willesmen ने यह भी कहा है कि पिछले 6 सालों में अहमद अल शेख ने कंपनी का बिजनेस ट्रांसफोर्म करने, इनोवेशन करने और मुश्किल हालातों में अपनी टीम की अध्यक्षता करने में काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अहमद की अध्यक्षता में बहुत से प्रमुख उत्पाद लॉन्च हुए और कंपनी ने विभिन्न कम्युनिटियों पर आधारित इनिशिएटिव भी लिए हैं और मैं आगे भी अहमद के साथ उनकी नई भूमिका में काम करने के लिए उत्साहित हूं. इसके साथ ही मैं पूरे उत्साह के साथ भारतीय एग्जीक्यूटिव टीम में जागृत का स्वागत करना चाहता हूं. 

Jagrut Kotecha ने क्या कहा?
पेप्सिको इंडिया (Pepsico India) के CEO के रूप में चुने जाने के मौके पर जागृत कोटेचा ने कहा कि मैं पिछले 30 सालों से पेप्सिको परिवार का हिस्सा हूं और मैंने पेप्सिको इंडिया की कमिटमेंट और इनोवेशन एवं एक्सीलेंस को भी देखा है. इस कमिटमेंट से न सिर्फ भारतीय मार्केट में हमारी वृद्धि हुई है बल्कि इंडस्ट्री में एक अध्यक्ष के रूप में हमारी स्थिति भी मजबूत हुई है. इस नई जिम्मेदारी के साथ हमारे मिशन को आगे ले जाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय मार्केट में हमारी कामयाबी और वृद्धि ऐसी ही बनी रहेगी. 
 

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Temple: जानिए कब कहां और कैसे देख पाएंगे प्राण प्रतिष्ठा समारोह?


SAP ने बढ़ाई कुलमीत बावा की जिम्मेदारी, बनाया ग्लोबल चीफ रेवेन्यु ऑफिसर!

अब कुलमीत बावा SAP BTP ग्लोबल को अपनाकर उसकी वृद्धि करने के लिए अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभायेंगे.

Last Modified:
Friday, 12 January, 2024
Kulmeet singh

SAP की तरफ से इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया है कि भारतीय प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त कुलमीत बावा की पदोन्नति करते हुए उन्हें अब SAP बिजनेस टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म (SAP BTP) के चीफ रेवेन्यु अफसर (CRO) की भुमिका सौंप दी है. 

SAP के लिए भारत हुआ जरूरी
कुलमीत बावा के पास टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काम करने का 10 सालों का जबरदस्त अनुभव मौजूद है और उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी शानदार है. साथ ही अब कुलमीत बावा SAP BTP ग्लोबल को अपनाकर उसकी वृद्धि करने के लिए अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभायेंगे. कुलमीत बावा अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एवं एनालिटिक्स, ऑटोमेशन और इंटीग्रेशन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अहम भूमिका निभायेंगे. बावा की अध्यक्षता में वर्ष 2020 से ही भारतीय क्षेत्र में कंपनी ने प्रमुख रूप से वृद्धि की है और भारत अब कंपनी की सबसे तेजी से विकसित होती ग्लोबल मार्केटों में से एक बन गया है. 

SAP में जारी हैं कई परिवर्तन
SAP इंडिया (SAP India) ने भारत में मौजूद प्रमुख परिवर्तनकारी संस्थाओं पर ध्यान दिया है और फिलहाल लगभग 50 भारतीय यूनिकॉर्न कंपनियां ऐसी हैं जो SAP द्वारा प्रदान किये जाने वाले सोल्यूशंस पर आधारित हैं. कंपनी ने एक रिलीज जारी कर कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान बावा ने बिजनेस के परिदृश्य को लेकर अपनी गहरी समझ को दिखाया, लोगों के साथ मबजूत रिश्ते बनाये, लोगों को केंद्र में रखकर चलने वाली संस्थागत संस्कृति का निर्माण किया. SAP में इस वक्त काफी सारे परिवर्तन जारी हैं और इसी बीच कंपनी द्वारा कुलमीत बावा को लेकर यह घोषणा की गई है. बावा की नियुक्ति से यह साफ हो जाता है कि ग्लोबल स्तर पर अपने वादों को पूरा करने के लिए कंपनी उनके पास मौजूद अनुभव और विशेषताओं का इस्तेमाल करना चाहती है. 

कुलमीत बावा का शानदार अनुभव
फिलहाल कुलमीत बावा अपने पद पर फरवरी तक कार्यरत रहेंगे और इस दौरान SAP इंडिया अपने अध्यक्ष के पद के लिए उत्तराधिकारी की तलाश भी करेगी. इस मौके पर बयान देते हुए SAP के चीफ बिजनेस ऑफिसर क्लौडियो मुरुजाबल ने कहा कि कुलमीत के पास क्लाउड ट्रांस्फोर्मेशन, डेटा ऑप्टिमाइज करने और बिजनेस AI के साथ इनोवेशन करने के द्वारा कारोबारों को नए मौके बनाने में मदद करने का शानदार अनुभव मौजूद है.
 

यह भी पढ़ें: Reliance के शेयरों में आये उछाल से Mukesh Ambani ने भरी उड़ान, नाम की ये नई उपलब्धि!

 


HDFC Bank ने NABARD के पूर्व चेयरमैन Bhanwala को सौंपी ये जिम्मेदारी

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दो नई नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 27 November, 2023
Last Modified:
Monday, 27 November, 2023
file photo

देश के दिग्गज बैंकों में शुमार HDFC बैंक से बड़ी खबर सामने आई है. इस प्राइवेट बैंक ने NABARD के पूर्व चेयरमैन हर्ष कुमार भनवाला (Harsh Kumar Bhanwala) को एडिशनल इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है. बैंक की तरफ से बताया गया है कि उसके बोर्ड ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. HDFC बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में हर्ष कुमार भनवाला के साथ ही एक दूसरी नियुक्ति की भी जानकारी दी है. 

रंगन बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
बैंक ने बताया है कि HDFC Bank के बोर्ड ने अपनी बैठक में मर्जर से पहले के हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वी. श्रीनिवास रंगन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 23 नवंबर 2023 से 3 साल की अवधि के लिए की गई है. HDFC Bank ने यह भी कहा है कि दोनों नियुक्तियां शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं. हर्ष कुमार भनवाला को 25 जनवरी, 2024 से 24 जनवरी, 2027 तक यानी 3 सालों की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. 

ये भी पढ़ें - ट्रेंड कर रहा है Adani का नाम, क्या उत्तरकाशी में गुफा के ढहने से है संबध?

भनवाला ने यहां दी हैं सेवाएं
हर्ष कुमार भनवाला वर्तमान में MCX के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. इसके साथ ही वह IIM रोहतक और बेयर क्रॉप साइंस लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में भी कार्यरत हैं. उन्होंने नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी NABARD में भी सेवाएं दी हैं. यहां उन्होंने चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाई थी. नाबार्ड से जुड़ने से पहले भनवाला इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IIFCL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. वहीं, वी. श्रीनिवास रंगन के पास हाउसिंग फाइनेंस और रियल एस्टेट सेक्टर का लंबा अनुभव है. HDFC बैंक के शेयर की बात करें, तो बीते शुक्रवार को यह करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 1,531.40 रुपए पर बंद हुआ था. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 3.12% का रिटर्न दिया है.


परेशानियों से घिरी Byju’s में Jiny That के हाथ आई CTO की कमान!

Byju’s अपने बिजनेस को रि-स्ट्रक्चर कर रही है और अब कंपनी की तकनीकी पहलों के लिए Jiny Thattil जिम्मेदार होंगे.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Monday, 27 November, 2023
Last Modified:
Monday, 27 November, 2023
byjus

परेशानियों से घिरी एडटेक कंपनी Byju’s को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि पूर्व CTO (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) अनिल गोयल के जाने के बाद अब कंपनी ने इस पद के लिए Jiny Thattil को चुना है. आपको बता दें कि इससे पहले Jiny Thattil, Byju‘s की  इंजीनियरिंग शाखा के वाईस प्रेसिडेंट रह चुके हैं. 

कंपनी में जारी हैं बदलाव
फिलहाल Byju’s अपने बिजनेस को रि-स्ट्रक्चर कर रही है और अब कंपनी की तकनीकी पहलों के लिए Jiny Thattil जिम्मेदार होंगे. आपको बता दें कि Jiny इससे पहले Happay, अमेजन (Amazon), और इनमोबी (InMobi) जैसी विभिन्न कंपनियों में भी काम कर चुके हैं. अपने नए CTO की नियुक्ति के मौके पर कंपनी ने एक बयान में कहा है कि Jiny अपने साथ इंजीनियरिंग टीमों को बनाने और उन्हें मजबूत करने का व्यापक अनुभव, कारोबार और कस्टमर को अच्छे रिजल्ट्स के साथ-साथ विभिन्न प्रोडक्ट्स के लाइनअप और प्लेटफॉर्म्स में इनोवेशन को बढ़ावा देने के अनुभव को अभी अपने साथ लेकर आ रहे हैं. 

अनिल गोयल को प्रकट किया आभार
Byju’s भारत (Byju’s India) के CEO अर्जुन मोहन ने इस मौके पर कहा है कि हम Jiny Thattil को CTO के रूप में प्रमोट करके काफी खुश हैं और उनके व्यापक अनुभव और लीडरशिप स्किल्स की बदौलत इस महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए वह सबसे अच्छे कैंडिडेट थे. हम पूर्व CTO अनिल गोयल को भी उनके द्वारा किये गए शानदार काम और पूरी लगन से अपनी भूमिका निभाने के लिए आभार प्रकट करते हैं. कंपनी का कहना है कि फिलहाल कंपनी अर्जुन मोहन की अध्यक्षता में अपने कारोबार को रि-स्ट्रक्चर कर रही है और Jiny की नियुक्ति भी इसी बदलाव के तहत हुई है. 

कई बड़े नामों ने दिए इस्तीफे
आपको बता दें कि Byju’s में चल रही रि-स्ट्रक्चरिंग की वजह से ही पिछले कुछ समय के दौरान हमें कंपनी में कई महत्त्वपूर्ण लोगों के इस्तीफे देखने को मिले हैं. आपको बता दें कि कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर प्रत्युष अग्रवाल, वाइटहैट जूनियर की CEO अनन्या त्रिपाठी और अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस प्रमुख Cherian Thomas ऐसे कुछ प्रमुख नाम हैं जिन्होंने कंपनी में जारी इस बदलाव के बीच अपने पद से इस्तीफा दिया है. हाल ही में कंपनी के CFO (Chief Financial Officer) अजय गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद फाइनेंस के प्रमुख नितिन गोलानी को कंपनी के CFO की भूमिका निभानी पड़ी थी.
 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में जन्म, IIT से शिक्षा; सिलिकॉन वैली में हैं बिलियन-डॉलर्स की दो कंपनियां!